बक्सर में मिला कोरोना के दो पोजेटिव मरीज, इलाका सील
बक्सर : बक्सर में दो कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद प्रसाशन ने 7, किलोमीटर के रेडियस के एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया है। प्रसाशन और मेडिकल की टीम घर-घर घूमकर कर लोगो की जाँच कर रही है। जिले के नया भोजपुर गांव में कोरोंना पोजेटिव मरीज की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने गांव में पहुच कर पूरी जानकारी ली।
डीएम और एसपी ने मेडिकल टीम के साथ पहुंच पूरे गांव से कोरोना से संक्रमित लोगों के बारे में पूछताछ की ये दोनों संक्रमित मरीज गांव में किन-किन लोगो से मिले, कहा-कहा यात्रा की है। डीएम ने देर शाम को पूरे इलाके को सील करने का निर्देश दे दिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नया भोजपुर गांव के दोनों कोरोना पोजेटिव व्यक्ति पश्चिम बंगाल के आसनसोल से नया भोजपुर गांव पहुचे है।
बताया जा रहा है कि इसके नया भोजपुर गाव से एक मस्जिद से 11, विदेशी मुल्क के नागरिक मिले थे, जिनमे इंडोनेशिया, मलेशिया के नागरिक थे, जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आये थे, ये विदेशी नागरिक अपने आप को धर्म प्रचारक बता रहे थे। जिन्हें वीजा नीयमो के उलंघन में दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा की कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किसी भी तरह के अफवाहों पर जनता ध्यान नहीं दे, प्रसाशन की हर तरफ पैनी नजर रख रही है, अफवाह और भ्रामक बातो पर ध्यान न दे, अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी करवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिना जरुरी कार्य का घर से बहार नहीं निकले, अगर निकले तो चेहरे पर मास्क जरुर लगाए। जिले में कोरोना सक्रमण वाले मरीज के मिलने से पुलिस प्रसाशन का जिले में चौकसी बढ़ा दी गयी है, शहर हो या फिर गाव की हर चौक चौराहे पर प्रसाशन पूरी तरह से अलर्ट है, प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों से पुलिस प्रसाशन घर से बाहर निकलने की कारणों की जानकारी लेगी।
बैंको में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, लगी रही लंबी कतारें
बक्सर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है। लॉक डाउन से प्रभावित लोगों को केंद्र सरकार ने उनके जनधन खाते में 500 रुपए की सहायता राशि भेजी है। जिसकी निकासी के लिए बैंकों में लंबी कतारें लग रही है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है।
जिले में कोरोना के मामले आने के बाद ऐसी स्थिति में कोरोना के संक्रमण के फ़ैलाने की संभावना बढ़ जाती है। यह स्थिति प्रति दिन बैंको में दिखी जा रही है। जबकि प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सख़्त निर्देश दिया गया है।
ब्रहमपुर क्षेत्र में अधेड़ का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर : ब्रहमपुर थाना क्षेत्र के निमेज बलुआ पुल के नीचे से पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है, शनिवार की सुबह ग्रामीण मार्निंग वाक पर निकले तब देखा की धर्मावती नदी पर बने पुल के नीचे एक शव पड़ा है। ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सुचना ब्रहमपुर पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। ग्रामीणों ने शव की पहचान ब्रहमपुर गाव के रहने वाले पन्नालाल महतो के रूप में की है। मृतक पन्नालाल की पत्नी कलावती देवी ने पुलिस के समक्ष दिए अपने बयान में कहा की मेरे पति शुक्रवार को खेत में काम किए, गेहू की कटाई कर भूसा ढोकर शाम में घर आये, सबकुछ ठीक था, रात्रि में वे खाना खाकर सोने चले गए, परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था, मृतक पन्नालाल का चार पुत्री तथा एक पुत्र है, रात में घर में रखे कीटनाशक दवा पी लिया। तबीयत ख़राब होने पर घरवालो को देर रात इसकी जानकारी मिली, इलाज के लिए ले जाते समय पन्नालाल की मृत्यु हो गयी। परिजन पुलिस की डर से रात में ही दाह संस्कार करने वाले थे लेकिन, पुलिस की गाड़ी देखकर पुल के नीच ही शव को फेककर भाग निकले। ब्रहमपुर थानाध्यक्ष बीएन चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह पुल के नीचे शव बरामद हुआ इस सम्बन्ध में पुलिस छानबीन कर रही है।
डीएम व एसपी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिए निर्देश
बक्सर : डीएम और एसपी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर जिले के बीडियो और थानेदारो से बात की, कोरोना महामारी से निपटने की तैयारी व् रोकथाम के लिए विशेष निगरानी करने की सख्त हिदायत दी। बता दे कि जिले के नया भोजपुर गाव में जब से कोरना के मरीज मिले है तब से प्रसाशन के हाथ पाव फुल गए है। पंचायतो में बने क्वारेंटिन सेंटरों पर निगरानी तथा मेडिकल टीम के साथ गाव में इसकी जाच करने की बात कही। किस गाव में कब कितने लोग कहा से आये है उनकी यात्रा हिस्ट्री भी जाच करने को कहा गया है।
अगलगी में 30 बीघे की फसल हुई ख़ाक
बक्सर : जिले में अगलगी की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अबतक दर्जनों खेतो में आग लगने की घटनाये घट चुकी है। तजा मामला एतादी थाना क्षेत्र के बिझौरा गांव का है, शनिवार की दोपहर में एक छोटी सी बिजली की चिंगारी से गेहू के खेत में आग लग गयी। देखते ही देखते तिस बीघे में खड़ी फसल जलकर ख़ाक हो गई। अगलगी की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुची पर तब तक फ़सल जलकर ख़ाक हो चुकी थी।
इस अगलगी में बिझौरा गाव के किसान राम नारायण सिंह, अवधेश सिंह, राधाकृषण चौधरी, विनोद राउत, राम्धावज गोद, राजेंद्र चौधरी, समेत दर्जनों किसानो की गेहू की साल जल गयी। अगलगी की घटना के बारे में बताया जाता है की बगल के खेत में हार्वेस्टर से गेहू की फसल की कटाई हो रही थी। हार्वेस्टर खेत में ऊपर से गुजर रहे बिजली के टार के सम्पर्क में अ गया। जिससे बिजली के तारो की आपस में टकराने से चिंगारी निकली जिससे आग लग गई।
शेषनाथ पांडेय