18 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

शराब के साथ चार हुए गिरफ्तार

नवादा : बिहार झारखंड सीमा पर अवस्थित रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहनों की जांच के क्रम में अहले सुबह लगभग तीन बजे जय माता दी यात्री बस एवं अन्य अलग-अलग बसों से शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उत्पाद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि झारखंड से आने वाली यात्री बस से पटना जिले के खजांची रोड निवासी दिनेश कुमार सिंह का पुत्र शशिभूषण सिंह, बिहारशरीफ निवासी जालिम सिंह का पुत्र आनंदी बिंद, गुजरात निवासी तीसभुवन भाई के पुत्र घनश्याम, पटना जिला के अनीसाबाद निवासी रामाशंकर ओझा का पुत्र सुनील कुमार ओझा को अलग-अलग बसों से विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

swatva

इन सभी लोगों के पास से लगभग 5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिनमे 2 बोतल व्हाइट ब्लू, एक बोतल ब्लैक डॉग, एक बोतल ब्लेंडर प्राइड, एक बोतल टीचर्स, एक बोतल रॉयल चैलेंजर्स के अलावे एक ऑफिसर च्वाइस ब्लू बरामद किया। सभी को उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। छापेमारी टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक श्याम टूडु के साथ सिपाही मौजूद थे। बताते चलें कि शराबबंदी को धरातल पर उतारने को लेकर बिहार सरकार व पुलिस चाहे जितना भी उपाय कर ले लेकिन शराब माफिया शराब का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रजौली समेकित जांच चौकी से लगातार शराब बरामदगी के साथ-साथ शराब के कारोबारी और शराबी गिरफ्तार हो रहे हैं। उसके बाद भी तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

एसडीपीओ के नेतृत्व में शराब कारोबारी के घर छापा, एक गिरफ्तार

 नवादा : पकरीबरावां पुलिस अनुमण्डल क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के कारोबार को पूरी तरह रोक लगाने के लिये प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसका प्रारंभ पकरीबरावां पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने मुख्यालय क्षेत्र के दतरौल गांव से किया। इनके नेतृत्व में पकरीबरावां पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद तथा पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने दल-बल के साथ इस गांव को खंगालना शुरू किया जो लगभग तीन घंटे तक चला। इस छापेमारी में हालांकि कुछ ज्यादा सफलता तो नहीं मिली। परन्तु जो भी मिली वह भी एक चौकाने वाली थी। इस बाबत एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बिंदा यादव के घर से 11 लीटर तथा बिल्ला यादव के खेत से 20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया। छापेमारी के दौरान बिल्ला यादव को घर से गिरफ्तार किया गया था। पर बिल्ला यादव भागने में सफल हो गया। एसडीपीओ के निर्देश पर अंचलाधिकारी शुक्रान्त राहुल तथा थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने गिरफ्तार अभियुक्त के घर को सील कर दिया है। इस बाबत एसडीपीओ ने अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कारवाई आगे भी चलती रहेगी। सभी अवैध कारोबारियों के अड्डे का पता लगाया जा चुका है। सिर्फ समय का इंतजार है। होम डिलीवरी करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। कुछ सादे लिवास में भी पुलिस कर्मी को लगाया गया है। ताकि उसके हरकत पर नजर रखा जाय। होली के दौरान भी शराब का सेवन करनेवाले को जेल के सलाखों में डाला जाएगा।

होली पर्व हुई शांति समिति की बैठक आयोजित

नवादा : होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले पकरीबरावां थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना स्थानीय प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। पर्व के दौरान उपद्रवियों की खैर नहीं होगी। इस दौरान शराबियों एवं शराब माफिओं पर पुलिस की निगाह पैनी होगी। वहीं अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल ने लोगों को कहा की चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। तथा सभी जगहों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए जाऐंगे।

मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। शांति समिति की बैठक में रहे लोगों ने झुमटा के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की और फूहड़ गीतों पर भी रोक लगाने की मांग की।

इस अवसर परएसआई जेपी शर्मा, अजय कुमार कमलेश कुमार, मोहम्मद शेर आलम, प्रखंड उप प्रमुख दिनेश सिंह, उतरी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार, दक्षिणी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण चौहान, नारायण पांडेय, हाफिज नौशाद, मोहम्मद औरंगजेब मल्लिक, भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंह, आशो पासवान, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शकील अहमद, गुलनी पंचायत के मुखिया मनोज चौरसिया, प्रकाश यादव, प्रकाश महतो, दीपू यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

नवादा : पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय के मोहनबीघा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रस्तावित लॉर्ड बुद्धा स्किल एंड डेवलपमेंट कार्यालय में सफल छात्र-छात्रायों के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक पकरीबरावां के फील्ड ऑफिसर पुनीत कुमार, पंजाब नेशनल बैंक धमौल शाखा के रवीश कुमार, छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनीश कुमार, उत्तरी एवं दक्षिणी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार व लक्ष्मण चौहान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण पाने वाले सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं शिल्ड के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

मौके पर बिहार राज्य में ऑनलाइन जांच परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में रुचि कुमारी को 99 .14, अभिषेक कुमार को 98 .38, स्मृति कुमारी को 97.67, शिवानी कुमारी को 97.67 तथा रूपम कुमारी को 97.17 प्रतिशत अंक के साथ कौशल विकास योजना में राज्य भर में सफल होने पर संस्थान के प्रबंधक शंकर कुमार द्वारा बधाई दिया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर लगभग 100 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here