Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

18 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

महिला को बताया डायन हुआ विवाद, कई घायल

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना पकड़ी मुहल्ला में पिंकी देवी को सविता देवी द्वारा डायन बताए जाने पर विवाद बढ़ गया तथा मारपीट हुई जहां दोनों पक्षों से लोग घायल हो गए जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। निवासी सुरेंद्र प्रसाद तथा उसकी पत्नी पिंकी देवी और पुत्र हिमांशु कुमार वहीं दूसरे पक्ष सविता देवी ने घायल गंभीर स्थिति में पुलिस को फर्दे मे बताई कि सुरेंद्र प्रसाद तथा उसकी पत्नी ने मेरे साथ मारपीट की और मंगलसूत्र लिए जहां पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मंदिर में चल रहे विद्यालय को हटाने के लिए महंत ने अधिकारी को लिखा आवेदन

सारण : छपरा साहेबगंज के दक्षिणी छोर पर नदी के किनारे स्थित अड्डा के समीप काठिया बाबा मंदिर परिसर में विद्यालय में मंदिर के पुजारी द्वारा नदी के कटाव में विद्यालय बह जाने के कारण 2007 से शरण दिए जाने के बाद अब विद्यालय के शिक्षकों का दबदबा बढ़ गया जिससे नाराज होकर मंदिर के महंत ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आवेदन देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया कि वर्ष 2007 में आई बाढ़ की तबाही में मंदिर के समीप नवाजी टोला, बिन टोली स्थित विद्यालय को बाढ़ ने अपने आगोश में ले लिया। जिसके बाद से विद्यालय को मंदिर परिसर में स्थापित किया गया जहां सीमित संसाधन में चल रहा था। लेकिन बच्चों की बढ़ती संख्या और शिक्षकों के दबदबा के कारण मंदिर की व्यवस्था बिगड़ने पर महंत ने विद्यालय को अन्यत्र स्थापित करने की आवेदन दी। ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों को परेशानी नहीं हो तथा बिगड़ी स्वच्छता व्यवस्था को सुधारा जा सके तथा भगवान की पूजा में महंत लगे रहे।

शहर के कई इलाको में जलजमाव, नगर निगम की खुली पोल

सारण : छपरा न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने नगर आयुक्त नगर निगम छपरा को नगर निगम एरिया में सफाई को लेकर आवेदन दिया। आवेदन में मो इदरीसी ने कहा है कि छपरा नगर निगम सिर्फ टैक्स लेकर आम जनता को नरकीय जीवन जीन के लिए छोड़ देता है। जिसका ताजा उदाहरण है पिछले दिनों बरसात में उन जगहों पर भी जल जमाव हो गया जंहा इससे पहले कभी नहीं हुआ था। करिमचक, राहतरोड, दलदली बाजार, गुदरी, भगवान बाजार, साहेबगंज सोनारपट्टी, आई डिस्कवरी काइंड कॉलेज, डिवाइन स्कूल, रूपगंज मख्खन, सहीद बाबा का मजार, हनुमान मंदिर, औलिया मस्जिद, मौला मस्जिद के पास जलजमाव हो गया। संबंधित सफाई निरीक्षक को शिकायत करने पर भी कोई समाधान नही किया जा रहा। स्कूल आने जाने में बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और धार्मिक कार्यो के लिए आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।

करोड़ो रुपए सफाई पर खर्च करने वाला नगर निगम का पोल इस बरसात में खुल गया है। नगर निगम की लापरवाही निंदनीय और अशोभनिय है।

थियोसॉफिकल सोसायटी ने उच्च रक्तचाप पर लोगो को किया जागरूक

सारण : छपरा उच्च रक्तचाप बीमारी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय संस्था थियोसॉफिकल सोसायटी ने एक बुलेटिन जारी कर लोगों को जागरूक किया। जहां बुलेटिन में 13 करोड़ 90 लाख से अधिक पीड़ित व्यक्तियों के बीच लगातार बढ़ रहे इस बीमारी को लेकर बुलेटिन में बताया गया कि मोटापा, शराब, ध्रुमपान, सर दर्द, थकान, चक्कर आना, अधिक मात्रा में चाय व कॉफी पीना, नमक का सेवन ज्यादा करना इन सब चीजों से उच्च रक्तचाप की बीमारियां होती है। इससे बचे प्राकृतिक चिकित्सा हरी सब्जी फल का सेवन करें तथा आराम जरूर करें। वही इस अवसर पर सचिव सुरेश प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, मधु मिश्रा, प्रेम कुमार, मुरारी शरण, अमृत प्रियदर्शी, मनिंद्र महत्व, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया मिश्र, श्रवण कुमार पांडे, मनोरंजन कुमार सिन्हा आदि ने हिस्सा लिया।

सिविल सर्जन ने आंगनबाड़ी केंद्र में विटामिन ए की खुराक का किया शुभारंभ

सारण : छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर माधेश्वर झा के द्वारा जिले के नगर प्रखंड के काजीपुर आंगनबाड़ी केंद्र से चार दिन तक चलने वाली विटामिन ए की खुराक का शुभारंभ किया। जहां उन्होंने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को यह खुराक दिया जाएगा। जिसको लेकर जिले के 1 लाख 50 हजार बच्चों को यह खुराक पिलाया जाना है। जिसके लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जाकर बच्चों को यह खुराक पिलाएंगी वही इस खुराक से बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होगी। कुपोषण के शिकार में कमी आएगी तथा शारीरिक विकास होगा। दस्त और खसरा से होने वाली मृत्यु दर में कमी आएगी, आंखों की रोशनी बढ़ेगी, रक्त बनाने में सहायक होगा। स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की तीव्रता में कमी आयेगी। बाल मृत्यु दर में कमी आना, इस दवा का लाभ है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजीत एस कुमार, यूनिसेफ के एसएमओ आरती त्रिपाठी, नगरा सीडीपीओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

टेंकर ने वृद्ध को रौंदा, मौत

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी जगत प्रसाद को अनौनी गांव के समीप बैंक से पैसा निकाल कर आने के क्रम में टेंकर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद रास्ता खाली करवाया। वही बताया जाता है कि धक्का मारने के बाद ट्रक चालक भागने लगा। ग्रामीणों ने पीछा कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंचौरा पेट्रोल पंप से चालक व खलासी को पकड़ लिया तथा जमकर उसकी धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया तथा कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की।

बदमाशों ने दंपति को चाकू मारा, घायल

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी मनोज भगत तथा उसकी पत्नी मिता देवी को स्थानीय बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया। बताया जाता है कि दंपत्ति रात में खाना खाने के बाद दरवाजे पर टहल रहे थे जहां बदमाशों ने दोनों को चाकू मार दिया। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। तथा पुलिस ने फर्द बयान लेते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

सामाजिक सस्थान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही का लगाया आरोप

सारण : छपरा न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीश ने नगर निगम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में की जा रही लापरवाही व धांधली को लेकर बोर्ड को एक खत लिखा। उन्होंने बताया कि 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी बेघरों को घर देने का शुभारंभ तो हो गया लेकिन अब तक हजारों लाभुक इससे वंचित है। जिसका मुख्य कारण कर्मचारियों की लीपापोती, धांधली कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। आवेदकों का फॉर्म गायब कर दिया जा रहा है। कागजात में दौड़ाना कर्मचारियों अधिकारियों की नियत बन गई है। जिसको लेकर महिला पार्षद नाजिया सुल्तान ने कई बार इस योजना के लाभ देने के लिए बोर्ड को पत्र लिखा।  लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुआ जिसको लेकर वार्ड के गरीब जनता वा लाभुक परेशान है।

एसडीओ ने कटाव प्रभावित इलाको का किया निरीक्षण

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के सरजू नदी के रामघाट तथा जयप्रभा सेतु के बीच हो रहे कटाव  का सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया। जहां स्थिति देखने के बाद स्थानीय प्रशासन को हर संभव कटाव रोकने का निर्देश दिया। वही मौके पर स्थानीय सीओ दिलीप कुमार भी मौजूद रहे।

डीआरएम ने छपरा-गोरखपुर रेलखंड विंडो ट्रेनिंग का किया निरीक्षण

सारण : छपरा बनारस मंडल के रेल प्रबंधक डीआरएम आरके पांडे ने छपरा-गोरखपुर रेलखंड का विंडो ट्रेनिंग का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म, जल की निकासी, सुरक्षाबलों के कार्यालय, शुद्ध पेयजल, सामान्य यात्री पैदल पुल, भोजनालय, पीने के लिए शीतल जल की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म की  साफ सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम विजेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर द्वतीय प्रवीण कुमार पाठक, सिग्नल तथा दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर जितेन्द्र यादव सहित कई अधिकारी मैजुद रहे।