18 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

कोरोना संकट में मानसिक स्वास्थ्य के लिए जगी ‘उम्मीद’

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच प्रवासियों व अन्य व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाएगा। मानसिक समस्याओं का निदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम को “उम्मीद” नाम दिया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवासी श्रमिक या अन्य व्यक्ति जो आइसोलेशन सेंटर, हेल्थ क्वॉरेंटाइन सेंटर, आपदा क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती है उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संबंधित प्रमुख एवं चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिले के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश दिया है।

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि मानसिक रोगों के चिकित्सा संबंधी जैसे मानव सामाजिक समर्थन परामर्श एवं सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित कार्य मानव रोग विशेषज्ञ प्रशिक्षित मानव रोग विशेषज्ञ नैदानिक मनोवैज्ञानिक एवं अन्य प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। उम्मीद कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ क्वॉरेंटाइन केंद्र, आपदा क्वॉरेंटाइन केंद्र, आइसोलेशन केंद्रों में कोविड-19 से संबंधित भर्ती व्यक्तियों को जिले में पदस्थापित या कार्यरत मानसिक स्वास्थ्य कर्मी, प्रशिक्षित मानसिक स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कार्यक्रमों ( एफपी और एड्स) में कार्यरत काउंसलरो के द्वारा चिकित्सा सुविधा दी जाएगी । साथ ही अगर किसी व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य विकास से संबंधित चिकित्सकीय सुविधा है के लिए उच्च स्तर पर रेफर करने की आवश्यकता हो तो उनके द्वारा रेफर भी किया जाएगा।

swatva

सामुदायिक स्तर पर चलेगा जागरूकता अभियान:

उम्मीद कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्तर पंचायत स्तर और स्लम एरिया में कोविड-19 महामारी एवं लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न हो रहे मानसिक विकार को आम जनों के मध्य निदान के लिए परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । इस कार्यक्रम में मुखिया सरपंच और वार्ड पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा।

आइसोलेशन केंद्र में भी दिया जाएगा परामर्श:

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि आइसोलेशन केंद्र में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति या लैब टेस्ट के लिए जिन व्यक्तियों का सैंपल भेजे गए हैं , उन व्यक्तियों को भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिया जाएगा। परामर्श देने वाले चिकित्सा कर्मी को कोविड-19 किट प्रदान की जाएगी। मानसिक स्वास्थ्य कर्मी या अन्य परामर्शी आपदा क्वॉरेंटाइन केंद्र या अन्य जगहों पर परामर्श करने जाते हैं तो उन्हें हैंड ग्लव्स, ट्रिपल लेयर मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।

डेडीकेटेड हेल्पलाइन केंद्र होगा स्थापित:

जिला स्तर पर सदर अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र या उपयुक्त स्थान में एक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित डेडीकेटेड हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किया जाएगा इसके लिए एक मोबाइल दो सिम के साथ 5000 रूपये के अंदर हेल्पलाइन संचालन के लिए क्रय किया जाएगा। सिम का रिचार्ज 300 रूपये मासिक के रूप में किया जा सकता है। इस हेल्पलाइन का संचालन जिले में पदस्थापित परामर्शियों के द्वारा रोस्टर के अनुरूप किया जाएगा।

मोहम्मद सलीम को राजयसभा भेजने की उठाई मांग

18 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम को राजयसभा भेजने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कोटे से एमएलसी बनाया जा रहा है तो ऐसी स्थिति में पूर्व सभापति सह बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम को राजयसभा भेजा जाए। इन्होने अपने कार्यकाल में बहुत ही अच्छा काम किया है। इन्हे राजयसभा भेजे जाने से अल्पसख्यकों में एक बढ़ियां संदेश जाएगा।

उन्होंने अपने युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए यह आग्रह किया कि मोहम्मद सलीम जैसे तेज़-तर्रार नेता को सदन में भेजने से पार्टी के पक्ष को सदन में मजबूती से रखने में मदद मिलेगी।

शहर में जलजमाव की समस्या को ले विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार

सारण : लगातार शहर में कुछ खास इलाकों में जलजमाव की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता एक्शन मोड में दिखे.सबसे पहले विधायक ने नगर आयुक्त के साथ नगर निगम में पुल निर्माण के कार्यपालक अभियंता अरविन्द कुमार,बुडको के कार्यपालक अभियंता श्याम सुन्दर पंडित और नगर निगम के अधिकारियो के साथ बैठक की. विधायक ने शहर के उन सभी जगहों का जिक्र किया जहाँ जलजमाव रहता है.

इस दौरान विधायक ने अधिकारीयों से कहा की आपलोगों ने एक दूसरे पर दोषारोपण करके शहर को नरक बना दिया है. शहर की उन्नति के लिए अगर बुडको और पुल निर्माण निगम कार्य करवा रहा है तो जहाँ जहाँ काम से रुकावट आकर नाला जाम हो रहा है उसको क्यों छोड़ दिया जा रहा है इसपर सभी विभाग मिलकर काम क्यों नहीं कर रहा.विधायक ने कहा की पुलिस लाइन हो, गुदरी बाज़ार,थाना रोड, दलदली बाज़ार आखिर वहां के लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने का प्रयत्न क्यों नहीं हो रहा है.शहर के हर इलाके में यही समस्या है. खनुवा नाला निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी विधायक ने दिया. पुल निर्माण के अभियंता को निर्देशित करते हुए विधायक ने कहा की आपके काम से जहाँ भी नाला का मार्ग अवरुद्ध हो रहा है अपने कर्मियों से उसको अविलंब उसी समय ठीक कराये ताकि लोगों को अपने ही घर से निकलने में जलजमाव कारण न बने.

विधायक ने स्पष्ट निर्देश देते हुए अधिकारीयों को कहा की जलजमाव की समस्या के लिए लोग सीधे जनप्रतिनिधि, विधायक सांसद को दोषी मानते है जो आपसभी के लचर कार्य का नतीजा है, जो अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा.अतः आपसी तालमेल से विभाग कार्य करें और जनसुविधा पर ध्यान दे.

गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

सारण : सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के तत्वधान में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत चीन के बीच हुए खुनी संघर्ष में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा शहर के नगरपालिका चौक पर की गई। बैनर पोस्टर के साथ एक आक्रोश मार्च भी निकाला गया। इसमें शहर के जाने-माने बुद्धिजीवी वैश्य बंधुओं ने हिस्सा लिया और चीन विरोधी नारे लगाएं। उपस्थित लोगों के बीच महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि चाइना का चरित्र शुरू से ही धोखेबाज का रहा है और वह हमेशा भारत के साथ मन में छल और शत्रुता रखते आया है। यही कारण है कि दोनों देशों के उच्च सैनिक व कूटनीतिक समझौते के अनुसार दोनों देशों की सेनाओं को अपनी अपनी सीमा में लौटने की बात कह कर भी चीनी सेना के मुकरने तथा चीनी सीमा में नहीं लौटने और भारतीय सैनिकों के अपनी सीमा में लौट आने तथा बाद में लौटकर चीनी सेना की गतिविधि जांचने-परखने हेतु आने पर चीनी सेना द्वारा खूनी झड़प करके 20 भारतीय जवानों को मार डालने के खिलाफ पूरा देश आंदोलित एवं आक्रोशित है। आज पूरा देश शहीदों के शहादत से शोकाकुल एवं मर्माहत है और मातृभूमि की रक्षा करने तथा चीनी सेना से बदला लेने के लिए अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ा है।

महासचिव छठीलाल प्रसाद ने कहा कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार आज के परिवेश में करना समय की मांग है ताकि चीनी अर्थव्यवस्था का ह्रास हो। आक्रोश मार्च “चीनी उत्पादों का बहिष्कार कीजिए,शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दीजिए”, “चीनी उत्पादों से तोड़ो नाता,गर्व से कहो जय भारत माता”, शहीद सैनिकों का सम्मान बढ़ाओ,चाइनीज त्यागो स्वदेशी अपनाओ”आदि नारों के साथ थाना चौक होते हुए नगर पालिका चौक छपरा पर आकर समाप्त हुआ। इस आक्रोश मार्च में वीरेंद्र साह मुखिया, छठीलाल प्रसाद, डॉ हरिओम प्रसाद, कन्हैया कुमार, राम नारायण साह, डॉक्टर इन्द्रकान्त बबलू ,इंजीनियर संतोष कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता स्वर्णकार, वैद्यनाथ गुप्ता, ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी, राजेश फैशन, आदित्य अग्रवाल,चंदन प्रसाद ब्याहुत, शशि भूषण गुप्ता, अजय प्रसाद एलआईसी, छात्र नेता पवन गुप्ता, अनिल कुमार सूढ़ी, गुड्डू कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद जयचंद प्रसाद, अनिल कुमार, विशाल कुमार, इंजीनियर शंभू प्रसाद, अनिल कुमार, राजेश कुमार बम, मनसा लक्ष्मण साह, महेश जी,उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार,पंचम साह, शंभूनाथ प्रसाद, लाला हर्षित, राजा बाबू , अमित गोल्ड आदि शामिल थे।

300 शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान मिलने की जगी उम्मीद

सारण : बीआरसी एकमा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी द्वारा नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण कराया गया है। अब नव प्रशिक्षित लगभग 300 शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल, लगभग 300 नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान का संधारण हुआ है। इससे संबंधित सेवा पुस्तिका के संधारण कार्य पूरा होने पर शिक्षक नेताओं ने बीईओ रागिनी कुमारी से मुलाकात करके कार्य की प्रगति की जानकारी साझा किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रतिनिधि शैलेश कुमार सिंह, निर्भय सिंह, उपेंद्र यादव, सुमन प्रसाद कुशवाहा, भीम रजक, अमरेंद्र सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here