18 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

मनाई गई भिखारी ठाकुर की 132वीं जयंती

सारण : छपरा शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थिति भिखारी चौक पर लगी प्रतिमा पर भिखारी ठाकुर विचार मंच छपरा के द्वारा लोक कवि राम बहादुर भिखारी ठाकुर की 132वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन, स्थानीय लोक कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बुद्धिजीवियों के द्वारा उनकी प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर भिखारी ठाकुर विचार मंच के सचिव प्रोफ़ेसर योगेंद्र प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव डॉ अशोक कुशवाहा, इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज भी भिखारी ठाकुर के द्वारा रचित गीतो नाटक तथा कविताओं को समाज में एक नई दिशा देती है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम मेयर प्रिया देवी, छपरा नगर निगम मेयर पति मिंटू सिंह, सतेंद्र दूरदर्शी, हास्य कवि उपेंद्र राय, जितेंद्र राय,  सुभाष राय, सगन राय, प्रकाश कुशवाहा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

swatva

भिखारी ठाकुर की जयंती पर सामाजिक उत्थान का लिया संकल्प

सारण : छपरा भिखारी ठाकुर की 132वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव छपरा के तत्वाधान में भिखारी चौक स्थित भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर आज बुधवार को माल्यार्पण किया गया।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं संयोजक डॉ उमाशंकर साहू के नेतृत्व में आज का यह कार्यक्रम संपन हुआ। इस अवसर पर डॉ डॉ देवरिया जनार्दन सिंह, सुनील कुमार, व्याहत पप्पू कुमार सिंह, पप्पू गुप्ता, राजीव सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर भिखारी ठाकुर के सामाजिक उत्थान में किए गए साहित्य नाटक और गीतों को समाज में लाने के लिए संकल्प लिया गया।

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन पांच मैच खेले गए

सारण : छपरा 66वीं बिहार राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के बाद 17 दिसंबर को पहले दिन पांच मैच खेले गए। छपरा शहर के उमधा गांव स्थित मिडिल स्कूल के प्रांगण में खेले गए इस मैच में वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखलाई। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में 38 जिला के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता की विजेता टीम कीत यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक खेले जाने वाले राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।  पहले दिन खेले गए मैच में भागलपुर ने भोजपुर को 25-15, 25-14 से हराया, नालंदा ने पश्चिम चंपारण को 25-14, 25- 16 से हराया, अररिया ने लखीसराय को 25-15, 25-15 से हराया, समस्तीपुर ने गया को 25-6, 25-4 से हराया, पटना ने नालंदा को 25-22, 25-19 से हराया।

दोस्तों ने युवक को अपने घर चाकू मार किया घायल

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनाबानगंज के रहने वाले अशोक सिंह के पुत्र गोलू को उसके ही दोस्त मनु राय तथा लल्लन राय ने गोलू को अपने तेलपा गोरिया टोली स्थित घर पर युवक को पहले बुलाया और उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है।

घटना के बाद युवक को परिजनों ने घायलावस्था में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाए जहां युवक का इलाज चल रहा है। युवक के पिता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गोलू के दोस्तों ने उसे  शाम को घर से बुलाकर ले गए और इस घटना को अंजाम दिया। हालाँकि फ़िलहाल अभी तक इस मामले में घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

स्कॉर्पियो ने युवक को रौंदा, मौत

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला के समीप घर लौट रहे युवक को पीछे से आ रही टेंपो ने धक्का मार दी जिससे युवक मुख्य सड़क पर गिर गया। वही पीछे से तेज रफ़्तार से आ रहे स्कॉर्पियो ने युवक को रौंदते हुए निकाल गई।

जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा टेंपो तथा टेंपो चालक को पकड़ लिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा मृतक की पहचान में पुलिस जुट गई।

जीआरपी ने लावारिस बैग से 30 कछुए किए बरामद

सारण : छपरा जंक्शन स्थित राजकीय रेल पुलिस के जवानों ने तलाशी के दौरान आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस से लावारिस बैग से 30 कछुए बरामद किए है। पुलिस द्वारा बार-बार पूछे जाने पर भी किसी यात्री ने बैग को अपना होने से इंकार किया। थाना प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी को सौंप सभी कछुए सौप दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here