Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

18 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राजद विधायक ने की बैठक

मधुबनी : बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवाहन पर आगामी बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राजद बिहार के हर जगह कर रही बैठक।

जयनगर में खजौली विधानसभा के स्थानीय विधायक सीताराम यादव के नेतृत्व में जयनगर प्रखंड के कमला रोड इस्तिथ कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई। जिसमें सभी लोगों ने एक सुर में बैठक के दौरान आगामी 21 दिसंबर को बिहार बंद सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई  गई। इसके तहत कल बासोपट्टी में एक बैठक की जाएगी, पुनः 20 दिसंबर की शाम को मशाल जुलूस राजद कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला जाएगा।

इस मौके पर जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक सीताराम यादव ने कहा कि राजद के सभी कार्यकर्ता बिहार बंद को सफल बनाने में जी-जान लगा देंगें। यह बंदी एनआरसी के विरोध में है, जो असंवैधानिक है। जिसका राजद पुरजोर विरोध करती है। आज सरकार चाहे केंद्र की हो या बिहार की डबल इंजन वाली हर मोर्चे ओर मुद्दे पर फैल है। महंगाई चरम पर है, देश की आर्थिक विकास दर आज तक के सबसे कम और निचले स्तर पर जा पहुंचा है। पूरे प्रदेश ही नही देश मे अपराधियों ओर बलात्कारियों का मन बढ़ चुका है। जनता का ध्यान भटका कर केवल अपने परोसें गए मुद्दों और सरकार राजनीति कर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी।

अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के प्रचार-प्रसार के लिए एसडीएम ने की बैठक

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल के सभागार में अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की पहली बैठक अनुमंडल कार्यालय जयनगर में की गई।

इस मौके पर सभी जन-प्रतिनिधियों ने कहा कि आज भी हमारे समाज मे हमारी उपेक्षा की खबरें आये दिन मिलती रहती है।

इस बाबत बताते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने कहा कि 41 सदस्यीय कमिटी के निर्माण जन-प्रतिनिधियों के साथ लेकर किया गया है, जिनका मुख्य काम हमारे समाज मे इस अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम का प्रचार-प्रसार करना है। साथ ही उनको ये भी बताना है कि अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाना है। ओर संबंधित थाने को सूचित करते हुए करवाई कर उनको विधि-सम्मत कार्रवाई करना है।

इस बैठक में रामाशीष पासवान(जिला पार्षद, लदनियां), मिथिलेश पासवान(उप-प्रमुख,जयनगर), विजय पासवान(पंचायत समिति सदस्य,बासोपट्टी), जीतन सदय(पंचायत समिति सदस्य,बासोपट्टी), रिंकू कुमारी(पंचायत समिति सदस्य,लदनियां), सरोज देवी(मुखिया,रजौली), कपिलदेव साफी(मुखिया,पद्मा), राहुल कुमार मंडल(मुखिया,कुम्हारखत पंचायत, लदनियां) ने मुख्य रूप से भाग लिया।

संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया विनोद मिश्र की 21वीं पुण्यतिथि

 मधुबनी : जयनगर भाकपा (माले) के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव कॉ0 विनोद मिश्र की 21वीं पुण्यतिथि जयनगर राजपुताना टोला में कॉ0 चलित्तर पासवान की अध्यक्षता में को संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई।

कॉ0 विनोद मिश्र की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहे कि 18 दिसंबर को कॉमरेड विनोद मिश्र का 21वां स्‍मृति दिवस मना रहे हैं। पार्टी के विकास के लिए उनके योगदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। भाकपा (माले) को भारत के कम्‍युनिस्‍ट आंदोलन का हिरावल बनाने के उनके सपने से प्रेरणा लेनी चाहिए।

कॉमरेड विनोद मिश्र ने 1970 के दशक में भारत के जटिल सामाजिक यथार्थ में पार्टी को जीवंत मार्क्‍सवादी आधार देने के लिए उन्‍होंने जड़ता और कठमुल्‍लावाद के खिलाफ शुद्धीकरण अभियान चलाया। सोवियत संघ के पतन के बाद पैदा हुए विलोपवाद से बहस करते हुए उन्‍होंने क्रांतिकारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों को बुलंद किया।

1990 में जब भाजपा भारतीय शासक वर्ग की पहली पसंद बनकर उभरी तो कॉमरेड विनोद मिश्र ने फासीवाद को सीधे तौर पर चुनौती दी। 1990 के दशक में विचारधारात्मक और राजनीतिक बहसों के जरिए पार्टी आगे बढ़ी। कॉमरेड विनोद मिश्र की ऐतिहासिक भूमिका आज के इस महत्‍वपूर्ण दौर में हमारा मार्गदर्शन करेगी और हमें प्रेरित करेगी।

अंत में सभी साथियों ने कॉ0 मिश्र के तसवीर पर माल्यापर्ण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए और उनके अधूरा सपनों सकरने का संकल्प लिए सभा को मुस्तुफा, श्रवण पासवान, मनोज पासवान, कासिन्दर यादव, मनोज कुमार, महा शंकर कसेरा,शंकर सिंह, प्रमिला देवी, जहाना खातून, मालती देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

डीबी. कॉलेज में सामाजिक न्याय और आरक्षण पर संगोष्ठी का होगा आयोजन

मधुबनी : इण्डो-नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर के दलऋंगार बलदेव महाविद्यालय (अनुषांगिक इकाई-ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा) के द्वारा महाविधालय के संस्थापक सदस्य व पूर्व सचिव स्व. विवेकानंद गिरी उर्फ गोपाल बाबू की स्मृति में ‘सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि में आरक्षण की भूमिका’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 20-21 दिसंबर 2019 को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य-सह-आयोजक डॉ नंद कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है।  जिसमें देश विदेश के विभिन्न महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों के व्याख्याता, शोधार्थी एवं छात्र छात्राए प्रतिभाग करेंगे।

संगोष्ठी के सह आयोजक डॉ संजय कुमार पासवान, आयोजन सचिव डॉ. कुमार सोनू शंकर, सह आयोजन सचिव डॉ. शैलेश कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ. आनंद कुँवर व सदस्य के रूप में डॉ. संजय कुमार, डॉ. अवध बिहारी यादव, डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डॉ. मो. मिनहाजुद्दीन, डॉ. मो. मुन्ना, डॉ. सुनील कुमार सुमन, डॉ. रमन कुमार ठाकुर, डॉ. रंजना, डॉ. ओम कुमार सिंह महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के समर्थन में 19 जनवरी 2020 को आयोजित मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण के सफल आयोजन हेतु बुधवार को स्थानीय डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में दुर्गानंद झा, अपर समाहर्ता, मधुबनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

ईस बैठक में उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, अजय कुमार सिंह, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, रेणु कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मधुबनी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, उमेश कुमार, एस0आर0जी0, अमितेश कुमार, जीविका के प्रतिनिधि समेत काफी संख्या में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी वरीय प्रखंड साधनसेवी, सभी के0आर0पी0 ने भाग लिया।

ईस बैठक में अपर समाहर्ता, मधुबनी के द्वारा कला जत्था प्रदर्शन का रूट चार्ट तैयार कर लाने, प्रखंडाधीन सभी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय, महाविद्यालय की संख्या एवं नामांकित छात्रों की संख्या, महाविद्यालय, माॅडल उच्च विद्यालय, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय का स्थल भ्रमण प्रतिवेदन, प्रत्येक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/वरीय प्रखंड साधन सेवी द्वारा अपने-अपने प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली के लिए 50 पेड़ लगाने से संबंधित प्रतिवेदन, प्रत्येक शनिवार को सभी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/वरीय प्रखंड साधन सेवी/प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों के प्रभातफेरी सुनिश्चित करने एवं इसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को सुरक्षा/विधि व्यवस्था हेतु देने का निदेश दिया गया।

उन्होंने मानव श्रृंखला रूट चार्ट के अनुसार सभी मुख्य मार्ग एवं उप मार्ग के लिए प्रत्येक 100 मीटर पर काॅर्डिनेटर, 01 किलोमीटर पर सेक्टर, 5 किलोमीटर पर जोनल तथा 10 किलोमीटर पर सुपर जोनल पदाधिकारी की नियुक्ति से संबंधित प्रतिवेदन एवं श्रृंखला में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सूची तैयार कर 20 दिसंबर 2019 तक जिला साक्षरता कार्यालय, मधुबनी में जमा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी को अपने-अपने प्रखंड में सभी विद्यालय परिसर से 01 किलोमीटर के अंदर तालाब/सार्वजनिक कुओं की वस्तु स्थिति की जानकारी से संबंधित प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया।

अपर समाहत्र्ता, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि मुख्य मार्ग में सदर अनुमंडल मधुबनी में पंडौल प्रखंड में दरभंगा सीमा से सकरी बाजार से बिरसायर चौक तक, रहिका में बिरसायर चौक से मधुबनी होते हुए लहेरियागंज से नाजिरपुर तक, कलुआही प्रखंड में नाजिरपुर से बेलाही होते हुए कलुआही बरदेपुर तथा नरार होते हुए सेलीबेली सीमा तक सदर अनुमंडल में कुल दूरी 41.0 कि0मी0 रहेगी। जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में जयनगर प्रखंड के सेलीबेली सीमा से दुल्लीपट्टी एवं जयनगर एन0एच0104 बेला होते हुए कमलाबाड़ी लदनियां सीमा तक जयनगर अनुमंडल में कुल 44.0 कि0मी0 दूरी रहेगी। फुलपरास अनुमंडल के खुटौना प्रखंड के खुटौना सीमा से बरैल-सिंहला-कुसुमार चौक से बेलदारी तथा कारमेघ से लौकहा-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा। फुलपरास प्रखंड में बेलदारी-सिसवार-मुरली चौक-फुलपरास के गोरगामा होते हुए घोघरडीहा सीमा से बथनाहा से डेवढ़ घोघरडीहा स्टेशन तक कुल 36.0 कि0मी0 में मानव श्रृंखला बनायी जायेगी।

अपर समाहर्ता, मधुबनी के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अपने-अपने प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में शामिल होने वाले संभावित प्रतिभागियों की सूची तीन दिनों के अंदर जिला साक्षरता कार्यालय, मधुबनी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

सुमित राउत