Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

17 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

राजद के भावी प्रत्याशी प्रीतम यादव ने किया जनसंपर्क

सारण : नगर निगम के वार्ड नंबर 13 रतनपुरा अहिर टोली मैं सैकड़ों लोगों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के भावी प्रत्याशी डॉ प्रीतम यादव ने जनसंपर्क किया। सैकड़ों लोगों के साथ भगवान बाजार क्षेत्र धारी बाजार रतनपुरा अहिर टोली में जनसंपर्क अभियान के तहत सारे दुकानदारों से मिलकर सभी भाइयों से आशीर्वाद लिया। दुकानदार भाइयों ने और वार्ड नंबर 13 के जनता ने डॉक्टर प्रीतम यादव को आशीर्वाद दिया और कहा कि छपरा की मूलभूत समस्याओं के लिए लड़ाई जो आपने छेड़ी है आप एक सकारात्मक सोच के साथ पूरे विधानसभा के लोगों से आशीर्वाद लीजिए हम लोग चुनाव लड़ने और आप का समर्थन करने के लिए तन मन धन से आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

जनसंपर्क अभियान के बाद रतनपुरा अहिर टोली में खैरूद्दीन अहमद की अध्यक्षता में एक सभा भी हुई। सभा को संबोधित करते हुए डॉ प्रीतम यादव ने कहा कि विगत 20 वर्षों में छपरा के हालात और खराब हुए हैं। छपरा की मूलभूत समस्याओं को लेकर हल्ला बोल करने की जरूरत है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या रोजगार का क्षेत्र हो सफाई व्यवस्था पूरी तरह कोल एप्स है। अगर छपरा की जनता मुझे इस चुनाव में वोट देकर नेतृत्व मेरे हाथ में देती है तो मैं छपरा की मूलभूत समस्याओं के लिए कृत संकल्पित हूं और एक सुंदर छपरा बनाने के लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा। आप सबों ने मुझे प्यार और स्नेह दिया है इसी के बदौलत मुझ में हिम्मत भी है कि समाज की इस लड़ाई को आगे लेकर जाएंगे। इस अभियान में सभी लोगों को एकजुट होना पड़ेगा।

मनाई गई प्रधानमंत्री की 70 वीं जयंती

सारण : भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ सोशल सह मीडिया प्रभारी आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में गड़खा प्रखंड स्थित बसंत आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन बहुत ही धूम धाम से मनाया गया , कार्यक्रम में उपस्थित 7 बसंत के युवा शामिल हुए , व जलाल बसंत सप्तऋषि केन्द्र पर बसंत की तमाम शैकरो महिलाओं के साथ मिठाई खिला कर व बसंत के घर घर मिठाई बाट कर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन बहुत ही जोर सोर के साथ मनाया गया ।

वही भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि आशीष रंजन के द्वारा सारण जिला स्थित गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत में बड़ी ही धूम धाम से माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिम मनाया गया , मुझे बहुत खुशी हैं कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ के शोशल सह मीडिया प्रभारी आशीष रंजन के नेतृत्व में इतनी बड़ी संख्या में बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ इतनी बड़ी महिलाओ व युवाओं के उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल रूप दिया गया ।

वही भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि आशीष रंजन के द्वारा किया गया इस कार्य को आज पूरा पजिला ही नही पूरा प्रदेश अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं , बस ऐसे ही आशीष अपने पथ पर अग्रसर लगे रहे और हमारी भूमिका आशीष रंजन को जहाँ भी चाहिए जैसे भी चाहिए जो भी चाहिए हमेशा मिलती रहेगी आजीवन बहुत खुशी होती हैं आशीष को आगे बढ़ना देख कर मेरी सुभकामनाये आशीष के साथ हमेशा हैं ।

वही मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के जिला सह मंत्री उज्ज्वल सिंह राजपूत, MD शकील, अरुण यादव, सुमित रावत, साकेत सुमन, प्रभात कुमार, दीपक कुमार, रोहित कुमार, पंचम कुमार, प्रशांत कुमार उपस्थित हुए ।

इवीएम-वीवीपैट के हैण्ड्स ऑन ट्रैनिंग का किया गया आयोजन

सारण : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर के लिए विषेष तौर पर इवीएम-वीवीपैट के हैण्ड्स ऑन ट्रैनिंग का आयोजन सदर प्रखंड छपरा के पास स्थित वेयर हाउस में किया गया है। आज ट्रैनिंग के दूसरे दिन महिला मास्टर ट्रेनरों ने मषीनो की बारीकियों को समझा तथा ईवीएम के बारे में विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त की, कई विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व उप निर्वाची पदाधिकारियों ने भी मषीनों यथा कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा वीवीपैट को कनेक्ट कर वोटिंग करना सीखा तथा उसके संबंध अन्य जानकारी भी प्राप्त की। भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड के योग्य अभियंताओं ने सभी प्रषिक्षुओं को मषीनों के बारे में सभी आवष्यक जानकारी दी। अभियंताआें द्वारा मषीनों को चलाना, उसे वोटिंग के लिए तैयार करना, मतदान केन्द्रों पर होने वोले मॉक तथा वास्तविक पोल के समय बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया।

चुनाव के दौरान मषीनों में होने वाली कठिनाईयों तथा उनके निराकरण के बारे में भी बताया गया। मास्टर ट्रेनर के रुप में पहली बार प्रषिक्षण प्राप्त कर रही शिक्षिकाओं में ट्रेनिंग को लेकर काफी उत्सुकता देखी गयी। प्रषिक्षण के दौरान पूछे गये प्रष्नों का जबाब बड़ी सरलता से अभियंताओं द्वारा दी गयी।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक धुरत सायली सावलाराम ने प्रषिक्षण स्थल का दौरा कर जायजा लिया तथा आवष्यक निदेष दिया गया। प्रषिक्षण के पहले दिन उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अनुमडल पदाधिकारी मढ़ौरा विनोद कुमार, डीसीएलआर सदर पुष्पेष कुमार, सब रजिस्ट्रार मढ़ौरा, कई प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी प्रषिक्षण प्राप्त किए।

इस अवसर पर ईवीएम वीवीपैट कोषांग प्रभारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनिष कुमार, नदीम अहमद, चन्द्रषेखर कुमार, सुनील कुमार, सूरज कुमार नागमणि, सुषील कुमार एवं राधेष्याम सिंह उपस्थित थे।

इनरव्हील क्लब ने महिलाओं के बीच बांटे फ़ल व साबुन

सारण : इनरव्हील क्लब सारण की सदस्यो ने सेवा भाव से एक जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं को नया वस्त्र, फल, अनाज, साबुन और दवा देकर मदत की इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब की अध्यक्ष रूपा गुप्ता सचिव सुषमा गुप्ता, कोषाध्यक्ष तनु जायसवाल, मंजू देवी, गुड्डी जायसवाल, संजू गोल्ड एव सीमा देवी सामील रही।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बांटे गए पौधे

सारण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वां जन्मदिन पर समाज सेवियों ने पौधे बांटे। इस खास मौके पर आज छपरा के म्युनिसिपल चॉक पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री राम दयाल शर्मा जी और छपरा शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सिका एवं समाजसेवी डॉक्टर विजयारानी सिंह आम जनों के बीच पौधा वितरण किया । वहीं श्री राम दयाल शर्मा जी ने बताया कि हमारे देश और छपरा में मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के रूप में भिन्न-भिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम चला रहे हैं । डॉ0 विजया रानी सिंह ने पौधा वितरण करते हुए कहां की 6 साल में हमारे यशस्वी मोदी जी ने ऐसे-ऐसे कार्य किए ,फैसले लिए जिसकी वजह से आज पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं । मै श्री प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर शुभकामना और बधाई देती हूँ।

सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा प्रधानमंत्री का जन्मदिन

सारण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वीं जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा छपरा सदर पश्चिमी मंडल द्वारा अंबेडकर चौक पर महापुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की साफ-सफाई किया गया । इस उपलक्ष्य पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र सेंगर द्वारा बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा दलित बस्तियों में मिठाइयां बांटी गई।

इस मौके पर छपरा विधानसभा प्रभारी श्री अनूप श्रीवास्तव, भाजपा छपरा सदर अध्यक्ष श्री विश्वास गौतम,मंडल महामंत्री श्री अर्जुन सिंह दांगी, पिछड़ा जाति मोर्चा अध्यक्ष श्री अजीत कुमार, युवामोर्चा अध्यक्ष श्री शंभू कुमार चौरसिया, हिमांशु सोनी, मनोज राम,अभिलाष राम, अजीत कुमार राम, अमरजीत रामवीर, बलवीर राम, उपेंद्र राम, संजीत राम, राजेश राम, संतोष राम, शैलेंद्र राम, उपेंद्र राम आदि लोग मौजूद थे।