18 जुलाई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

डीडीसी का पद खाली रहने से बाधित हो रहे विकास कार्य

वैशाली : जिला में डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का पद खाली रहने के कारण विकास कार्य बाधित होने की शिकायत जिप अध्यक्ष प्रभु साह ने मुख्यमंत्री को एक आवेदन देकर किया है। साह ने आवेदन में लिखा है कि अगस्त में जिला परिषद की बैठक संपन्न हुई थी उसके बाद अभी तक लोकसभा चुनाव के कारण बैठक नहीं हो पाई है। मई माह से उप विकास आयुक्त का पद रिक्त है। जिसके कारण जिला में विकास कार्य पूरी तरह ठप है। उन्होंने डीडीसी के पद पर अस्थाई पदस्थापन यथाशीघ्र करने की मांग की है।

सिचाई के लिए गंडक नदी से जुड़े गेटो को खोलने का किया आग्रह

वैशाली : हाजीपुर अखिल भारतीय यादव महासभा की ओर से गंडक नदी में बनाए गए सभी स्विच गेटो को चालू करवा कर सिंचाई हेतु नाहर में पानी छोड़ने का आग्रह डीएम से किया है। रामप्रताप राय ने दिए गए आवेदन में जिक्र किया है कि जिला के पश्चिम भाग में स्थित गंडक नदी से जुड़े हुए सभी गेटों को तत्काल चालू कराया जाए ताकि बरसात के मौसम में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि हरौली से लेकर वैशाली तक लगभग एक दर्जन की संख्या में गेट बने हुए हैं किंतु सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण नहर में पानी नहीं भेजा जाता है। जिसके कारण किसानो को इसका लाभ नहीं मिलता है और पानी के अभाव में उनकी पैदावार कम हो जाती है।

swatva

शादीशुदा युवक ने अपने ही गांव की लड़की से की शादी

वैशाली : लालगंज पहली पत्नी के रहते हुए युवक ने अपने ही गांव की एक लड़की से मंदिर में शादी कर ली। मामला लालगंज थाना क्षेत्र के युसुफपुर गांव का है। रवि राय के बेटे कुन्दन राय की शादी मंसूरपुर गांव के अवध किशोर राय की बेटी अंजलि कुमारी के साथ दिसम्बर 2018 में हुई थी। पत्नी के रहते कुंदन ने अपने ही गांव की एक लड़की के साथ 7 जुलाई 2019  को मंदिर में कर ली। बीते मंगलवार को दोनों ने थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को बुलाया और दोनों परिवार से बांड बनवाया। दोनों परिवार ने कोई आपत्ति नहीं जाहिर करते हुए बांड बनाकर थाना को दिया, जिसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों परिवार ने इस शादी को लेकर कोई आपत्ति जाहिर नहीं की और ना ही इसके खिलाफ कोई शिकायत की है।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here