होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
सारण : छपरा युवा ब्राह्मण चेतना मंच द्वारा रामलीला मठिया प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधिवत भगवान की पूजा के साथ होली गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही इस अवसर पर चेतना मंच के कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित रहे जो एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर स्नेह आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। पंडित हरिराम शास्त्री ने कहा कि इस त्यौहार में हम लोग को अपनी दुश्मनी को भुला कर एक दूसरे के साथ होली मनाना चाहिए। राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुभाष पांडे ने कहा कि यह भाईचारे का पर्व है। सभी लोगों को एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए तथा त्यौहार ममना चाहिए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक डां सुभाष पांडे को मूर्खा धिराज की उपाधि दी गई, जबकि मूर्ख शिरोमणि रंगनाथ तिवारी को बनाया गया। वहीं पंडित हरिराम शास्त्री को झंडू बाम की उपाधि से नवाजा गया। इस अवसर पर पंडित संजय पाठक, कमलेश मिश्र, श्याम सुंदर मिश्रा, अंजनी मिश्र, रंगनाथ तिवारी, विमलेश तिवारी, प्रवीण द्विवेदी, पिंटू ओझा, दीपक तिवारी, सुरेंद्र नाथ ओझा, केशव गर्ग, आयुष कुमार मिश्रा, विनोद कुमार मिश्रा, भूपेंद्र पांडे, रंजीत उपाध्याय, अमरेंद्र ओझा, राजीव पाठक, नारायण पांडे, मुन्ना बाबा, अमलेन्दु मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
जलापूर्ति की समस्या को ले लोग हुए आक्रोशित
सारण : छपरा गरखा प्रखंड के मोती राजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में हर घर नल का कार्य अधूरा रहने के कारण जलापूर्ति बाधित हों रही है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए स्वक्छ जल की मांग की एवं लोगों ने यह भी बताया कि मुखिया और वार्ड कमीशनर के बीच हुई कमीशन के विवाद के चलते यह योजना लगभग एक साल से अधूरी पड़ी हुई है। अब गर्मी की शुरुआत हों रही है और चापाकल सूखने लगे है। सारा मामला कमीशन के बंटवारे को लेकर हुआ और समस्या आम लोगो को झेलनी पड़ रही है।
एसपी के निर्देश पर कई जगह हुई छापेमारी
सारण : छपरा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के निर्देश पर जिले में चल रहे विभिन्न थाना क्षेत्रों में देसी शराब निर्माण की भटिया को ध्वस्त करते हुए कई धंधे वालों को पकड़ा गया। लगभग 7000 लीटर कच्ची स्प्रिट, लगभग 15 सौ लीटर तैयार शराब के साथ कई उपकरण तथा महुआ भी प्राप्त किया गया। छापेमारी अभियान में नगर थाना, मुफसिल थाना, मकेर थाना, अमनौर थाना, डोरीगंज, रिवीलगंज थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया।
पैसो के विवाद में महिला को पीटा
सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मुहल्ला निवासी तौसीफ हुसैन के द्वारा मोहल्ले के ही परवेज़ से एटीएम लगवाने के नाम पर पैसो की वापसी पर विवाद हो गया। जिसमें तौसीफ हुसैन तथा उनकी मां तबस्सुम बेगम को पीट कर जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर दूसरा पक्ष भी सदर अस्पताल पहुंचा। जहां प्राथमिकी दर्ज कराते हुए प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही का भरोसा दिया।
मनोहर पारिकर को दी गई श्रद्धांजलि
सारण : छपरा नगरपालिका चौक के समीप उपहार सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर को श्रद्धांजलि दी गई वही इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, श्रीकांत बाबा, कामेश्वर सिंह, शांतनु सिंह, सत्यानंद सिंह, धर्मेंद्र चौहान, तनु सौरव, धीरज सिंह, जट्टी विश्वनाथ मिश्र, धर्मेंद्र कुमार चौहान, कुमार भार्गव सहित कई कार्यकर्ताओं ने इस सभा में हिस्सा लिया तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
शराब लदी ट्रक ने रेलवे फाटक का बूम तोड़ा
सारण : छपरा एकमा स्टेशन के पूर्वी डाला पर लगे फाटक का बूम किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगने से टूट गया जिस पर रेलवे ने प्राथमिकी दर्ज की है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से शराब लदी एक ट्रक जयप्रभा सेतु होते हुए पुलिस को चकमा देकर निकल गई। जहां बाद में सूचना मिलने पर मांझी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एकमा पुलिस को सूचना दी। एकमा पुलिस कि सारी योजना बेकार रह गई। शराब से लदी ट्रक ने एकमा स्टेशन के पूर्वी ढाला के फाटक बूम को तोड़ते हुए भाग निकला पुलिस हाथ मलते ही रह गई।