18 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

एसडीओ ने चलाया अतिक्रमण मुक्ति अभियान

सारण : छपरा सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा नगर थाना क्षेत्रांतर्गत थाना चौक एवं उसके आसपास के क्षेत्रो को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त स्थल पर प्रतिदिन छोटे व्यापारीयों द्वारा अतिक्रमित कर दुकान लगाया जाता है जिससे आमजनो को काफी परेशानी होती है, यातायात कि समस्या होती है तथा दुर्घटना होने कि संभावना बनी रहती है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष  के सामने अवैद्ध रूप से खड़ी वाहनो का चालान काटा गया।

एसडीओ के अनुसार शहर में अतिक्रमणकारियों को बक्सा नही जाएगा, शहर में आज के भांति प्रतिदिन जांच कर कारवाई करने हेतू नगर थाना को निदेश दिया गया।मौके पर पुलिस उपाधिक्षक (यातायात), अंचल अधिकारी, सदर छपरा एवं नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ उपस्थित थे।

swatva

मानव शृंखला को ले निकाली गई साइकल रैली

सारण : छपरा राजेंद्र स्टेडियम से नेहरू युवा केंद्र और स्काउट और गाइड के द्वारा संयुक्त सहयोग से मानव श्रृंखला को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के हरी झंडी दिखाकर अमनौर के विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा और भारत स्काउट गाइड के जिला ऑर्गेनाइजर आलोक रंजन, नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल सत्यनारायण प्रसाद यादव, वाईसी मयंक भदोरिया एवं भाजपा की युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ चरणदास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डे, जिला संयोजक अंकित सिंह, विभाग संयोजक बंशीधर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस रैली में सैकड़ों की संख्या में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक और भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवक भाग लिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए धर्मेंद्र कुमार, वर्तमान एन वाई, वी कुमारी, पंखुरी आर्य, सत्संगी विकास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कल प्रकाश ओर्नामेंट्स के परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

सारण : छपरा शहर के प्रकाश ऑर्नामेंट्स में एक प्रेस वार्ता कर बताया गया कि कल यानि 19 जनवरी दिन रविवार को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में किया जाना है। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता हैं इंडिया बुलियन ज्वेलर्स असोसिएशन एवं युवा क्रांति रोटी बैंक। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शहर के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे जिनमें :

डॉ प्रियंका रानी, डॉ अनामिका सिन्हा, डॉ अमित कुमार, डॉ शुनिल शर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ प्रदीप मिश्र मुख्य रूप से शामिल होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में DIG  सारण व विशिष्ट अतिथि SP छपरा मौजूद रहेंगे। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन सारण के अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि  ” कल इस निःशुल्क चुकित्सा शिविर में सैकड़ों की संख्या में मरीज शामिल होंगे इसकी उम्मीद है हमें। हम लोग सुबह सुबह ही आसपास के कई इलाकों में घूम घूम के इसके बारे में बताया है क्योंकि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते कई लोगों का इलाज नहीं हो पाता है और उसी कमी को हम लोग पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।”

युवा क्रांति रोटी बैंक की महासचिव ने भी बताया ” युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा में समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था बन चुकी है जो ज़मीन से जुड़े मुद्दों पर काम करती है , खास करके भूखों को खाना खिलाना सबसे महत्वपूर्ण है , अब कुछ समय से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करके हमारे समाज मे स्वस्थ महौल का निर्माण कर रही है, हम आगे ऐसे आयोजन और भी करते रहेंगे।

मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिसमे ई विजय राज, डॉ सुनील शर्मा, राजेश कुमार आदि।  इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से कल दिनांक 19 जनवरी को एक चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन आज 1 बजे से किया गया है, आप कृपया ज़रूर शामिल हों।

गाँव से जुड़ी कहानियां देंगी बदलाव का संदेश

सारण : छपरा अच्छे सिनेमा से हीं समाज में बदलाव संभव है। मयूर सिनेमा प्रोजेक्ट के तहत गाँव गाँव तक पहुँचेंगी ज़मीन से जुड़ी कहानियाँ जो बदलाव का एक सशक्त संदेश देंगी। इस काम को अंजाम दे रहे हैं जैनेंद्र दोस्त व अभिषेक अरुण। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मकसद सिनेमा के माध्यम से सुदूर ग्रामीण और शहरी इलाके में  एक सन्देश पहुँचाना है। जिससे आम नागरिकों की सोच में भी बदलाव आए।

कल से इसकी शुरुआत हो चली है हमारे शहर के फ़िल्मकारों के अच्छे सिनेमा से जिसमें प्रतिभावान फ़िल्मकार व फ़िल्म रिसर्चर जैनेंद्र दोस्त की अवार्ड विनिंग फ़िल्म नाच भिखारी नाच और आकाश अरुण की अवार्ड विनिंग फ़िल्म वुमनिया से। स्थानीय एल एन यादव स्टडी सेंटर, रामजयपाल कॉलेज छपरा में दोनों फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई।

नाच भिखारी नाच

देश भर में लोकनाट्यों की विविध संस्कृतियां हैं उन्हीं में से बिहार की लोकनाट्य विधा है ‘नाच’। इस विधा में पुरुष कलाकार ही औरत का वेशधारण कर स्त्री चरित्रों को निभाते हैं जिन्हें ‘लौंडा’ कहा जाता है। नाच विधा के ही महान कलाकार भिखारी ठाकुर (1917-1887) रहे हैं। भिखारी ठाकुर अभिनेता, नाटककार, भोजपुरी साहित्यकार, संगीतकार के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे जिन्हें भोजपुरी के ‘शेक्सपियर’ के नाम से जाना जाता है। भिखारी ठाकुर बीसवीं शताब्दी के महान लोक नाटककारों-कलाकारों में से एक रहे हैं। सन 1917 में अपने नाच-नाटक दल की स्थापना कर भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी भाषा में बिदेसिया, गबरघिचोर, बेटी-बेचवा, भाई-बिरोध, पिया निसइल, गंगा-स्नान, नाई-बाहर, नकल भांड आ नेटुआ सहित लगभग दर्जन भर नाटक एवं सैकड़ों गीतों की रचना की है। उन्होने अपने नाटकों और गीत-नृत्यों के माध्यम से तत्कालीन भोजपुरी समाज की समस्याओं और कुरीतियों को सहज तरीके से नाच के मंच पर प्रस्तुत करने का काम किया था। उनके नाटक आज भी प्रासंगिक हैं।

यह फ़िल्म भिखारी ठाकुर के साथ काम कर चुके चार कलाकारों रामचंद्र माँझी, शिवलाल बारी, लखिचंद माँझी एवं रामचंद्र माँझी पर आधारित है। ये चारों कलाकार अपनी परफॉर्मेंस की स्मृतियों से नाटक एवं गीत-संगीत तथा बातचीत के द्वारा भिखारी ठाकुर के  नाच, रंगमंच को जीवंत करते हैं।

यह फ़िल्म भिखारी ठाकुर के रंगमंच पर आधारित है। इस फ़िल्म ने अब तक देश-विदेश में धूम मचाते हुए अब तक कई जगहों पर सम्मानित की जा चुकी है। फ़िल्म के निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त एवं शिल्पी गुलाटी दोनों हीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के PhD छात्र हैं।

जैनेन्द्र मूलतः रंगकर्मी हैं। इनके नाटकों का मंचन भारत के प्रतिष्ठित रंग-महोत्सवों के साथ-साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान के प्रतिष्ठित महोत्सवों में भी हो चुका है। इनके नाटक भिखारीनामा को आजकल खुब प्रशंसा मिल रही है।

वुमनिया : ताल, बदलाव की

ये डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म आधारित है पटना के पास एक गांव डिबरा में रहने वाली दलित महिलाओं के सशक्तिकरण के ऊपर। डिबरा गाँव की कुछ महिलाओं ने ऐसा काम कर दिखाया जो समाज मे एक मिसाल है।

देश की पहली महिला बैंड पार्टी हैं जो शादियों में बैंड बजातीं हैं। उनके संघर्ष की कहानी है वुमनिया। आज ये महिलाएं देश के प्रधानमंत्री के यहाँ , रक्षा मंत्री के यहाँ और कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के पास भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकीं हैं। इन्हें इस काबिल बनाया देश की जानी मानी समाजिक कार्यकर्ता सुधा वरघिस ने। ये फ़िल्म सभी को मोटीवेट करती है। महिला सशक्तिकरण में अबतक की सबसे बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म मानी गयी है। इसका प्रदर्शन देश विदेश के कई फ़िल्म समारोहों में किया जा चुका है और इस वर्ष इसे दुबई और न्यू यॉर्क में क्रमशः मार्च और मई में प्रदर्शित होनी है।

इस फ़िल्म का निर्देशन छपरा के एक स्वतंत्र फ़िल्मकार आकाश अरुण ने किया है, जो लोकसभा टीवी में कार्यरत हैं, सह निर्देशक हैं अभिषेक अरुण जिन्होंने सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन छपरा में शुरू किया है।

किया गया मानव श्रृंखला का पूर्व अभ्यास

सारण : 19 जनवरी को दहेज, शराबबंदी व जल-जीवन-हरियाली के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सदर अस्पताल में चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों व एएनएम के छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया गया।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए घर-घर से हाथ उठ रहे हैं। सामुहिक सहभागिता से मानव श्रृंखला का निर्माण सफल होगा। इसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। 19 जनवरी को अटूट मानव श्रृंखला का निर्माण करने तथा अधिकाधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का संदेश दिया।

उन्होने समाज के सभी वर्ग जाति धर्म संप्रदाय एवं आम जनमानस से पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक सरोकार के विषय पर आहूत राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने तथा दूसरे लोगों को भी शामिल होने हेतु प्रेरित करने की अपील की है।

इस मौके पर सिविल सर्जन के साथ डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, डीएमएनई भानू शर्मा, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, सुमन कुमार, गौरव कुमार, बंटी कुमार रजक समेत सभी एएनएम-जीएएनएम, स्टाफ व एएनएम स्कूल की सभी छात्राएं शामिल थी।

सभी की भागीदारी जरूरी:

सीएस डॉ. झा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को लेकर की रक्षा के पर्यावरण की लिए जल जीवन हरियाली अभियान चलाया गया है। सभी लोगो को इस अभियान से जोड़ने के लिए तथा जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए मानव श्रृँखला बनायी जा रही है ताकि लोग अपनी धरोहर को समझे और उसको संरक्षित करने का प्रयोजन करें।

नाच भिखारी नाच, दिखता कलाकारों का दर्द

सारण : जिला ही नहीं बल्कि राज्य से बाहर निकल विश्व के मानचित्र पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले भोजपुरी जगत लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जीवनी जितनी संदेश परक है, उतनी ही संघर्ष भरी है। उनके साथ काम करने वाले कलाकारों का व्यक्तिगत जीवन बहुत ही कष्टमय रहा है। लोग भले ही भिखारी ठाकुर को एक कलाकार के रूप में जानते हो पर वो एक धरातल से जुड़े हुए क्रांतिकारी है।

जिन्होंने न केवल अपनी बात समाज के बीच रखा बल्कि समाज के बीच जन्म ले रहे विभिन्न कुरुतियों पर नाटक व रचनाओं से कराड़ा प्रहार किया है। इन्ही कलाकारों के दर्द को केंद्रित कर नाच भिखारी नाच डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण किया गया है। जिसे देखने के बाद शायद हमें सारणवासी होने पर खासकर अपनी लोकसंस्कृति पर गर्व महसूस होगा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिता के सफ़ल छात्र को किया सम्मानित

सारण : छपरा शहर स्थित राजपूत उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रतिदिन आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने कहा कि वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें, ताकि यात्रा सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी जबकि  ट्रैफिक डीएसपी इंद्रजीत बैठा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे 10 से 17 तक चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रतिदिन जागरूकता रैली, वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर सहित अनेक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों के बीच जागरूक किया गया।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने किया फलदार पौधों का वितरण

सारण : छपरा खैरा बाजार पर, 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला तथा जल-जीवन-हरियाली के पैगाम को सुदृढ़ बनाने के लिए नगरा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. शहाबुद्दीन मंसूरी के खैरा स्थित निजी आवास पर जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए दर्जनों फलदार पौधों का वितरण किया।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को  देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हरित आवरण बढ़ाने का अतिआवश्यक कदम उठाये हैं। जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और हरी-भरी पृथ्वी और पर्यावरण मिल सके। जल-जीवन-हरियाल अभियान के पक्ष में 19 जनवरी 2020 को बनने वाले विश्व के सबसे बड़े मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए प्रखंडवासियों से अपील की गई।

मौके पर जेडीयू मीडिया सेल के मढ़ौरा विधानसभा प्रभारी सोनू आलम, खैरा जदयू पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, प्रखंड सचिव प्रमोद मांझी, रवि कुमार, कल्लू मियां, लव  साह, सरफराज आलम, योगेंद्र सिंह, जावेद आलम एवं अन्य लोग मौजूद थे। जिन लोगों ने पौधे लिए वे लोग बोले की जल स्तर को बढ़ाने के लिए तथा पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है इसके लिए इस पौधे को हम लोग अपने बाल बच्चे के समान पालेंगे।

ठंढ लगने से हुई थी बच्चे की मौत, टीका से नहीं

सारण : जिले के मशरक में हुई डेढ़ माह के बच्चे की मौत टीका लगाने से नहीं बल्कि ठंड लगने से हुई है। सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया बच्चे की मौत टीका लगाने लगभग 18 घँटे बाद हुई है। टीकाकरण का कोई  भी प्रतिकूल असर 1 घँटे के अंदर ही होता है।

उन्होंने कहा इस मामले की जांच को लेकर टीम का गठन किया गया है एवं  हर बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया जिस वायल से बच्चे को टीका लगाया गया था उसी से अन्य चार पांच बच्चों को भी टीका लगाया गया था। वे सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है। ऐसी आशंका है कि बच्चे की मौत ठंड लगने से हुई है या फिर किसी कारण से बच्चे को सांस लेने की भी गंभीर समस्या हो सकती है।

सिविल सर्जन ने बताया कि पोस्टमार्टम की भी रिपोर्ट टीका लगने से मृत्यु की बात पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि  बच्चे की मौत टीका लगाने से नहीं हुई है।  मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया निवासी रविन्द्र सिंह की पुत्री पुनम की डेढ़ माह के पुत्र को बुधवार को टीका लगाया गया था। गुरुवार को सुबह करीब 4 बजे बच्चे की मौत हो गयी। परिजन उसे सुबह सात बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाये जहां डॉक्टर ने उसे  मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि बच्चे की मौत टीका लगाने से हुई है।

अफवाहों से रहें सावधान

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने आम लोगों को टीकाकरण से होने वाली खबर से फैलने वाली अफवाहों से बचने की सलाह दी हैं। उन्होंने बताया सरकारी अस्पतालों में टीके का बेहतर रख-रखाव किया जाता है। प्रत्येक टीके को डीप फ्रीजिंग में मानक तापमान के अंदर ही रखा जाता है। साथ ही सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में इस्तेमाल में हो रही टीकों की गुणवत्ता राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न चरणों के तहत सुनिश्चित भी की जाती है। इसलिए टीके की गुणवत्ता बेहतर होती है। बच्चों के लिए टीकाकरण काफी जरुरी है। यह बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है।

जांच टीम का हुआ गठन

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने इस मामले में जांच टीम का गठन कर दिया है। जांच टीम प्रत्येक बिंदुओं पर जांच करेगी।

मानव श्रृंखला को ले डीएम ने की बैठक

सारण : छपरा जिलाधिकारी ने मानव श्रृंखला को लेकर किया बैठक साथ में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को मकेर हाइ स्कूल के प्रांगण में मानव श्रृंखला को लेकर रिहलसल किया। साथ मे मकेर बीडीओ अविनाश कुमार सीओ कुंदन ठाकुर एवम अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए आमंत्रण रैली

सारण : छपरा 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो इसको लेकर सारण समाहरणालय परिसर से आमंत्रण रैली निकाली गयी। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आमंत्रण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह रैली आँगबाड़ी सेविका एवं सहायिका के द्वारा निकाली जा रही है। यह इस बात को संकेत है कि महिलाएं भी समाजिक कुरीतियों को दूर भगाने और पर्यावरण की रक्षा में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।

इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी सहभागिता दिखायी। जिलाधिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को लेकर की रक्षा के पर्यावरण की लिए जल जीवन हरियाली अभियान चलाया गया है। सभी लोगो को इस अभियान से जोड़ने के लिए तथा जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए मानव श्रृँखला बनायी जा रही है ताकि लोग अपनी धरोहर को समझे और उसको संरक्षित करने का प्रयोजन करें।

मानव श्रृँखला से इस दिशा में एक नई जागृति आएगी। इसलिए मानव श्रृँखला में सभी की भागीदारी जरूरी है। सभी की भागीदारी से सरकार और प्रशासन के लिए लक्ष्य को प्राप्त करना आसान होगा। आमंत्रण रैली का आयोजन सीडीपीओ छपरा शहरी क्षेत्र के द्वारा किया गया था। रैली छपरा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गयी। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने स्काउट और गाईट के बच्चां के द्वारा निकाली गयी साइकिल रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली का आयेजन शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अनुमण्डल पदाधिकारी सदर श्री मती अभिलाशा  शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, डीसीएलआर सदर संजय कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच श्री भरत भूषण प्रसाद, डीपीओ सर्वशिक्षा अमरेन्द्र गोंड, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, स्काडट एवं गाईड के आयुक्त श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं बड़ी संख्या में स्काउट के बच्चे थे।

जिलाधिकारी के द्वारा उच्च विद्यालय परसा के प्रांगण में परसा प्रखण्ड में बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी की माइक्रोलेवल पर समीक्षा की गयी। प्रत्येक दो सौ मीटर पर प्रतिनियुक्त समन्वयक से एक एक कर उसके कार्यों की जानकारी प्राप्त की गयी। यहाँ पर 46 किमी लम्बी मानव श्रृँखला निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। समीक्षा के बाद जिलाधिकारी के द्वारा मानव श्रृँखला का डेमो कराया गया तथा उपस्थित अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन से मानव श्रृँखला में शिरकत करने की अपील की गयी।

कई मामलों में संलिप्त, अपराध की योजना बना रहा अपराधी गिरफ्तार

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलेज के समीप अपराध की योजना बना रहे अपराधी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच कारतूस और एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक के निवासी राहुल कुमार बताया जाता है। वहीं पुलिस ने जांच में पाया कि 2 जनवरी को मांझी में सीएससी संचालक से लूट में संलिप्त था। साथ ही कई घटनाओं में शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर दी तथा उन्होंने बताया कि सिवान जिले के चैनवा मे भी लूट कांड में संलिप्त था जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here