18 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

दफादार चौकीदार संघ ने केक कटाकर मनाया अध्यक्ष का जन्मदिन

नवादा : बिहार राज्य दफादार चौकीदार संघ पंचायत ने गुरुवार को अकबरपुर के पांती स्थित कार्यालय में पूर्व सांसद सह दफादार चौकीदार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवधेश सिंह का 83 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान उपस्थित चौकीदारों ने उनके नाम पर केक काटा और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

प्रखंड अध्यक्ष मो. शहजाद खां ने उपस्थित लोगो को संवोधित करते हुए कहा कि अवधेश सिंह के कारण ही चौकीदार और दफादार संघ आजतक जीवित हैं। वे काफी जुझारु एवं अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। उनसे हमलोग काफी कुछ सीखे है।

swatva

मौके पर चौकीदार महावीर प्रसाद, श्री राजवंशी, अविनाश कुमार, मोहन प्रसाद, अशोक पासवान, रंजीत चौधरी, रविशंकर प्रसाद, मदन राम समेत सभी चौकीदार और दफादार मौजूद थे।

कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते शिक्षक

नवादा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए गुरुवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज के सौजन्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम प्रतिदिन चलाया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों की तीन टोली बनाई गयी। जिसमें प्रत्येक टोली अपने अपने पोषण क्षेत्र में जाकर वहां के लोगों को बिाषाणु जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया।

इस कार्यक्रम के तहत शिक्षक पल्लवी लीशा,प्रभा कुमारी,मीरा कुमारी ने हाथ धोने के सही तरीके सैनिटाइजर का उपयोग शारीरिक दूरी को क्यों रखना है के अलावा अन्य जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही बचाव ही बीमारी से बचने का सही तरीका है,इसके लिए प्रेरित किया। शिक्षक पूनम कुमारी,शमशाद आलम,रूबी राज,इमराना खातून,किरण कुमारी ने भी अपनी अपनी टोली के साथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।

50 पेटी बीयर बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,वाहन जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली राजमार्ग संख्या 31पर समेकित जांच केंद्र पर एक्साइज विभाग को जांच के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर एक्साइज सुपरिटेंडेंट प्रमोदित नारायण के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन जांच में उत्पाद पुलिस ने 50 पेटी बियर लदे मैक्स पिकअप वैन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

वाहन जांच का नेतृत्व कर रहे उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रिती कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी झारखंड की ओर से शराब की खेप बिहार प्रवेश करने वाली है।जिसको लेकर समेकित जांच चौकी के समीप  सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जांच के दौरान झारखंड से आने वाली एक मैक्स पिकअप को रोका गया। जांच उपरांत पिकअप वैन में खाली पड़े जूट के बोरों के नीचे पचास पेटी बियर रखा हुआ मिला।जिनकी बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है।

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि बरामद बीयर के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के अरखांगो गांव निवासी शिव शंकर मोदी के पुत्र सुमन कुमार वर्णवाल एवं गिरीडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव निवासी अर्जुन तुरिया के पुत्र दिलीप तुरिया के रूप में किया गया है। गिरफ्तार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वाहन जांच के मौके पर श्याम टूडू, एएसआई अजय पासवान आदि मौजूद थे ।

बजरंग दल ने चीनी प्रधान मंत्री का फूंका पुतला , चीन के सामानों का बहिष्कार का आह्वान

नवादा : भारत के साथ चीन के बर्ताव से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रजातंत्र चौक पर चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग का पुतला फूंकते हुए देशवासियों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया । बजरंग दल के संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू व सचिव कैलाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घर-घर घूम कर चीनी सामानों के बहिष्कार का आम नागरिकों से आग्रह किया।

साथ ही नवादा के जेपी चौक पर चीनी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा व्यापक अभियान के तहत चीनी सामानों का बहिष्कार कराया जाएगा ।ताकि हर हालत में चीन आर्थिक रूप से कमजोर हो। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा चीन ने भारत के पीठ में छुरा घोंप विश्वासघात किया है । जिसके विरुद्ध आर्थिक रूप से उसकी कमर तोड़ने की जरूरत है। जब भारतवासी चीनी सामानों का बहिष्कार करेंगे तो स्वतः चीन बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगी।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि व्यापक अभियान के तहत चीनी सामान को बहिष्कार कराने के लिए टोले मोहल्ले में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। ताकि इस विपत्ति की घड़ी में देशवासियों को एकजुट करने के साथ ही चीन के घटिया बर्ताव से अवगत कराकर उसे सबक सिखाने की दिशा में भी धारदार कार्रवाई की जा सके। भारतीय सैनिकों के साथ चीन की धोखेबाजी के कारण समाज के एक – एक वर्ग के लोगों में चीन के प्रति भारी गुस्सा देखा जा रहा है।

पोषक तत्वों की कमी से फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव की दी जानकारी

नवादा : सहायक अनुसंधान पदाधिकारी मिट्टी जांच प्रयोगशाला, नवादा श्रीकांत भगत ने नारदीगंज प्रखंड के चयनित 13 राजस्व ग्राम के 26 किसानों और जीविका दीदी को मिट्टी जांच के लिए नमूना संग्रह की तकनीकी विधि बताई।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरनाथ मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिट्टी जांच की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की। नोडल कृषि समन्वयक राजेश रंजन ने मिट्टी में पाए जाने वाले विभिन्न पोषक तत्वों की कमी से फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में तकनीकी जानकारी दी। कृषि समन्वयक रामशंकर, सुशील कुमार, गणेश शंकर, अभय कुमार, नीलम कुमारी ने विभिन्न फसलों में प्रयुक्त होने वाले पोषक तत्वों, जीवाश्म, कार्बनिक पदार्थ कम्पोस्ट की महत्ता, फसलवार प्रयुक्त होने वाले मुख्य पोषक और सूक्ष्म पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा के प्रयोग करने की जानकारी प्रदान किया। प्रदान संस्था के समन्वयक निधि कुमारी ने कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदी और अन्नदाताओं को तकनीकी सहयोग प्रदान किया। प्रगतिशील किसान दीनू सिंह, लाटो सिंह, जितेंद्र सिंह, रौशन कुमार, अनीश कुमार, सुनील कुमार, सीताशरण सिंह आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

अनुदानित दर पर 30 तक मिलेगा धान का बीज:-अकबरपुर प्रखंड में चयनित पंचायत के किसानों के बीच अनुदानित दर पर हाइब्रीड धान का बीज वितरण कार्य चल रहा है। बीएओ अभय कुमार ने बताया कि अबतक चयनित पंचायत के किसानों के बीच निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 40 क्विटल हाइब्रीड धान बीज वितरण कार्य किया गया। 10 रुपये प्रतिकिलो की दर से प्रत्येक किसान को अनुदानित दर पर 12 किलो धान के बीज का पैकेट देना है। यह कार्य 30 जून तक चलेगा।

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात अनुशंसित किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है। धान बीज के लिए अभी भी ऑनलाइन आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक पंजीकृत किसान अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

गृह जिला लौटे प्रवासियों कोहुनर के मुताबिक दिया जा रहा काम

नवादा : लॉकडाउन अवधि में गृह जिला लौटे प्रवासियों के हुनर जानकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक प्रवासियों के मनरेगा के तहत जॉब कार्ड भी बनाए गए हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने दी है।

उन्होंने बताया कि जिले में एनएच 82 के फोरलेन का काम चल रहा है। काम कर रही एजेंसी के माध्यम से कई श्रमिकों को काम दिलाया गया है। रजौली के हरदिया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी काम दिया गया है। पेंटिग जानने वालों को स्कूलों में रंग-रोगन का काम दिया गया है। डीएम ने बताया कि सर्विस सेक्टर में काम करने वाले 30 हजार 40 प्रवासी और निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले 1503 श्रमिक चिन्हित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सर्विस सेक्टर से कृषि, बैंकिग एवं फाइनांसियल सर्विस, कंप्यूटर एंड आइटी, इलेक्ट्रॉनिक, हेल्थ केयर, मैकेनिक आदि क्षेत्रों में काम करने वाले प्रवासी चिन्हित हुए हैं। वहीं, निर्माण क्षेत्र में फूड प्रोसेसिग, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी प्रवासियों को उनके हुनर के मुताबिक काम दिलाने का प्रयास जारी है।

स्कूलों में चल रहे रंग-रोगन के कार्य :

बाला के तहत जिले के 75 स्कूलों में रंग-रोगन के कार्य चल रहे हैं। खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा दी जा सकेगी और बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी। डीएम ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में स्कूल चिन्हित किए गए हैं। इसके तहत सुदूरवर्ती इलाकों के विद्यालयों को फोकस किया गया है। इन स्कूलों में रंगाई के लिए प्रवासी श्रमिकों की मदद ली जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर अन्य प्रवासी पेंटरों को लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग की तारीफ करते हुए डीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के प्रति जागरुकता कार्यक्रम बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है। जागरुकता अभियान में आंगनबाड़ी और जीविका दीदियां भी काफी अच्छा कर रही हैं।

जिले के 59 पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन हैं। उन पंचायतों में नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। स्कूल बंद रहने के कारण ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। 103 स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिग का काम कराया जा रहा है। नौ अगस्त को विभिन्न विद्यालयों में जल-जीवन हरियाली योजना के तहत 26 हजार 312 पौधे लगाने लक्ष्य निर्धारित है। प्रवासी बच्चों का स्कूलों में नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि सात मई के बाद जिले में 62 हजार 266 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कैंप लगाकर राशन कार्ड वितरण करने का भी निर्देश दिया।

कई योजनाएं हुई पूरी :

डीएम ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य जोरशोर से जारी है। पांच एकड़ या इससे अधिक के तालाबों का जीर्णोद्धार लघु सिंचाई विभाग की तरफ से किया जा रहा है। कुल 116 तालाब चयनित किए गए, जिनमें से सौ का जीर्णोद्धार हो चुका है। शेष का भी माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। वारिसलीगंज प्रखंड के अपषढ़ स्थित पूरे बिहार के सबसे बड़े तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है। इससे 16 हजार किसान लाभान्वित हो सकेंगे।

बिजली की लचर आपूर्ति पर जिलाधिकारी सख्त :

जिले में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर डीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी शिकायतों से संबंधित कई फोन कॉल प्राप्त हो रहे हैं। विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। ओवरलोड के चलते भी काफी समस्या आ रही है। इसके लिए नवादा में सेपरेट फीडर की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है। विभाग के उच्च अधिकारियों से बात भी हुई है। जमीन चिन्हित करने का काम चल रहा है।

बाजार के लोगों से बात कर हटवाएं अतिक्रमण :

डीएम ने कहा कि अगले कुछ दिनों में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि बाजार के लोगों से बात कर अतिक्रमण संबंधी मामले सुलझाएं। यदि बातचीत से मामला नहीं हल होता है तो कार्रवाई करें।

जमीन के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी, एफआइआर

नवादा : जिले के सिरदला-गया स्टेट हाईवे 70 पर कुशाहन के समीप देव पंप की परती दो कट्ठा जमीन के नाम के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर भूमाफिया फरार हो गया।

पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक बिनोद शर्मा ने बताया कि खाते के माध्यम से राशि का भुगतान 29 जून 18 को किया था। उसके बाद जमीन रजिस्ट्री करने में आनाकानी करते रहे। काफी समय बीत जाने के बाद पीड़ित ने सिरदला थाने में भूस्वामी नालंदा जिले के हरनौत निवासी पंकज कुमार दांगी एवं बंटी कुमार उर्फ चंद्रमोहन प्रसाद खगड़िया निवासी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भूमाफिया नवादा न्यू एरिया मोहल्ले में रहकर जमीन के नाम पर ठगी का धंधा चलाता है। बंटी की पत्नी सदर अस्पताल में कार्यरत बताई गई हैं। शिकायत के आलोक में सिरदला थाने में मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया मामले की छानबीन का जिम्मा एसआइ जितेंद्र कुमार को सौंपा गया है। दोनों आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।

अवैध नर्सिंग होम पर चला प्रशासन का डंडा, आशा कार्यकर्ता गिरफ्तार

18 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय में संचालित अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन का डंडा चला है। अवैध नर्सिंग होम रजौली में प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत को प्रमुखता उठाया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आई तथा नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध सिविल सर्जन के निर्देश पर रजौली थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया। रजौली पुलिस ने सिरदला पुलिस के सहयोग से सिरदला प्रखंड क्षेत्र के महवतपुर में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान प्रसव महिला की मौत के मामले में आरोपित सिरदला पीएचसी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता किरण देवी को महिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।

अवैध नर्सिंग होम संचालित कर रहे झोला छाप चिकित्सक बबली कुमारी केंदुआ कर्मा निवासी की भी पुलिस तलाश कर रही है। बताते चलें कि आये दिन अवैध नर्सिंग होम में चिकित्सक की लापरवाही एवम संसाधन के अभाव में अक्सर प्रसव महिला को जान गवानी पड़ती है। कार्रवाई के बाद अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हङकंप कायम हो गया है ।

रजौली नर्सरी में तैयार हैं पांच लाख पौधे

18 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जिले में पौधारोपण की कवायद शुरू कर दी गई है। वन विभाग द्वारा दो नर्सरी में पांच लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। रजौली के हरदिया सेक्टर बी स्थित नर्सरी में साढ़े चार हेक्टेयर में पौधे लगाए गए हैं। वहीं, एक एकड़ में फैले जाजपुर हरदिया नर्सरी में भी एक लाख पौधे तैयार हैं। रजौली नर्सरी में इमारती के साथ फलदार पौधे भी तैयार किए गए है। सागवान व गमहार, शीशम जैसी इमारती लकड़ियों के पौधे के अलावा फलदार आम, अमरूद, जामुन तथा छायेदार बरगद, पीपल, कदम, नीम के पौधे भी तैयार किए गए हैं।

पंचायतों के अलावा वन विभाग भी अपने स्तर से पौधे लगाने की तैयारी में है। जिले में इस वर्ष 21 लाख पौधे लगाने की तैयारी है। निजी भूमि व कई अन्य विभागों को भी इस कार्य में भागीदार बनाया जाना है। इसके लिए जिले के कई स्थानों पर नर्सरी में पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जल-जीवन-हरियाली के तहत पांच लाख पौधे हरदिया नर्सरी में तैयार किए गए हैं। पौधों को सुरक्षित व संरक्षित रखने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं ।

खेत की जोताई में मिली विष्णु-लक्ष्मी की प्रतिमा

18 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के ओहारी गांव में कार्तिक दुर्गा पूजा मंडप के पास स्थित खेत की जोताई के दौरान विष्णु-लक्ष्मी की डेढ़ फीट की खंडित प्रतिमा मिली है। ग्रामीण दुर्गा मंदिर में रखकर प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, उमाशंकर सिंह उर्फ मैनेजर सिंह खेत की जुताई के उपरांत पानी निकासी के लिए मेढ़ काट रहे थे। इस दौरान कुदाल से कुछ टकराया। उसके बाद मिट्टी हटाकर देखा तो प्रतिमा थी। पानी से धोकर मंदिर में प्रतिमा को रखते ही ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए उमड़ने लगे।

पुरातत्व जानकार सौरभ कुमार कहते हैं, यह आठवीं शताब्दी की है और मथुरा शैली में बनी है। गांधार शैली में प्रतिमा के चेहरे को विशेष रूप से नक्कासी किया जाता था, जबकि मथुरा शैली में चेहरा कम शरीर पर ज्यादा ध्यान दिया जाता था। इसमें चेहरा स्पष्ट नहीं है, जबकि शरीर की बनावट स्पष्ट है। विदित हो कि इस वर्ष लॉकडाउन की अवधि में जिले में कई स्थानों से आहर-पोखर की खोदाई व खेतों की जोतोई के दौरान दर्जन भर से ज्यादा विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाएं मिली हैं।

कोरोना को मात देकर 11और हुए स्वस्थ्य,संख्या बढकर हुई 188

नवादा : जिले में फिर एक राहत भरी खबर आई। कोरोना को मात देकर 11 लोग अपने-अपने घर लौट गए। उन सभी को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार, स्वस्थ होने वाले 11 लोगों को कोरोना वॉरियर का प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया। स्वस्थ होने वालों में गोविदपुर प्रखंड के चार, अकबरपुर के तीन, सिरदला के दो, हिसुआ व वारिसलीगंज के एक-एक लोग शामिल हैं। इस प्रकार जिले में अब महज 12 केस ही एक्टिव बचे हैं।

बताया गया कि गोविदपुर के माधोपुर के उदय विश्वकर्मा, गोविदपुर के खैरा के राज कुमार, अकबरपुर के तेयार के संजीत सिंह, अकबरपुर के तेयार के राम कुमार, वारिसलीगंज के जमुआवां की सरिता देवी, सिरदला के सुखनर के मो. शहजाद अंसारी, सिरदला के खरौंध के मो. जहीर उद्दीन, गोविदपुर के पहरैठा के सुरेंद्र कुमार, गोविदपुर के बेला के शुभम कुमार, हिसुआ की प्रतिमा कुमारी और अकबरपुर के बलिया बुजुर्ग की सरपति देवी स्वस्थ हुए हैं। इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वॉरियर का प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया।

इधर, डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि अबतक 3206 सैंपल लिए गए। इनमें 2891 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कुल 188 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 305 की रिपोर्ट बाकी है। उन्होंने ट्रू-नेट मशीन की जांच की अपडेट स्थिति के बारे में भी जानकारी दी।

बताया कि अब तक 283 सैंपल लिए गए। इसमें 279 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। उन्होंने यह भी बताया कि प्रवासियों की होम टू होम स्क्रीनिग कराई गई थी। इसमें किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। लू, जेई, एईएस के लिए पीएचसी स्तर पर विशेष वार्ड बनाए गए हैं। मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, प्रशिक्षु आइएएस साहिला, एडीएम ओमप्रकाश, एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीपीओ शिक्षा विभाग जमाल मुस्तफा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति तस्लीम जाफरी आदि उपस्थित थे।

चार नए मरीज भी मिले :

जिले में चार नए मरीज भी मिले हैं। उन चारों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 188 तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, 155 प्रवासी और 33 सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पकरीबरावां, काशीचक और वारिसलीगंज प्रखंड को छोड़ शेष 11 प्रखंडों में सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जो कि चिता की बात है।

डीएम की अपील

कोरोना महामारी से निजात के लिए अभी कोई दवा नहीं है। इसलिए सभी लोग खुद सतर्क व सजग रहें। मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। बेवजह भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाएं। एमएचए के गाइडलाइन का पालन कर कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, यशपाल मीणा, जिलाधिकारी, नवादा:

नवादा की दिव्य ज्योति ने लहराया परचम

18 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : पंडित दीन दयाल स्पर्श योजना में हिसुआ प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा दिव्य ज्योति ने राज्य में प्रथम स्थान पाकर जिला एवं स्कूल का नाम रोशन की है। डाक विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में करीब 5000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।

नवादा के डाक अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देश पर आयोजित किया गया था। फिलाटेलिक डिपॉजिट अकांउट खुलवाने विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होते हैं। फिलाटेलिक डिपॉजिट अकांउट को बढ़ावा देने के लिए ही पंडित दीन दयाल स्पर्श योजना की शुरुआत की गई है। लिखित परीक्षा में कुल 150 छात्र-छात्रा ही सफल हो सके।

सफल विद्यार्थियों के स्टांप डिजाइन का असाइनमेंट पटना भेजा गया था। मूल्यांकन के बाद नवादा जिले के हिसुआ प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की नौवीं की छात्रा दिव्य ज्योति ने प्रथम स्थान लाकर जिला एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं।

डाक अधीक्षक नवादा ने विद्यालय परिसर में एक सादे समारोह में छात्रा को छह हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। दिव्य ज्योति को पटना में सम्मानित किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण विद्यालय में ही सम्मानित किया गया। परीक्षा गत वर्ष आयोजित की गई थी। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक नवादा, डाक निरीक्षक राम जी राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक बीएन प्रसाद सहित दिव्य ज्योति के पिता एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

ट्रक ने मकान में मारा धक्का, क्षतिग्रस्त,पथ जाम

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेव-गोविन्दपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह गोविन्दपुर के लखपत बीघा बालू घाट से बालू लादकर आ रहे अनियंत्रित ट्रक चालक ने कि बरेव के डॉ अलख प्रसाद के मकान में धक्का मार दिया।जिससे  घर  ध्वस्त हो गया लेकिन जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन लखपत बीघा बालू घाट से सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रक बालू लादकर इसी रास्ते से आता है, जबकि यह सड़क बरेव गांव के नजदीक खराब अवस्था में है । बालू लदे ट्रक का रूट दूसरे रास्ते से हैं, लेकिन यह रूट नजदीक होने के कारण ट्रक वाले इसी रास्ते से गुजरते हैं। जिससे आए दिन हादसा होते रहता है। बावजूद प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है।

घटना को लेकर घंटो सड़क जाम हो गया ।मुखिया संतोष कुमार के समझाने बुझाने के बाद जाम तुड़वाया गया, तब जाकर आवागमन प्रारंभ हुआ । ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अगर कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बनाया  गया तो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 को बरेव गांव के नजदीक जाम कर दिया जायेगा।

सीएचसी नारदीगंज में 40 सैम्पल जांच के लिए भेजा गया

नवादा : कोरोना महामारी की अवधि में प्रवासी कामगारों का अपने गांव पहुंचने का सिलसिला जारी है ।विभिन्न प्रदेशों से आये हुए प्रवासियों को नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के उपरांत होम क्वारंटाइन में रहने का सलाह दिया जा रहा है ।

इसी क्रम में बुधवार को सीएचसी में 40 प्रवासियों को स्वास्थ्य जांचकर उनका सैम्पल लिया गया। बताया जाता है कि हिसुआ प्रखंड के सोनसा गांव के एक प्रवासी का कोरोना से मौत होने पर उसके12 परिजनों को सैम्पल लिया गया।वही नारदीगंज प्रखंड के एक गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर उस गांव के 12सैम्पल लिया गया। इसके अलावा रैडम जांच के लिए 16 लोगों का सैम्पल भेजा गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेशप्रसाद ने बताया इस केद्र में 40 लोगां को स्वास्थ्य जांच कर सैम्पल भेजा गया है। कहा गया रैडम जांच में व्यवसायिक वर्ग के लोगों का लिया गया है। जांच टीम में नवादा के शैलेन्द्र कुमार,गोरेलाल कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक आदि मौजूद थे ।

लद्दाख़ में शहीदों जवानो को दी श्रद्धांजलि

नवादा : भारतीय सीमा पर चीन के द्वारा कायराना हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को नवादा जिला युवा कांग्रेस के द्वारा मोमबत्ती जलाकर नगर के टाउन हॉल में नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

उपस्तिथित लोगों ने सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग किया । मौके पर युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले में सरकार जो भी निर्णय लेती है उस फैसले का सम्मान किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here