17 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

कोचगांव के युवाओं ने श्रमदान से की बांध की मरम्मत

नवादा : अपना हाथ जगनन्नाथ की कहावत को वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगांव गांव के युवाओं ने चरितार्थ कर दिखाया है। गांव स्थित अभोचक पइन की सफाई के साथ क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत का का श्रमदान कर किया। ग्रामीण सह भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष आल्हाबहादुर सिंह ने बताया कि अभोचक पइन से करीब 200 एकड़ भूमि में लगी फसलों की सिचाई होती है। लेकिन उक्त पइन में गीली मिट्टी जमकर उसमें बड़े बड़े झाड़ उग आया था। जिससे पइन का पानी खेतो में लगी धान की फसलों तक नहीं पहुंच पाती थी।

इस बाबत गांव के चौपाल में मंगलवार की शाम युवाओ की टोली को समस्या बताया गया। चूंकि अभी बरसात में कोई सरकारी योजना से पइन की सफाई या बांध की मरम्मत का कार्य संभव नहीं था। इसलिए ग्रामीण युवकों में जोश का संचार किया और पइन की सफाई के साथ ही मरम्मत का काम किया गया। श्रमदान के काम से युवाओं में आपसी एकता भी कायम हुई और कार्य भी सुलभता पूर्वक पूरा हो गया।

swatva

नहर में पलटा ट्रक, लाखों की यूरिया बर्बाद

नवादा : जिले के वारिसलीगंज-खरांट पथ पर वासोचक गांव के पास नदी पर बना डायवर्सन पर अचानक अनियंत्रित होकर यूरिया खाद से भरा ट्रक पानी में पलट गया। देखते ही देखते ट्रक पर लदा लाखों रुपये मूल्य का 500 बैग यूरिया पानी की भेंट चढ़ गया। हालांकि इस घटना में ट्रक ड्राइवर गया जिला के बाराचट्टी के पहुराज ग्रामीण रोहन यादव बाल बाल बच गया।

ट्रक चालक ने बताया कि वारिसलीगंज रैक प्वाइंट से यूरिया खाद लोड कर गया जा रहा था। अचानक सकरी नहर के डायवर्सन पर दूसरी ओर से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान ट्रक नहर में पलट गई।

गौरतलब है कि पिछले छह माह से सम्बन्धित स्थल पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके तहत वाहनों की आवाजाही के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया है। लम्बे समय तक पुल चालू नहीं होने के कारण जहां डायवर्सन कमजोर हो गया।

उक्त स्थल पर आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है। कई बार डायवर्सन भी नदी में आई तेज पानी के कारण वह गया जिसे बाद में फिर से दुरुस्त किया गया।

बताया गया कि संवेदक की लापरवाही से पुल निर्माण का अधिकांश काम पूरा होने के बावजूद चालू नहीं किया जा सका। एक बार फिर डाय वर्सन के ध्वस्त होने की सम्भावना बढ़ गई है।

कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी बनाए गए डॉ विमल

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक मुख्य रूप से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य हेतु कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने से संबंधित है। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन के अवसर पर कोविड-19 गाइड लाइन नियमों का सभी संबंधित पदाधिकारी पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मास्क की व्यवस्था जीविका प्रबंधक के द्वारा की जायेगी। जो भी मतदाता बिना मास्क के मतदान करने आयेंगे उन्हें निर्धारित मूल्य पर मास्क उपलब्ध कराया जायेगा। क्योंकि बिना मास्क पहने मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। कोविड-19 कोषांग के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह को बनाया गया है।

विधान सभा निर्वाचन के अवसरपर कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मतदान के एक दिन पहले तक सभी मतदान केन्द्रों का सेनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि पीएचसी स्तर पर थ्री लेयर कोविड प्लान तैयार करें। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जायेगी साथ हैंड सेनिटाइजर भी रखे जायेंगे। उन्होंने विधान सभा निर्वाचन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का अवकाश रद्द करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

निर्वाचन कार्य में कार्यरत सभी पोलिंग पार्टी के लिए कोविड गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल कीट के साथ-साथ आवश्यक दवा उपलब्ध करायी जायेगी। मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर भी दिये जायेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता जन शिकायत डॉ0 कारी महतो, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजबर्द्धन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्रबंधक जीविका पंचम कुमार दांगी आदि उपस्थित थे।

ससुराल आए दामाद को मार्निंग वॉक के दौरान अनियंत्रित वाहन ने कुचला

नवादा : ससुराल आए दामाद को मार्निंग वॉक के दौरान अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा मुफस्सिल थाना इलाके के सीतारामपुर गांव की है।

मृतक की पहचान झारखंड के बोकारो के भेंडरा गांव के रहने वाले 40 साल के दिलीप विश्र्वकर्मा के रुप में की गई है। मृतक के साले की तबीयत खराब थी, जिसे ही देखने वह अपने ससुराल सीतारामपुर आया था।

बुधवार की सुबह वह नेशनल हाइवे 31 पर टहलने निकला था, तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ससुराल में दामाद की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है।

निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला में उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश

नवादा : बुधवार को डीआरडीए सभागार में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु मो. नौशाद आलम उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मगध प्रमंडल के द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी के लिए निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता के सभी नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मतदान कार्य एवं मतगणना कार्य से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया। नाॅमिनेशन कार्य की पूरी प्रक्रिया को उन्होंने विस्तृत रूप से सभी संबंधित पदाधिकारी को उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया। आरपी एक्ट 1951, इ0सी0आर0 1961, स्क्रूटनी, अभ्यर्थीता वापसी प्रपत्र की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के 08 मान्यता प्राप्त राजनितिक दल हैं यथा- क्रमशः ए0आई0पी0एम0सी0, बी0एस0पी0, बी0जे0पी0, सी0टी0आई0, सी0पी0आई0एम0, आई0एन0सी0, एन0सी0पी0, एन0पी0पी0 हैं। राज्य के मान्यता प्राप्त राजनितिक दल क्रमशः जे0डी0यू, एल0जे0पी0, आर0जे0डी0, आर0एल0एस0पी0 हैं।

उन्होंने बताया कि योग्य अभ्यर्थी के लिए भारत का नागरिक एवं उसकी आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अयोग्य अभ्यर्थी की पहचान सजायाफ्ता, अपराधिक मामले, दिवालियापन से की जा सकती है।

उन्होंने सिम्बल एलाॅटमेंट, अभ्यर्थी द्वारा घोषणा पत्र, अभ्यर्थी द्वारा एक्सफर्नीचर रिपोर्ट, अभ्यर्थी द्वारा संविधान का शपथ पत्र, नोटिस करने, चल-अचल संपत्ति फार्म 26 में भरने, अभ्यर्थी का नाम निर्देशित करने की अंतिम तिथि, आरओ हैंड बुक, चेक लिस्ट, एम थ्री इवीएम एवं वीवी पैट, एफएलसी, बज्रगृह, रेंडमाइजेषन, सिलिंग कार्य, माॅक पाॅल आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, एमसीसी कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग आदि कोषांग के नोडल पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजवर्द्धन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, निदेशक डीआरडीए प्रशान्त अभिषेक, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा सदर मोकीमुद्दीन, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी वरीय उपसमाहर्ता एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

स्वीप गतिविधि अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

नवादा : आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन हेतु स्वीप गतिविधि अन्तर्गत आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है।

मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने का कार्य जिले में किया जा रहा है। दोनों अनुमंडल स्तर पर, पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर तथा ग्राम स्तर पर जीविका दीदीयों के माध्यम से रंगोली बनाकर एवं घर-घर पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता बढ़ायी जा रही है। मतदाता जागरूकता रथ के द्वारा रेडियों जिंगल के माध्यम से भी जागरूकता फैलायी जा रही है।

जिले भर में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विशेषकर महिलाओं के बीच महिला मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। धर-घर जाकर सेविका/सहायिका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला मतदाता को अपने मत का अधिकार के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है।

शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर मतदाता तक पहुंचकर मतदाधिकार के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है। ’’बूढ़ा हो या जवान, सभी करें अपने मतदान’’ पी0डब्लू0डी0एस0 दिवयांगों के लिए विशेष अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नेहरू युवा के युवा यूथ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कोविड-19 गाइड लाइन के पालन करने के लिए सभी मतदाता को प्रेरित किया जा रहा है। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सेनिटाइजर का उपयोग करके ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है, जिसकी जानकारी घर-घर पर आम मतदाता तक पहुंचायी जा रही है। सुरक्षा ही बचाव है की प्रेरणा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दी जा रही है।

री-यूज़ेबल मास्क का इस्तेमाल कर पर्यावरण संरक्षण को दें बढ़ावा

नवादा : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वैश्विक स्तर पर मास्क के इस्तेमाल को जरूरी बताया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन ने आमजन की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

कोरोना काल में मास्क के इस्तेमाल के साथ इसके सही निस्तारण का ध्यान रखना जरूरी है, अन्यथा यह संक्रमण के जोखिम को बढ़ाता है। मास्क व गल्ब्स के इस्तेमाल के प्रति सजगता के साथ इसके निस्तारण की सही विधि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

री-यूज़ेबल मास्क के इस्तेमाल पर जोर :- विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में लगी संस्थाओं ने भी डिस्पोजेबल मास्क की जगह री-यूज़ेबल मास्क के इस्तेमाल पर जोर दिया है। सिंगल यूज सर्जिकल मास्क प्लास्टिक कचड़ा के उत्पादन को बढ़ा रहा है।

सर्जिकल डिस्पोजेबल मास्क में पॉलीप्रॉपलीन का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक प्रकार का प्लास्टिक है। इसलिए यदि सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसका सही निस्तारण जरूरी है। इसे जहां तहां नहीं फेंक कर सूखे कचड़े के लिए इस्तेमाल होने वाले कूड़ादान में डाला जाना चाहिए। साथ ही बताया गया है कि डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा भी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट का सही तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए।

इस तरह हो डिस्पोजेबल मास्क का निस्तारण :- कोविड कार्यों में लगे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक ने बताया सर्जिकल डिस्पोजेबल मास्क एक बार इस्तेमाल करने के बाद बेकार हो जाते हैं। इसी तरह दस्तानों के इस्तेमाल के बाद भी उसे खुले में नहीं फेंके। इसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण जरूरी है।

तीन लेयर का मास्क बेहतर विकल्प :- सिविल सर्जन डॉ. विमल सिंह ने बताया सूती कपड़े से बनायें गये मास्क री यूजेबल मास्क की श्रेणी में आते हैं। धागे और रेशों को साफ कर लें ताकि बैक्टीरिया या फंगस ना रहे। इसमें मौजूद रसायन के धुल जाने से सांस संबंधी एलर्जी से भी बचा जा सकेगा। सूती कपड़े के तीन लेयर तैयार कर सिल लें।

मास्क की चौड़ाई इस तरह हो कि पूरा मुंह ढंका जा सके। सूती कपड़े के तैयार मास्क को धो कर बार बार उपयोग में लाया जा सकता है। इससे डिस्पोजेबल मास्क खरीदने के लिए पैसे की बचत के साथ पर्यावरण सरंक्षण में भी मदद मिलेगी।

19 अपराधकर्मियों पर की गयी सीसीए की कार्रवाई

  • दुर्गा पूजा एवं विधानसभा चुनाव में शांति भंग करने वालों को एसपी द्वारा चिन्हित कर भेजा भेजा गया नोटिस

नवादा : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं।

आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2020 एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा चिन्हित कर आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेश कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। ।

जिले भर के अपराधकर्मी पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है। जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है:- (1) अजीत कुमार उर्फ पामा, पिता अनिल सिंह, सा.-महरथ, थाना -काशीचक (शाहपुर) जिला नवादा (2) अंकुश कुमार उर्फ रूखी सिंह, पिता-राजाराम सिंह, साकिन-महरथ, थाना -काशीचक (शाहपुर) जिला नवादा (3) विक्रम कुमार, पिता-स्व. सत्येन्द्र सिंह, सा.-महरथ, थाना -काशीचक (शाहपुर) जिला नवादा (4) बिट्टू पाण्डेय, पिता-गोरेलाल पाण्डेय, सा.-बाघी बरडीहा, थाना वारिसलीगंज, जिला-नवादा (5) कटिमन महतो, पिता-हरदेव महतो, सा.-मधेपुर, थाना-काशीचक, जिला-नवादा (6) लक्ष्मीकांत सिंह, पिता-राजकुमार सिंह, सा.-खखरी, थाना-काशीचक, जिला-नवादा (7) लिट्टो यादव, पिता-केदार यादव, सा.-विरनामा, थाना-काशीचक, जिला-नवादा (8) महेश यादव, पिता-स्व. लुटन यादव, सा.- मुड़लाचक, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (9) मनोज सिंह उर्फ टुन्नु सिंह, पिता-बृजनन्दन सिंह, सा.- शाहपुर, थाना-काशीचक, जिला-नवादा (10) राहुल कुमार यादव, पिता- स्व. दरबारी यादव उर्फ मैना यादव, सा.- बिरनामा, थाना- काशीचक, जिला-नवादा (11) सचिन चैधरी, पिता-कृष्णा चैधरी, सा.-मोहीउद्दीनपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (12) संदीप सिंह, पिता-स्व. रामकिशुन सिंह, सा.-कोचगाॅव, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (13) संतोष कुमार उर्फ जरलहवा उर्फ मुनारिक यादव, पिता-नागेन्द्र यादव, सा.-खानापुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा (14) प्रमोद सिंह, पिता-विमल सिंह, सा.-लीलो, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा (15) प्रमोद कुमार, पिता-स्व. परमेश्वर यादव, सा.- पूर्वी टोला, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा (16) शिव कुमार रविदास, पिता-हरि रविदास, सा.- भलुआ, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा (17) रंजन सिंह, पिता-स्व. बावुलाल सिंह, सा.-अस्मा, थाना-पकरीबरावां, जिला- नवादा (18) विक्की कुमार, पिता-चुन्नी यादव, सा.- शांतिनगर, थाना-पकरीबरावां, जिला- नवादा (19) मन्टु सिंह, पिता-ललन सिंह, सा.- डुमरावां, थाना-पकरीबरावां, जिला-नवादा।

इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2020 एवं दुर्गा पूजा सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानोंस में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे।

गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व एचआइवी जांच सेवाएं फिर होंगी बहाल

  • बिहार एड्स समिति के परियोजना निदेशक का सिविल सर्जन को निर्देश

नवादा : कोरोना आपदा के बीच गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व आवश्यक जांच में एचआइवी व सिफलिस जांच जरूरी है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च जोखिमपूर्ण व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं का एचआइवी व सिफलिस जांच से जुड़ी सेवाएं पुन: बहाल की जायेंगी। राज्य स्वास्थ्य समिति व बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के कार्यपालक निदेशक सह परियोजना निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र लिख कर एचआइवी व सिफलिस जांच संबंधी सेवाओं के बहाल करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है।

भेजे गये निर्देश में कहा गया है कि इंटीग्रेटेड कांउसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर, प्रीवेंशन ऑफ पैरेंट टू चाइल्ड ट्रांसमिशन प्रोग्राम, फैसिलीटेटेड इंटीग्रेटेड कांउसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर व ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस आदि के तहत होने वाले एचआइवी परामर्श एवं जांच सेवाएं बाधित थीं जिसे पुन: बहाल किया जाये।

वर्ष 2030 तक नये संक्रमण को शून्य स्तर तक लाना लक्ष्य : -पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार की सतत विकास लक्ष्य के तहत वर्ष 2030 तक नये संक्रमण की दर को शून्य स्तर तक लाने की दिशा में सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सेवा के अंतर्गत एचआइवी तथा सिफलिस जांच अनिवार्य है।

संक्रमित गर्भवती महिलाओं का यथाशीघ्र आवश्यक दवाईयां एवं संस्थागत प्रसवोंपरांत संक्रमित माता के नवजात शिशु को वजन के अनुसार संक्रमण की रोकथाम की दवा देकर अर्ली इंफैंड डायग्नोसिस सेवा से जोड़ा जाता है।

इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर द्वारा नवजात शिशुओं में प्रत्येक 6 सप्ताह, 6 माह, 12 माह और 18 माह तक रक्त की विशेष जांच की जाती है। एचआइवी संक्रमित माता पिता से उनके बच्चों में एचआइवी का संक्रमण रोकने के लिए गर्भावस्था, प्रसव तथा प्रसवोपरांत 18 माह तक केंद्र द्वारा परामर्श एवं जांच सेवा दी जाती है।

एड्स समिति द्वारा किया जा रहा सतत प्रयास :- पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र एव वीएचएसएनडी स्तर पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच के दौरान एचआइवी तथा सिफलिस जांच के लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है।

अवैध उत्खनन को लेकर छापेमारी में एक जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त, धंधेबाज फरार

नवादा : बुधवार को उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत क्षेत्र में अवैध मायका उत्खनन को लेकर माइंसों पर वन विभाग की टीम व एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान अवैध उत्खनन कार्य में लगे एक जेसीबी मशीन व बगैर डाला के ट्रैक्टर को जप्त किया गया। डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी की सवैयाटांड़ पंचायत में लगातार अभ्रक खनन का कार्य किया जा रहा है।जिसके बाद एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव से सहयोग की मांग की गई।जिसके बाद एएसपी के निर्देश पर एसटीएफ के जवानों के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व वनपाल वीरेंद्र पाठक कर रहे थे।

छापेमारी टीम के द्वारा सबसे पहले सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी स्थित शारदा माइंस व ललकी माइंस पर छापेमारी की गई। लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। उसके बाद टीम जब कोरैया माइंस पर पहुंचे तो देखा कि वहां मायका का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।वनपाल व एसटीएफ के जवानों ने छापेमारी की।हालांकि किचड़मय रास्ता होने के कारण खनन कर रहे लोग गिरफ्त में नहीं आ सके लेकिन उनकी पहचान की गई है।

डीएफओ ने कहा की खनन कर रहे जेसीबी मशीन वह ट्रैक्टर डाला समेत पकड़ा गया था।लेकिन कीचड़मय रास्ते होने के कारण डाला वहां फंस गया।जिससे उसे वहीं छोड़कर सिर्फ इंजन को लाया गया है।अवैध खनन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी।लेकिन हर बार असफलता हाथ लग रही थी, लेकिन इस बार सफलता हाथ लगी है। जिसमें एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर जब्त किया गया है।आगे भी अवैध खनन को लेकर अभियान चलता रहेगा।अगर माफिया लोग नहीं मानेंगे तो हम लोग भी हार नहीं मानेंगे, इनकी कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि हालांकि इस इस अवैध खनन को रोकथाम को लेकर कोडरमा प्रशासन भी हम लोगों के साथ दे रही है।वहां पर भी वे लोग माइका इकट्ठा करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर छापामारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि कोडरमा डीसी के साथ मुलाकात किए थे तो उनके द्वारा एक संयुक्त टीम बनाया गया था। जिसमें वन विभाग के पदाधिकारी एसडीओ शामिल हैं।जिनके द्वारा वहां पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जो बिहार के अवैध खनन कारोबारियों को खुला सहयोग मिल रहा था कि हमारे क्षेत्र से खनन कर कोडरमा के कारोबारियों के ठिकानों पर डंप कर रहे थे।जिसे वहां के प्रशासन के द्वारा बंद कराया जा रहा है। इस प्रकार अवैध खनन करने वाले लोगों का कमर तोड़ने का कार्य हमारे द्वारा लगातार किया जा रहा है।कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे वनपाल वीरेंद्र पाठक ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शारदा व ललकी माइंस पर छापेमारी करने पहुंचे तो वहां पर से माफिया फरार हो गए थे।

ऐसा लग रहा था छापेमारी की सूचना उन लोगोंं को पहले ही मिल चुकी थी। जिसके कारण कारोबारी साजो सामान समेट कर फरार हो गए थे।लेकिन कोरैया माइंस से जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर की जब्ती हुई है।

उन्होंने बताया कि अभ्रक खनन करने वाले माफियाओं की पहचान की गई है। जिनमें बाराटांड़ निवासी इस्राइल मियां के पुत्र मनौवर मियां, मगन मियां के पुत्र इस्राइल मियां, मुमताज मियां के पुत्र राहुल मियां, शहादत मियां के पुुत्र नौशाद मियां एवंं कोडरमाा जिले जलवा बाद गांव निवासी टार्जन खान के पुत्र सोनू खान है। उन्होंने कहा कि उक्त लोगोंं के वन अधिनियम केेे प्रावधानों के अनुरूप प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। अन्य मायका खनन कारोबारी लोगों भी पहचान की जा रही है। जिनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

छापेमारी के दौरान एसटीएफ के जवानों के अलावे वन विभाग के आरक्षी अभिषेक कुमार, राहुल राज, संजीत कुमार, दीपक कुमार सिंह, धीरज कुमार, जेके प्रेम, कुंदन कुमार के साथ सभी केयर टेकर मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा रजौली मंडल की हुई बैठक

नवादा : भारतीय जनता पार्टी रजौली मंडल कार्यालय में बुुधवार को रजौली विधानसभा की बैठक मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से नवनिर्वाचित नवादा जिला चुनाव प्रभारी विनोद सिंह उपस्थित हुए।

मंडल अध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी सीट से बीजेपी उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा चुनाव में पहुंचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही साथ 14 सितंबर 20 से 20 सितंबर 2020 तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कल के 70 वें जन्मदिवस के अवसर पे प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देश पे 70 दीपक जलाना है।

अध्यक्ष ने कहा मिले निर्देश के आलोक में अपने-अपने मंडल के प्रत्येक मंदिरों में 70 दीपक जलाने का जलाना है या अन्य जगह हॉस्पिटल, सामुदायिक भवन या फिर महादलित बस्ती, गरीब, शोषित, वंचित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित करना है।

बैठक में उपस्थित रजौली विधानसभा संयोजक संजय कुमार अधिवक्ता,सुबोध कुमार, अमांवा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सिरदला अध्यक्ष रामबिलास वर्मा, मेसकौर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, लौंद मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार,पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम,मोती राम पूर्व विधायक कन्हैया कुमार,सत्येंद्र कुमार सत्येंद्र, मोती राम,प्रोफेसर सुरेंद्र चौधरी, चंद्रिका राम,कारू राम,सुरेंद्र राजवंशी, पंकज कुमार, पिंटू वर्मा,राजा कुमार,युवा मोर्चा, पवन कुमार, महिला मोर्चा इंदु देवी के साथ दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

नियोजित शिक्षकों का सैलेरी अकाउंट अब एसबीआइ में खुलेगा

नवादा : जिले के सभी नियोजित शिक्षकों का सैलेरी अकाउंट अब एसबीआइ में खुलेगा। एसबीआइ में अकाउंट खोलने पर शिक्षकों को सभी सामान्य सुविधाओं के अलावा दुर्घटना बीमा कवर समेत अन्य कई विशेष लाभ भी मिलेंगे। अकाउंट खुलवाने में सुविधा देने तथा अन्य कई जानकारियों पर चर्चा के लिए एसबीआइ के शाखा प्रबंधक ने शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक सुब्रत कुमार ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनय प्रभाकर और जिला महासचिव जतिन कुमार के साथ बैठक किया। उन्होंने भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया तथा अन्य संगठनों से भी समय सीमा के भीतर लाभ उठा लेने की अपील की।

25 तक सभी का खाता खोलने की तैयारी

बैठक में यह तय किया गया कि जिले के सभी शिक्षकों का सैलेरी अकाउंट एसबीआइ में आसानी से 25 सितम्बर की समय सीमा के भीतर खोला जा सके इसके लिए आने वाले रविवार को भी बैंक खुला रहेगा। सैलेरी अकाउंट जिले के एसबीआइ के मुख्य शाखा, बाजार शाखा और रजौली मुख्य शाखा में खोला जाएगा। जिन शिक्षकों का खाता पूर्व से एसबीआइ में है, उनके खाता को सैलरी पैकेज में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। अगर खाता इन तीनों ब्रांच के अलावा भी कहीं है तो उसे ट्रांसफर कर इन तीनों ब्रांच में सैलरी अकाउंट का रूप दे दिया जाएगा। डिप्टी ब्रांच मैनेजर प्रभात कुमार ने कहा कि सिगल अकाउंट होल्डर खाता होने के चलते सभी शिक्षक नॉमिनी का नाम आवश्यक रूप से डालें, यह लाभकारी रहेगा। खाता खोलने के लिए आवश्यक कागजातों में एसबीआई का फॉर्म, आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रति समेत एक फोटो की आवश्यकता है। मौके पर एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक सुब्रत कुमार समेत आरएसीसी के मुख्य प्रबंधक शिव कुमार व डिप्टी ब्रांच मैनेजर प्रभात कुमार भी मौजूद रहे।

शिक्षकों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ

सैलरी अकाउंट खुल जाने पर शिक्षकों को कई अतिरिक्त लाभ मिलेंगे। मुख्य शाखा प्रबंधक सुब्रत कुमार ने बताया कि कैटेगरी के अनुसार एक लाख से लेकर 20 लाख का दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर मिलेगा जबकि हवाई दुर्घटना बीमा कवर के रूप में पांच से 30 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इसके अलावा एटीएम कार्ड पर भी दो से पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा। लॉकर के चार्ज में भी छूट का प्रावधान किया गया है जबकि मल्टी सिटी चेक इशू करने का न तो कोई चार्ज लिया जाएगा और नहीं पेमेंट पर ही कोई चार्ज लगेगा।

आरटीजीएस और एनईएफटी आइएनबी और एमबीएस आदि से करने पर ट्रांजक्शन चार्ज नहीं लगेगा। साथ ही सभी तरह का ट्रांजक्शन और एटीएम चार्ज भी नि:शुल्क रहेगा। एक दिन में एसबीआइ के एटीएम से निकासी की अधिकतम सीमा के रूप में सिल्वर श्रेणी वालों कैटेगरी के अनुसार 20 हजार से एक लाख रुपये तक होगी।

इंटरनेट बैंकिग की फ्री सुविधा उपलब्ध होगी। पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि स्कीम का लाभ भी उपलब्ध रहेगा। एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी एक्सक्लूसिव रेंज में दी जाएगी। डिमांड ड्राफ्ट इशू करने का चार्ज भी माफ रहेगा।

आपदा से निपटने को एसएसबी जवानों ने किया मॉक ड्रील

नवादा : बुधवार को उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी स्थित किसान उच्च विद्यालय के प्रांगण में फतेहपुर कैम्प की एसएसबी कंपनी की 29 वीं वाहिनी द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।

एसएसबी के कमाण्डेंट राजेश सिंह के निर्देश पर एसएसबी के एफ समवाय के कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि एसएसबी नक्सलियो को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेवारी का भी निर्वहन कर रही है। मॉक ड्रिल में उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि अगर किसी के घर में या बिल्डिग में आग लग जाए तो उस पर कैसे काबू पाया जा सकता है जिससे जानमाल की क्षति कम से कम हो।

कार्यक्रम में उपस्थित किसान उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद, शिक्षक विनोद कुमार, नवलेश कुमार, सुमंत कुमार, सरपंच मुंद्रिका चौधरी आदि ने मॉक ड्रिल कार्यक्रम की काफी सराहना की। साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में काफी जागरूकता आएगी। मौके पर एसएसबी के निरीक्षक जकाय वंगपंग, उपनिरीक्षक अनंता मैथ, मुख्य आरक्षी चंदन कुमार समेत दर्जनों जवान उपस्थित थे।

उड़नदस्ता टीम के कार्यकलापों की जांच करेगी विशेष निगरानी टीम

नवादा : भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा निदेश दिया गया है कि मानक संचालन प्रक्रिया से संबंधित प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं का अक्षरषः अनुपालन करना सुनिश्चित करेगें।

निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक प्रचार, खर्चां, घुसकी वस्तुओं, नगदी, वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला-बारूद,मदिरा या असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए गठित उड़नदस्तों (फ्लाइंग स्क्वाइड) एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के लिए मानकसंचालन प्रक्रिया (एसओपी) का प्रावधान है।

आम जनता तथा सभी व्यक्तियों को असुविधा से बचाने के लिए तथा उनकी शिकायतों, यदि कोई हो, का भी निवारण करने के लिए जिले के तीन अधिकारियों का त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, नवादा-सह-उप विकास आयुक्त,जिला ग्रामीण विकास अधिकरण, नवादा, अध्यक्ष, नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्ययलेखा अनुश्रवण कोषांग, नवादा, संयोजक तथा वरीय कोषागार पदाधिकारी,नवादा :- सदस्य हैं।

समिति को निम्न कार्य सौंपे गए हैं :-1. यह समिति उड़नदस्ता ;थ्सलपदह ैनंतकद्धए स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं पुलिस द्वारा की गयी जप्ती के प्रत्येक मामले की अपने ओर से जाँच करेगी तथा जहाँ समिति यह पाती है कि मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार जप्ती के संबंध मेंकोई प्राथमिकी/शिकायत दर्ज नहीं की गयी है या जप्ती किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से जुड़ी नहीं है तो ऐसी व्यक्तियों को जिनसे नकदी जप्त की गयी थी को ऐसी नकदी रिलीज(मुक्त) करने के बारे में इस आशय का एक स्पिकिंग (मुखर) आदेश जारी करने के पश्चात् सिर्लीज (मुक्त) आदेश जारी करने के तत्काल कदम उठायेगी।

2. समिति सभी मामलो का अवलोकन करेगी तथा जप्ती पर निर्णय लेगी।
3. समति का संयोजन नकदी रिलीज करने के संबंध में सभी प्रकार की सूचना का एक पंजी में संधारण करेगा।
इस पंजी में क्रमांकित और तिथिवार जप्त नकदी राशि और संबंधित व्यक्तियों को छोड़ दिये जाने के तारीख का विवरण होगा।

राजगीर मलमास मेला पर लगायी रोक

नवादा : राजगीर मलमास मेला 2020 का आयोजन दिनांक 18.09.2020 से किया जाना था। राजगीर मलमास मेला एक राष्ट्रीय धार्मिक मेला है तथा मलमास मेला का धार्मिक महत्व कुम्भ मेला की तरह है।

कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति वर्तमान में गंभीर बनी हुई है। श्रद्धालुओं के आने के कारण कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार बढ़ सकता है। मेले में सामुहिक स्नान की उच्चतम धार्मिक मान्यता है। ऐसे में सामाजिक दूरी का अनुपालन संभव नहीं होगा एवं कोविड-19 का संक्रमण ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

उक्त परिपेक्ष्यमें राज्य सरकार द्वारा व्यापक जनहित में राजगीर मलमास मेला 2020 का आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए राजगीर मलमास मेला 2020 इस वर्ष स्थगित रहेगा।

प्रभारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर

नवादा : आरक्षी अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने नारदीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है । इससे संबंधित आदेश निर्गत किया है । सूचना थानाध्यक्ष समेत आरोपी को उपलब्ध करायी गयी है ।

प्रभारी थानाध्यक्ष रामकृपाल यादव पर आरोप है कि उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के पेश पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि की अकारण पिटाई कर जख्मी किया था। घटना को तब अंजाम दिया गया था जब थानाध्यक्ष मोहन कुमार अवकाश पर थे। इस प्रकार उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया था।

मामला इतना तूल पकड़ लिया था कि आर पी साहू को दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले समाहरणालय पर आमरण अनशन पर बैठना पङा था। कार्रवाई का आश्वासन के बाद अनशन वापस लिया था। घटना के कई दिनों बाद आखिरकार आरोपी को लाइन हाजिर किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here