Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

18 अप्रैल : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

अपने वेतन के पैसे भेज जवान ने असहायों के बीच खाद्य सामाग्री का कराया वितरण

डोरीगंज : सदर प्रखण्ड के डुमरी गाँव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक जयप्रकाश सिंह के सैनिक पुत्र रत्नेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान आज शनिवार को अपने वेतन के पैसे से गाँव के मित्रों के द्वारा गाँव के दो सौ असहाय परिवारों के बीच राशन सामाग्री का वितरण किया इस कार्यक्रम में उन्होंने 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 10 किलो आलु, नमक, सरसों का तेल व अन्य ज़रूरी सामग्री का वितरण किया।

मालूम हो की प्रधानमंत्री ने लोगों से आह्वान किया था कि इस संकट की घड़ी में आपके आसपास कोई भूखा न सोये इसका ध्यान रखने को कहा था। उनके आह्वान पर सैनिक रत्नेश कुमार सिंह वर्तमान मे गुजरात के कछ सीमा पर तैनात है, ने जरूरतमदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करवाया। उन्होंने अपने वेतन के पैसे भेजकर दोस्तों के द्वारा वितरण करवाया। इस अवसर पर मुख्य रुप से मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा नेता विपिन सिंह, रणविजय सिंह, मनोज सिंह, रामदेव सिंह चंदेल, शेखर सिंह , मुन्ना सिंह  आदि लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

गुप्तेश्वर महादेव मंदिर रोड से फॉर लाइन पर शिफ़्ट हुई सब्ज़ी बाज़ार

डोरीगंज : दिघवारा, कैरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन से सब कुछ ठप पड़ गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को ले पुलिस बल परेशान है, शरारती तत्वों की पिटाई पुलिसिया लाचारी बन गई है। वहीं जब दिघवारा बाजार लग रही करीब डेढ दर्जन सब्जी आढतों में पल्लेदारों, डंडीदारों और खरीददारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। आढतें गुप्तेश्वर महादेव मंदिर रोड में तीन दिनों तक लगी किन्तु चौथे दिन कतिपय लोगों की हाथापाई ने पुलिस को आने का निमंत्रण दे दिया। बहरहाल, पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियाँ बजाईं और प्रशासन ने किसानों, सब्जी विक्रेताओं व आढतों के संचालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए फोरलेन पर लगाने का फरमान जारी किया।

पिछले शुक्रवार से सब्जी आढतें फोरलेन पर लग रही हैं। सनद रहे कि दिघवारा का सैदपुर, दियारा क्षेत्र अकिलपुर, रामदासचक, सलहली, शंकर पुर, बंगला पर, दुधिया तथा दरियापुर प्रखंड के सज्जनपुर मटिहान, भैरोपुर, मानपुर, मुजौना, सखनौली, सुअरा, अदमापुर, कमालपुर रानीपुर मकईपुर छोटामी आदि गांव सब्जी उत्पादकों का गांव है। जो सिर्फ सब्जी से हुए आय पर गेहूँ चावल, दाल, तेल, कपडे आदि खरीदते हैं । कैरोना ब्रेक डाउन ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया है। किसी प्रकार लागत पूंजी निकल जाए इस चक्कर में औन पौन भाव में सब्जियां बेंच रहे हैं।

खरीददार भी अब पटना, मुजफ्फरपुर, बलिया, देवरिया से निर्धारित समय पर नहीं आ पा रहें हैं। सुबह 7बजे से 10 बजे तक आढतें खाली हो जानी चाहिए । ऐसे में सस्ती सब्जी खरीदने के लिए लोगों का आना जारी है। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए आढत संचालकों द्वारा बार-बार खबरदार किया जा रहा है किंतु कोई माने तब तो। इधर पुलिस-प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ, तो मजबूरन फोरलेन भी खाली कराना पडेगा।