Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

18 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी हुए सक्रिय

मधुबनी : मधुबनी के बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने लेकर बिस्फी सीओ पूर्णरूपेण सक्रिय हो गए है।

जिला पदाधिकारी एस०के अशोक एवं बेनीपट्टी एसडीओ एम रंजन के लिखित आदेशानुसार विद्यापति जन्म स्थली डीह को हर हाल में अतिक्रमण से मुक्त करना है । जिसको लेकर सीओ प्रभात कुमार एवं सी०आई० बसंत झा, उमेशचंद्र दास ने विद्यापति जन्मस्थली डीह का निरीक्षण किया और एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण से मुक्त कर विद्यापति जन्मस्थली डीह स्मारक के विधि व्यवस्था में ले आया जाएगा । वहीँ सिंहासो पंचायत के खाता संख्या 450 केसर 6084 रकवा 0.51 रास्ता की भूमि पर परमेश्र्वर साह पिता राम खेलावन साह सहित अन्य दस व्यक्तियों के विरुद्ध वार्ड 08/16/17 में अतिक्रमण किया गया था। जिसे बिस्फी सी०ओ० प्रभात कुमार ने अपने संज्ञान में गंभीरता से लेते हुए जाँच पड़ताल किया और सत्यापन में अतिक्रमण पाया गया। इस मामले पर सीओ प्रभात कुमार एवं सीआई उमेश चंद्र दास, बसंत झा ने बिस्फी थाना के सहयोग से थाना के एएसआई रबिंद्र चौधरी सहित शस्त्र बलों के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वहीं बिस्फी थाना एवं पतौना ओपी, औंसी ओपी में दिवस के अवसर पर भूमि विवाद को निवारण भी किया गया।
इस मौके पर बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान पतौना ओपी अध्यक्ष बिजय पासवान, औंसी ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार, सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन पर किये अतिक्रमण अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में जहां भी इस तरह का मामल मेरे संज्ञान में आता है, तो उसका जल्द निवारण किया जाएगा।

मधुबनी जिले के 100 गांवों में देशी नस्ल के पशुओं का कराया जायेगा कृत्रिम गर्भाधान।

मधुबनी :  मत्स्य,पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के कृषि कल्याण अभियान के तहत जेनेटिक अपग्रेडेशन प्रोग्राम के माध्यम से प्रत्येक जिले के 100 गांवों में पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराया जाना है। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी मधुबनी ने बताया कि जिले के 100 गांवों में इस योजना का लाभ पहुंचाना है। जिसके तहत अंधराठाढ़ी , बेनीपट्टी ,प्रमरवा हरलाखी, जयनगर एवं अन्य प्रखंड के अन्तर्गत कुल 100 गांवों की सूची बिहार स्टेट मिल्क काॅपरेटिव लि. (कम्फेड) द्वारा इन गांवों का चयन किया गया है।
इस योजना के तहत प्रत्येक गांव में लगभग 100 देशी नस्ल के पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा अधिक-से-अधिक नस्ल में जैनेटिक अपग्रेडेशन करके उसकी उत्पादकता को बढ़ाना है, ताकि किसानों को इसका अधिक-से-अधिक लाभ मिल सके।
सभी संबंधित प्रखंडों के गांवों में बिहार स्टेट मिल्क काॅपरेटिव लि0(कम्फेड) के कर्मियों के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कराया जायेगा। साथ ही इस अभियान की निगरानी/पर्यवेक्षण सभी संबंधित प्रखंडों के पशु चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा की जायेगी।

संस्कृत विषय नहीं ,बल्कि जीवन दर्शन है ।

मधुबनी : समाज निर्माण के लिए संस्कृत भाषा को जानना अतिआवश्यक है ,भविष्य में भारत को विश्वगुरु बनने में संस्कृत भाषा का अहम् योगदान रहेगा। उक्त बातें डॉ भारती ने संस्कृत शोभा यात्रा के कार्यक्रम में कही। शोभायात्रा को मधुबनी डी०एम० शीर्षत कपिल अशोक, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० भारती मेहता, प्रांत मंत्री डॉ० रमेश झा एवं प्रधानाचार्य रामकृष्ण मिश्र ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया।संस्कृत शोभायात्रा को रवाना करने से पूर्व प्रांगण में आयोजित उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डी०एम० शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने में संस्कृत भाषा का महत्वपूर्ण योगदान है। संस्कृत भाषा को प्रारंभिक अवस्था से ही बच्चे को पढ़ाने पर बल दिया जाना चाहिए । संस्कृत कलिष्ठ भाषा है ,यह सर्वप्रथम मन से निकालना होगा। संस्कृत भाषा सरल व मधुर भाषा है। संस्कृत के प्रत्येक शब्द में मधुरता कूट-कूट कर भरी हुई है। उन्होंने कहा कि मैट्रिक में सबसे अधिक अंक हमें संस्कृत विषय में ही प्राप्त हुआ था।
मुख्य अतिथि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० भारती मेहता ने कहा कि कंप्यूटर के लिए सर्वाधिक उपयुक्त भाषा संस्कृत है। संस्कृत शोभायात्रा के द्वारा जन-जन में संस्कृत के प्रति और श्रद्धा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह के आयोजन प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। वाट्सन विद्यालय से जिला स्तरीय संस्कृत शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट थाना चौक के रास्ते स्टेशन परिसर पर पहुंची, जहां विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने संस्कृत में गीत सुनकर लोग मोहित हो गए। जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम्, जन-जन भाषा संस्कृत भाषा के जयघोष से पूरा शहर गूंजता रहा। यह कार्यक्रम मधुबनी स्थित वाट्सन प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में किया गया।

 

युवाओं के द्वारा किया गया पौधारोपण ।

मधुबनी : जयनगर के बेल्ही पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 03 के कोशी कॉलोनी के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने मॉर्निंग वॉक के दौरान आठवां सप्ताह में भी पेड़ लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज जिस तरह से तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत इसकी शुरूआत की गई । पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जायेगा। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देती है । इसलिए वृक्षों की रक्षा करना एवं पौधों को लगाना ज़रूरी है। पेड़ पप्पू कुमार ने प्रदत थे।इस अवसर पर संतोष कुमार, दीपक सिंह, पप्पू कुमार,पूर्वे, संतोष राय, अरुण कुमार दास, शत्रुघ्न शर्मा, सुधीर राम, सुधांशु वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सुमित राउत