18 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

वाहन चेकिंग में एक दर्जन से अधिक बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली  थाना क्षेत्र में लगातार पांचवे दिन शनिवार को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी व सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बजरंगबली मोड़, पुरानी बस स्टैण्ड, राजशिवाला सहित अन्य स्थानों पर चलाये गये इस वाहन चेकिंग अभियान में 16 बाइकों को जब्त कर पुलिस थाना लायी।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जब्त किये गये सभी बाइक को स्थानीय थाना लाया गया। जहां से परिवहन विभाग के नियम के अनुसार जुर्माना वसूली कर छोड़ा गया।चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान से लॉकडाउन में बिना कागजात एवं बिना हेलमेट के बाईक चलाने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गया है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि लॉकडाउन में बगैर काम के घूमने वाले बाइकर्स को पकड़ जुर्माना वसूली की जा रही है।साथ ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा घर में रहने की हिदायत दी गई है।

पुरानी रंजिश को ले घर पर गोलीबारी, ग्रामीणों ने छिनी बन्दूक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर गांव में शुक्रवार की रात्रि पुरानी रंजिश को लेकर गुर्गों ने अनुपम सिंह उर्फ छोटू सिंह के घर पर चढ़कर गोलीबारी की। इस दरम्यान शोरगुल होने तथा ग्रामीणों के इकट्ठे होने के कारण हड़बड़ में अपराधियों की तीन हथियार व एक मोबाइल छूट गया। जिसे कौआकोल पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है।

swatva

इस संबंध में कदहर निवासी अनुपम सिंह उर्फ छोटू सिंह के द्वारा शनिवार कौआकोल को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने में दिये गए आवेदन में बताया गया है कि बालू बंदी के पूर्व स्थानीय नदी के बालू घाटों से वह तथा भंडारी गांव के ही एक व्यक्ति वीरबल प्रसाद बालू की ढुलाई करने का काम करता था। आज से कुछ दिन पूर्व दोनों में बालू ढोने को लेकर विवाद हो गया तथा वीरबल प्रसाद द्वारा अनुपम उर्फ छोटू सिंह को बालू नहीं उठाने की धमकी दी थी। साथ ही ढोने पर बूरा अंजाम होने का भी धमकी दिया गया था।

इसी बीच शुक्रवार की रात्रि करीब 11.30 बजे अनुपम उर्फ छोटू सिंह के घर पर वीरबल प्रसाद ने तीन की संख्या में पहुंच दरवाज़े को खटखटाया। आवाज सुनकर घर वाले जग उठे तथा दरबाजा खोलकर बाहर निकले तो देखा कि तीन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी वहां खड़े थे।
अनुपम उर्फ छोटू सिंह के घर से निकलते ही अपराधियों ने कहा कि हमलोग वीरबल प्रसाद के आदमी हैं।तुम्हें वीरबल प्रसाद द्वारा बालू नहीं ढोने के लिए कहा गया था।बावजूद तुम क्यों ढोते हो। इतने में अनुपम का छोटा भाई नंदन अपराधियों के चेहरे पर टार्च जला दिया।जिससे वे लोग आक्रोशित हो उठे।और सभी के साथ हाथापाई शुरू हो गया।शोरगुल की आवाज होने पर अगल बगल के घर वाले भी जग गये। जिसके बाद अपराधियों ने ग्रामीणों को भारी पड़ते देख फायरिंग करना शुरू कर दिया और भागने लगे।

इस बीच ग्रामीण उस पर टूट पड़े। जिसके कारण हड़बड़ में अपराधियों का एक देशी कट्टा, एक दो नाली बन्दूक तीन गोली के साथ तथा एक नाली बन्दूक व एक स्क्रीन टच मोबाइल वहीं पर छुट गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई आरंभ की गयी है ।

पीडीएस बिक्रेता पर जानलेवा हमला

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज बाजार में खाद्यान्न वितरण कर रहे पीडीएस बिक्रेता पर जानलेवा हमला किया गया। खून से लथपथ बिक्रेता को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि गजेन्द्र प्रसाद अपनी दुकान में सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर खाद्यान्न वितरण कर रहे थे।इस क्रम में मुखिया समर्थक बाजार के रतन यादव व उनके पुत्र दुकान पर आये तथा रंगदारी के रूप में रूपये की मांग की । इंकार करने पर लाठी डंडे से प्रहार कर दिया जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । प्रथम दृष्टया आरोप सही पा गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है।

लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर बसूला गया जुर्माना

नवादा : कोरोना वायरस का चैन को तोड़ने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन है।नारदीगंज पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से पालन के लिए पूरजोर कोशिश में लगी है,ताकि लोग सुरक्षित व वस्वस्थ रह पायें । लेकिन नारदीगंज में लोग इसका अनुपालन करने में कोताही बरतना फिर शुरू कर दिया है।अभी तक कई लोग मजाक बनाये हुए है। बेवजह सड़क पर बाइक से घूम कर नियमों को तोड़ रहे है,शारीरिक दूरी भी बनाने मे कतरा रहे है। इसी कडी में पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शनिवार को राजगीर बोधगया सड़क मार्ग पर कहुआरा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बेवजह सड़क पर घूमने वाले बाइक सवार व कार में बिना बेल्ट के चलनेवाले चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई किया। थानाध्यक्ष ने बताया लॉकडाउन के उल्लघंन करनेवाले बाइक चालक व कार चालक से दो हजार रूपये बतौर जुर्माना की राशि वसूली गयी है। उन्होंने कहा बाहन चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा।

आइसोलेशन में रहे लोगों का पुन;किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

नवादा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस मौके पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आइसोलेशन में रहे लोगों का स्वास्थ्य पुनरीक्षण किया। टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में कार्यरत डॉ रविभूषण प्रसाद,लैव टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार,फार्माशिष्ट मिथिलेश कुमार शामिल रहे। टीम सदस्यों ने नारदीगंज बाजार के अलावा नारदीडीह,शादीपुर,ओडों,समेत अन्य गांव का भ्रमण किया।

इस दौरान कोरोना वायरस के चलते दूसरे प्रदेश से काम पर लौटे व्यक्ति का स्वास्थ्य जांच किया गया था,और उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहनेका परामर्श दिया गया था,वैसे 22 लोगों से सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया गया। सभी लोगों की स्थिति सामान्य बताया गया है। स्वास्थ्य टीम के सदस्यों ने बताया अगर स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार का परेशानी समझ में आये,तो तुरंत सीएचसी में आकर स्वास्थ्य का परीक्षणअवश्य करा लें। ताकि संकंमण से बचाया जा सकें। साथ ही साथ ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने का भी अपील किया।

विरहोर समाज के बीच सीआरपीएफ ने बांटी राशन सामग्री

नवादा : समाज में विलुप्त होती जा रही विरहोर प्रजाति के परिवारों के बीच कौआकोल के सोखोदेवरा गांव में अवस्थित सीआरपीएफ की 215वीं बटालियन के जवानों द्वारा सूखा राशन आटा, चावल,दाल आदि सामग्री के अलावा अन्य घरेलू उपयोग में आने वाली चीजों का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार ने कोविड-19 (कोरोना) बीमारी के संदर्भ में लोगों को जानकारी देते हुए इसके बचाव के उपाय के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस दुनिया के लिए महामारी बन चुका है। जिससे लोगों की आपसी जागरुकता से ही छुटकारा संभव है।

नवादा में दो पक्षों के बीच हुए पथराव व गोलीबारी में एक की मौत, छह जख्मी

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ सिर्फ देश सेवा के लिए ही नहीं अपनी ड्यूटी करती है,बल्कि मानव सेवा के लिए भी वह सदैव तत्पर है। लॉकडाउन के कारण जंगली क्षेत्रों में गरीब मजदूर परिवारों के बीच विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में सामाजिक दायित्व को समझते हुए सीआरपीएफ ने अपने निजी सहयोग से खाद्यान्न सामग्री बांटने का निर्णय लिया। डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि महामारी की इस घड़ी में हर जरूरतमंदों की थाली में भोजन पहुंचाना ही सीआरपीएफ का लक्ष्य है और उनका यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।

लॉकडाउन के बीच सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, पुलिस कर्मी रहे तैनात

नवादा : जिले में लॉकडाउन के 25वें दिन शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। आमलोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में दुबके रहे। सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग गुजरते दिखे। शहर के चौक-चौराहों पर भी पुलिस कर्मियों के अलावे एक भी लोग नहीं दिखे। पुलिस अधिकारी व जवान ड्यूटी पर तैनात दिखे। नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बेवजह बाइक से घूम रहे युवाओं की बाइक जांच की।

नगर के प्रजातंत्र चौक, सद्भावना चौक, तीन नंबर बस पड़ाव आदि इलाकों में बाइक की जांच की गई। और बाइक सवार से जुर्माना की राशि वसूल की गई। साथ ही बाइक सवारों को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। एएसपी कुमार आलोक ने दल-बल के साथ गांधी इंटर विद्यालय स्थित वेंडिग जोन पहुंचे। जहां सब्जी की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। सब्जी विक्रेताओं द्वारा भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। जिसे देखकर एएसपी ने सब्जी विक्रेताओं व आमलोगों को एक दूसरे शारीरिक दूरी बनाए रखने सलाह दी। लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई। लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बगैर किसी काम के सड़क पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

सदर अस्पताल में किशोरी की मौत पर बिफरे स्वजन,की जांच की मांग

नवादा : जहानाबाद में एम्बुलेंस के अभाव में बच्चे की मौत से जहां मां की चित्कार से जिला दहल उठा था वहीं नवादा सदर अस्पताल में आॅक्सिजन के अभाव व चिकित्सक की लापरवाही से किशोरी की मौत के बाद पिता के चित्कार से प्रशासन निरूत्तर हो उठा। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामा होते देख चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल से निकल गए।

मृतका गौरी कुमारी शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी राजकुमार की पुत्री थी। बताया जाता है कि गौरी पूर्व से बीमार चल रही थी। तबीयत बिगड़ने पर स्वजनों ने सदर अस्पताल में दाखिल कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजनों का कहना था कि सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन लगाया गया था, लेकिन सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं थी। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने खानापूर्ति करते हुए ऑक्सीजन पाइप लगाया। ऑक्सीजन नहीं मिलने के चलते किशोरी की मौत हो गई। इसके बाद हो-हल्ला शुरू हो गया। हंगामा देख चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी चैंबर छोड़ फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, सदर एसडीएम अनु कुमार पहुंचे और स्वजनों को शांत कराया। स्वजनों ने चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । सिविल सर्जन ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए घटना की निंदा की और चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

मृतका पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। मुंबई से इलाज चल रहा था। सदर अस्पताल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई है। किशोरी की मौत के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर का नॉब बंद कर दिया गया था, डॉ. विमल प्रसाद सिह, सिविल सर्जन,नवादा।

60 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,बाईक जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के पलनवां माइंस के समीप 60 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि लॉकडाउन को ले सख्ती से पालन कराने हेतु एसआई फूलन सिंह के द्वारा गश्त की जा रही थी।
इस बीच गश्ती में रहे एसआई को पलनवां माइंस के समीप एक बाइक पर आ रहे दो लोगों पर नजर पङी जिसे रूकने का इशारा किया।लेकिन वे रूकने के बजाय भागने लगे।पिछा करने के बाद कुछ दूरी पर बाइक समेत दोनों लोगों को धर दबोचा गया।

जांच-पड़ताल के बाद उसके पास से तीन कार्टूनों में ओसी ब्लू कंपनी की 750 एमएल के 12 बोतल एवं  380 एमएल के 48 बोतल बरामद किया गया।  शराब मिलते हीं होंडा लिवो बाइक व उसपर सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक रजौली थाना क्षेत्र के बॉढ़ी कला निवासी कृष्ण कुमार के पुत्र लक्ष्मण कुमार एवं रामवृक्ष भुइयां के पुत्र छोटेलाल भुइयां है। गिरफ्तार तस्करों को रजौली थाना लाया गया जहां पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि झारखंड के कालीमंडा से शराब लेकर राजगीर पहुंचाने जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के ऊपर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त

नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के राजा बीघा मोड़ के पास अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को खान निरीक्षक धर्मवीर कुमार के द्वारा जप्त कर लिया गया। खान निरीक्षक ने बताया कि कई दिनों से इस क्षेत्र में अवैध रूप से बालू ढुलाई की बात सामने आ रही थी। इसी के मद्देनजर छापामारी की गई। उन्होंने बताया कि खनन विभाग के गाड़ी देखते ही दोनो ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। दोनों टैक्टर को पुलिस रोह थाने ले आई है। जानकारी के लिए बता दे कि प्रखंड के ताजपुर, कुंज घाट में प्रतिदिन अवैध बालू उठाव जारी है। जिसके कारण बिचौलियों की पौ बारह हो रही है।

बैंक से पैसा निकालने के लिए कड़ी धूप में लग रही लंबी कतार

नवादा : लॉकडाउन के दौरान जनधन , सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, गैस व छात्रबृत्ति खाते में सरकार द्वारा भेजी गई राशि को निकालने के लिए चिलचिलाती धूप में भी लंबी कतार लग रही है। लोगों के बीच अफवाह है कि सरकार द्वारा भेजी गई राशि को अगर बैंक ग्राहक द्वारा नहीं निकला गया तो वह राशि पुन: सरकार के खाते में ही वापस चली जाएगी। अफवाह के कारण बैंकों में भीड़ उमड़ रही है।

इस दौरान बैंक के अंदर शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन बाहर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आते हैं। जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक रोह, कुंज, पंजाब नेशनल बैंक डुमरी व सिउर आदि के बाहर का नजारा देख ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना आसान नहीं है। चिलचिलाती धूप में भी लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। जिससे लोगों की स्वास्थ्य पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। सामाजिक कार्यकर्तओं व बैंक प्रबंधन द्वारा लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि खाते में आया पैसा वापस नहीं जाएगा, बावजूद इसका प्रभाव लोगों पर नहीं पड़ रहा है। जिले के लगभग सभी बैंकों की स्थिति कमोबेश इसी प्रकार की बनी हुई है।

बीडीओ ने कालाबाज़ारी के चावल की आशंका पर दुकान में जड़ा ताला

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार ने देर रात करीब नौ बजे सिरदला बाजार में चावल की बोरी एक दुकान में अनलोड कर स्टोर किये की सूचना पर पहुंचे। इस दौरान जांच के क्रम में करीब 60 क्विंटल अरवा सफेद चावल पाया गया।  बीडीओ ने सिरदला पंचायत के गुलाब नगर निवासी बिनोद वर्मा के किराना दुकान में तत्काल अपना ताला लगाकर बन्द कर दिया ।

बीडीओ ने बताया कि मामला आपूर्ति से जुड़ा है जिसकी जानकारी आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत कुमारी को दिया गया। स्थानीय बुद्धिजीवियों की मानें तो पीडीएस से प्राप्त अरवा सफेद चावल सिरदला प्रखण्ड क्षेत्र के किसी भी कोने में निवास कर रहे लोग खाने के उपयोग में नही लाते हैं। ऐसे में हर पीडीएस दुकान संचालक के कुछ दूरी पर हर गांव में दो से तीन दुकानदार आठ दस रुपये किलो चावल खरीद कर सिरदला, लौंद, बरदाहा, मुरली, सुखनर, ठेकाही, पद्मौल, अमोखरी, खटांगी के दुकान में बेच देता है।

एमओ ने बताया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा जप्त किये गए चावल की पहचान किया गया है। प्रथम दृष्टया यह चावल बिहार राज्य खाद्य निगम से मिलता है। किसी डीलर से वितरित चावल को दुकान दार ने खरीद किया है या फिर किस पीडीएस बिक्रेता ने सीधा दुकानदार को बेचा है। इसकी जांच के बाद नियमानुसार सम्बंधित लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।

फ्रंटलाइन स्कूल में शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई

नवादा : कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की स्थिति में सारे कार्यालय और स्कूल बंद हैं। ऐसी परिस्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है । स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई की समस्या को देखते हुए अब ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है।

इसी दिशा में नवादा फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस शुरू किए गए हैं । सारे किताब उपलब्ध करा दिए गए हैं। यूट्यूब के द्वारा वीडियो डाले जा रहे हैं । क्लास 7 से 10 तक के स्टूडेंट के लिए पोर्टल व लॉगिन पासवर्ड भी दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से वे प्रैक्टिस और स्टडी कर सकते हैं ।

फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर विजय कुमार सिंहा ने बताया कि इतने दिनों तक बच्चों की पढ़ाई बाधित रहने से परेशानी उत्पन्न हो सकती है । इसी को लेकर नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी गई है । सभी बच्चे को ऑनलाइन रहने को कहा गया है। वे निर्धारित समय पर ऑनलाइन रहकर शिक्षक से शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं को भी काफी सहूलियत हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here