Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

18 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

डकैती के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ़्तार

सारण : भगवान बाजार थाना से 500 मीटर की दुरीपर स्थित होम्योपैथिक डॉक्टर के घर डकैती के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है, इस घटना में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार की सुबह भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पी एन सिंह कॉलेज के समीप अपराध की योजना बना रहे अपराध कर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इन्होंने 10 – 11 जुलाई की रात छपरा में डॉक्टर के घर में डकैती की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार अपराधियों के निशान पर घटना में प्रयुक्त पुलिस वर्दी तथा लूट के हिस्से के ₹3000 को भी बरामद कर लिया. इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी रवि कुमार भगवान बाजार थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है, इसके पास से एक कट्ठा दो गोली बरामद हुई है. इसके अलावा गुदरी राय चौक का रहने वाला पप्पू भी लूट में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा दाउदपुर का रहने वाला सोहराम नट के पास से एक कट्टा दो गोली और लूट का ₹3000 के साथ प्रयोग पुलिस की वर्दी एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल 10-11 जुलाई की रात 4-5 की संख्या में अपराधियों ने डॉक्टर के घर में पुलिस की वर्दी पहन कर प्रवेश किया और बंदूक की नोक पर घर से नकदी जेवर और सामान लूट लिया।

इस घटना में सुखराम नाथ के अपराधिक इतिहास के बारे में एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ दाउदपुर और भगवान बाजार थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं वही रवि कुमार के खिलाफ तरैया और भगवान बाजार थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं के बाद मामले दर्ज है वह गिरफ्तार अपराधी पप्पू कुमार के खिलाफ भगवान बाजार थाना क्षेत्र में मामले दर्ज हैं गिरफ्तारी पुलिस टीम में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, विकास कुमार, भगवान बाजार थान के संतोष कुमार और थाना का टाइगर मोबाइल मौजूद थे।

मोहम्मद रौशन बने सारण जिला कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के जिला संयोजक

सारण : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मिन्नत रहमानी ने दरियापुर प्रखंड निवासी जलालपट्टी मकईपुर गांव के मोहम्मद रौशन को सारण जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग का जिला संयोजक मनोनीत किया है। श्री रौशन के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वे एक कर्मठ एवं इमानदार कांग्रेस के सिपाही हैं और अपनी मिहनत एवं कार्यकुशलता से कांग्रेस पार्टी को मजबूत प्रदान करेंगे।

आज प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर खान एवं जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मो रौशन को मनोनयन पत्र सौंपा ।इस अवसर पर सेवा दल के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, दरियापुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष तरुण कुमार तिवारी, फैशल अनवर इत्यादि मौजूद थे ।इनके मनोनयन पर जिला कांग्रेस के नेताओ में अशोक जायसवाल, डा जयराम सिंह डा शंकर चौधरी,राम स्वरूप राय सुरेश कुमार यादव, फिरोज इक़बाल, इफ्तिखार हुसैन, अनवर अंसारी, जाकिर हुसैन जकरिया बुश्तामिल खान, अरुण कुमार सिंह, ललन सिंह अधिवक्ता इत्यादि प्रमुख हैं इसके लिए जिला कांग्रेस के नेताओ ने अध्यक्ष मिन्नत रहमानी जी का आभार व्यक्त किया है ।

कोरोना के साथ-साथ बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

सारण : कोरोना महामारी से अभी लोग उबरे भी नहीं थे कि बाढ के कहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं। बतादें कि तरैंयाँ व पानापुर प्रखंड के लगभग दो दर्जन गाँव बाढ की चपेट में बुरी तरह से आ गये हैं। वहीं शुक्रवार को मुखिया संगम बाबा अपने दर्जेनों सहयोगियों के साथ नाव के द्वारा तरैंया प्रखंड के टिकमपुर, आकूचक बाँध, चंचलिया दियर, बनिया हसनपुर व भलुआँ शंकरडिह पूरब टोला के गाँवों में लोगों के बीच बाढ राहत सामग्री पहूँचाने में लगे हुये हैं।

वहीं राहत सामग्री वितरण के दौरान मुखिया संगम बाबा ने कहा की जहाँ एक तरफ कोरोना व लाक-डाऊन से लोग तबाह हैं वहीं दूसरी तरफ बाढ के कहर से परेशान हैं । स्थानीय प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है । वहीं लोगो का कहना है की चुनाव के वक्त प्रतिनिधि लोग तो गरीबों का मसीहा खूब बनते हैं लेकिन आपदा के समय पीडि़तों के बीच से वही जनप्रतिनिधि लापता हो जाते हैं । आज हमें वैसे जनप्रतिनिधि की जरुरत है जो हमारे हर सुख-दुख में हमेंशा साथ दें।

वहीं टिकमपुर के बाँध पर सैकड़ों बाढ़ पिङित शरण लिये हुये हैं जिन्हें संगम बाबा ने राहत सामग्री के रुप में आटा, चावल, प्याज, आलू, चिऊरा, मिठा, मोमबत्ती, माचिस, पावरोटी, बिस्किट का सैकड़ों पैकेट वितरण किये । मौके पर छोटू सिंह, टुटु सिंह, राजू पटेल, दिपेश सिंह, अर्जुन राऊत, भीम राऊत वार्ड सदस्य, उमेश साह, मुखिया प्रत्यासी मुकेश साह, रमन सिंह, विक्की सिंह, शहबाज आलम, सत्येंद्र राम, मुकेश सहनी, मनोज ठाकुर, राजेश प्रसाद, कामेश्वर राय, नरेश माँझी, भुट्टू अंसारी, पंकज बाबा, अशोक गुप्ता, प्रमोद बाबा कोंच, अंसार अहमद, द्वारिका प्रसाद, महेश राउत, राजेश सिंह, संतोष राम, गनीफ मियाँ, मैनुद्दीन मियाँ, शकिल मियाँ, रघुनाथ राम मौजूद थे।

राज्य स्तरीय टीम ने आइसोलेशन सेंटर का किया दौरा

सारण : सदर अस्पताल के जीएनएम स्कूल में संचालित आइसोलेशन सेंटर का राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ नरेश कुमार ने आइसोलेशन सेंटर में कोविड-19 के रोगियों के दी जाने वाली समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। अपर निदेशक डॉक्टर नरेश कुमार ने आइसोलेशन सेंटर में बेड, चादर, दवाई, चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ इत्यादि की उपलब्धता की जांच की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मरीजों से लिया फीडबैक :

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोविड-19 के मरीजों से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों ने अस्पताल प्रशासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से संतुष्टि जताते हुए कहा कि यहां पर मरीजों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है तथा सभी सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही समय से नाश्ता खाना और चाय भी दी जाती है। चिकित्सक व एएनएम के द्वारा वार्ड में घूम घूम कर मरीजों की हाल चाल भी पूछी जाती है।

जांच रिपोर्ट से डीएम को कराएंगे अवगत:

इस निरीक्षण को लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक ने एक पत्र लिखकर निरीक्षण दल का गठन किया है, जिसमें सारन जिला के निरीक्षण के लिए डॉक्टर नरेश कुमार, अपर निदेशक को नामित किया गया। पत्र में निर्देश दिया गया है कि जिले का भ्रमण कर जिले में संचालित आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था का भौतिक सत्यापन करेंगे तथा अपने पर्यवेक्षक में आवश्यक व्यवस्था को सुदृढ़ कर आएंगे जांच दल द्वारा संबंधित जिला पदाधिकारी से मिलकर आइसोलेशन सेंटर में अपेक्षित सुधार के लिए तथ्यों संज्ञान में लाएंगे । जांच टीम द्वारा विकसित किए गए आईटी टूल्स पर भौतिक सत्यापन का प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को टैब पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है।

दिन-रात अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं डॉक्टर व अन्य कर्मी:

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक डॉ नरेश कुमार ने आइसोलेशन में कार्यरत चिकित्सकों नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा सभी योद्धा दिन रात मेहनत कर अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का एक-एक कर्मी कोरोना की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभा रहे है।

सिविल सर्जन व अन्य कर्मियों से ली जानकारी:

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा समेत अन्य पदाधिकारियों से भी आइसोलेशन सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिन सुविधाओं में कमी पाई गई उसमें सुधार लाने के लिए निर्देश दिया।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा, डीएमओ डॉ दिलीप कुमार, उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजीतेष कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

ऑनलाइन प्रोजेक्ट उड़ान हुआ संपन्न

सारण : भारत स्काउट और गाइड के द्वारा संचालित ऑनलाइन प्रोजेक्ट उड़ान संपन्न हो गया। इस ऑनलाइन प्रोजेक्ट को पूरा करने में आशीष को पूरा 1 महीना लगा। आशीष ने बताया कि , मुझे अच्छा लगता हैं किसी चैलेंज को स्वीकार्य करना और उसे सीमित अवधि से पहले पूर्ण करना। इस प्रोजेक्ट पर काम कर मैंने कई ऐसी ज्ञानवर्धक और उत्साहवर्धक बाते सीखी जो कि मेरे समझ के कही ऊपर की थी,कई ऐसी गतिविधि करनी पड़ी जो कि अकल्पनीय थी लेकिन मैंने उसे पूर्ण किया, प्रोजेक्ट उड़ान के दौरान मैंने कई पहलुओं को जाना और समझा जैसे कि विश्व शांति सम्भव हैं, अनेकता में एकता, प्लास्टिक के विरुद्ध लड़ाई, गुणवत्ता शिक्षा, प्लास्टिक टाइड टनर्स, सरकारी पहल, आरोग्य सेतु, मैं यू रिपोर्टर हुँ, स्वास्थय और कल्याण, मैं जिम्मेदार हुँ,मास्क बनाना, COVID 19 जागरूकता, मास्टर सेफ, सर्वश्रेष्ठ अवशिष्ट पदार्थ उपयोगी सामग्री को बनाना,आभासी स्काउटिंग गाइडिंग ,भारत स्काउट और गाइड का यु ट्यूब चैनल देखना और सब्सक्राइब करना,स्काउटिंग गाइडिंग के राजदूत,विश्व भर में स्काउटिंग गाइडिंग विषयों के चैलेंज को स्वीकार्य किया,समझा एवं ज्ञान को प्राप्त करते हुए उन्हें सफलता पूर्वक पूर्ण किया ।

राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के दिशानिर्देश में COVID 19 के संक्रमण काल मे देशव्यापी समयसदोपयोगी कार्य उड़ान के तहत विभिन्न ज्ञानवर्धक और पर्यावरण को संतुलित करने वाले कार्य के प्रचार-प्रसार हेतु एक अभियान माननीय क्षेत्तीय संगठन आयुक्त बबलू गोस्वामी सर ,राज्य सचिव बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड श्रीनिवास कुमार सर ,के निर्देशानुसार जिला संगठन आयुक्त सारण श्री आलोक रंजनके नेतृत्व में जिले में संचालित है। ज्ञात हो कि आशीष रंजन ने अपनी स्काउटिंग की शिक्षा ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत गरखा सारण से प्रारंभ की और आज वो खुद की अपनी यूनिट शालिग्राम सिंह बलिराम सिंह ओपन स्काउट यूनिट है जिसमे ये अपने यूनिट के स्काउट को प्रशिक्षण भी देते है।इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में प्रेरणा के लिए आशीष ने जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन को दी।स्काउटिंग प्रेरणाश्रोत के रूप में डॉ0 दीनानाथ मिश्रा ( श्रीमान जी ),क्षेत्रीय संगठन आयुक्त बबलू गोस्वामी सर और सुश्री रूबी पर्वत दीदी,श्री त्रिवेणी कुँवर,श्री उमाशंकर गिरी,श्रीमती ज्ञानती सिंह,श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह,श्री हरि किशोर तिवारी,श्री अम्बुज कुमार झा श्रीमान जी को याद किया और अपनी उपलब्धि समर्पित किया।