18 दिसंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सीएम कॉलेज में नवनियुक्त प्राध्यापकों के स्वागत में समारोह

दरभंगा : मिथिला विश्वविद्यालय वर्तमान बिहार प्रांत में सर्वोत्तम-प्रो अनिल कुमार नवनियुक्त शिक्षक तत्परता से शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों को करने में सक्षम- डॉ मुश्ताक व्यक्ति को अपने कार्यक्षेत्र की बुनियादी एवं पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।यदि हम नवीनतम प्राप्त ज्ञान को कार्य रूप देते हैं तो हमें संतुष्टि होती है। शिक्षकों के कार्यों से संस्था का नाम रोशन होता है। छात्र ही शिक्षकों के वास्तविक संदेशवाहक तथा उचित प्रमाण पत्र होते हैं। उक्त बातें सी एम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय शिक्षकसंघ द्वारा आयोजित नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों के स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि यहां नियुक्त सभी शिक्षक बड़ी तत्परता और दक्षता से सभी शैक्षणिक,सामाजिक व प्रशासनिक कार्यों को कर रहे हैं।उनमें पर्याप्त सृजनात्मक एवं कलात्मक क्षमता है।छात्र ही शिक्षकों के वास्तविक संदेशवाहक तथा उचित प्रमाण पत्र होते हैं। उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय शिक्षकसंघ द्वारा आयोजित नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों के स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक बड़ी तत्परता और दक्षता से सभी शैक्षणिक, सामाजिक व प्रशासनिक कार्यों को कर रहे हैं।उन्होंने पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की महाविद्यालय नियुक्ति हेतु कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया।

swatva

 मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार झा ने कहा कि मैं इस महाविद्यालय में आकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। यहां का शिक्षक संघ हमेशा से जीवंत रहा है। मिथिला विश्वविद्यालय वर्तमान बिहार प्रांत में सर्वोत्तम विश्वविद्यालय है।यह महाविद्यालय नवनियुक्त शिक्षकों के लिए स्वागत समारोह आयोजित करने वाला पहला महाविद्यालय है।

मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ अवनि रंजन सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय एक कारपोरेट शैक्षणिक संस्था है,जो अपने नियमावली से चलता है। इन शिक्षकों की वरीयता मेरिट के अनुसार होगी न की योगदान तिथि से,पर बाद में प्रोन्नति के अनुसार वरीयता तय होगी। उन्होंने विश्वविद्यालय नियमावली एवं नए शिक्षकों की पदोन्नति की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उनके 2 वर्षों के प्रोबेशन पीरियड पूरा होते ही इनकी सेवा संपुष्टि की जाएगी। उन्होंने नए शिक्षकों से अपील की कि वे एक रोडमैप तैयार करें,ताकि वे महाविद्यालय को सही दिशा और दशा प्रदान कर सकें।

सीनेट सदस्य  एवं  विश्वविद्यालय  मैथिली विभाग के प्रो नारायण झा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय में बीपीएससी की अनुशंसा से नियुक्त 32  एवं 2 अतिथि शिक्षकों को पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।नवनियुक्त शिक्षकों की ओर से प्रो अखिलेश कुमार विभु,डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ राफिया काजीम तथा डॉ तनिमा कुमारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में प्रो मंजू राय,प्रो अरुणिमा सिन्हा,प्रो नथुनी यादव, प्रो सी एस मिश्रा,डॉ जफर आलम,डॉ आर एन चौरसिया, डॉ विजय कुमार झा,प्रो राजानंद झा सहित 100 से अधिक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रो इंदिरा झा के संचालन में आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र शर्मा ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रभात कुमार चौधरी ने किया।

राम लागू के याद में शोकसभा का हुआ आयोजन

दरभंगा : विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग में आज बुधवार को अपराह्न तीन बजे एक  शोकसभा आयोजित की गई जिसमें  विश्वविख्यात अभिनेता सह चिकित्सक  डॉ. श्री राम लागू के  प्रति दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में विभाग के सभी  शिक्षक,  शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित थे।

अपने उद्बोधन में संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके निधन से नाट्य जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।  उन्होंने  कहा कि  वे एक  सफल अभिनेता होने के साथ-साथ एक कुशल ईएनटी सर्जन भी थे। विभाग के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

छात्र संघ के नवनिर्वाचित छात्रों को दिलाई गई शपथ

दरभंगा : विश्वविद्यालय मुख्यालय के सभा भवन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ 2019-20 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार, महासचिव प्रीति कुमारी, संयुक्त सचिव अमर्त्य कुमार एवं कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह को कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के उपरांत खचाखच भरी सभा भवन में  कुलपति प्रोफेसर सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं के लिए है। इसलिए उनके हितों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। किंतु छात्र-छात्राओं को भी अपने कर्तव्यों का भान होना चाहिए। वैसे शिक्षा सिर्फ अपने बारे में सोचने का स्पेस नहीं देती। विश्वविद्यालय हमारी मातृ संस्था है और इस मातृ ऋण से छात्र-छात्राओं को उऋण होना ही चाहिए।

कुलपति ने आगे कहा कि युवाओं में जोश तो है पर अनुशासन की कमी है। मत भिन्नताएं हो सकती है पर संवाद जारी रहना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने नवनिर्वाचित ऑफिस बीयर को बधाई देते हुए शिक्षा के गुणात्मक विकास में सहयोग की अपील की तथा सभी छात्र संगठनों, छात्र-छात्राओं  को शांतिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया। अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी ने छात्र संघ चुनाव में सहयोग के लिए सभी चुनाव पदाधिकारियों, प्रक्षेत्र के जिला एवं पुलिस प्रशासन, मुख्य चुनाव पदाधिकारी , विश्वविद्यालय चुनाव पदाधिकारी, चुनाव संचालन समिति तथा शिकायत निवारण कोषांग के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।

इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो अजीत चौधरी एवं प्रभारी कुलसचिव डा विजय कुमार यादव ने भी नवनिर्वाचित छात्रसंघ को शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न संकायों के अध्यक्ष प्रो मनोज कुमार झा, प्रो शीला, प्रो पुष्पम नारायण, खेल पदाधिकारी प्रो अजय नाथ झा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूरज कुमार, निवर्तमान महासचिव उत्सव पराशर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अध्ययन कक्ष के लिए छात्रों ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

दरभंगा : सीएम विधि. महाविद्यालय दरभंगा में अध्ययन कक्ष को छात्रों के लिए अविलंब व्यवस्थित रूप से चालू करने के लिए छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता व परिषद सदस्य अमित कुमार के संयुक्त नेतृत्व में ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा गया।

इस अवसर पर छात्र संघ महासचिव ज्योत्स्ना आनंद ने कहा कि महाविद्यालय में अबतक छात्रों के लिए व्यवस्थित अध्ययन कक्ष नही होने के कारण छात्रों को पढ़ने में कठिनाई होती है, पूर्व में भी छात्र संघ ने महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष यह मांग रखे हुए थे, छात्र हित के लिए जो भी होगा हर सम्भव कार्य करना हमलोगों का लक्ष है जिसके लिए हमलोग सदैव तत्पर रहेंगे, इस वार्ता के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बदरे आलम खान ने छात्र संघ को आश्वासन दिए हैं कि जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा व छात्रों की समस्याओं के लिए महाविद्यालय स्तर से हर तरह का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर आभाविप के महाविद्यालय अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार उपस्थित थे।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here