थाना दिवस पर सीओ ने किया जमीन से जुड़े मामलों का निष्पादन
मधुबनी : जिले में महीने के शनिवार को स्थानीय थानों में थाना दिवस आयोजित कर संबंधित थाने के अंचल अधिकारी के साथ स्थानीय थानाप्रभारी जमीन से जुड़े मामलों का निष्पादन करने का कार्य करते हैं।
इसी क्रम में आज जयनगर थाने पर भी थाना दिवस आयोजित था। इसमें पिछले कुछ दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अपने जमीन से जुड़े मामले को लेकर राजदेव दास का मामला देखा-सुना गया।
इस मामले पर राजदेव दास ने पिछले दिनों जयनगर में आये एक कार्यक्रम के दौरान मधुबनी जिलाधिकारी को भी अपनी मांग-पत्र सौंपा था और करवाई की आग्रह किया था।
अपने मांगपत्र में उन्होंने जयनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार और जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग को अविलंब हटाने की मांग करते हुए किसी दूसरे पदाधिकारीयों के द्वारा अपने जमीन से जुड़े मामले के निष्पादन का आग्रह किया था।
इसी आलोक में जिलाधिकारी और जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने उन्हें जल्द करवाई का आश्वासन भी दिया था। इसी बाबत आज वो थाना दिवस के अवसर पर जयनगर थाने पर भी गए थे।
वहीं, जानकारी देते हुए जयनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि यह मामला पहले से ही निष्पादित किया जा चुका है, जिससे राजदेव दास नही मां रहे और मुझपे ओर अपर थानाध्यक्ष पर गलत आरोप भी लगा चुके हैं। आज इनके द्वारा दिये गए नए आवेदन में उन्होंने फिर से अपने जमीन के सीमांकन की बात कही है, जिसको अंचल कार्यालय को हमने आदेश कर दिया है कि जल्द ही इनकी जमीन की नापी करायी जाए, जिससे इस मामले में उचित ओर सही करवाई हो जाये। उन्होंने बताया कि राजदेव दास पूर्व से ही पूर्वाग्रह से ग्रषित होके मुझपे अनर्गल बात कह कर आरोप लगाते रहे हैं। परंतु सच्चाई यह है कि अंचल कार्यालय ने हमेशा सही कार्य किया है। फिलहाल जो भी हो पर ये मामला जयनगर में हाई-प्रोफाइल बनता जा रहा है।
संविधान बचाओ रैली कर माले ने CAA व NRC का किया विरोध
मधुबनी : टाउन क्लब मैदान में आज शनिवार को भाकपा माले ने एक जिला सम्मेलन किया, साथ संविधान बचाओ रैली भी की। रैली के माध्यम से भाकपा माले ने अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन किया।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉ० दीपांकर भटाचार्य ने बताया कि इस देश की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। उनको CAA और NRC के फेर में फंसा कर उनके साथ छल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज टाउन क्लब मैदान में जिला सम्मेलन में सभी कार्यकर्ता जुटे हैं। उन्होंने ओर जानकारी देते हुए बताया कि इस CAA और NRC के फेर में इस देश मे मोदी सरकार इस देश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को देश से बाहर करने में लगी है। वहीं, NPR के नाम पर लोगों को देश से बाहर निकालने में लगी हुई है।
वहीं इस मौके पर मुख्य वक्ताओं में कॉ० दीपंकर भटाचार्य(राष्ट्रीय महासचिव,भाकपा माले), कॉ० धीरेंद्र झा(राष्ट्रीय महासचिव, खेमग्रस), कॉ० महबूब आलम(विधायक दल नेता, भाकपा माले) थे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कॉ० ध्रुव नारायण कर्ण, जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह एवं अन्य जिले भर से आये दर्जनों नेताओं ने मंच साझा किया और सभा को संबोधित किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और लोग मौजूद थे।
CAA,NRC और NPR के अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचे राजद विधायक
मधुबनी : CAA, NRC एवं NPR के लागू होने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध करती रही हैं। एक समुदाय विशेष के लोगों को इसमें गड़बड़ नजर आ रहा है।
बिहार के मधुबनी जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा मधुबनी समाहरणालय के सामने पिछले 07 जनवरी से ही अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बड़ी पार्टी के नेताओं ने इस धरनास्थल पर जाके इनको समर्थन देते हुए मांग जारी रखने तक धरना देने की बात भी कही है।
आज इसी क्रम में आज मधुबनी के राजद कोटे से विधायक समीर महासेठ ने धरनास्थल पर आके इस धरने को अपना समर्थन देते हुये कहा कि आज हमारे देश में आपातकाल सी इस्तिथि बन गयी हुई है।
CAA, NRC और NPR आज एक काला कानून साबित हो रहा है। इस कानून में हमारे अपने देश मे ही हमें अपनी नागरिकता साबित करनी होगी, जोकि इस देश की सम्पूर्ण जनता के साथ एक छलावा ओर भद्दा मजाक है।
उन्होंने कहा कि सरकार के रही है उन देशों के सताए हुए अल्पसंख्यक समुदाय को हम अपने देश की नागरिकता देने जा रहे हैं, वहीं एनपीआर ओर एनआरसी के माध्यम से इस देश के अल्पसंख्यक समुदाय को देश से बाहर करने के फिराक में है।
आज वो कह रहे हैं कि सिर्फ मुसलमान को छोड़ सभी को नागरिकता मिलेगी, पर जो यहां हैं उनको अपनी नागरिकता साबित करने और न कर पाने पर देश से बाहर कर दिया जाएगा। इसलिए हम सभी को मिलकर इसका विरोध करना चाहिए। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद थे।
मानव श्रृंखला में एसएसबी के जवान भी होंगे शामिल
मधुबनी : 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला की सफलता के लिए अनुमंडल प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। एसडीएम शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में एसएसबी के कमला बीओपी, बेतौन्हा बीओपी अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक कर जल-जीवन-हरियाली के फायदे व शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह के कुरीतियों पर जागरूकता फैलाते हुये। मानव श्रृंखला में भाग लेने का आह्वान किया, तथा उनके साथ मानव श्रृंखला का पुर्वाभ्यास किया।
एसडीएम ने लोगों से आह्वान किया कि समाजिक समरसता, विकास व एक जूटता के बंधन के मानव श्रृंखला में भाग ले, ताकि समाजिक कुरीतियों का खात्मा हो सके। तथा जल संचय और पौधरोपण कर जीवन व वातावरण को खुशहाल बनावे।
इंडो-नेपाल मैत्री संध के अध्यक्ष ने श्रृंखला के दिन सीमावर्ती नागरिकों के साथ एल०ओ०सी० पर कार्यक्रम में भाग लेने की बात के बतायी। आज दिन को शहर में जागरूकता रोड शो का आयोजन होगा।
जयनगर में मानव श्रृंखला की सफलता के लिए एसएसबी कमला बीओपी के अधिकारियों व जवनों नेपाल एपीएफ के पदाधिकारी व इंडो-नेपाल नेपाल मैत्री संध अध्यक्ष के साथ मानव श्रृखंला का पुर्वाभ्यास करते एसडीओ शंकर शरण ओमी ने कहा कि इंडो-नेपाल बॉडर के एलओसी से भी दोनों देश नागरिकों का मानव श्रृंखला में रहेगा साथ।
इस मौके पर एसएसबी ने जल-जीवन-हरियाली पर पौधरोपण कार्यक्रम भी किया। एसएसबी के कमला बीओपी मुख्यालय पर जलजीवन हरियाली को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम किया।
इस कार्यक्रम में कमला बीओपी कमांडर वरचंद्र, इंडो-नेपाल मैत्री संध के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर शंकर दहल, नप ईओ अमित कुमार, विवेक ठाकुर, एसएसबी अधिकारी व जवान, मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्य समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के बुद्धिजीवी व ग्रामीणों ने भाग लिया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्रों ने चलाई जागरूकता
मधुबनी : राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० संजय कुमार पासवान एवं एनसीसी के एनो डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एनएच-527B पर आयोजन कर वाहन चालकों को रोक कर समझाया गया।
इस मौके पर डॉ० संजय पासवान ने कहा की वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा सुनिक्षित कर के चलें, जिससे आपकी ही भलाई होगी। वहीं एनो डॉ० संजय कुमार और एसयू शिव कुमार ने बताया कि सड़क पर बाहन चलाते समय हेलमेट, जूता एवं गाड़ी का फिटनेस का ख्याल रखें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आये।
इस मौके पर मौजूद छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा की आये दिन सड़को पर काफी संख्या में दुर्घटना हो रही है। इस पर काबू पाने के लिए आपको ही आगे आना होगा तब ही दुर्घटना पर नियंत्रण किया जा सकता है।
इस मौके पर प्रो० अबध बिहारी यादव, डॉ० बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ० ओम कुमार सिंह, अभिजीत कुमार सिंह, सुजीत कुमार, अंकित झा, कुणाल ठाकुर एवं सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्रायें मौजूद थे।
भारी मात्रा में शराब बरामद
मधुबनी : शुरुवार की देर रात सकरी व पंडौल थाना ने सकरी थाना क्षेत्र के उद्योगिक क्षेत्र सागरपुर से बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। शराब खरीद बिक्री कि सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर एक ट्रक व तीन पिकअप जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जप्त किए सभी वाहनों से शराब कि खेप अलग अलग क्षेत्रों मे भेजने कि तैयारी चल रही थी, तभी पुलिस ने छापा मार कर तीन पिकअप व एक ट्रक जप्त किया।जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर वहा से सभी लोग भाग निकले। जिसमे एक व्यक्ति को पुलिस ने खदेर कर पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पूछ-ताछ जारी है।
वही जब्त शराब कि गिनती शुक्रवार सुबह से जारी है। अधिक मात्रा होने के कारण समाचार लिखे जाने तक गिनती नहीं हो पायी थी। मधुबनी सीडीपीओ कामनी बाला ने बताया कि जप्त शराब को लेकर आज एक प्रेस कान्फ्रेंस किया जाएगा।
कमला बलान रेल व सड़क पुल का शीघ्र होगा जीर्णोद्धार
मधुबनी : जिले के झंझारपुर का ऐतिहासिक कमला बलान रेल सह सड़क पुल का बहुत जल्द ही जीर्णोद्धार होगा। इसकी निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जीर्णोद्धार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में होगा।
इस पर कुल व्यय करीब एक करोड़ 71 लाख 41 हजार रुपया की राशि आएगी। पूर्व मंत्री एवं झंझारपुर के पूर्व विधायक नीतीश मिश्रा ने इसकी आवाज उठाई थी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता, कार्य प्रमंडल दरभंगा ने पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक ईजी को एक पत्र लिखा है।
इसमें उल्लेख किया गया है कि मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया जाना है। मरम्मत के क्रम में पुल के पुराने अवयवों को रेलवे को हस्तगत कराना है। इसके लिए वरीय परियोजना अभियंता ने परिसंपत्तियों को हस्तगत करने हेतु किसी सक्षम पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध डीआरएम से किया है।
इस संबंध में दरभंगा के सहायक अभियंता ने बताया कि इस सप्ताह टेंडर की पूरी प्रक्रिया हर हाल में संपन्न हो जाएगी। फरवरी के प्रथम सप्ताह में जीर्णोद्धार काम प्रारंभ हो जाएगा। नीतीश मिश्रा के अनुरोध पर पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने रेलवे को पत्र लिखा था। इसमें पुल को बिहार सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया गया था।
रेलवे ने बिहार सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। पुल की मरम्मत कराने का पत्र दिया। शर्त लगाई कि पुल का स्वामित्व रेलवे के पास ही रहेगा। रेलवे को जब इस जगह और पुल की आवश्यकता होगी तो रेलवे इसका इस्तेमाल कर सकेगा।
मानव श्रृंखला को लेकर लोगों में उत्साह
मधुबनी : जदयू नेता ने आज प्रेस रिलीज जारी कर 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत ग्लोबल वार्मिंग तथा जल संकट से उत्पन्न भयावह परिस्थितियों से निपटने के लिए बिहार में आहूत मानव श्रृंखला एक नया रिकार्ड कायम करेगा। शराबबंदी दहेज प्रथा बाल विवाह जैसी सामाजिक परिवर्तन के बाद पर्यावरण की रक्षा हेतु बिहार के सीएम नीतिश कुमार का यह प्रयोग भी दूसरे प्रदेशों के लिए अनुकरणीय तथा बैचारिक संदेश के रूप में प्रचारित होगा।
प्रदेश जदयू के बरिष्ठ नेता तथा दरभंगा जिला के बिधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने नीतीश सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा है कि विश्व स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग एक भयानक संकट का रूप ले रहा है। जिसके निदान हेतु लोगों में जागरूकता लाने के लिए बिहार से एक बार फिर परिवर्तन का आंदोलन शुर किया गया है, जो सफलता का एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
जदयू नेता ने मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर पार्टी स्तर पर किये जा रहे तैयारियों को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश से पंचायत तथा बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में इस अभियान के प्रति जो उत्साह है, वह निश्चित रूप से नेतृत्व की नीतियों तथा सोच के प्रति कार्यकर्ताओं के सम्मान के भाव को उजागर करता है, जो संगठन के लिए एक सुखद उपलब्धि है।
जदयू नेता ने आम बुद्धिजीवियो युवाओं छात्र महिलाओं तथा समाज के हर तबके से इस मानव श्रृंखला मे भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार ने देश स्तर पर हर संक्रमण के विरूद्ध निर्णायक आंदोलन का नेतृत्व किया है। इसलिए इस अभियान को सफल बनाकर बिहार सरकार की इस सोच को एक बार फिर बेहतर साबित करना है।
CAA , NRC एवं NPR के विरोध में बीएमपी ने सरकार पर किया हमला
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी ने मधुबनी के रैयाम चीनी मिल परिसर में आज शनिवार को CAA, NRC और NPR लागू करने के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा केंद्र की सरकार नौजवानों का भविष्य कुचलने में लगी हुई है। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी जैसे नौजवानों का भविष्य कुचल दिया। उनपर देशद्रोही का मुकदमा करा कर भविष्य उनका खराब करने की कोशिश किया। वहीं, अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को बदनाम करने का साजिश कर रही है।
कन्हैया कुमार जैसे छात्र नेता का भविष्य खराब करने की साजिश कर रही है नरेंद्र मोदी की सरकार जो अब केंद्र में हैं और इस देश के प्रधानमंत्री हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने बताया कि CAA, NRC और NPR देश के लिए काला कानून साबित हो रही है। धर्म की आड़ में अल्पसंख्यक समुदाय को देह से बाहर करने की साजिश की जा रही है। पर हम ऐसा होने नही देंगें। देश के गृहमंत्री अमित शाह के रहे हैं कि हम ये कानून वापस नही लेंगें, परंतु जब तक वो ये कानून वापस नही लेंगें तब तक हम यूँही संघर्ष करते रहेंगें।
उन्होंने कहा कि अगर कानून वापस नही लिया तो कहीं ऐसा न हो कि वो सरकार से ही बाहर हो जाएं इस विरोध करने से। वहीं, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में पूरे सूबे में अपराध, बलात्कार और अपराधियों का बोलबाला हो चुका है। सरकार ध्यान भटकाने के लिए मानव श्रृंखला का ढोंग कर रही है, पर सच्चाई यह है कि बिहार में आज फिर जंगलराज कायम हो चुका है।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो, राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजतन महतो, महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीना देवी, मधुबनी जिलाध्यक्ष राजेश महतो, दरभंगा जिलाध्यक्ष मो० अनवर, बेगूसराय जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पासवान, मधुबनी छात्रसंघ जिलाध्यक्ष मो० आलम, रामलखन महतो, मो० जावेद, मो० अमानुल्लाह खान(वरिष्ठ नेता मधुबनी कांग्रेस), मो० हसन(छात्रनेता, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय), मो० नुरेन, 3वाम अन्य दर्जनों अलग-अलग पार्टियों के नेता मंच पर मौजूद थे, जिन्होंने सभा को भी संबोधित किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के जयनगर थाना पुलिस ने भोगी यादव अकोन्हा निवासी, जो एक शराब माफिया है और शराब तस्करी करता और करवाता था। आज उसे चोरी की तीन बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जब्त हुए तीनो बाईक चोरी के हैं। बाईक और उसका नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ भी की गई है। ये गिरफ्तारी इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के इनरवा के समीप बलडीहा गाँव से किया गया।
वहीं, इस मौके पर तीन अपराधी थे, जिसमें से दो अपराधी मौकाये वारदात से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार हुआ भोगी यादव पर आधे दर्जन मामले दर्ज हैं, जिसमे इसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी। कुछ दिन पूर्व ही उसने एक गैंग भी बनाया है, जो लूटपाट का कार्य करता है। यह गिरोह कुछ दिन पूर्व यूनियन टोल के समीप पिस्टल सटा कर एक मछली व्यापारी के साथ लूट-पाट किया था। जिस कांड में बाईक और रुपये की छिनतई कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले के उदभेदन को लेकर विशेष टीम का गठन जयनगर अपर थाना अध्यक्ष एस०एन० सारंग के नेतृत्व में बनाया गया था। वहीं, इस विशेष टीम में बासोपट्टी के थाना अध्यक्ष इंदल यादव, देवधा थाना अध्यक्ष राजकिशोर कुमार, जयनगर रेल जी०आर०पी० थानाध्यक्ष विनोद राम शामिल हैं।
इसी विशेष टीम के द्वारा इस मामले में पुलिस को कामयाबी टीम को मिली है। बांकी मामले को लेकर भी भोगी यादव को पुलिस रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी। वहीं, बांकी आरोपियों की पहचान हो गई है, जो नरार गाँव का निवासी बैजू यादव और विकास सिंह बताया जा रहा हैं। जिसकी भी गिरफ्तारी हेतू छापेमारी जारी हैं। उपरोक्त सभी जानकारी आयोजित प्रेसवार्ता कर जयनगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने दी है।
मानव श्रृंखला को ले बीडीओ ने बांटा रूट चार्ट
मधुबनी : 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण के लिए सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मधुबनी जिले में भी सभी तैयारियों का जायजा खुद जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ले रहे हैं।
इसी क्रम में आज जयनगर प्रखंड के जोनल पदाधिकारी सह जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर कॉर्डिनेटरस को रूट चार्ट, आईडी कार्ड, टी-शर्ट और जरूरी चीजों का उनके बीच वितरण किया है।
बीडीओ चन्द्रकान्ता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमलोग अपनी अंतिम चरण की तैयारी भी सम्पूर्ण कर लिए हैं। और आज हमने उनलोगों को रूट-चार्ट और आईडी कार्ड, टी-शर्ट और अन्य जरूरी सामान भी दे दिए हैं सेक्टर पदाधिकारी ओर सेक्टर कॉर्डिनेटरस को। अब हमलोग कल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उम्मीद है मधुबनी जिले में जयनगर प्रखंड अव्वल रहेगा।
मानव श्रृंखला पर प्रेसवार्ता में डीएम ने दी सारी जानकारी
मधुबनी : कल होने वाले राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर मधुबनी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आयोजित की प्रेसवार्ता।
इस मौके पर अजय कुमार सिंह(डीडीसी,मधुबनी), डॉ० सत्यप्रकाश(पुलिस कप्तान, मधुबनी), नसीम अहमद(जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी), रेणु वर्मा(प्रभारी जन-सम्पर्क सूचना विभाग, मधुबनी) मुख्य रूप से इस प्रेसवार्ता में शामिल हुए।
इस मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जानकारी देते हुए बताया कि मधुबनी जिले में लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कल बनने वाले मानव श्रृंखला में कुल चार विभाग लगाए गए हैं। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हीने बताया कि कुल 1290 किलोमीटर में लगभग 2480000 लोग पर किमी 2000 लोगों के होने का अनुमान है।
इसमें एनएच/एनएचएआई/आरसीडी के 121 किमी में लगभग 242000 लोग, एसएच/आरडब्लूडी/पीएमजीएसवाई/ममजीएसवाई के 479किमी में लगभग 958000 एवं ग्रामीण सड़क एवं अन्य जगहों के 210किमी के 620000 लोग शामिल होने जा रहे हैं।
इसमे मुख्य मार्ग(मेन रूट) एवं उप मार्ग(सब रूट) एवं लूप मार्ग बनाया गया है। इस प्रेसवार्ता में उन्होंने पत्रकारों से पुके गए सभी सवालों के जवाब दिए और सभी को कल शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।
मानव श्रृंखला के लिए एसडीएम ने निकाली जागरूकता रैली
मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवाहन पर जल-जीवन-हरियाली योजना को सफल बनाने हेतु कल राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का आवाहन किया गया है। जिसकी तैयारी को लेकर सभी जगहों पर तैयारी कर ली गयी है।
इसी क्रम में जयनगर के एसडीएम शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में आज मधुबनी जिले के जयनगर शहर में सम्पूर्ण तैयारी उपरांत जागरूकता रैली जिला प्रशासन, मधुबनी के बैनर तले पूरे जयनगर शहर में निकाला गया।
इस रैली में सुमित कुमार(जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी), संतोष कुमार(अंचल अधिकारी, जयनगर), चन्द्रकान्ता देवी(प्रखंड विकास पदाधिकारी, जयनगर), बीइओ, बीआरपी, बीसीओ, बीसीएम, जीविका कॉर्डिनेटर अनिल चौधरी, जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग, जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद, जयनगर के तीनों चैम्बर के प्रमुख लोग, सभी गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
जानकारी देते हुए एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि आज हमलोग सारी तैयारी उपरांत ओर शहर में घूम कर ये बताना चाहते हैं कि हमारी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है, अब कल आप सभी जनता लोग सड़क पर आएं और मानव श्रृंखला के समय पर मानव श्रृंखला में शामिल हों और एक दूसरे के हाथों में हाथ देके एकजुटता का परिचय दें।
सुमित राउत