18 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

आयुक्त ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया समीक्षा

नवादा : शनिवार को आयुक्त मगध प्रमंडल गया के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रगति से संबंधित समीक्षा की। उन्होंने कोविड-19 से सुरक्षा हेतु आवश्यक निर्देश दिया साथ ही लॉकडाउन को पूर्णतः लागू करने का निर्देश दिया , ताकि कम से कम लोग संक्रमण से प्रभावित हो सके।

इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी , पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस , डीआईओ डॉक्टर अशोक कुमार ,निदेशक डीआरडीए प्रशांत अभिषेक ,आदि उपस्थित थे।

swatva

बेघर लोगों को पुर्नवास की व्यवस्था की मांग, पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के धमनी पंचायत की चफेल गांव में वन विभाग की जमीन पर बसे 11 महादलित परिवार के घरों को वन विभाग ने हटा दिया है। इन परिवारों का कहना है कि सरकार शीघ्र पुनर्वास की व्यवस्था करें, नहीं तो आंदोलन होगा।

राष्ट्रीय जनता दल के झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश सचिव दीपक कुमार रजक ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर महादलित परिवार लगभग 30 वर्षों से अनुसूचित जनजाति के 11 घरों के लोग रह रहे थे। बिना जमीन व आवास की व्यवस्था किए सभी को हटाया गया है। कुछ लोगों को रहने के लिए रजौली प्रशासन की ओर से प्लास्टिक की व्यवस्था की गई है । खाने पीने की व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है। प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
सभी लोगों के बीच भुखमरी की स्थिति बनी हुई है।

आंदोलन की चेतावनी:

प्रशासन के तरफ हटा दिए जाने के बाद से अनुसूचित परिवार के लोग बाहर काम करने नहीं जा रहे हैं। 5 सदस्यीय टीम ने इन समस्याओं को लेकर नवादा के डीएम को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में मांग किया गया है कि सभी दलित परिवारों को 5 डिसमिल जमीन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण कराये जाने की मांग के साथ ऐसा न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है ।

ननदोसी के साथ फरार महिला बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने ननदोसी के साथ फरार महिला को बरामद किया है । महिला को न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने के बाद आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि एक माह पूर्व पचगांवा गांव की एक बच्चे की मां आशा देवी पति सुन्दर मांझी अपने ननदोसी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा इंग्लिश गांव के नन्दू मांझी के साथ फरार हो गयी थी। इस क्रम में थाना कांड संख्या 352/20 के तहत अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी।

इस बीच अनुसंधान के क्रम में सअनि सुरेश यादव को दोनों के नारदीगंज में होने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में नारदीगंज पुलिस के सहयोग से छापामारी कर अपहृत महिला को बरामद कर लिया जबकि आरोपी पुलिस को आते देख फरार होने में सफल रहा ।
महिला को बयान के लिये न्यायालय ले जाया गया है। न्यायालय के आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 1 की मौत, 4 जख्मी

नवादा : जिले के हिसुआ-राजगीर पथ पर डोमन बिगहा ग्राम के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। शनिवार की सुबह लॉकडाउन में हिसुआ नगर पंचायत निवासी पांच दोस्त कार से घूमने निकले थे।अचानक उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में 5 दोस्तों में 1 की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी 4 घायलों का इलाज जारी है।

सड़क से 20 फीट दूर जाकर गिरी कार:- परिजनों ने बताया कि सभी युवक बस्ती बिगहा बाजार से चाय पीकर लौट रहे थे तभी हिसुआ-राजगीर पथ पर डोमन बिगहा ग्राम के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो पलटते हुए सड़क से 20 फीट दूर जाकर गहरे खेत में जा गिरी. दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हिसुआ नगर पंचायत की पांचू मोहल्ला निवासी ये पांचों दोस्त शनिवार की सुबह राजगीर रोड की ओर निकले थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती:

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।इस क्रम में साहेब टेलर के बेटे मोहम्मद तौसीफ की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी ओर राजेश कुमार के बेटे सागर कुमार, धर्मेद्र कुमार के बेटे राकेश कुमार, मोहम्मद ईसराफिल के बेटे मो. राजा, मो. गिलानी के बेटे मो.मकसूद जख्मी है।

दो की हालत चिंताजनक:

घायलों में शामिल राकेश कुमार और मो. राजा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।

बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान

नवादा : जिले के उपभोक्ता बिजली कीआंख मिचौनी से इन दिनों परेशान है। बिजली रानी कबआयेगी,कब चली जायेगी,यह कहना मुश्किल हो रहा है।
बिजली पलपल आंख मिचौनी कर रही है।

एक ओर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है,वहीं दूसरी ओर बिजली लोगों को नियमित नहीं मिल पा रही है। शनिवार की भोर करीब 3 बजकर30 मिनट के बाद बिजली एकदम गायब हो गयी,उसके बाद 7बजे सुबह में बिजली रानी का दर्शन हुआ। तीन घंटे तक बिजली के गायब रहने से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा । पानी के अभाव में कई घरों के चूल्हे तक नहीं जले। इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी है ।

दूसरी ओर बिजली के अभाव में धान की रोपणी ठप हो गयी है । बारिश हो नहीं रही और बिजली गायब है। डीजल की कीमतों में बृद्धि के कारण किसानों का हिम्मत जबाब दे रहा है।

खनवां में खुदाई के दौरान निकली कई प्राचीन मूर्तियां

नवादा :  जिले में कोरोना काल में जमीन के अंदर से मूर्तियों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। ताजा मामला नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम खनवां की है जहां पौधारोपण के लिए खुदाई के दौरान एक प्राचीन काल की मूर्ति और नक्काशीदार पत्थर बरामद हुआ है।

घटना खनवां गांव के छोटा शिवाला के पास की है। गांव निवासी संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह छोटा शिवाला के पास शुक्रवार को पौधा लगाने के लिए जमीन की खुदाई का काम करा रहे थे। इस दौरान जमीन के अंदर से कुछ मूर्तियां निकलने लगी। इन मूर्तियों पर किसी महल के बुर्ज का डिजाइन बना हुआ था, वहीं दूसरे पर एक इंसान की आकृति बनी हुई देखी गई।

की जा रही पूजा-अर्चना :

मूर्ति किसी इंसान की है या देवता की, इसकी पहचान नहीं हो सकी है। खुदाई के दौरान जमीन से मूर्तियों और तराशे गए पत्थरों के निकलने से पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बन गया है। इसके साथ ही लोग दूर-दूर से मूर्तियों को देखने आ रहे हैं। कई लोग मूर्ति को बुद्ध काल व बौद्ध धर्म से संबंधित बता रहे है, कुछ देवता मानकर पूजा-अर्चना भी करने लगे हैं। हालांकि इसकी सूचना थानाध्यक्ष नरहट को दी गई है। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन द्वारा इसकी कोई खोज-खबर नहीं ली जा रही है । बता दें इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के चैनपुरा, जमुआंवा, अपसङ,सदर प्रखंड के कादिरगंज व समाय के साथ हिसुआ में कई मूर्तियों की बरामदगी हुई है।

कुएं में गिरी बकरी को बचाने गए युवक की मौत

नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र स्थित उमरांव बिगहा गांव में कुएं में गिरी बकरी को बचाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गई। कुएं में युवक के दम घुटने के दौरान आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजन ने बताया कि बकरी घास चरने के दौरान एक पुराने कुएं में जा गिरी थी जिसे निकालने अर्जुन चौहान पुत्र जिब्बू चौहान ने कुएं में प्रवेश किया। कुएं के अंदर जहरीली गैस होने के कारण अर्जुन चौहान की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। कुएं के अंदर प्रवेश करने के बाद जब युवक हरकत करना बंद कर दिया तो लोगों ने हिसुआ थाने में फोनकर घटना का सूचना दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एहतियात के तौर पर युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है ।

पूजा कर घर लौट रही महिला के साथ की छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट

नवादा : जिले के अकबरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में कुछ मनचले ने एक महिला से छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया । मामले को लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मंदिर में पूजा कर घर वापस लौट रही थी महिला तभी मनचलों ने घटना को अंजाम दिया।

घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि पीड़िता गांव के ही मंदिर से पूजा कर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के कुछ बदमाशों ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर करने पर कई लोग जमा हो गए,जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया।
सूचना के आलोक में पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है । घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हत्या की नियत से पहुंचे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

  • देशी कट्टा के साथ तीन जिंदा कारतूस व बाईक बरामद, चार फरार

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लीलो गांव में ग्रामीणों की सक्रियता और सूझबूझ की वजह से एक बड़ी घटना होने से टल गई। हत्या की नियत से आये छह अपराधियों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चार अपराधी भागने में कामयाब रहे। अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि तीन बाइक पर दो -दो व्यक्ति सवार होकर लीलो गांव पहुंचे थे। अपराधियों ने खेत में काम कर रहे प्रिंस कुमार पर गोली चला दी। हालांकि प्रिंस बाल-बाल बच गया। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने खदेड़कर अपराधी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन चार अपराधी चकमा देकर भागने में सफल रहे, लेकिन ग्रामीणों ने दो को दबोच लिया।

मौके से अपराधियों के तीन बाइक जब्त कर किए गए हैं । उनके पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है । दोनों अपराधियों की पहचान मठ गुलनी के सुरेश यादव के पुत्र शंकर यादव और अमरपुर बेलदरिया के बालगोविंद चौहान के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से जुड़े सभी लिंक को खंगाले जा रहे हैं। कई मामले में इनकी संलिप्तता होने की संभावना है। पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

बाईक सवार अपराधियों ने लोहा कारोबारी की पीट पीटकर की हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सिरोडाबर पंचायत की वलिया गांव के लोहा कारोबारी की हत्या अज्ञात अपराधियों ने पीट पीटकर कर दी। मृतक दीपू कुमार रजौली बाईपास में लोहा का कारोबार करता था । इस बावत मृतक के पिता दिलीप साव के बयान पर रजौली थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि मृतक पिकअप वाहन से लोहा पहुंचाने शुक्रवार की देर रात गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोङ के पास गया था। इस क्रम में पिकअप वाहन एक बाईक से सट गया । बाईक से सटते ही विवाद आरंभ हो गया । विवाद मारपीट में तब्दील हो गया । मारपीट होते देख चालक वाहन लेकर फरार हो गया ।

इस क्रम में मृत समझ अपराधी दीपू को छोड़ फरार हो गया । होश आने पर मृतक ने सूचना अपने पिता को दी। सूचना के आलोक में पहुंचे पिता ने पुत्र को ईलाज के लिये रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां ईलाज के क्रम में मौत हो गयी ।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here