Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

18 अगस्त : सारण के प्रमुख समाचार

छपरा जंक्शन पर फर्स्ट एड कीट की सुविधा दी गई

सारण : स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित “मे आई हैल्प यू” चाइल्ड हैल्प बूथ काउंटर पर स्थाई रूप से फर्स्ट एड कीट की सुविधा दी गई। मौके पर लियो क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि इस कीट में प्राथमिक उपचार से संबंधीत सभी उपचार जैसे डेटौल, सैवलन, बैनडज, कॉटन, बेटाडीन, हैंडीप्लास्ट, मलहम, पेन किलर जैसी मुख्य दवाइयाँ उप्लब्ध हैं, जिससे कि आने-जाने वाले यात्रियों के साथ यदि किसी प्रकार की घटना होती है तो उन्हें आसानी से तत्काल प्राथमिक उपचार काउंटर से उपलब्ध कराई जा सके ।वहीं छपरा जंकशन चाइल्ड हैल्प बूथ के प्रभारी घनश्याम भगत ने इस सहयोग के लिये लियो क्लब का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लियो एवं लायंस क्लब पहले भी जंक्शन पर कई प्रकार की सुविधा जैसे विकलांग यात्रियों के लिये व्हील चेयर, गमलायुक्त पौधा आदी देकर सहयोग करते रहा है जो कि यात्रियों के लिये बहुत हीं लाभदायक होता है ।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लियो संदीप गुप्ता, लियो प्रकाश, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो नारायण पाण्डे एवं चाइल्ड हैल्प बूथ के घनश्याम जी, अमित कुमार, रिन्की कुमारी, धर्मेंद्र एवं विकास आदि मौजूद थे।

तरैया में पत्रकारों से बदसलूकी

सारण : छपरा पुलिस पर समाज के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों से बदसलूकी का आरोप लगा है। मामला तरैया थानान्तर्गत पचभिंडा के वार्ड संख्या 13 का है जहां आँगनबाड़ी सेविका बहाली की प्रक्रिया चल रही थी। इसमें एक पक्ष द्वारा चयनकर्ता के उपर दबाब बनाकर फैसला अपने पक्ष में देने की मांग की जा रही थी तो दूसरे पक्ष द्वारा इसको लेकर विरोध जताया गया। बात अपने पक्ष में नही बनता देख दर्जनों लोग एक साथ दूसरे पक्ष के लोगो को पीटने लगे। वहां मौजूद मुमकिन है इंडिया के जिला संवाददाता इस घटना को कैमरे में कैद कर रहे थे। तभी इनके उपर मनोज सिंह व अभिमन्यु सिंह नाम के दबंगो द्वारा हमला कर हाथापाई किया जाने लगा व मोबाइल से सभी विडियो डिलिट कर दिया गया व जान से मारने की धमकी भी दी गई। सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना प्रभारी व एसपी को फोन कॉल किया गया। मौका ए वारदात पर पहुंचे एसआई शंभू कुमार सिंह उल्टे पत्रकार को ही डाट फटकार लगाने लगे व आरोपी को लेकर कोने में बात करने लगे। इस दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा पत्रकार को बुरा भला कहते हुए पत्रकार पहचान पत्र छीन लिया गया व मोबाइल भी छीना जाने लगा। पदाधिकारी के मौजूदगी में दबंगो नें पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग जाने की बाते कही। अपनी सुरक्षा मे कमी होता देख पत्रकार वहां से निकल लिये। परंतु पुलिस प्रशासन, चयनकर्ता एलएस व दबंगो के अनुपस्थिति में यह कृत्य कही न कही बहाली में अनियमितता की ओर इशारा कर रहा है। पुर्व प्रमुख अनिल सिंह, पर्यवेक्षिका पुनम कुमारी, वार्ड अध्यक्ष किरण कुमारी पुर्व प्रमुख मनोज सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह मनीष, सुनिल कुमार सहगल टुल्लु सिंह, शशिभूषण सिंह, एसआई शंभू कुमार सिंह मौजूदगी में पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई है।

एनएसपी पोर्टल पर पुनः पंजीकरण के लिए निर्देश मांगा

सारण : छपरा के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर एनएसपी पोर्टल पर पुनः पंजीकरण कराने की दिशा में शिक्षण संस्थानों को दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र प्रायोजित अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना के तहत प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाती है। केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष एनएसपी पोर्टल पर पूर्व में दर्ज शिक्षण संस्थानों को पुनः पंजीकरण कराने का प्रावधान किया है तथा पूर्व में निर्गत सभी शिक्षण संस्थानों का पास वर्ड निष्क्रिय कर दिया गया है। ऐसी परिस्थिति में पुनः पंजीकरण कराए बिना आॅन लाइन स्कूू्रटनी नहीं हो पाएगा। वहीं जिला में लगभग 2000 से अधिक अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों होने के बाद भी अभी तक एक दर्जन के आस पास ही पुनः पंजीकरण हो पाया है। यदि शिक्षण संस्थानों द्वारा इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बड़े तादाद में अल्पसंख्यक छात्र केन्द्र प्रायोजित छात्रवृति योजना से वंचित होंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुरोध पत्र भेज कर सभी शिक्षण संस्थानों से एनएसपी पोर्टल पर पुनः पंजीकरण करवाने का आग्रह किया है। श्री यादव ने यह भी कहा कि कार्यालय द्वारा लगातार शिक्षण संस्थानों को मोबाईल द्वारा सूचित किया जा रहा है। इसके बावजूद संस्थान द्वारा दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। गत 15 जुलाई से एनएसपी पोर्टल पर आॅन लाइन आवेदन जारी है। आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा। अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी इसको लेकर गंभीर है।

अलग ढंग से मनाया जन्मदिन

सारण : इंस्टाग्राम पेज छपरा के निर्माता शशि उर्फ सावन ने अपने टीम के सदस्य पप्पू यादव का जन्मदिन सामूहिक रूप से शहर के मौना अहीर टोली में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस कुमारी ममता और कुमारी अनीशा के द्वारा चलाए जा रहे शिक्षण केंद्र में मनाया। इस दौरान बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण कर जन्मदिन मनाया। वहीं टीम के किसी भी सदस्यों के जन्मदिन हो या कोई खास अवसर हो तब समाजिक सेवा कर अपना जन्मदिन मनाते हैं। कमजोर व जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बांटना पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाना जरूरतमंद व्यक्तियों को मुफ्त में रक्तदान करना सोशल नेटवर्किंग माध्यम से शहर का मान सम्मान बढ़ाना टीम का कार्य है।

रेल ट्रैक पर फंसी स्कूल बस, बाल—बाल बचे बच्चे

सारण : छपरा जिले में ढाई दर्जन बच्चों सहित एक स्कूली बस रेलवे ट्रैक पर फंस गई। चालक ने फाटक तोड़कर बच्चों की जान बचाई। घटना छपरा—मांझी मुख्य मार्ग पर स्थित मझनपुरा रेलवे क्रॉसिंग की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लखनऊ-छपरा 15054 डाउन के आगमन की सूचना पर गेटमैन राकेश कुमार सिंह ने गेट बंद करना शुरू किया ही था कि स्कूली वाहन चालक ने ढाई दर्जन बच्चों से भरी बस लेकर जबरन ट्रैक पर जा पहुंचा तबतक दूसरा फाटक बस के सामने आ गया। तबतक पीछे से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन से भीषण दुर्घटना की आशंका को देखते हुए चालक ने फाटक तोड़ स्कूली बस को बाहर निकाल भगा ले गया। इस दौरान बच्चे भयग्रस्त हो शोर मचा रहे थे। आसपास के लोग भी इस वाक्या से हतप्रभ थे। गेटमैन ने स्कूली बस पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

संस्कृत कॉलेज के पूर्व प्राचार्य की याद में शोकसभा

सारण : छपरा शहर के सलेमपुर स्थित भरत मिश्र संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ मंजू कुमारी शर्मा के आकस्मिक निधन पर दिनांक 17.8.2019 को महाविद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही पठन पाठन का कार्य बंद कर दिया गया और 18.8.2019 को महाविद्यालय बंद करने कि घोषणा हुई। वर्तमान प्राचार्य डॉ आभा कुमारी ने बताया कि डॉक्टर शर्मा के निधन से संस्कृत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति हुई है वह महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य रही है जिसके लिए महाविद्यालय परिवार उनके अपूर्व योगदान के लिए सदा आभारी रहेगा।

 

जूनियर भरत्तोलन प्रतियोगिता का समापन

सारण : चतुर्थ चंद्रगुप्त स्मृति एवं बिहार राज्य पंचम जूनियर भरत्तोलन प्रतियोगिता 2019 का दो दिवसीय कार्यक्रम 17 अगस्त को शुरू होकर आज समाप्त हो गया। समापन समारोह सह पुरष्कार वितरण सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सदस्य ई. सचिदानंद राय ने किया था। वहीं आज समापन समारोह सह पुरष्कार वितरण कार्यकर्म मे मुख्य अतिथी धर्मेन्द्र सिंह, समाज सेवी , विशिष्ट अतिथि वरुण प्रकाश, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, देवकुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मुरारी सिंह, सीपीएस के प्रबंधक विकास कुमार सिंह , प्रो एच के वर्मा आदी मौजुद थे, उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को सारण में कराने के लिए धन्यवाद। मंच संचालन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया।

परियोगिता का परिणाम निम्नवत रहा

जूनियर वर्ग 55 किलोग्राम वर्ग साहिल कुमार – पटना- प्रथम संतोष कुमार- सीतामढ़ी- द्वितीय राजू कुमार – बेगूसराय- तृतीय 61 किलोग्राम वर्ग गुलशन कुमार – एकलव्य – प्रथम शंकर कुमार- एकलव्य – द्वितीय अर्जुन कुमार यादव- पटना- तृतीय

67 किलो ग्राम वर्ग सूरज कुमार- पटना- प्रथम, विवेक कुमार- बेगूसराय- द्वितीय
अभिषेक कुमार-बेगूसराय- तृतीय
73 किलोग्राम वर्ग सूरज कुमार सिंह- सारण- प्रथम विकाश कुमार- पटना- द्वितीय अभिषेक कुमार- सारण- तृतीय 81 किलोग्राम वर्ग अभय कुमार यादव- जहानाबाद- प्रथम
विनोद चौधरी- पटना-द्वितीय, विकाश कुमार- पटना- तृतीय
89 किलोग्राम वर्ग कुंदन कुमार सिंह- सारण- प्रथम हिमांशु कुमार- बेगूसराय – द्वितीय 96 किलोग्राम वर्ग रॉकी कुमार – गया- प्रथम, निखिल कुमार- सारण- द्वितीय
102 किलोग्राम वर्ग राहुल कुमार- सारण – प्रथम कुमार रंजीत- सारण- द्वितीय सैयद श्रवाज अली – सीतामढ़ी- तृतीय 109 किलोग्राम वर्ग मंजीत सिंह प्रिन्स -बेगूसराय – प्रथम 109+ किलो ग्राम वर्ग दिवेश राज – सारण – प्रथम यूथ boy 49 किलोग्राम वर्ग सोनू कुमार- एकलव्य- प्रथम
साहिल कुमार- पटना-द्वितीय
अखिलेश कुमार- एकलव्य-तृतीय
55 किलो ग्राम वर्ग
नीतीश कुमार सिंह- एकलव्य- प्रथम राजू कुमार- बेगूसराय- द्वितीय आदित्य कुमार- पटना तृतीय 61 किलोग्राम वर्ग गुलशन कुमार- एकलव्य- प्रथम
कन्हैया कुमार- एकलव्य- द्वितीय
अर्जुन कुमार- पटना- तृतीय 67 किलोग्राम वर्ग सूरज कुमार- पटना- प्रथम अभिनन्दन कुमार- सारण- द्वितीय विवेक कुमार- बेगूसराय- तृतीय 73 किलोग्राम वर्ग सागर कुमार- एकलव्य- प्रथम अभिषेक कुमार- सारण- द्वितीय कवि राज – बेगूसराय- तृतीय 81 किलोग्राम वर्ग
विश्वजीत कुमार- सीतामढ़ी- प्रथम राहुल राज सिंह – सारण- द्वितीय अभिजीत आंनद- मुजफरपुर- तृतीय 89 किलोग्राम वर्ग बिटु कुमार – बेगूसराय -प्रथम
96 किलो ग्राम वर्ग नील 102 किलोग्राम वर्ग कुमार रंजीत – सारण – प्रथम आर्यन कुमार सिंह- एकलव्य द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

अवैध शराब के खिलाफ अभियान

सारण : गुप्त सूचना के आधार पर सारण पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में परसा थाना पुलिस ने गंडक के दियारे इलाके में चल रहे शराब भट्टीयो को ध्वस्त कर दिया तथा साथ ही अर्ध निर्मित 1000 लीटर से अधिक शराब और जावा महुआ तथा शराब बनाने वाले उपकरण जब किया गया जहां छापेमारी से पूर्व ही भनक मिलते ही कारोबारी फरार हो गये।

 

 

भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में शहर के जन्नत पैलेस में संगठन पर्व सदस्यता अभियान का समीक्षा बैठक किया गया जहां समीक्षा के पदाधिकारी लोकसभा के सचेतक भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने सदस्यों के साथ समीक्षा की तथा आगे का रणनीति पर चर्चा कि वही इस अवसर पर प्रदेश के नेता बृजेश रमन गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह राम दयाल शर्मा श्याम बिहारी अग्रवाल महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अन्नू सिंह श्रीकांत पांडे रंजीत सिंह रामाकांत सिंह सोलंकी सत्यानंद जी शांतनु सिंह जट्टी विश्वनाथ मिश्र सुनील जी विवेक सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।