स्वर्ण पदक विजेता को संगठन ने किया सम्मानित
बिरौल, दरभंगा : नवभारत युवा सामाजिक सेवा संगठन की ओर से रविवार को क्षेत्रीय कार्यालय पोखराम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष कमलेश राय ने किया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में हुए दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री लालजी टंडन के हाथों स्वर्ण पदक से सम्मानित पोखराम गांव निवासी जटाशंकर झा के पुत्र व संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत झा को अध्यक्ष कमलेश ने पाग-चादर से सम्मानित किया। लक्ष्मीकांत झा को स्नातकोत्तर इतिहास विषय में सत्र 2016-18 के यूनिवर्सिटी टॉपर होने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि झा के स्वर्ण पदक सम्मान से गांव सहित पूरे अनुमंडल गौरवान्वित है। सबसे बड़ी बात है ग्रामीण क्षेत्र में रहकर अपनी कड़ी लगन व मेहनत के बदौलत इन्होंने यह गौरव हासिल किया है। उन्होंने झा को संगठन की ओर से शुभकामनाएं दिया और भविष्य में आगे बढ़ने का साहस प्रदान किया। स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्मीकांत झा ने किस कठिनाइयों व संघर्षो का सामना कर इस मुकाम को पाया है उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित एक्सलेंस क्लासेज के बच्चों को दिया। उन्होंने कहा कि अगर जिन्दगी में सफलता हासिल करना है तो शिक्षक के शरण में चले जाओ, वो जैसे कह रहे है सिर्फ उन्हीं का पालन करो तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर रोशन कुमार यादव, मनीष चौधरी, विवेक चौधरी, रामकृष्ण चौधरी, निरंजन चौधरी, संजीव चौधरी, लालू कुमार, निरंजन मंडल सहित कई कार्यकर्ता एवं दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।
(अभिलाष चौधरी)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने बैठक कर बनाई आगामी कार्य योजना
दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा जिला इकाई के द्वारा विद्यार्थी परिषद् कार्यालय मिश्राटोला में एक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रांत सह संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार कर रहे थे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की आगामी कार्य योजना जैसे महाविद्यालय इकाई गठन, दरभंगा नगर ईकाइ गठन, जिला सम्मेलन एवं मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विशेष रूप से विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् इस बार प्रत्येक महाविद्यालय में मार्च माह के अंदर में इकाई का गठन किया जाएगा। 31 मार्च को विद्यार्थी परिषद् का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को बताएं। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी सफल निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा विश्व को सबसे बड़े लोकतंत्र के सफल संचालन का परिचय कराया है। भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव को आज संपूर्ण विश्व ने स्वीकार किया है और इसका कारण भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं उनके द्वारा चुनी गयी स्पष्ट बहुमत की सशक्त सरकार है। आजादी के बाद सफलतापूर्वक संविधान प्रदत्त रास्ते पर चलते आ रहे भारत में ये मतदाताओं की जागरूकता एवं भारत की चुनाव प्रक्रिया के चलते संभव हो पाया है। बैठक के बाद मतदाता जागरूकता को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया। इस बैठक में जिला संयोजक सूरज मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह, धीरज कुमार, सोहन कुमार, राजीव कुमार,नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर, रामनारायण पंडित, मुकेश कुमार, आर्यन सिंह, आदित्य कुमार झा, धीरज कुमार ,प्रशांत कुमार, मोनू राज, आशुतोष गौरव, अदित्य कुमार कर्ण, छात्र संघ महासचिव उत्सव कुमार पाराशर, हरि ओम झा, अनूप आनंद, ब्रिज मोहन सिंह, राकेश कुमार, सोहन कुमार, पप्पू साहनी, सुरेंद्र जी, आनंद कुमार, अमरजीत कुमार, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मानवाधिकार का आम बैठक सह कार्यकर्ता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
दरभंगा : मानवाधिकार जनकल्याण सुरक्षा समिति की आम बैठक सह कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आयोजन नवजीवन होस्पीटल परिसर मे लहेरियासराय मे हुआ। बैठक की अध्यक्षता आयोग के जिला चेयरमेन डा.आमोद कुमार झा ने किया। अध्यक्षीय सम्बोधन मे डा. झा ने मानवाधिकार हनन की घटनाओ पर गहरी सवेदना व्यक्त की। कश्मीर में हुए पुलवामा की घटना तथा कश्मीरी पडितो के साथ हुई अन्याय और बर्बरता को मानवता के ऊपर कलक बताया। आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिह ने मानवाधिकर की रक्षा के लिए जनजाग्रिति पर बल देने की बात कही और हर व्यक्ति को अपने अधिकार को जानकर लड़ने की बात कही। सगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ एसके झा ने सगठन द्वारा किए जा रहे कार्यो तथा उस क्रम मे आने वाली कठिनाईयो की विस्तार पुर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर ब्रजेश कुमार, डॉ अजय कुमार झा, डॉ सिद्धिकी आदि भी अपने विचार रखे। इस आम बैठक मे पिछले कार्यो की समीक्षा भी की गयी। नये कार्यकारिणी की गठन का भी प्रस्ताव पास किया गया। इस बैठक मे डॉ उपासशन सिह, इन्द्रजीत यादव, चेतश आनन्द, षचन्द्रशेखर यादव, क्रृष्णदेव यादव, माननीय ठाकुर सहित दर्जनो मानवाधिकार कार्यकर्ता उपस्थित रहे। डॉ आमोद कुमार झा ने बैठक मे आए सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किए और होली की हार्दिक शुभकामना दी।
(मुरारी ठाकुर)