Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

18 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

नवादा : नगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के नए भवन के उद्घाटन समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्कूल के हेड ब्वाय के द्वारा बेलकम गीत प्रस्तुत की गई।

इसके अलावा यूकेजी के बच्चे सविता आरती के द्वारा डांस प्रस्तुत की गई। क्लास 7 के बच्चे अंजली, सुनीता के द्वारा डांस प्रस्तुत की गई। नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों ने ग्रुप डांस में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इसके अलावा पंख होते तो उड़ जाती रे ग्रुप डांस भी काफी मजेदार रहा। प्रिंसिपल पूजा सिंह के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत की गई।

इसके साथ-साथ क्लास 7 के बच्चों ने ग्रुप डांस प्रस्तुत की। बच्चों ने कव्वाली भी प्रस्तुत की। बंगाली फोक डांस, गरबा डांस, फॉक डांस ,फैशन शो, लावण्या डांस, राजस्थानी डांस, इंग्लिश डांस, पंजाबी डांस, हिप हॉप, मेला डांस के साथ-साथ बेटी बचाओ कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में अभिभावकों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली।

चोरों ने उडाए रुपए से भरा बैग

नवादा : नगर के स्टेशन रोड में बदमाश ने एक कार का शीशा तोड़ रुपये से भरा बैग गायब कर दिया। पीड़ित अरुण कुमार निराला एक दवा कंपनी में सीनियर बिजनेस एक्जक्यूटिव के पद पर हैं और बिहारशरीफ के सोहसराय में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बैग में 42 हजार रुपये नगद, तीन-तीन हजार रुपये के तीन अमेजन कार्ड सहित कई जरुरी कागजात रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि व्यवसाय के सिलसिले में नवादा आए थे। स्टेशन रोड में एक होटल में ठहरे हुए हैं।

मंगलवार को हिसुआ, नरहट आदि स्थानों पर काम कर वापस होटल में ठहरने लौटे थे। बैग को गाड़ी में छोड़ कमरे में चले गए। कुछ देर बाद लौटकर आए तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और बैग गायब है।

घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस पहुंची और होटल के समीप एक दुकान की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें एक बदमाश बैग चुराने के बाद जाते हुए नजर आ रहा है।

बच्चों के बीच खेल सामग्री वितरित

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत की फुलवरिया डैम के पार बसे मरमो, भानेखाप, सूअरलेटी, कुंभियातरी, पिपरा, परतौनिया, न्यू सिगर गांव में स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया।

भारतीय जन उत्थान परिषद के सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत इन गांव के बच्चों को खेल सामग्री का दिया गया।

खेल सामग्री पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर साफ खुशी झलक रही थी। सभी बच्चे खेलने की धुन में उसी समय से लग गए। संगठन के अधिकारी सुमंत कुमार ने बताया कि इन गांव के बच्चों के बीच छोटी कुर्सी, पेंसिल, कॉपी, कैरम बोर्ड, बैडमिटन आदि कई सामानों का वितरण किया गया है। जिससे यहां के बच्चों को खेलने में मन लगेगा। पढ़ने के लिए भी कई तरह की किताबें दी गई।

उन्होंने कहा कि हम लोग इस क्षेत्र के ग्रामीण व उनके बच्चे के लिए लगातार कुछ न कुछ कर रहे हैं, ताकि इन लोगों में जागरुकता आ सके। मौके पर तरुण कुमार,महेश कुमार, केशव कुमार, मंटू कुमार, संजय कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में पत्रकार जख्मी

नवादा : नवादा जिला पत्रकार संगठन क़े पूर्व संस्थापक जिलाध्यक्ष व ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन क़े सदस्य जिले क़े मेसकौर पत्रकार बुधवार क़ो मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी हो गए। उन्हें निजी चिकित्सालय हिसुआ अर्थो क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते हीं ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन क़े जिलाध्यक्ष सुनील कुमार क़े नेतृत्व में पत्रकारों की टीम निजी क्लीनिक पहुंचकर उनके स्वास्थ का हालचाल लिया।

मिली जानकारी क़े अनुसार मेसकौर से दैनिक भास्कर अख़बार क़े पत्रकार प्रेम कुमार मेसकौर क़े सीतामढ़ी मेले का समाचार संकलन कर अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक ने बोधि बिगहा क़े समीप उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए।

दुर्घटना में उनका दाहिना पैर टूट गया औऱ वे जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों क़े सहयोग से हिसुआ स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उनका व्यापक ईलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते हीं आईरा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, संगठन सचिव आलोक वर्मा, कार्यालय प्रभारी अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, पत्रकार पिंटू कुमार, गुड्डू सिंह, अशोक सिंह, जितेंद्र कुमार आर्यन, संजय कुमार संजू, संजय वर्मा आदि पत्रकार पहुंचकर उनके स्वास्थ का हालचाल लिया।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो जख्मी

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। बताया जाता है कि श्यामाबिन लादेन पिता मो. जनुन एवं बेचन कुमार पिता इजराईल दोनों युवक छातापुर चुन्नी जिला सुपौल के रहने वाला है। ये दोनों रजौली में रजाई भर कर घुम-घुम कर बेचने का काम करता है। मंगलवार की शाम रजौली से मोटरसाइकिल लेकर अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। तभी रास्ते में बहादुपुर के नजदीक दुर्घटना हो गयी। नवादा से एक ट्रक रजौली की ओर तेज गति जा रही थी और मोटरसाइकिल नवादा फतेहपुर जा रही थी। तभी ट्रक वाले दोनो मोटरसाइकिल सवार को रौन्द दिया। दोनो घायल को नवादा बीडीओ सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

नवादा बीडीओ मख्यमंत्री के आने की तैयारी को लेकर नवादा लौट रहे थे। तभी उन्हें दोनो घायलों पर नजर पङते ही उन्होंने गाङी को रोककर  नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ कार्यालय में जड़ा ताला

नवादा : टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने डीपीओ कार्यालय के समीप धरना का आयोजन किया। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों को 10 माह से ग्रेड पे जोड़कर वेतन नहीं मिल पा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

जिला महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि ग्रेड पे को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया गया है। इस मामले को लेकर डीईओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.।इसमें अधिक से अधिक शिक्षक अपना सहयोग देंगे। जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के अड़ियल रवैए के कारण 10 माह से ग्रेड पे से वंचित रखा गया है,जो खेदजनक है। विवश होकर शिक्षकों को धरना देना पड़ा है।

धरना के दौरान शिक्षकों ने सभी कार्यालय में तालाबंदी कर दिया. जिससे कर्मचारी काफी देर तक अन्दर ही फंसे रहे। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षकों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाने की कोशिश की. लेकिन शिक्षकों ने ताला नहीं खोला। इसके बाद डीपीओ अनंत कुमार ताला खोलने का आग्रह किया तो शिक्षकों ने अपनी मांग को पूरी करने को कहा।

डीपीओ अनंत कुमार ने कहा कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी. जो लोग ताला बंद किए हैं उनके विरुद्ध वरीय अधिकारी से बातचीत कर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर शिक्षकों के विरोध से सिरदला का एक युवक सोनू कुमार जिला शिक्षा कार्यालय में एक घंटा तक फंसा रहा। लेकिन उसे गाँव पहुँचने की जल्दी थी जिससे वह छत से कूद गया। उसका आरोप था कि इनकी लड़ाई अधिकारी से है हम छात्रों को बाहर निकालना चाहिए था।

पशुओ को ज़रूर खिलाएं कृमिनाशक दवा : डॉ धनन्जय

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड के नुरीचक गांव में मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा, नवादा की ओर से अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान केंद्र के पशु चिकित्सक डॉ. धनंजय कुमार ने 161 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही पशुपालकों के बीच कृमिनाशक के अलावा भूख लगने की दवाओं का भी मुफ्त में वितरण किया।

पशुपालकों को कृमिनाशक दवाई देते हुए पशु चिकित्सक डॉ धनन्जय ने पशुशाला की नियमित रूप से सफाई करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि साल में दो बार पशुओं को कृमिनाशक दवा अनिवार्य रूप से खिलानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बरसात शुरू होने से पहले और बरसात खत्म होने के बाद दवा निश्चित रूप से खिलाएं। इससे काफी फायदा होगा। पशुओं को संतुलित आहार देना चाहिए।

इसके अलावा टिक्स (चिमोकन) से जानवरों में होने वाली बीमारी और उसके नियंत्रण के गुर सिखाए गए। इसके लिए कई घरेलू नुस्खों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि प्याज, लहसुन, हल्दी, रेड़ी का तेल एवं गंधक को बराबर मात्रा में मिलाकर पशुओं के शरीर पर एक सप्ताह में तीन बार लगाएं। कृमियों से संबंधित बीमारी पालतू पशुओं में सर्वाधिक होती है। उन्होंने कहा कि पेट में कृमि होने से पशुओं का विकास रुक जाता है। बीमार पशुओं की आंखों से कीचड़ व पानी बहने लगता है। त्वचा खुरदरी होने के साथ दूध का उत्पादन भी कम होता चला जाता है।

मौके पर मौजूद केवीके के नीलम कुमारी ने पशुपालकों से प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने की अपील की। इस अवसर पर पिंटू पासवान समेत दर्जनों पशुपालक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा की तैयारी पूरी

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रजौली में बुधवार को होने वाले आगमन को ले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मुख्यमंत्री रजौली प्रखंड के प्राणचक गांव में जल जीवन हरियाली यात्रा के अंतर्गत की जा रही खेती को देखेंगे। इसके बाद वे हरदिया पहुंचेंगे, जहां वे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हरदिया सेक्टर बी में बने मंच स्थल पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जागरूकता सम्मेलन में लोगों को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी स्थलों की जांच के बाद डीएम कौशल कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ हरदिया स्थित पीएचसी में बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

एसपी हरि प्रसाथ एस ने सभी पुलिस अधिकारियों को यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया।

डीएम व एसपी ने सभी पदाधिकारियों को समय पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की जाएगी। सीएम की यात्रा का हवाला देते हुए डीएम ने संबंधित मातहत पदाधिकारियों को समय सीमा के अंदर लक्षित कार्य को पूरा करने की हिदायत दी।

इस क्रम में डीएम ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी सरकारी भवनों, विद्यालयों, पोखरों व सड़कों के इर्द-गिर्द खाली भूमि में सघन पौधरोपण कराया जाएगा।

वहीं राइस मिल, ईंट-भट्ठा व पेट्रोल पंप इत्यादि जगहों पर खाली जगह को तलाश कर संबंधित मालिकों से समन्वय बनाकर पौधरोपण को नसीहत दी गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद व  विमल कुमार सिंह, डीएसपी संजय कुमार, सीओ संजय कुमार झा समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में दो जख्मी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 70 गया-रजौली मुख्य मार्ग पर राजौंध के समीप अचानक विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने मोटरसाईकल चालक को डिपर लाइट से चकमा दे दिया। जिससे सड़क के किनारे खड़ी राजौंध निवासी सुरेश पंडित की पत्नी को मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दिया। जिससे चालक आंशिक रूप से घायल हुआ है। महिला शारदा देवी (48वर्ष) बुरी तरह जख्मी हो गयी। घायल महिला को सिरदला पीएचसी में भर्ती किया। जहां चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी ने नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने तत्काल मोटरसाईकल बी आर 27/5254 को जप्त कर लिया है। सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई आरम्भ किया है।

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक

नवादा : शहर के गायत्री शक्तिपीठ न्यू एरिया में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं युग साहित्य विस्तार वर्ष विराट पुस्तक मेला का आयोजन 28 दिसंबर से किया जा रहा है जो 31 दिसंबर तक चलेगा। इससे संबंधित कार्यक्रम को लेकर गायत्री शक्ति पीठ से जुड़े लोगों की एक बैठक मंगलवार को गायत्री मंदिर में की गई।

गायत्री मंदिर में डॉ आर पी साहू एवं उनकी पत्नी के साथ साथ इससे जुड़े लोगों ने इस महा यज्ञ को सफल बनाने के लिए तन मन धन से कार्य करने की अपील की तथा लोगों का सहयोग लेने की भी बात कही। डॉ आर पी साहू ने बताया कि 28 दिसंबर को प्रातः 6 से 7 बजे तक संगीत  प्रवचन व प्रज्ञा योग व्यायाम,29 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से 11गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार 2 बजे से 3 बजे तक कार्यकर्ता गोष्टी,शाम 6 बजे से 9 बजे तक संगीत प्रवचन,तृतीय दिवस के बजे से 7:30 बजे तक सामूहिक जप ध्यान,30 दिसंबर को शाम काल 5  से 9 बजे तक संगीत एवं प्रवचन सहित दीप यज्ञ।

31 दिसंबर को प्रातः 6 से 7:30 बजे तक सामूहिक यज्ञ ध्यान , प्रज्ञा योग व्यायाम,8 बजे से 11 बजे तक गायत्री महायज्ञ संस्कार,  पूर्णाहुति एवं टोली विदाई का कार्यक्रम है।

बच्चा चोर का अफवाह, बकसोती बाजार में मची अफरी-तफरी

  • बड़ा हादसा होते होते बचा

नवादा : जिले के गोविंदपुर थानाक्षेत्र के बकसोती बाजार में मंगलवार की सुबह 11 बजे बच्चा चोर की अफवाह में अफरी-तफरी का माहौल बना रहा। बकसोती बाजार के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में सैकड़ो महिला-पुरुष जमा थे और विद्यालय को घेर रखा था।

इसी बीच मौके पर पुलिस पहुच कर मामला को एक बङा हादसा होने से बचा लिया। और एक आदमी और पांचो बच्चों को अपने साथ  थाना ले आया। गोबिंदपुर पुलिस ने एक घंटे में कानूनी प्रक्रिया कर आदमी समेत बच्चों को परिजनों को सौप दिया।

बताते चले कि बरैल के खानपुर गाँव के चन्द्रिका रविदास अपनी पत्नी और दोनो बच्चों के साथ तीन दिन पहले नेमदारगंज बाजार आया था।चन्द्रिका रविदास गंजेड़ी के साथ कम दिमाग भी था। मंगलवार की सुबह साढ़े 8 बजे अपने दोनो बच्चे अंकित और आकाश दोनो 5 और 4 वर्ष का उम्र और वह अपने तीन साला सुरेंद्र रविदास का पुत्र पवन कुमार (5 वर्ष) ।

दूसरा सुनील रविदास का पुत्र गोलू कुमार (4वर्ष) और तीसरा रामविलास रविदास का पुत्र धर्मवीर कुमार (5 वर्ष) कुल 5 बच्चों को एक ठेला रिक्शा में बिठा कर घूमने के लिए निकला और पता नही  कम दिमाग चन्द्रिका को क्या सुझा वह अपनी बहन से मिलने  झारखंड में मीरगंज गांव की ओर चल पड़ा।

ठेला रिक्शा से पांचो बच्चे न गिरे इसके लिए वह उन पांचो बच्चों को ट्यूब से बांध दिया।और अपने मंज़िल मीरगंज की ओर चल पड़ा।रास्ते मे बकसोती बाजार में लोगो ने देखा कि बच्चों को बांध कर ले जा रहा है तब बकसोती बाजार के सैकड़ो महिला और पुरुष ने बच्चा चोर कहने लगा।और उस आदमी से सवाल जवाब करने लगा।इसी बीच थाना में खबर हुआ।

थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए एस आई रामप्रवेश प्रसाद को दल बल के साथ बकसोती पहुँच कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।और चन्द्रिका के साथ पांचो बच्चों के साथ थाना लाया गया।इसी बीच नेमदारगंज से बच्चे के माता के साथ परिजन आया।और सारी बात की जानकारी दिया।इधर गोबिंदपुर पुलिस ने भी जांच पड़ताल किया।औरएक घंटे में कागजी प्रक्रिया कर बच्चों को परिजन को सौप दिया। इसके साथ ही हिदायत दिया कि बच्चों पर माता पिता को ज्यादा ध्यान देने की बात कही। इस तरह बच्चा चोर की अफवाह के पटाक्षेप का अंत हुआ।

बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार : कौशल

नवादा : बुधवार को जल-जीवन-हरियाली यात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमण हरदिया चिरैला उच्च विद्यालय के मैंदान में होने जा रहा है। जल-जीवन और हरियाली का संदेश को लेकर माननीय मुख्यमंत्री बिहार में सृष्टि को बचाने के उद्धेष्य से एवं जीवन को नई दिशा देने के लिए बुधवार को रजौली आ रहे है। नीतीश कुमार ही बिहार के असली विकास पुरुष हैं। यह बातें मंगलवार को नवादा विधायक कौशल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षो से प्रकृति का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिसे हम जीवन में महसूस कर रहे है कि हमारा प्रदेश के साथ-साथ देश और विश्व भी खतरे की ओर बढ़ते जा रहा है। जिससे उबरने के लिए मुख्यमंत्री जी के द्वारा पूरे बिहार में जल-जीवन-हरियाली यात्रा कार्यक्रम के तहत भ्रमण किया जा रहा है।

यह संदेश पूरे भारत वर्ष में जाएगा कि सृष्टि को खतरा से उबरने हेतु मुख्यमंत्री के द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। इन सभी बातों को आने वाली पीढ़ी को अमल करने की आवष्यकता है। जिस तरह भौतिक सुख के लिए मानव समाज दौड़-भाग करने के चक्कर में जंगल, पेड़, तलाब, पोखर, पानी पर ध्यान नही दे रहे है। इससे मानव समाज खत्म होने के कगार पर आ जाएगी। इन सभी महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान नही देने से कल हम मानव समाज का जीवन अंधकारमय हो जाएगा।

नीतीश कुमार ने जब से बिहार का बागडोर संभाला है। तब से आज तक बिहार की जनता गरीब, मजदूर, किसान भाईयों के लिए हमेशा तत्पर रहे है और नीचे तबके के लोगों को आगे बढ़ाए है। जिसका ताजा उदाहरण हम सबों को रजौली में देखने को मिल रहा है। रजौली लगभग पूरे प्रखण्ड के लोग जो फ्लोराईड का पानी पीने से सदियों से जो कुपोषण का शिकार होते आ रहे है, इसे खत्म करने के लिए बहुग्रामीणीय जलापूर्ति योजनान्तर्गत 109 करोड़ की लागत से एक प्लांट तैयार किया गया है। जिससे स्वच्छ पानी रजौली के निवासियों को मिलेगा।  साथ ही किसान भाई कम पानी मे सब्जी व अनाज का उत्पादन कर पाएगे। ऐसे नई व्यवस्था देने से अब यहां के बाल-बच्चें कुपोषण का शिकार नही होंगे। नीतीश कुमार जब से बिहार के मुख्यमंत्री बने है तभी से इन्होंने राजनिति से ज्यादा समाज में गरिबों के हित में अनेको समाजिक कार्य किए है।

जैसे जल-नल योजना भी ताजा उदाहरण पूरे बिहार वासियों को मिला है तथा कई अनगिनत लाभकारी योजना मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण की दिशा में प्रदेश की जनता को दिया है। तथा इनके द्वारा बिहार की जनता को समझने व दुख दर्द को महसूस करने हेतू ऐसे अनेकों यात्राए किए है।  और जो जनता के विकास का

जुनून है।

विधायक ने नवादा जिला वासियों से अपील किया है कि मुख्यमंत्री के भाषण सुनने के लिए लाखों-लाख की संख्या में पहुचकर भाषण का लाभ उठाएं।

गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय आज नवादा में

नवादा : देश के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बुधवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने नवादा पहुंच रहे हैं। नवादा के दिल्ली पब्लिक स्कूल के नए भवन का उद्घाटन करने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय 11 बजे नवादा पहुंच जाएंगे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शशि भूषण ने बताया कि नए भवन का उद्घाटन के साथ ही एक पुस्तक का विमोचन भी मंत्री के हाथों किया जाएगा। उद्घाटन के उपरांत विद्यालय परिसर में ही स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। नवादा बाईपास से सटे प्राणबीघा ग्राम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।