17 सितंबर : सारण की मुख्य खबरे

0
chhapra news

पीएम के जन्मदिन पर मरीजों के बीच बांटे फल

सारण : छपरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मसप्ताह के अवसर पर छपरा बीजेपी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने छपरा सदर अस्पताल में बीमार मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, आईटी सेल के अध्यक्ष कुमार भर्गो, युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य चरणदास, श्रीकांत पांडे, शांतनु सिंह, बंशीधर तिवारी, राम दयाल शर्मा, महामंत्री अरुण सिंह, अवधेश कुमार, प्रकाश कुमार एवं महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनु सिंह, भाजयुमो महामंत्री संतोष राय, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, शैलेन्द्र सेंगर, पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, विवेक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश, उपाध्या पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक राजेश, ज्ञानचन माझी सहित सैकड़ों के संख्या मे कार्यकता मौजूद रहे।

जल्द हो अंडर पास का निर्माण

सारण : छपरा सरकार के द्वारा पहले गांव को एनएच से जोड़ा गया और अब कुछ गांवो का संपर्क  एनएच से तोड़ा जा रहा है। रेलवे समपार फाटक के पास अब अंडर ग्राउंड पास बनाया जा रहा है। जिसके कारण जिले के कई गांव का संपर्क एनएच से टूट गया है।

swatva

अंडरपास के अंदर ढाई से 3 फीट बरसात का पानी जमा हो गई है। जिसके कारण आवा गमन बाधित हो गई है। रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा बलिया रेल खंड के 55 नंबर ढाला, जहां पर आज ग्रामीणों के द्वारा अंडर पास को जल्दी से बनाने की गुहार इंजीनियर से ग्रामीणों ने की। आपको बता दें कि इस ढाले का काम लगभग 7 से 8 महीनों से चल रहा है। लेकिन, आज तक डाला का काम पूरा नहीं हुआ है। जिसके बाद ग्रामीणों ने रेल प्रशासन से जल्द से जल्द डाला बनाने का आग्रह किया है।

बर्खास्तगी पर शिक्षक ने दी आत्मदाह की धमकी, प्रशासन मुस्तैद

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत मकीमपुर गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह को जाँच के दौरान स्कूल से अनुपस्थित पाया गया। जिसके बाद अधिकारियो ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। अपनी बर्खास्त से नाराज शिक्षक ने आज मंगलवार को प्रशासन को आत्मदाह की धमकी दी थी।

शिक्षक की इस धमकी पर मजिस्ट्रेट सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के जवान सुबह 7:00 बजे से ही नगरपालिका चौक पर तैनात रहे। लेकिन, समाचार संकलन तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री सिंह अपने स्कूल में चेकिंग के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे। जिसके कारण उनको बर्खास्त किया गया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए शिक्षा विभाग से अपने नौकरी पर वापस लेने की गुहार लगाए। लेकिन शिक्षा विभाग उनकी एक भी नहीं सुना। जिसके बाद उन्होंने आत्मदाह करने का निश्चय किया।

जल निकासी को ले दो मुहल्लों में तनाव

सारण : छपरा में प्रशासनिक उदासीनता के कारण दो मोहल्ले के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। जल निकासी को लेकर सदर प्रखंड के उमा नगर और शक्ति नगर के लोग आमने-सामने हैं। दरअसल मोहल्ले में सड़क निर्माण के कारण शक्ति नगर मोहल्ले का पानी नहीं निकल पा रहा है,  जिसके कारण वहां जलजमाव हो गया है। वहीं उमा नगर के पास सड़क काटने के निर्णय के बाद उमा नगर के लोग विरोध कर रहे हैं। क्योंकि, यह पानी उमा नगर मोहल्ले में घुस जाएगा। जिससे यहां के लोगो को परेशानी होगी।

करोड़ों की लागत से बनी सड़क को बिना नाली के निर्माण पर स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। यह सड़क सांसद के प्रयास से बनाई गई थी लेकिन नाला निर्माण नहीं होने के कारण इलाके में भीषण जलजमाव की समस्या बरकरार है जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। स्थानीय निवासी अरुण कुमार ने बताया शक्ति नगर के लोगों के साथ बीती रात पुलिस आकर सड़क को जबरन कटवाने की कोशिश कर रही थी जिसका विरोध मोहल्ले के लोगों ने किया तो पुलिस वापस लौट गई लेकिन सड़क काटने का विरोध उमा नगर के लोग कर रहे हैं।

समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शक्ति नगर के लोगों की समस्या भी जायज है लेकिन प्रशासन को वहां से जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करनी थी न कि जबरन सड़क काटकर अनावश्यक विवाद खड़ा करना चाहिए। अरबिन्द सिंह, अनिल सिंह, हरेंद्र सिंह मास्टर साहब, संजय सिंह सोनू सिंह, गोलू सिंह, कुंदन सिंह, पिंटू सिंह, प्रिंस सिंह, विकी श्रीवास्तव, पवन सिंह, राजन कुमार, आंसू कुमार, कन्हिया कुमार, माही सिंह आदि ने भी अपना आक्रोश ब्यक्त किया। इस मौके पर उमा नगर में और शक्ति नगर में अलग-अलग बैठक की भी सूचना है एवं जबरदस्ती रोड को काटने की भी गुप्त सूचना मिल रही है। जिससे दोनों मुहलो के लोग कभी भी आपस मे टकरा  सकते है। लेकिन जिला प्रशासन जल निकासी को लेकर उदासीन है जिससे लोगो में आक्रोश है।

भूमि विवाद में वृद्ध को मारा चाकू, स्थिति गंभीर

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के समीप भूमि विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई।  इस मारपीट में एक वृद्ध को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा गढ़खा स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दी। वही बताया जाता है कि गरखा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी स्वर्गीय देवनाथ शाह के पुत्र भानु शाह के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विक्षिप्त को बच्चा चोर समझ लोगो ने की पिटाई

सारण : छपरा नगरा थाना क्षेत्र के कादीपुर नवीगंज गांव में बच्चा चोर के नाम पर ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से किसी तरह युवक की जान बचाई।  इस मामले में छानबीन में पुलिस ने पाया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिसे पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पिता ने मुआवज़े के लिए डीआईजी को दिया आवेदन

सारण : छपरा जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास अपराधियों द्वारा मारे गए छपरा मंडल कारा के डाटा ऑपरेटर के पिता ने डीआईजी को आवेदन देकर अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम के तहत मुआवजा दिलाने तथा उस कांड में एससी/एसटी एक्ट जोड़े जाने की मांग की है। मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी राजदेव मांझी ने डीआईजी को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र बुधु मांझी छपरा मंडल कारा में डाटा ऑपरेटर के पद पर बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत था।  जिसकी हत्या 11 जुलाई की रात में खैरा रेलवे क्रॉसिंग के पास कर दी गई थी और अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट लिया था। उस समय मृतक की पहचान नहीं होने के कारण अज्ञात बता कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जब उसकी पहचान कर ली गई तो, खैरा थानाध्यक्ष ने मृतक का नाम जोड़ने और हत्या के उस मामले में एससी/एसटी एक्ट जोड़ने का आश्वासन दिया था। परंतु दो माह बीत गये, लेकिन अब तक मृतक की पहचान की पुष्टि उस कांड में नहीं की गई है और ना ही एससी एसटी एक्ट जोड़ा गया है। इस वजह से मृतक के आश्रितों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि नहीं मिल सकी है।

कार से शराब ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

सारण : छपरा मांझी थाना ने जयप्रभा सेतु के बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक कार को जब्त कर लिया। वहीं दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। कार में यूपी के बैरिया से विदेशी शराब लोड कर सारण जिले के दरियापुर क्षेत्र में ले जाया जा रहा था।

गिरफ्तार कारोबारियों में लखीसराय जिले के तूरकैजनी विरुपुर निवासी राम गुलाम महतो के पुत्र करु कुमार व सारण के तरैया थाना क्षेत्र के सरैया बसंत गांव निवासी राज कुमार सिंह का पुत्र मोहित कुमार सिंह शामिल है। प्रभारी थानाध्यक्ष ददन राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान पूरी तरह मुस्तैद थी। तभी यूपी की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी। जब उसे रोक कर तलाशी ली गई तो कार के अंदर बने एक बॉक्स के अंदर छिपा  कर रखी गई शराब बरामद कर ली गई। जिसकी मात्रा करीब 45 लीटर है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया।

जदयू उपाध्यक्ष ने की मंत्री ब्रज किशोर बिन्द से मुलाकात

सारण : छपरा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कल बिहार सरकार के मंत्री ब्रज किशोर बिन्द से एक मुलाकात की। उपाध्यक्ष ने बताया कि मंत्री पहले की तरह ही जोश है और लोंगो के बीच अपनी बात बेबाक रूप से रखते है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलती है। इस मुलाकात में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा की मंत्री से हमलोगों की कई वर्षो से संबंध रहे है। मंत्री हमारे आदर्श भी रहे हैं और संगठन मजबूत करने का टिप्स भी देते रहे है। इस अवसर पर चन्द्र भूषण पंडित, जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, रत्नेश भास्कर, बालमुकुन्द चौहान, मुखिया सतेन्द्र महतो, सरपंच दिनेश महतो, रमेश सहनी, रांगलाल महतो, गंगा महतो आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here