18 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

एनीमिया मुक्त नवादा बनाने के लिए अभियान का शुभारंभ

नवादा : एनीमिया मुक्त नवादा बनाने के लिए लोगो के सहयोग की जरूरत है। बिना सहयोग के  यह अभियान सफल होना असंभव है।

उक्त बाते सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बुधवार को गोनावां गांव में एनीमिया मुक्त नवादा अभियान की शुरूआत करते हुए कही। सिविल सर्जन ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत किया। उद्घाटन पश्चात उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों में खतरनाक हद तक बढ़ चुकी रक्ताल्पता (एनीमिया) की स्थिति में सुधार के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस कार्यक्रम को शुरू किया है। अभियान के तहत गांव-गांव जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों और 15 से 49 वर्ष आयु की महिलाओं की रक्त जांच की जायेगी और एनीमिया पाये जाने पर उन्हें जरूरी उपचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एनीमिया खून की कमी से होता है। यह तब होता है, जब शरीर के रक्त में लाल कणों या कोशिकाओं के नष्ट होने की दर, उनके निर्माण की दर से अधिक होती है। किशोरावस्था और रजोनिवृत्ति के बीच की आयु में एनीमिया सबसे अधिक होता है।

swatva

उन्होंने कहा कि भारत में 80 प्रतिशत से अधिक गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं। गर्भवती महिलाओं को बढ़ते शिशु के लिए भी रक्त निर्माण करना पड़ता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को एनीमिया होने की संभावना होती है। इसके कारण महिलाओं को अन्य बीमारियां होने की संभावना और बढ़ जाती है। एनीमिया से पीड़ित महिलाओं की प्रसव के दौरान मृत्यु होने की संभावना सबसे अधिक होती है।

मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, डॉ उमेश चन्द्रा, डॉ बीबी सिंह, सदर प्रखंड प्रभारी डॉ अशोक प्रसाद, यूनिसेफ के अभिमन्यू कुमार, संदीप कुमार, पटना के अनूप कुमार पाठक के अलावा सदर प्रखंड के सीडीपीओ सहित कई लोग मौजूद थे।

पंचायती करने गये मुखिया ने पति-पत्नी को पीटा

नवादा : दो सगे भाइयों के बीच उत्पन्न विवाद को सुलझाने गये मुखिया ने एक भाई व उसकी पत्नी को पिटाई कर जख्मी कर दिया। मुखिया की पिटाई से जख्मी पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

सदर अस्पताल में इलाजरत सदर प्रखंड के मिलन चौधरी की पत्नी जीविका कार्यकर्ता ममता कुमार ने बताई कि बिजली को लेकर मेरे पति के साथ मेरे भैसूर अनिल चौधरी के साथ तु-तु मै-मै हो रहा था। बात को बढ़ते देख अनिल चौधरी की पत्नी ने पटवासराय पंचायत के मुखिया प्रमोद चौधरी उर्फ पेन्टर को बुलाया।

जख्मी ममता ने बताई कि मेरी गोतनी के बुलावा पर मुखिया नशे में धुत होकर तीन अन्य लोगों के साथ नेहालुचक स्थित मेरे घर पर पहुंचे। उसके बाद मुखिया ने समझाने के बजाय मेरे पति तथा मुझे काफी पिटाई कर दिया। जिससे हम दोनों पति-पत्नी जख्मी हो गये। जख्मी महिला ने यह भी बताई कि घटना के बाद मै थाना पहुंची। लेकिन थाना में मेरा कोई सुनने वाला नहीं था। उन्होंने कहा कि अस्पताल से मुक्त होने के बाद वरीय पदाधिकारी के पास शिकायत करूंगी। इधर मुखिया प्रमोद कुमार अपने उपर लगाये गये आरोप को निराधार बताया है।

अवैध बस पङावों को हटाने का डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभा कक्ष में जिलापदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

यह बैठक मुख्य रूप से जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाएं रोकने से संबंधित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना की रोक-थाम हेतु कड़ी कार्रवाई करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करना आवश्यक है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समुचित इलाज हेतु मददगार व्यक्तियों को वाहन भाड़ा देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि एनएच- 31 एवं मुख्य सड़कों पर जहां अवैध ढ़ंग से ब्रेकर बनाये गए हैं, उसकी सूची पुलिस अधीक्षक को दें ताकि अवैध ब्रेकर को हटाया जा सके वहीं जहां चयनित ब्रेकर बनाए गए हैं, वहां जेब्रा क्रॉसिंग अथवा स्मूथ।ब्रेकर का निर्माण करें ताकि घनी आबादी एवं बच्चों के आवागमन को सुरक्षित किया जा सके। वाइपास रोड एवं शहर में जाम की स्थिति खत्म करने के लिए।सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंतापथ निर्माण विभाग इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।

लोगों में जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित दिवाल लेखन सड़क के मुख्य मार्गों में किया जाय। परिवहन विभाग द्वारा सघन अभियान के तहत हेलमेट की जांच में तेजी लायें। हेलमेट चेकिंग का मुख्य उद्देष्य आदत में सुधार लाना है। जीवन अनमोल है, उसे बचाना है। शहर में बिना नम्बर प्लेट के किसी भी गाड़ी यथा टोटो, ट्रैक्टर, टेम्पू आदि पर फाइन करना सुनिष्चित करें।उन्होंने निर्देष देते हुए संबंधित पदाधिकारी को कहा कि कौआकोल जैसी दुर्घटना न दुहराई जाय, इसके लिए ओवरलोडिंग में पाये जाने वाले सवारी एवं बस मालिकों पर सख्त कार्रवाई करें।

अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देषित किया गया है कि नया बस स्टैंड को जल्द से जल्द शुरू करायें ताकि शहर के बसस्टैंड को खत्म किया जा सके। वारिसलीगंज बस स्टैंड निर्माण के लिए उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने का निर्देष दिया। सड़क पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए पेड़ की टहनी कटवाने, साइनेज लगवाने, लाल पीला स्टीकर लगवाने एवं वाहन के उपर लगे लाइट को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु ओवरलोड वाहनों एवं पसिंजर वाहनों की सघन जांच सख्ती से करें।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ,जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नवादा देवेन्द्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी हिसुआ डॉ0 मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारीवारिसलीगंज जयराम प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, एमभीआइ दिलीप कुमार,बस एसोसियेशन विनय कुमार एवं विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा, हथियार के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। बताया जा रहा है कौआकोल पानी टंकी के पास स्थित एक मकान और दुकान में जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसे हथियार बनाने वाले एक गिरोह का पता चला।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस स्थान से तीन देशी कट्टा, तीन देशी बन्दूक के साथ काफी मात्रा में  अर्द्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने के उपकरणों के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मधुरापुर के गोपाल के रूप में की गयी है जो हथियार बनाने के लिए मिस्त्री का काम करता था। मिली जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से इस मकान में हथियार का निर्माण कर बाहर सप्लाई किया जा रहा था। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि वरीय अधिकारी की ओर से इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

कांवरियों की सेवा के लिये खुला सहायता केन्द्र

नवादा : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की विधिवत शुरू हो गई है। मास पर्यंत चलने वाले श्रावणी मेला में दूर दराज से आने वाले कांवरिया भक्तों के सेवार्थ नवादा जमुई पथ पर खपुरा मोड़ के समीप स्वर्गीय साहो सिंह एवं स्वर्गीय गया सिंह की याद में समाजसेवी पंकज कुमार के द्वारा कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया है। इसका उद्घाटन सदर एसडीओ अनु कुमार, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इसमें कांवरियों के सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

शिविर संचालक पंकज कुमार ने बताया कि सावन माह तक चलने वाले इस शिविर में कांवरियों के ठहरने, चाय, पानी, शरबत एवं प्राथमिक उपचार की निशुल्क व्यवस्था की गई है। यहां मौजूद कर्मी चौबीसों घंटे कांवरियों की सेवा करेंगे। यह सेवा पिछले साल से दी जा रही है।

इधर सएसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे कांवरिया श्रद्धालुओं ने व्यवस्था से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिए। एसडीपीओ ने कावंरिया श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल प्रशासन हर हमेशा मुस्तैद है। किसी प्रकार की अफवाह पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। कांवरिया श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा-जमुई पथ पर जाम की समस्या न हो इस हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ के अधिक होने के कारण थोड़ी बहुत जाम की समस्या अवश्य होती है।

बिजली चोरी कर चला रहे थे मिल, लगा 1.5 लाख का जुर्माना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चमरबीघा गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक आटा चक्की मिल पर छापा मारा। इस दौरान चोरी की बिजली से मोटर चलाते पाया गया। फलत: तार व अन्य कई उपकरणों को जब्त कर लिया गया। विभाग के जेई निशा प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बिजली का तार जोड़कर आटा चक्की का मिल चलाया जा रहा है।

सूचना को लेकर चमरबीघा गांव में सुरेश प्रसाद के यहां छापेमारी की गई। जहां सुरेश प्रसाद को अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन जोड़कर आटा चक्की चलाते पकड़ा गया। मिल संचालक पर एक लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। साथ ही विद्युत चोरी की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। छापेमारी टीम में सिरदला, अकबरपुर के जेई समेत कई लोग मौजूद थे।

सकरी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर से सरकंडा की ओर जाने के लिए सकरी नदी में पुल नहीं रहने के कारण पांच-छह गांवों के लोगों को बरसात के दिनों में काफी दिक्कत होती है। खासकर गर्भवतियों और बीमार-बुजुर्ग को।

रोह प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने के लिए भी इस नदी पर कोई पुल नहीं। पानी बढ़ने पर संपर्क भंग हो जाता है। संबंधित गांवों के लोग नदी पर पुल बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से कर रहे है, लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या को हल्के में ले रहे हैं। बताते चलें कि सरकंडा को जाने वाले रास्ते में सकरी नदी की चौड़ाई लगभग 500 फीट से ज्यादा है। बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ काफी विकराल रूप ले लेती है। बरसात के दिनों में उस पार के छह गांव के ग्रामीणों को आने जाने में डर लगता है। वजह पता नहीं कब बाढ़ आ जाए।स करी नदी के उस पार के छह: गांव जैसे सरकंडा, ढेलुआ, पिपरा, महावरा, सेखोपुरसराय और पाक के हजारों ग्रामीणों का आना जाना प्रखंड मुख्यालय गोविदपुर से होता है।लेकिन आने जाने में काफी दिक्कतें होती है। जब कोई गंभीर रूप बीमार व्यक्ति या गर्भवती महिला को इलाज के लिए आना पड़ता है तो डोली या तो खाट से लाना लेजाना पड़ता है जो काफी कष्टप्रद होता है। इस गांव से आने जाने के प्रखंड मुख्यालय मात्र एक या दो किलोमीटर लगता है, लेकिन जब कभी बरसात के समय में सकरी नदी पानी से भरा होता है तो 20 किलोमीटर तय कर गोविदपुर आना पड़ता है।

पुल बनने के फायदे

सरकंडा पंचायत की आधा दर्जन गांवों के लोगों की राह आसान हो जाएगी। साथ ही रोह प्रखंड मुख्यालय से भी संपर्क कायम हो जाएगा। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण प्रशासन को भी विधि-व्यवस्था संधारण में आने वाली परेशानी कम हो जाएगी। विकास के रास्ते खुलेंगे तो उग्रवाद की गतिविधियों में भी कमी आएगी।

क्या कहते हैं लोग?

स्कूल-कालेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को नदी पार करने में बहुत कठिनाई होती है। साइकिल से नदी पार करना कठिन होता है। बालू पानी के बीच साइकिल चलाना परेशानी का सवब है। इसीलिए इस नदी पर पुल बनाना अति आवश्यक है, रंजीत यादव, छात्र, सरकंडा।

बरसात हो या गर्मी नदी पार करने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। वर्षात में महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है। पुल बनाना बहुत जरूरी है, रेणु देवी, सरकंडा।

सकरी नदी के उस पार के सभी गांव की जमीन काफी उपजाऊ है। लेकिन विकास से पीछे है। पुल बन जाने सभी गांवों में विकास होगा। सबसे बड़ी समस्या आने जाने की है जो पुल बनने से दूर होगा, लखन यादव, सरकंडा।

इस नदी पर पुल बनना अति आवश्यक है। क्योंकि नदी के पार यानि प्रखंड मुख्यालय गोविदपुर जाने के लिए छोटी गाड़ियां मसलन टेंपो, ई-रिक्शा चलने लगेगी। जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें कम होगी, और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा, उपेंद्र यादव, ग्रामीण।

सकरी नदी पर पुल बनाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं। पुल निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा स्थल नरीक्षण और मापी भी की गई है। गोविदपुर विधायक पूर्णिमा यादव और नवादा विधायक कौशल यादव भी सरकंडा-गोवंदपुर के बीच सकरी नदी पर पुल निर्माण का मामला उठा चुके हैं। कुछ माह पूर्व ककोलत पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया है, पारसनाथ यादव, पूर्व मुखिया।

विकास होना अच्छी बात है। सकरी नदी पर पुल की जरूरत है, बनाना चाहिए। लेकिन मेरे पास इस विषय पर कोई प्रस्ताव नहीं आया है, कुंज बिहारी सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोविदपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here