Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

18 अगस्त : वैशाली की मुख्य ख़बरें

कृष्ण जन्माष्टमी एवं बाबा गणिनाथ जयंती को लेकर बैठक

वैशाली : आदर्श ठाकुरवाड़ी कमिटी सराय की एक बैठक रविवार को ठाकुरवाड़ी परिसर में सम्पन्न हुई। कृष्ण जन्माष्टमी एवं बाबा गणिनाथ जयंतीबाबा गणिनाथ जयंती परिसर में सम्पन्न हुई। यह बैठक कृष्ण जन्माष्टमी एवं बाबा गणिनाथ जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर हुई । मेले में विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा सहयोग, कृष्ण लीला एवम जन्माष्टमी के अगले शनिवार को गणिनाथ जयंती की पूजा को लेकर तैयारियों पर भी चर्चा की गयी। ज्ञात हो कि हर साल की तरह इस साल भी सराय ठाकुरवाड़ी परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवम बाबा गणिनाथ जयंती मनाई जानी है। जिसमें मथुरा वृंदावन के राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन है । 23 अगस्त 2019 से 31 अगस्त 2019 तक चलने बाली रासलीला एवं मेला के पंडाल निर्माण एवं सजावट की तैयारियां अंतिम चरण में है। इसी क्रम में सराय बाजार के यूको बैंक एन एच 22 के सामने तरह तरह के झूला,मौत का कुआँ, मिना बाजार एवं विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन के साथ विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवं खान पान की व्यवस्था की जा रही है। सराय ठाकुरवाड़ी के पोखर में नौका विहार की व्यवस्था की गयी है। जिसमें श्रद्धालु उक्त नौका विहार का लुत्फ उठा सकते हैं । उक्त कार्यक्रम का उदघाटन वैशाली जिलाधिकारी राजीव रौशन,एस पी मानवजीत सिंह ढिल्लो,एल एस कॉलेज के प्राचार्य ओम प्रकश राय एवं अन्य पदाधिकारीयों के द्वारा किया जाएगा। जिसकी जानकारी सराय ठाकुरवाड़ी कमिटी के सचिव मनोहर साह ने दी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में ठाकुरवाड़ी कमिटी के सचिव मनोहर साह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

दिलीप कुमार