Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

18 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

बिहार राज्य जूनियर बालिका हैंडबॉल का उपविजेता रहा नवादा

नवादा : बिहार के सिवान जिले के जीरादेई में 15 से 17 अगस्त 2019 तक आयोजित 5वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका हैंडबॉल चौंपियनशिप 2019 में नवादा जिले की बालिका टीम ने उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। नवादा टीम ने पूल विनर होने के बाद क्वार्टर और सेमी जीतकर फाइनल में पहुंचा। फाइनल में सिवान मेजबान टीम के साथ भिड़ंत हुई जिसमें सिवान 14 और नवादा आठ गोल बना सकी बहुत ही रोमांचक मैच में नवादा जिले की टीम को सिवान से हार का सामना कर उपविजेता स्थान प्राप्त हुआ।
इस उपविजेता टीम में शामिल खिलाडी इस प्रकार है मधु कुमारी, सपना कुमारी ,ज्योति कुमारी, शिवानी कुमारी ,खुशी कुमारी ,प्राची कुमारी ,पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, सुमन कुमारी, इशिका कुमारी ,रोशनी कुमारी टीम कोच अमन कुमार टीम मैनेजर नीतीश कुमार एवं विकास कुमार टीम के साथ गए थे।
इस उपविजेता के अलावे नवादा जिले की टीम के सपना कुमारी को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।
इस उपलब्धि पर नवादा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार, सचिव आरपी साहू, हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा ,शिव कुमार प्रसाद, अलख देव प्रसाद, रामविलास प्रसाद यादव, श्रवण कुमार वर्णवाल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार ,नीरज कुमार ,संजीव कुमार, सोनू कुमार, श्याम सुंदर कुमार, खुशबू कुमारी आदि लोगों ने बधाई दिया। इस क्रम में नवादा जिले से चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। उन्हें जीत कर आने का शुभकामना दिया।

वार्ड सदस्य की दबंगई, पड़ोसी को पीटकर किया जख्मी

नवादा : नारदीगंज प्रखंड में वार्ड सदस्य का दबंगई देखने को मिला। वार्ड सदस्य अपने घर में नल जल योजना के मोटर का स्टाटर लगा रखा है। शुक्रवार की देर शाम प्यासे पड़ोसी ने जब उसके घर में घुसकर मोटर चालू कर दिया तब वार्ड सदस्य ने पड़ोसी पति-पत्नी को लाठी डंडा से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल करवाया गया। जहाँ के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। घटना नारदीगंज के इछुआ गांव का है।
इस संबंध में पुछे जाने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया कि इचुआ में पानी के लिए मारपीट की घटना हुई है। जिसमें दुखी चौधरी के पुत्र लखन चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। इचुआ गांव में नल जल योजना के तहत ट्यूवेल गाड़ा गया है। जिसका स्टाटर वार्ड सदस्य सतेंद्र चौधरी के घर रहता है। लखन चौधरी के घर में पानी नहीं था। जिसके कारण लखन की पत्नी मोटर चालू करके पानी ले लिया था। जिससे नाराज होकर सतेंद्र की पत्नी ने लखन की पत्नी को मारपीट करने लगी। पत्नी को पिटता देख लखन छुड़ाने गया। तब वार्ड सदस्य सतेंद्र चौधरी, रामाशीष चौधरी का पुत्र सोनम चौधरी और महेश चौधरी के पुत्र बुलबुल चौधरी एवं मनीष चौधरी ने लाठी डंडे से लखन चौधरी को बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया जिसके थाने में कांड संख्यव 216/19 दर्ज किया गया है।

सदर अस्पताल में असुक्षित हैं चिकित्सक

नवादा : सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों की लगातार पिटाई हो रही है। इस मामले को लेकर आज डॉक्टरों ने सिविल सर्जन ऑफिस में बैठक की। बैठक में कई निर्णय लिए गए। मौके पर मौजूद उपाधीक्षक डॉ विमल प्रसाद, डॉ एचडी अरेयार, डॉ उमेश चंद्र, डॉ.अजय कुमार, डॉ.नीलम कुमारी, ईश्वरी सिंह आदि ने कहा कि जिस तरीके से सदर अस्पताल को टारगेट कर डॉक्टर की पिटाई की जाती है।
वह घोर निंदनीय  है। पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कैदी की मौत के बाद डॉक्टरों को निशाना बनाया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स की पिटाई की गई थी। अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों से डॉक्टर गुहार लगाते रहे. लेकिन कोई पुलिसकर्मी डॉक्टरों को बचाने आगे नहीं आया।
डॉ.एच डी रिया ने कहा है कि हम लोग डर-डर कर ड्यूटी करते हैं। अगर इसी तरह रहा तो आने वाले समय में हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वरिय अधिकारी कुछ भी नहीं करते हैं। जब हम लोग हड़ताल पर चले जाते हैं तो सिर्फ आश्वासन देकर ही हम लोग को वापस बुला लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि आखिर यह कब तक ऐसा चलता रहेगा। कोई भी डॉक्टर अस्पताल में सुरक्षित महसूस नहीं करता है। डॉक्टरों ने यहां तक कहा है कि आज तक पिटाई करने वाले लोगों पर कार्रवाई तक नहीं की गयी है।
बताते चलें कि नवादा में डॉक्टर की पिटाई कोई नयी घटना नहीं है। पहले भी डॉक्टरों की पिटाई  कि जा चुकी है। अस्पताल में किसी की मौत होने के बाद डॉक्टर की पिटाई निश्चित तौर पर हो ही जाती है और पुलिसकर्मी भी भीड़ को देखकर आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं।

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लौंद बाजार रहा बंद

नवादा : सिरदला प्रखंड के लौंद बाजार में चार दिनों पूर्व हुई लूटपाट और गोलीबारी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से बाजारवासियों में आक्रोश भड़क गया।
दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रख विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लौंद-पदमौल, नरौली, नरहट संपर्क पथ को भी जाम कर दिया। टायर जलाकर लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि चार दिन पहले बाजार में लूटपाट और गोलीबारी हुई थी। लेकिन घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। महज प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इतिश्री कर ली है। कई घंटों तक लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर एएसआइ इंद्ररेव राय वहां पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद एहतियात के तौर पर लौंद बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने जाम को समाप्त किया। साथ ही कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।
मौके पर लौंद पंचायत की मुखिया धर्मेंद्र कुमार, राजू लाल, संदीप कुमार, गुड्डू कुमार, अभय कुमार, अनिल प्रसाद, गणेश माहतो, रामाशीश प्रसाद, कुंदन कुमार, जानकी प्रसाद, अमर कुमार, गोरेलाल चौधरी, अजय चौधरी, महेंद्र प्रसाद, विपिन कुमार समेत सैंकड़ों बाजार वासी उपस्थित थे। प्रभारी थानाध्यक्ष राधाकृष्ण ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।

जिला परिषद अध्यक्ष का पद हुआ रिक्त

नवादा : जिला परिषद नवादा के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। उच न्यायालय द्वारा इस मामले में पारित आदेश के बाद ऐसा हुआ है। इस बाबत डीएम कौशल कुमार द्वारा शनिवार की देर रात को पत्र भी जारी कर दिया गया।
डीएम के आदेश में कहा गया है कि उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2019 को पारित आदेश में अविधिमान्य पाए गए एक मतपत्र को विधिमान्य किए जाने की स्थिति में कुल विधिमान्य मत की संख्या 13 हो जाती है। जो अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में आवश्यक बहुमत है। ऐसी स्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को पारित घोषित किया जाता है। इस तरह से जिला परिषद अध्यक्ष का पद रिक्त घोषित किया जाता है।

क्या है मामला

सितम्बर 2018 को जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी और उपाध्यक्ष गीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दी गई थी। 24 सितम्बर को डीआडीए सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन हुआ था। 25 सदस्यीय सदन में 13 सदस्य बैठक में उपस्थित हुए थे। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत 12 सदस्य बैठक से अनुपस्थित थे। चर्चा उपरांत गुप्त मतदान कराया गया था। जिसमें 12 वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़ा था। एक वोट में क्रॉस चिन्ह के उपर नीचे लकीर खींचे होने के कारण उसे अवैध करार दिया गया था। तब यह बताया गया था कि पंचायत राज नियमावली में साफ किया गया है कि क्रॉस से इतर कोई चिन्ह रहने पर वोट अवैध करार दिया जाएगा और उसकी गिनती नहीं होगी। हालांकि तब सदस्यों ने कहा था कि कुछ सदस्य कम पढ़े लिखे हैं, इसलिए वोट देने में गड़बड़ी हुई है, लेकिन उनकी मंशा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में है। लेकिन, उस दलील को अस्वीकार कर दिया गया था। फलत: अध्यक्ष की कुर्सी बच गई थी। वहीं उपाध्यक्ष की कुर्सी भी 12 के मुकाबले एक वोट से बच गई थी।

13 सदस्य गए हाईकोर्ट

एक वोट रद्द होने के बाद विशेष बैठक में उपस्थित सभी 13 सदस्य प्रेमा चौधरी, अनिता कुमारी, अशोक यादव, धर्मशीला देवी, कांति देवी, अंजनी सिंह, नारायण स्वामी मोहन, रंजीत कुमार चुन्नु, राजकिशोर प्रसाद, राजेंद्र सिंह, पिकी भारती, पिकी देवी और साबो देवी ने उच्च न्यायालय में शपथ पत्र के साथ याचिका सीडब्लूजेसी 21718- 2018 दायर किया। जिसमें एक वोट रद करने को चुनौती दी गई थी। जिसपर उच्च न्यायालय ने अवैध करार दिए गए एक वोट को वैध करार देते हुए जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया था।

अध्यक्ष के लिए नए सिरे से होगा चुनाव

अध्यक्ष पद रिक्त होते ही अब नए सिरे से चुनाव होना तय हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि का निर्धारण किया जाना है। पद रिक्त होने का औपचारिक एलान होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। निवर्तमान अध्यक्ष पुष्पा देवी के अलावा इस पद की रेस में दो और नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं। इसके प्रेमा चौधरी व पिकी भारती शामिल हैं। सभी उम्मीदवार समीकरण अपने पक्ष में फिट करने की कवायद में जुट गए हैं।

चोरी की नौ टन छड़ दुकान से बरामद, तीन गिरफ्तार

नवादा : चोरी का छड़ खरीदने के आरोप में जिले के रोह बाजार से एक दुकानदार व दो अन्य लोगों को झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू-कुजू ओपी की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। रोह थाना की पुलिस की मदद से रोह के सीमेंट-छड़ दुकानदार विजेन्द्र प्रसाद, उसके भाई राज कुमार और दुकानदार के मुंशी दिनेश यादव उर्फ छोटू यादव को गिरफ्तार किया गया।
मांडू-कुजू ओपी के एएसआइ पूरन सिंह ने बताया कि बोंगावार निवासी अरविद कुमार बाबा गणिनाथ ट्रांसपोर्ट चलाते हैं। जहां से 11 जून 2019 को 25 टन टीएमटी छड़ लोड करके ट्रक संख्या जे.एच.09 के./5558 से डालटेनगंज के लिए निकला। लेकिन छड़ डालटेनगंज नहीं पहुंचा। खोजबीन के बाद भी ट्रक का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने 18 जून 2019 को थाने में लिखित सूचना दी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करने लगी।
झारखंड पुलिस ने नरहट थाने के दायविगहा गांव निवासी ट्रक चालक पिटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक ही ट्रक का मालिक है जिसका नाम पिटू कुमार है। जांच के दौरान उसके बैंक खाते में एकमुश्त चार लाख रुपया पाया गया। पुलिस की तफ्तीश के क्रम में पाया गया कि रोह के विजेन्द्र प्रसाद के चेक से पिटू कुमार के बैंक खाते में राशि आई है। जिसके बाद झारखंड पुलिस ने सीमेंट-छड़ दुकानदार विजेन्द्र प्रसाद सहित तीन लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने विजेन्द्र के गोदाम से नौ टन टीएमटी छड़ बरामद किया।
झारखंड पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक मालिक ने रोह के ही एक राइस मिल के गोदाम में टीएमटी छड़ अनलोड करने का बयान दिया है। दूसरी तरफ दुकानदार विजेन्द्र ने बताया कि उसने राइस मिल के संचालक से छड़ खरीदा है।
ट्रक मालिक और पकड़े गए दुकानदार के बयान एक जैसा मिलने के आधार पर झारखंड पुलिस ने राइस मिल के गोदाम की जांच की। लेकिन वहां पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा। झारखंड पुलिस गिरफ्तार लोगों को अपने साथ ले गयी है।

श्राद्ध भोज के दौरान दो पक्षों में हिंसक झङप, 10 गिरफ्तार

नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा पंचायत की महाबरा गांव में रात करीब आठ बजे श्राद्ध भोज के दौरान दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। तू-तू-मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट व पथराव तक पहुंच गया। जिसमें आठ लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों पक्षों के कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आगे किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए गांव में पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बताया जाता है कि गांव के नरेश यादव के घर श्राद्ध भोज था। आमंत्रित ग्रामीण भोज में शरीक हुए थे। खाना खाने के दौरान दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बच्चों के झगड़े में बड़े भी शामिल हो गए। फलत: विवाद गहरा गया। देखते ही देखते मारपीट व पथराव शुरू हो गया। जिसमें आठ लोग घायल हो गए। मामला ज्यादा बिगड़ता इसके पूर्व गांव के बुद्धिजीवियों ने थाने को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्योति पुंज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। तथा दोनों पक्ष के 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना के बाद रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद व एसडीपीओ संजय कुमार गोविन्दपुर मुखिया अफरोजा खातुन के साथ साथ घटनास्थल पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाया। आगे किसी प्रकार का और विवाद न हो इसके लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया गया।
इधर, थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने घटना के बावत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी 10 लोगों को जेल भेज दिया। एक पक्ष के नरेश यादव,पंकज यादव,अनिल कुमार,प्रदीप यादव और बृजनंदन यादव और दूसरे पक्ष के मुस्ताक खान, मो. रिजवान, मेराज खान, मो. वाजिद और बेलाल खान को जेल भेजा गया है।

मघा प्रवेश के बावजूद किसानों में निराशा

नवादा : माॅनसून की लगातार दगाबाजी के बावजूद रविवार की अहले सुबह करीब 03 बजकर 08 मीनट पर मघा का प्रवेश हुआ। रोहिणी से लेकर अबतक जिले में पर्याप्त बारिश नहीं होने से भूजल स्तर तक में सुधार नहीं हुआ है। परिणाम है कि किसान हाथ पर हाथ धरे बैठे अब भी आसमान की ओर देख रहे हैं। ऐसे में 32 प्रतिशत धान की रोपाई नहीं हो सकी है। अब तो धान रोपने का समय भी समाप्त हो चुका है ,बावजूद अगर अब भी पर्याप्त मात्रा में बारिश हुई तो किसान धान रोपने से बाज नहीं आएंगे।

क्या कहते हैं कृषि पंडित घाघ

आद्रा चौथ, मघा पंचक। यानी कि अगर आद्रा में अच्छी बारिस हुई तो अगले चार नक्षत्रों में अच्छी बारिस होगी। इस वर्ष आवत आदर करने से आद्रा चूका तो शेष नक्षत्रों ने भी किसानों को धोखा दिया। अब मघा की बारी है।
कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिखाई देता है। आसमान के लक्षण कुछ अच्छे दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में अब आने वाले समय में अच्छी बारिश होगी? संभावना काफी कम है। बावजूद किसानों को अब भी आश है।
वंश व बरसात देखते देखते समाप्त हो जाता है। इस वर्ष यही हो रहा है। इतनी कम बारिश जिले में 1967 के अकाल में हुई थी। तब लोगों के पास साधन संसाधन का अभाव था। आज साधन संसाधन है तो भूगर्भ जलस्तर जबाव दे रहा है। सकरी नदी को छोङ शेष नदियां सूखी पङी है। फिर जलस्तर में सुधार हो तो कैसे? ऐसे में किसान से लेकर पशु पालक तक परेशान हैं। बावजूद मघा से किसानों को अब भी आश है। इसने भी धोखा दिया तो खरीफ तो खरीफ रबी फसल पर भी संकट आना तय है।

शराब के विरोध में महिलाओं ने किया राजमार्ग जाम

नवादा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बड़े पैमाने पर हो रहे शराब निर्माण और बिक्री के विरोध में नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बेलदरिया के महिलाओं ने रविवार की सुबह एन एच-31 जाम कर रोषपूर्ण प्रर्दशन कर पथ को घंटों जाम रखा।
बेलदरिया की महिलाओं ने पुलिस पर शराब तश्करो को संरक्षण देने की बात कह रही है। सड़क जाम कर रही महिलाओं ने स्पष्ट रूप से पुलिस के संरक्षण मे शराब निर्माण और बिक्री कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस गांव मे खुले रूप से शराब निर्माण और बिक्री का धंधा चल रहा है । गांव के कई स्थानों पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है । जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ।
महिलाओं के साथ पुरुष भी शराब के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। महिलाओं का कहना है कि हमलोग कमा कर लाते है और घर मे बैठे पति व बेटा शराब मे कमाई को बुड़ा देते है। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करतें है और जहर खाकर आत्महत्या कर लेने की धमकी देते है।
सड़क जाम की सूचना पर पहुचे सदर एसडीओ अनु कुमार, एसडीओपी विजय कुमार झा ने शराब तश्करो के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कह सड़क को जाम से मुक्त कराया ।
सड़क जाम के बाद पुलिस की निन्द खुली और गांव में व्यापक पैमाने पर छापामारी आरंभ की है। पथ जाम से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पङा।
बता दें इन्हीं मामलों को ले रजौली में कई बार महिलाओं ने पथ जाम किया लेकिन अबतक कहीं कुछ नहीं हुआ।

देशी कट्टा व कारतूस के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

नवादा : पकरीबरांवा पुलिस ने रविवार की अहले सुबह हसनगंज गांव में छापामारी कर अवैध शस्त्र कारतूस के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि जमानत रद्द रहने के मामले में न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट को ले हसनगंज गांव के कपिल यादव के घर पर होने की गुप्त सूचना के आलोक में छापामारी करने पहुंचा। पुलिस के आने की भनक मिलते ही कपिल यादव अपने पुत्र राधे कुमार पूर्व से घर में रखे अवैध शस्त्र देशी थरनट व कट्टा लेकर भागने लगा। चौकस पुलिस के जवानों ने दोनों को पकङने में सफलता प्राप्त कर ली।
दोनों पिता- पुत्र की तलाशी के क्रम में 06 जिन्दा कारतूस बरामद होते ही शस्त्र के साथ गिलफ्तार कर लिया। दोनों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। जेल से जमानत पर आने के बाद न्यायालय ने जमानत रद्द कर रखा था।
पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

जीएसटी धारकों को रिटर्न फाइल भरने को 31 अगस्त तक समय

नवादा : चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जीएसटी को लेकर नगर के व्यवसायियों के साथ कार्यशाला की गई। राजश्री होटल सभागार में हुई कार्यशाला में वाणिज्यकर संयुक्त आयुक्त विनय कुमार ने व्यवसायियों को कई तरह की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर तरह के कारोबारियों के लिए जीएसटी अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि जो भी जिले में जीएसटी धारक हैं उनके लिए रिटर्न फाइल भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त निर्धारित है। वाणिज्यकर विभाग के मुकेश चौधरी ने प्रजेंटेशन के जरिए बताया कि किस तरह से रिटर्न फाइल भरना है। उन्होंने बताया कि वार्षिक विवरणी भरने के लिए नियम बने हुए हैं। जीएसटी 9 सामान्य व्यापारियों के लिए है। तो वहीं 9 ए कंपोजिट करदाताओं के लिए है। जबकि 2 करोड़ से अधिक का टर्न ओवर करने वाले करदाताओं के लिए 9सी भरकर जमा करना है। 9सी की विवरणी सीए के माध्यम से जमा करानी है।
इससे पहले चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश ने सभी अधिकारियों व कार्यशाला में पहुंचे सभी व्यापारियों का स्वागत किया। उन्होंने प्रखंड स्तर तक के व्यापारियों को एकजुट होने की बात कही।
महासचिव विजयभान सिंह ने जिले के व्यापारियों की एकजुटता के लिए अभियान चलाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने वाणिज्यकर विभाग से मांग किया कि प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके व्यापारियों को जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कामर्स के सभी सदस्यों को जल्द ही परिचय पत्र दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक व्यापारी संपर्क कर सकते हैं।
गौरतलब है कि नवादा जिले में करीब 5 हजार जीएसटी बीमाधारक हैं। इनमें से 300 कंपोजिट करदाता हैं। इनका टर्न ओवर वार्षिक डेढ़ करोड़ से कम है। विभागीय जानकारी के अनुसार 11 सौ व्यापारियों ने अब तक जिले में जीएसटी का रिटर्न फाइल भरा है। कार्यशाला में नवादा दवा व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय, वाणिज्यकर सहायक आयुक्त श्रीधर करूणानिधी, मुकेश कुमार चौधरी, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन संजय कुमार, अशोक कुमार, नवीन कुमार, भोला प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

विधिक जागरूकता शिविर में अधिकार व कर्तव्य का कराया बोध

नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सौजन्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रविवार को प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में किया गया। अध्यक्षता बीडीओ राजीव रंजन ने किया।
इस दौरान सीओ कुमार विमल प्रकाश, थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव,जेएसएस दिनेश कुमार,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन,अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह,पीएलभी धर्मेन्द्र कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार,बीआरपी अनिलेशकुमार,महिला विकास निगम जिला संयोजक अरविन्द कुमार समेत अन्य लोगां ने गरीब तबके व नि;सहाय,दिव्यांग व्यक्तियों के बारें सरकारी योजना का लाभ मिलने की।विस्तृत जानकारी दिया।
शिविर में अधिकारियों ने उनके कर्तव्य व अधिकार केबारें में जागरूक किया।इस दौरान उपस्थित लोगो ने जन समस्याओ को अधिकारियों के बीच ध्यानाकर्षण कराया,तदोपरांत उपस्थित अधिकारियों वअधिवक्ताओं ने उसके निराकरण का साकारात्मक उपाय को बताया। सरपंच प्रवेश रविदास ने कहा नारदीगंज बाजार में कई विक्षिप्त लोग है,जो आये दिन बाजार में यों ही सड़कों पर घुमा करते है,सरकार के माध्यम से वैसे विक्षिप्त लोगों की समस्या का समाधान किया जाय,और उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोडकर सरकार द्वारा प्रदत कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाय। इस।मामले पर अधिवक्ता श्री सिंह ने कहा वैसे विक्षिप्त लोगों की समस्या को प्रखंडस्तर पर अधिकारियों के माध्यम से निपटाया जा सकता है,अगर यहां इस तरह के मामले कोनिपटारा करने के लिए कोई साधन संसाधन नहींं रहने पर जिलास्तर पर डीएम व जिला लोक शिकायत निवारण केन्द्र में निपटाया जा सकता है। समाजसेवी शंकर कुमार सोनी ने दिव्यांग व्यक्ति को आधार कार्ड बनने में परेशानी को रखा। कहा कि दिव्यांग व्यक्ति का अंगूठे पर निशान नहीं रहने पर उनका आधार कार्ड नहीं बन रहा है,जिससे वह सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओ ंसे उन्हें वंचित होना पड रहा है। इस मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए।कहा कि दिव्यांग लोगों का अंगूठे पर निशान नहीं रहने पर उसके आंख केनिशान से आधार कार्ड बनाकर सरकारी लाभ दिया जा सकता है।
इस दौरान कई व्यक्तियों ने भी समस्या से संबधित सवाल किया,तब शिविर में आये अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने उन समस्याओं के समाधान व निराकरण के उपाय बतायें। इसकेअलावा वाल विवाह व दहेज प्रथा को उन्मूलन समेत अन्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक किया गया।
मौके पर सरपंच डिम्पू शर्मा,मुखिया रणविजय पासवान,समाजसेवी रामाधीन कुमार चौहान,दिलीप कुमार साव,राजेन्द्र चौधरी, प्रभारी मुखिया शर्मिलादेवी,बीरेन्द्र कुमार कुशवाहा,श्रवण कुमार,कन्हैया कुमार चौहान,नवीन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।