धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं संत निरंकारी मिशन
नवादा : प्रखंड के चरवाहा विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को को संत निरंकारी मिशन का प्रखंड स्तरीय संत समागम का आयोजन किया गया।
उद्घाटन डीसीएलआर रजौली विमल कुमार, बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी एवं सी ओ ओमप्रकाश भगत ने संयुक्त रूप से किया। समागम में संत निरंकारी उत्तराखंड के महाराज ललित मोहन भट्ट के प्रवचन सुन लोगों ने ज्ञान प्राप्त किया।
समागम में संत ने कहा कि कर्म के आधार पर मानव का विभाजन होना चाहिए ना की खानपान, जाति व स्वरूप के आधार पर। सभी आत्मा एक समान है। अंतरात्मा को बदलने की आवश्यक है।
उठो, जागो का वचन दिए महापुरुषों के साढ़े तीन युग बीत जाने के बाद भी मनुष्य की अंतरात्मा नहीं जग पाई है। इस लोक में जीने का अवसर मिला तो परलोक के लिए सुधार करके जीवन का उद्धार किया जा सकता है। इसके लिए हमें हनुमान, मीरा, राजा जनक सहित अन्य महापुरुषों से ज्ञान लेकर गुरु को ढूंढना होगा। जिस तरह बेहतर पढ़ाई के लिए एक सुयोग्य शिक्षक की जरूरत होती है। उसी तरह ईश्वर को पाने के लिए गुरु की तलाश करना आवश्यक है। गुरु के बिना मानव संसार सागर को पार नहीं कर सकता। इनके बिना परलोक क्या इहलोक सुधारना भी मुश्किल है।
उन्होंने अपने प्रवचन में केवट प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि एक जाति दूसरे जाति से मजदूरी नहीं लेता। जब माता सीता ने उसे पार उतारने के बदले में मजदूरी दी तो केवट ने कहा कि प्रभु मैं नदी से लोगों को पार उतारता हूं और आप जीवन रूपी संसार सागर से पार उतारते हैं। इसलिए हम आपसे यह मेहनताना नहीं लेंगे। संत ने बताया कि भगवान सभी जगह समान रूप से विद्यमान है। इंसान बनकर ही लोग भगवान को प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर संयोजक महेंद्र शर्मा, विजय कुमार, रवि भूषण प्रसाद, रामदेव यादव, मदन शर्मा, सुनील कुमार आदि बड़ी संख्या में प्रवचन सुनने के लिए शामिल हुए समागम के बाद लंगर की व्यवस्था की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की दुकानों में छापामारी
नवादा : खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कश्यप ने शुक्रवार को गोला रोड स्थित कई दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान कई सामानों के नमूने भी लिए गए। अधिकारी ने बताया कि गोला रोड में पिटू प्रसाद, उमेश साव, विकास कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार व प्रह्लाद कुमार की दुकानों में जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान हॉर्लिक्स, नमकीन, सेवई, चायपत्ती, बिस्कुट, सोया बरी, पेड़ा आदि जांच के लिए बतौर नमूना इकट्ठा किया गया है। प्रयोगशाला में इसके गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि तीन दुकानों में पंजीयन और एलआइसी से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए। ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से दुकानों में जांच-पड़ताल की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया।
मध्य विद्यालय पुन्थर में तालाबंदी व ग्रामीणों का विरोध पांचवें दिन भी जारी
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के पुन्थर गांव में मध्य विद्यालय में तालाबंदी व ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन शनिवार को भी जारी है। स्कूल में ताला बंद रहने के कारण विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य ठप रहा। ग्रामीण विद्यालय को उत्क्रमित कर हाइ स्कूल बनाने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत मुख्यालय का गांव पुन्थर की बजाय दूसरे स्कूल को उत्क्रमित कर हाइस्कूल बनाया जा रहा है।
ग्रामीण चंद्रिका यादव, नारायण यादव, दिलीप यादव, राजकुमार यादव, अखिलेश यादव, राजकुमार चौधरी, सीता राम महतो, उपेंद्र मिस्त्री, उमेश महतो, चांदो राजवंशी, विजय राजवंशी, नरेश राजवंशी आदि ने बताया कि पंचायत का मुख्यालय पुन्थर है।
सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर हाइस्कूल बनाने का निर्देश है। लेकिन जमीन नहीं रहने का हवाला देकर पुन्थर स्कूल को उत्क्रमित होने से वंचित किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों की मांग जबतक पूरी नहीं होती है, तबतक स्कूल में ताला बंदी व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इधर मध्य विद्यालय पुन्थर के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि स्कूल का उत्क्रमण नहीं होने से नाराज ग्रामीण तालाबंदी व विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण पठन-पाठन बाधित है। इसकी लिखित सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन को संलग्न कर डीईओ कार्यालय को दिया गया है।
डीईओ संजय कुमार चौधरी ने मौखिक रूप में हम सभी शिक्षकों को बीआरसी में उपस्थिति बनाने का निर्देश दे रखे हैं। हम सभी सात शिक्षक फिलहाल बीआरसी में हस्ताक्षर बना रहे हैं।
मानव श्रृंखला की सफलता को ले पदयात्रा
नवादा : जिले में 19 जनवरी यानी रविवार को आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता को ले जिला प्रशासन ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। शिक्षक संगठनों के बहिष्कार की घोषणा के बावजूद हर वर्ग के लोगों से समर्थन की अपील की जा रही है।
मैराथन दौङ, मोटरसाइकिल रैली, साइकिल रैली, कैंडल मार्च आदि की सफलता के बाद शनिवार को अहले सुबह पदयात्रा के माध्यम से लोगों से मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी।
समाहर्ता कौशल कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी पदयात्रा में भीङ उमङ पङी। लोगों ने काफी उत्साह के साथ पदयात्रा में भाग लिया। पदयात्रा नगर के विभिन्न पथों का भ्रमण कर लोगों से रविवार को बनने वाली मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील के साथ समापन किया गया। मौके पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
सडक सुरक्षा सप्ताह के प्रतिभागियो को डीएम ने किया सम्मानित
नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के हाथों सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि 11 जनवरी 2020 से 17 जनवरी 2020 तक परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, प्रचार रथ के माध्यम से, रक्तदान कार्यक्रम के माध्यम से, नेत्र जॉच शिविर के माध्यम से के0एल0एस0 कॉलेज नवादा में वाद/विवाद प्रतियोगिता, आर0एम0डब्लू0 कॉलेज, नवादा में श्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता तथा संत जोसेफ स्कूल, नवादा में रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से आम जन तक सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक कियागया है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आरएमडब्लू कॉलेज में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली अंचल कुमारी, द्वितीय जेसिका राज,तृतीय आरती कुमारी तथा श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में जुहीकुमारी, द्वितीय आरती कुमारी, तृतीय आकांक्षा कुमारी को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
केएलएस कॉलेज नवादा में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर वाद/विवाद प्रतियोगिता मेंग्रूप ए में प्रथम अंकित पंडित, ग्रूप बी में प्रथम भाव्या कुमारी, ग्रूप सीमें प्रथम जॉली कुमारी को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
संत जोसेफ स्कूल नवादा में सड़क सुरक्षा सप्ताह से संबंधित कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सौरभ राज एण्डग्रूप, द्वितीय सुनीधी चौहान एण्ड ग्रूप तथा तृतीय प्रशांत कुमार ऐण्ड ग्रूप तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम अमरजीत एण्ड ग्रूप, द्वितीय अनुष्का वर्माएण्ड ग्रूप, तृतीय विजय लक्ष्मी ऐण्ड ग्रूप को जिला पदाधिकारी कौषल कुमार के द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने जिला पदाधिकारी के समक्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह की विशेष जानकारी दी। ”जान है तो जहान है’’ ’’शराब पीकर गाड़ी नहीं चलायेंगे’’ ’’हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग हमेशा करेंगे’’ जैसे प्रमुख बातों को आम जन तक पहुंचाने की बात छात्र/छात्राओं ने की।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सृजन आर्ट के विजय शंकर पाठक आदि उपस्थित थे।
100 लीटर चुलाई शराब के साथ कार जब्त, धंधेबाज फरार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में वाहन जांच के दौरान चितरकोली चेक पोस्ट से 100 लीटर चुलाई शराब के साथ एक कार को जब्त कर लिया गया।
शराब की तस्करी को लेकर उत्पाद विभाग के एसआई रंजीत कुमार द्वारा रात में वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रही एक कार से 100 लीटर चुलाई हुई शराब बरामद की गई। हालांकि कार की तलाशी लेने के क्रम में कार चालक व धंधेबाज वहां से फरार हो गया।
एस आई रंजीत कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार को जब्त कर लिया गया है।
शराब की दर्जनों भट्ठियां ध्वस्त, 75 लीटर शराब जब्त
नवादा : शुक्रवार को उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के जाॅबकला गांव में अवैध शराब के निर्माण को लेकर रजौली पुलिस द्वारा स्वाट जवानों के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में दर्जन भर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही लगभग 500 लीटर जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने 75 लीटर महुआ शराब जब्त किया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि एसआई गिरधारी साहनी व स्वाट जवानों के सहयोग से अवैध शराब निर्माण को लेकर जाॅबकला गांव में छापेमारी की गई है। छापेमारी के बाद शराब भट्ठी संचालकों को चिन्हित कर उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
अहिबरन जयंती को सफल बनाने को ले महिला कार्यकारिणी की बैठक
नवादा : अहिबरन जयंती को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार की शाम रजौली बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में रजौली के बरनवाल समाज की महिला कार्यकारिणी की बैठक हुई।
महिला कमिटी की अध्यक्ष सरिता बरनवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें अहिबरन जयंती से पूर्व 1 फरवरी को सरिता बरनवाल की अध्यक्षता में ठाकुरबाड़ी में स्वागत गान, खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों का 20 जनवरी तक पंजीकरण कराने पर भी चर्चा हुई। मौके पर सचिव ललिता बरनवाल, सह सचिव प्रमिला वर्णवाल , सदस्य उषा वर्णवाल, रीना बरनवाल, सीमा वर्णवाल, सोनी कुमारी, उर्मिला देवी, प्रियंका कुमारी, मोनिका वर्णवाल, ललिता देवी आदि उपस्थित थीं।
नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर किया अपहरण
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र अन्तर्गत उपरडीह पंचायत स्थित जीवी केंदुआ गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण शादी का झांसा देकर कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि पिछले छह महीनों से दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत किया करता था। नाबालिग लड़की की मां ने सिरदला थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि मेरी 13 वर्षीय पुत्री को चौवे पंचायत के भलुआ गांव निवासी सुरेश मांझी का पुत्र पिंटू मांझी ने गुरुवार को सिरदला बाजार आने के क्रम में गायब कर दिया है।
उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद स्थानीय लोगो से पता चला कि भलुआ गांव पिंटू उसे अपने साथ ले गया है। जब लड़की क़ो लेकर भागने वाले युवक के गांव पहुंचे तो वहां भी मेरी पुत्री और अपहरणकर्ता नही था।
महिला ने कहा कि पिंटू के माता -पिता ने केश करने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी देकर गाली-गलौज करने लगा। महिला अपनी पुत्री की खोजबीन की गुहार सिरदला थाना से लगायी है।
विधि व्यवस्था अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही नाबालिग लड़की के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया जायेगा।
अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म फेस्टिवल में राहुल वर्मा की दो फिल्म चयनित
नवादा : जिले के फिल्म अभिनेता राहुल वर्मा ने एक बार फिर से नवादा जिले का मान बढ़ाया है। फिल्म अभिनेता राहुल वर्मा की दो फिल्में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए एक साथ चयनित किया गया है।
बताते चलें कि फरवरी में औरंगाबाद में होने वाली अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म फेस्टिवल में राहुल वर्मा की फिल्म ललक और जल आज और कल दोनों प्रदर्शित की जाएगी। नव वर्ष में यह एक तोहफा सा है। बता दें फिल्म ललक को समाजसेवी मोहम्मद कामरान ने प्रोड्यूस किया है वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल वर्मा है। फिल्म में बच्चे की भूमिका में अभिनीत तिवारी है इसके अलावा डॉ. राहत अली एवं अरुण वर्मा ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं फिल्म जल आज और कल नगर परिषद नवादा के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल वर्मा है और फिल्म ऋचा शर्मा द्वारा लिखी गयी है। इस फिल्म मे अभिषेक प्रजापति ने अहम भूमिका निभाई है।
बता दें औरंगाबाद में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश से तकरीबन 1500 फ़िल्में आई थीं जिनमे से कुल 35 फ़िल्मों को चयनित किया गया है।
तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल 7, 8 और 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन धर्मवीर भारती ने बताया कि इस फेस्टिवल मे सुपर 30 के आनंद कुमार और मशहूर फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र शिरकत करेंगे।
मानव श्रृंखला से पूर्व मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास
नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के आर्दश राजकीय कृत मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले एक कार्यक्रम आयोजित की गई।अध्यक्षता बारत पंचायत की मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने की।
मौके पर बीडीओ, सीओ, कार्यक्रम अधिकारी उपमुखिया समेत पंचायत के सभी आंगनबाडी़ सेविका, वार्ड सदस्य के साथ पंचायत के सभी जनता जर्नादन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजुद रहे। जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा शराब बंन्दी के लिये बनने वाले मानव श्रृखंला को सफल बनाने की योजना को लेकर सभी मौजुद कर्मी के साथ मानव श्रृखंला को सफल कैसे बनाए इस विषय पर खास चर्चा की गई। गौरतलब हो कि मानव श्रृखंला को लेकर सड़क पर बारत पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार बादल के ओर से नाश्ता व पानी की वयव्स्था जगह जगह पर करने की बात कही गई है।
कार्यक्रम के दौरान बादल ने प्रखंड पदाधिकारी व अंचला अधिकारी को मेसकौर प्रखंड को नंबर एक पर रखने की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। साथ में मानव श्रृंखला का रिर्हसल भी किया गया जिसमें मेसकौर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख प्रेमन यादव, मुखिया कन्हैया कुमार बादल के साथ प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों जनता जनार्दन व अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे और सभी ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने का संकल्प लिया।
दुकान कब्जा को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट
नवादा : जिले में दुकान कब्जा को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी और डंडा चलना शुरू हो गया। घटना में दोनों पक्षों से सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार की सुबह कादिरगंज ओपी क्षेत्र के कादिरगंज बाजार में घटी।
सदर अस्पताल में इलाजरत रामस्वरूप साव के पुत्र जितेन्द्र साव ने बताया कि दुकान की जमीन मेरी मां धनेश्वरी देवी के नाम से खरीद किया गया था।
इस दुकान में पड़ोस के उमाशंकर साव के पुत्र पंकज कुमार को किराये पर दिया गया था। उस दुकान में पंकज गल्ला का गोला खोल रखा था। जिसे दो माह पूर्व मै स्वयं दुकान खोलने के लिए किरायेदार पंकज से दुकान खाली करा दिया था। शुक्रवार को मैं अपने दुकान में पूजा पाठ कर रहे थे।
तभी पंकज व उसके भाई गोरे कुमार दुकान पर आ धमका और दुकान खोलने के पहले बतौर दो लाख रूपये की रंगदारी का मांग किया। जब मैं दुकान अपना बताते हुए विरोध किया तब पंकज, गोरे व उसके पिता उमाशंकर के अलावा शंभुनाथ गुप्ता के पुत्र रोहित राज लाठी डंडा से मेरे उपर प्रहार कर दिया। बचाव के लिए पहुंचे भाई रविन्द्र तथा विरेन्द्र को भी उनलोगों ने पिटाई कर जख्मी कर दिया।
इधर पंकज उस दुकान को अपना बताते हुए कहा कि जब मैं अपना दुकान पर गया तब जितेन्द्र, रविन्द्र तथा विरेन्द्र लाठी डंडा से प्रहार कर मुझे और मेरे भाई के अलावा मेरे पिता को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।