ओलावृष्टि से किसानों को हुई क्षति के लिए कांग्रेस ने की मुआवज़े की मांग
मधुबनी : पिछले दिनों बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। 14, 15 और 17 अप्रैल को रात में ओलावृष्टि, आँधी, तूफान एवं बारिश की बौछारों ने किसानों की खेतो में लगी गेहुँ,दलहन,आम,लीची पूर्णतया बर्बाद कर दिया है। साथ ही गरीबो के फुस के घर पूर्णतया बर्बाद हो गए है। इस परिस्थिति में गरीब एवं मध्यमबर्ग के लोग बेसहारा हो गए हैं। खासकर मधुबनी जिला सहित सम्पूर्ण मिथिलांचल एवं बिहार का कमोबेश इसी प्रकार का स्तिथि है।
इस बाबत मधुबनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शितलाम्बर झा ने माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से किसानों की गेहूं ,दलहन,आम,लीची की फसल की क्षति पूर्ति के लिए प्रति एकड़ कम से कम 25 हजार रुपया एवं क्षतिग्रस्त हुए घरों को के मालिक को नया घर एवं 25 हजार रुपए मुआबजा देना की अपील की है। किसानों के जीवन बचाने के लिए कृषि ऋण अविलम्भ मांफ हो,साथ ही नई ऋण बिना सूद के कम से कम 5 लाख देने का प्रावधान हो। किसान सम्मान निधि पांच सौ रुपया को बढ़ा कर पांच हजार रुपया कम से कम होना चाहिए।
असहायों को उपलब्ध कराया राहत सामग्री
मधुबनी : प्रगति समाजसेवी व जाप के खजौली प्रखंड युवा अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में आज शनिवार को दर्जनों गरीब,लाचार, अहसहायो परिवार को चावल, दाल, आटा, आलु, प्याज, सोयाबीन, नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडर , सरसो तेल सहित राशन की सभी सामग्री पहुंचाया गया।
इस समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि लॉक डाउन फिर बढ़ जाने के कारण बहुत से वैसे लोगो को जो रोज कमाता था और खाता था को खाने कि लाले पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए इन सारे चीजों की व्यवस्था कमिटी के सदस्यों एवं कुछ व्यापारियों के सहयोग से इकट्ठा किया गया, जिसे कमिटी के सदस्यों द्वारा बहुत जरूरत मंदो तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि कोई भी गरीब भुखे नहीं रहे।
सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है, कि जब तक लॉक डाउन है तब तक अपने स्तर से भी और कुछ सामर्थ्यवान लोगों से मदद लेकर जरूरत मंदो तक राशन कि सूखा सामग्री पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। कमिटी को पांच पांच करके तीन ग्रूपो में बांटा गया है। एक ग्रुप का काम है राशन पैकिंग करना, दूसरे ग्रुप का काम है राशन की व्यवस्था करना और जरूरत मंदो को चिन्हित करना और तीसरे ग्रुप का काम है जरूरत मंदो तक राशन पहुंचना।
इस कार्य में मिथिलेश कुमार यादव, रामभरोस यादव, रोहित कुमार, पवन कुमार, संजीत यादव, संतोष कुमार, धर्मपाल कुमार, धनवीर यादव, मुन्ना यादव, नवल किशोर, बबलू कुमार, रामकृपाल यादव, राहुल कुमार, महेश चौधरी, मुकेश कुमार, रामकृपाल यादव, रामदयाल यादव, अनिल भास्कर, गुड्डू कुमार, राजेश चौधरी, रामदुलार यादव, पप्पू कुमार, संजीव कुमार, नीतीश कुमार, दुर्गेश कुमार सहित कई युवा लगे हुए है।
ओलावृष्टि व तूफान ने किसानों पर बरसाया कहर
मधुबनी : बेनीपट्टी, फुलपरास, जयनगर, झंझारपुर और मधुबनी सदर अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार की रात आई आंधी और ओलावृष्टि से आम पुर्णतः बर्बाद हो ही गया और गेहूं के फसल की भी काफी क्षति हुई है। गेहूं की फसल कटनी के लिये तैयार था। जिले के कई गांवों में कटनी के बाद थ्रेसरिंग का कार्य भी किया गया है। मगर जिन गांवों में कटनी नही किया गया था और फसल खेत में ही लगे थे, वहां गेहूं फसल की काफी क्षति हुई है। इस ओलावृष्टि से, नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे सहित ग्रामीण सड़कों के किनारे लगे वृक्ष भी गिर गये। वहीं घर के छत के रूप में लगाये गये एस्बेस्टस भी क्षतिग्रस्त हुए है।
किसानों ने कहा कि आशा के साथ गेहूं रोपनी किया था। कटनी के समय में कुदरत ने हमलोगों पर कहर बरसा दिया। सबकुछ बर्बाद हो गया। वहीं युवा कांग्रेसी नेता विजयकृष्ण झा, एमएसयू के जिलाध्यक्ष शशिअजय झा और एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय संगठन प्रभारी रंधीर झा ने सरकार एवं जिला प्रशासन से पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की मांग की है।
पूर्व सैनिक ने अकेले ही 400 घरों व मुहल्लों को किया सैनिटाइज
मधुबनी : जयनगर प्रखंड अंतर्गत पड़वा बेलही पंचायत के लगभग 400 घरों एवं मुहल्ले को आज शनिवार को अकेले ही निःस्वार्थ भावना से सेनेटाइज करते डोर-टू-डोर जाकर समाजसेवी सह पूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच जाके उनको इस वायरस से सावधान रहने को आगाह किया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा है और जो दिशा-निर्देश हमें सरकार के तरफ से मिले हैं, उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।
हमारे देश मे कंपलीट लॉक डाउन की बात मोदी ने कही है, उसको मानने के अलावा दूसरे कोई वैकल्पिक रास्ते भी नही है हमारे सामने, सो हमसभी को इसका पालन करना चाहिए।
इस मौके पर गुप्ता ने ग्रामीणों को कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने ग्रामीणों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है, इसलिए एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो भी आदमी ऐसे कोरोना के लक्षण में दिखे तो तुरंत उंसको नजदीकी अस्पताल भेजें अन्यथा घर में ही खुद क्वारेंटाइन होकर दूसरों में इसको फैलने से रोकें।
आपको बता दें कि बबलू गुप्ता वर्ष 2019 में झंझारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं। इससे पहले वो कई खजौली विधानसभा के कई प्रखंड के गाँव में जाकर फेस मास्क ओर साबुन इत्यादि चीजों का वितरण कर चूके हैं। हालांकि इस वैश्विक महामारी से पहले वो खजौली विधानसभा के विभिन्न कई विद्यलयों एवं मदरसों में जाके स्कूल के बच्चों के बीच उनके उत्साहवर्धन के लिए कुछ कॉपी,पेंसिल, रबर,कटर एवं कलम का वितरण करते रहे हैं।
इस खजौली विधानसभा का आलम अब ये बन चुका है कि लोग सांसद के चुनाव में इनकी पहचान के बाद अब इनको व्हावी विधायक के रूप में जानने और पुकारने लगे हैं। स्थानीय कई प्रखंडों में ये निःसंदेह ही निःस्वार्थ भावना से कई तरह से अपने निजी स्तर से सेवा दे चुके हैं। वहीं लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक के प्रति रोष व्याप्त है, की ऐसे समय मे भी वो लोग अपने आरामगाह को छोड़ एक बार भी अपने जनता के बीच नही आ रहे हैं, ओर न ही किसी तरह की कोई सुविधा दिला पा रहे हैं। ना ही फेक मास्क, साबुन, सेनेटाइजर, राशन या सनेटाइजेशन का कार्य अपने स्तर पर करवा रहे हैं, और एक ये बब्लू गुप्ता है जो हर दुःख सुख में हमारे साथ कंधे से कंधे मिला कर खड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक
मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19, के संक्रमण काल में जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी, डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे, भा0प्र0से0, द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं पंचायत स्तर पर अन्य भवनों में क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या-109, आपदा राहत केन्द्रों में रह रहे व्यक्तियों की संख्या-53, 4 मार्च के पश्चात मधुबनी आए व्यक्तियों की संख्या-339, जिला स्तरीय आपदा राहत केन्द्रों की संख्या 3, आपदा राहत केन्द्रों पर भोजन ग्रहण करनेवाले व्यक्तियों की संख्या 188, क्वारंटाइन केन्द्र की संख्या-365, क्वारंटाइन कैंपों की संख्या-36, आईसोलेशन केन्द्र की संख्या-27, कुल संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपल प्राप्त-281, कुल संदिग्ध व्यक्यिों के जांच के उपरांत परिणाम(-वी0ई0)-236, कुल संदिग्ध व्यक्तियों के जांच के उपरांत परिणाम(+वी0ई0)-0, कुल संदिग्ध व्यक्तियों के जांच के उपरांत परिणाम हेतु लंबित-45, प्रवासी बिहारियों के द्वारा प्राप्त कुल आवेदन-115059 तथा जिला के द्वारा प्रवासी बिहारियों का स्वीकृत आवेदन-97464 है।
तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा कहा गया कि वैसे राशन कार्ड का आवेदन जो किसी कारण से अनुमंडल स्तर पर लंबित है, उस पर जिला के द्वारा क्या काम किया गया, इसकी जानकारी ली गयी। आपदा राहत केन्द्र में गरीब, निःसहाय एवं बंद के दौरान विभिन्न जगहों पर फंसे यात्रियों, मजदूरों को भोजन कराने का निदेश दिया गया। मनरेगा के अंतर्गत पंचायतों में काम प्रारंभ कराने का भी निदेश दिया गया। हर-घर नल का जल का काम सही ढ़ंग से कराया जाए तथा जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत भी काम प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया। साथ ही गेहूं की अधिप्राप्ति का भी काम करने की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। शत-प्रतिशत लाॅकडाउन का अनुपालन कराने हेतु भी निदेश दिया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिये जा रहे पैसा के साथ-साथ दुग्ध पाउडर भी उपलब्ध कराया जाए। 200 ग्राम के दूध पाउडर से 11 दिनों तक दूध का सेवन कर सकेंगे। बाजार या हाट के संचालन मे सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन कराया जाय।
उन्होंने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से अफवाहों की रोकथाम हेतु व्यवस्था करने का भी निदेश दिया। आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता की स्थिति तथा सप्लाई चेन की निरंतरता बनाये रखने की स्थिति की भी समीक्षा की गयी। साथ ही दूरदर्शन बिहार पर कक्षा 09 एवं 10 की सिलेबस के अनुरूप विषय का प्रसारण 20 अप्रैल से किया जाएगा। यह प्रसारण शिक्षा बिभाग से किया जाएगा।
गांव के हाट में समाजिक दूरी के लिए लोगों को जागरूक कर रही समाजसेवी प्रिया राज
मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के मनोहरपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया अनिता देवी की पुत्री प्रिया राज इन दिनों न केवल मास्क व साबुन का वितरण कर रही है, बल्कि कोरोना संकट के बीच लोगों को जागरूक भी कर रही है। इसी क्रम में प्रिया ने अपने गांव के हाट पहुंचकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया। उन्होंने हाट में आने वाले साग सब्जी की दुकानों को दो मिटर की दूरी बनवाकर दुकानें लगवायी, तो वहीं बाजार में खरीदारी को आए लोगों को मास्क लगाने के लिए अपील की।
इस दौरान उन्होंने बहुत जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने,हाथ को साबुन से धोने, तथा अपने और अपने परिवार के खातिर प्रशासन को सहयोग करने का अपील की। उन्होंने लोगों से कहा की इस महामारी से बचने के लिए मात्र एक ही दवा है की सरकार के द्वारा जारी लाॅकडाउन को हर हाल में पालन करते हुए घरों में रहें और सुरक्षित रहें। इधर इनके इस सराहनीय कार्य से गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस मौके पर इनके सहयोग में राजेश कुमार, मुकेश कुमार मौजूद थे। इस दौरान प्रिया ने बताया की हमारा जीवन समाज के लिए न्योछावर है।
महिला की संदिग्ध स्थिति हुई मौत, पति गिरफ्तार
मधुबनी : बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। 30 वर्षीय मृत महिला चांदनी देवी पति नरेश दास की बतायी गयी है। मृत महिला चार बच्चो की माँ बताई लड़की के पिता ने जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर बिस्फी थाना प्रभारी उमेश पासवान, एसआई सुरेन्द्र यादव मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे ले लिया और घटना की छानबीन की।
सूचना पर बेनीपट्टी डीएसपी अरूण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक कमतौल थाना क्षेत्र के लाधा गांव निवासी सुदिन दास ने महिला की पति, सास, ससुर के खिलाफ बिस्फी थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर में पुत्री के साथ बराबर मारपीट करने और जहर खिलाकर मार देने की बात लिखी गई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने वताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल पायेगी। वहीं बिस्फी पुलिस ने महिला की पति को गिरफ्तार ली हैं।
डीएम ने सब्ज़ी बज़ार को मैदान में शिफ़्ट करने का दिया निर्देश
मधुबनी : लॉकडाउन के अवधि में विस्तार के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने और लोगों की भीड़ को कम करने के लिए जिलाधिकारी ने शनिवार को सब्ज़ी की दुकानों मैदान में शिफ़्ट करने का निर्देश दिया है। मधुबनी जिलाधिकारी से प्राप्त निदेश के आलोक में आज मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखण्ड के मुख्य बाजार के सब्जी एवं फल विक्रेताओं को घोघरडीहा बाजार समिति के मैदान में स्थानीय प्रशासन के द्वारा शिफ्ट कराया गया है। साथ ही अंधराठाढ़ी बाजार के हाट को भी उच्च विद्यालय अंधराठाढ़ी के मैदान में स्थानांतरित कराया गया है। सब्जी मंडियों को शिफ्ट करने का मुख्य उद्देश्य सोशल डिस्टेंस का पालन कराना है।
डीएम ने लॉकडाउन के अनुपालन के लिए दिए सख़्त निर्देश
मधुबनी : कोरोना संक्रमण के फैलाव पर लगाम लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मधुबनी के द्वारा पुलिस एवं प्रशासन को दिया गया है। लॉक डाउन के अनुपालन को ले आज अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलपरास के द्वारा फुलपरास में तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी के द्वारा सकरी में एवं जयनगर के एसडीओ, डीएसपी के द्वारा जयनगर के सभी चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया, तथा चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को लॉक डाउन का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने एवं बिना पास के अनावश्यक आवाजाही को रोकने हेतु निदेशित किया गया। मधुबनी जिला के अन्य प्रखण्डों में भी लॉक डाउन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं फ्लैग मार्च किया गया।
लॉक डाउन में निर्धारित मूल्य से ज़्यादा वसूल रहे गैस एजेंसी
मधुबनी : जयनगर मुख्यालय के कमला रोड स्थित सपना इंडेन गैस एजेंसी लॉकडाउन में उपभोक्ताओं को गैस की आपुर्ति होम डिलीवरी करा रहा है। एजेंसी के कर्मी प्रभात कुमार ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 14 हजार 150 उपभोक्ता है, जिनको इस लॉकडाउन के इस संकट में गैस की गाड़ी आते ही क्रमशः होम डिलीवरी कर दी जाती है। फिलवक्त गैस की किल्लत नहीं है। आपको बता दें कि एक पखवाड़े पुर्व गैस की किल्लत व होम डिलीवरी ससमय नही होने के कारण उपभोक्ताओं ने गोदाम पर जाकर गैस के लिए सोशल डिस्टेसिंग से बेपरवाह थे, जिसपर जयनगर एसडीएम शंकरशरण ओमी के सख्ती के बाद होम डिलीवरी सुचारू है।
इधर इंडेन गैस नियमानुकूल के गैस पहुचाने व समय समय पर चूल्हा की जांच, डिलेवरी के वक्त गैस को तौल कर देने, डिलेवरी वाहन पर अग्नि शमन यत्र के नियम भगवान भरोसे है। उपभोक्ता पवन यादव कहते है कि इंडेन गैस का नियम व संसाधन भगवान भरोसे है। वहीं, शहर के अन्य कई उपभोक्ता ने बताया कि फिलवक्त होम डिलीवरी सुचारू रूप से है, पर हॉकर डिलेवरी के समय गैस बिल से ₹25 से ₹30 तक ज्यादा लेते है। आनाकानी पर समय पर डिलीवरी नही करते, इसीलिए मजबूरी में अधिक पैसा देना पड़ता है। पिछले 10 वर्षो में कभी भी गैस चूल्हा की जांच सुविधा व तौल कर गैस नही मिला। यहां तक कि गैस वाहन पर अग्नि शमन यत्र भी नही रहता जो आपातकाल में काम आवे। वहीं, कमलावाड़ी के उपभोक्ता सुवित्रा देवी ने कहा की की महीने से बैंक में डीबीटी का पैसा नही मिला है। वहीं, एजेंसी के एक कर्मी ने बताया कि अग्निशमन यत्र गोदाम में तीन तथा कार्यालय पर दो है। उसने बताया कि हॉकर को बिल से अधिक पैसा नही दे, अन्य सुविधा के लिए पहल किया जाऐगा।
सुमित राउत