Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

17 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

गठबंधन की एकजुटता व कार्यकर्तओं की बदौलत फिर बनेगी एनडीए की सरकार : रघुवर दास

चंपारण : पूर्वी चंपारण के चकिया में भाजपा के जन संवाद कार्यक्रम में झारखड के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे, जहां सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्म दिन की बधाई देते हुए उन्हें देश के भाग्य निर्माता व युगपुरुष बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और कार्यकर्ताओ से मेहनत के बदौलत एक बार फिर एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी। एनडीए सरकार में सुशासन के तहत राज्य का चहुओर विकास विकास हुआ है। और फिर आगे भी विकास करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार के हर मोर्चा पर जनता की मदद से हम सफल रहे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की विस्तार से चर्चा किया और कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है।उन्हीने गरीबी को नजदीक से देखा और झेला है। इसीलिये अपने छह साल के कार्यकाल में गरीबो के लिए सोचा और उनके जीवन स्तर को उपर उठाने और विकास का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जन धन योजना,उज्जवला योजना ,आवास योजना की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के आय को बढ़ाने का काम किया है।

उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार कटाक्ष किया और कहा किया कभी देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से चला एक रुपया गरीबो के पास महज 15 पैसे पहुंचते थे,जिसे मोदी सरकार ने बदला है। इस अवसर पर पीपरा के भाजपा विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि पिछले 15 सालों में जितना विकास नही हुआ उससे कई गुणा अधिक पिछले पांच सालों में हुआ है।

राजन दत्त द्विवेदी

स्वतंत्रता सेनानी संत राउत के गांव की सड़क हुआ अतिक्रमण का शिकार

चंपारण : बेतिया, भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में चम्पारण सत्याग्रह के प्रणेता स्वतंत्रता सेनानी संत राउत के गांव अमोलवा एवं राजकुमार शुक्ल की प्रतिमा स्थल मुरली-भरहवा जाने वाली सडक आज भी अतिक्रमण की शिकार है। जिस पर किसी जन प्रतिनिधियों ने अबतक ध्यान नहीं दिया। नतीजतन लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि जिले के नरकटियागंज अनुमण्डल अंतर्गत नरकटियागंज-गौनाहा (नरसिंह रोड) मुख्य सड़क से विश्वनाथ चौक होकर ऐतिहासिक अमोलवा गांव के रास्ते मुरली भरहवा जाने वाली सड़क अतिक्रमण का वर्षों से शिकार है।

अमोलवा-मुरली-भरहवा जाने वाली सडक मंझरिया, बेलवा एवं अन्य पंचायत जोड़ने का कार्य करती है। उसका अतिक्रमण किये जाने से क्षेत्रीय जनता के साथ संत राउत और राजकुमार शुक्ल के ऐतिहासिक सत्याग्रह पार्क जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपर्युक्त सड़क विश्वनाथ चौक से अमोलवा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गयी है। कुछ वर्ष पूर्व उपर्युक्त सड़क पर तिराहे पर कतिपय तत्वों ने सड़क के किनारे की ईंट उखाड़कर, दोनो तरफ की खाली भूमि समेत सड़क अतिक्रमण कर लिया है। जिससे अब उस सड़क से वाहन परिचालन में काफी परेशानी हो रही है।

पहले बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टेलर सेट, गांधी सर्किट जाने वाली पर्यटक बस, स्कूल बस व अन्य गाड़ियों का आवागमन होता रहा अलबत्ता तिराहे पर अतिक्रmमण के उपरांत अब आवागमन ने बाधा उत्पन्न हो रही है। सड़क बनने के बाद कुछ वर्ष तक आवागमन ठीक रहा। लेकिन, सड़क अतिक्रमण के कारण आये दिन अतिक्रमणकारियों से विवाद होते रहता हैं। इस समस्या को लेकर जाँच-पड़ताल कर ध्यान देते हुए, अमोलवा गांव के तिराहा और सडक अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग ग्रामीणों ने किया है। ग्रामीण कार्य विभाग रोड मैप व सर्वेक्षण मैप के अनुसार अतिक्रमण मुक्त कराकर क्षेत्रीय जनता और गाँधी सर्किट से जुड़े पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने की मामग जिला प्रशासन से किया है।

अवधेश कुमार शर्मा

कर्मचारी महासंघ गोपगुट के ने सरकार के आदेश पत्र को जला कर किया विरोध

चंपारण : मोतिहारी, ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय कमिटि के निर्णय और आह्वान पर कर्मचारी महासंघ गोपगुट के सदस्यों ने स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक पर सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी पद समाप्त करने एवं कोई नियुक्ति नहीं करने के आदेश का विरोध करते हुए आदेश पत्र की प्रतियों को जलाया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व गोपगुट महासंघ के जिला अध्यक्ष भाग्यनारायण चौधरी ने करते हुए सरकार के श्रम विरोधी नीतियों तथा बेरोजगारों को रोजगार समाप्त करने की नीति की तीव्र भर्त्सना की ।

उन्होंने कहा कि श्रम अधिकारों पर हमला हम नहीं सहेंगे। उन्होंने मांग किया कि सरकार अपने 4 लेबर कोड वापस ले, 44श्रम अधिकारों को लागू करे, पुराने पेंशन योजना को लागू करे, नई पेंशन योजना खत्म करो, 50वर्ष से अधिक उम्र के सेवकों को जबरिया रिटायरमेंट देना बन्द करे, अनुबंध संविदा मानदेय समाप्त करो, सभी अनुबंध मानदेय संविदा की सेवानियमित करे, सभी मौसमी, दैनिक, प्रोत्साहन राशि पर कार्यरत की सेवा नियमित करे। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जो सरकार मांग न माने वो सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है।

इस विरोध प्रदर्शन के पूर्व आक्रोशित कर्मचारियों का जत्था प्रदर्महासंघ गोप गुट कार्यालय से सरदार पटेल चौक आया जहां सभा की गई। सभा को विष्णु देव प्रसाद यादव, भाग्य नारायण चौधरी, भैरव दयाल सिंह, भूपेंद्र कुमार लाल, भरत राम, अच्च्युतानंद पटेल, विकास पासवान वीर बहादुर सिंह,आश महमद, मालिक, संजीव कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

राजन दत्त द्विवेदी

शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने के लिए थानावार दंडाधिकारियों को डीएम ने किया नियुक्त

चंपारण : मोतिहारी, विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व निर्धारित अवधि में बहुत से शस्त्रों का भौतिक सत्यापन हुआ है। जबकि बहुत सारे शस्त्र लाइसेंस धारियों ने सत्यापन नहीं कराया, जिसे जिलाधिकारी एसके अशोक ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में डीएम ने एक बार फिर शस्त्र के भौतिक सत्यापन के लिए 21 से 23 सितंबर तक की तिथि एवं दिन के 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक का समय निर्धारित करते हुए थानावार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। कहा है सत्यापन के दौरान सभी थानेदार मौजूद होंगे। वहीं डीएम के आदेश बाद लाइसेंस धारियों में शस्त्र सत्यापन के लिए हड़कंप देखा जा रहा है।

राजन दत्त द्विवेदी

डीएम ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का तुरकौलिया पीएचसी में किया शुभारंभ

चंपारण : मोतिहारी, डीएम एसके अशोक आज सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का तुरकौलिया पीएचसी में शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 2 महीना से 5 साल तक के बच्चों को आशा कार्यकर्ता के द्वारा ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का वितरण किया जाएगा एवं दस्त ग्रषित बच्चो को ससमय चिन्हित का पीएससी में रेफर किया जाएगा। वही जिलाधिकारी ने पीएससी का निरीक्षण किया .. प्रसव के लिये आने वाले महिलाओं की किसी भी तरह की कठनाई न हो। साथ ही उन्होंने आशा एवं एवं लाभार्थियों का लंबित भुगतान को अतिशीघ्र करने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने ओपीडी, आपातकालीन सेवा, दवा काउंटर, ओटी सहित अस्पताल से संबंधित कार्यालय का निरीक्षण किया। वही जिलाधिकारी महोदय ने अस्पताल को अच्छे से कार्य करने एवं साफ सफाई को ले निर्देश दिया। मौके पर सीएस डॉ रणजीत कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना झा,प्रखंड विकास पदाधिकारी, केअर के अभय भगत सहित चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे

राजन दत्त द्विवेदी

तीन करोड़ चालिस लाख की लागत से बनने वाले कम्पोस्टिंग एवं प्रोसेसिंग प्लांट का सांसद ने किया उद्घाटन

चंपारण : मोतिहारी नगर परिषद द्वारा निर्मित कम्पोस्टिंग एवं प्रोसेसिंग प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसकी लागत तीन करोड़ चालीस लाख है। इस प्लांट से शहर के कूड़े का निस्पादन होगा। जैसे गिले कचड़े से जैविक खाद एवं प्लास्टिक से फरनीस ऑयल बनेगा जो कि रोड पिचिंग एवं अन्य जगहों पर काम में आता है।

उन्होंने कहा कि प्लाट में इनसुलेटर भी लगने का काम प्रकिया में है इससे शहर में कूड़ा जीरो हो जायेगा। अन्य जगहों पर फेंके कूड़े का भी निस्पादन इस लेटर में हो जायेगा। शहर के प्रत्येक घरो में हाउस डस्टबिन का वितरण इसी माह शुरू होगा, साथ ही घर घर से कचरा लेने के लिए नए एनजीओ का भी निविदा कर दिया गया है। मोतिहारी नगर परिषद बिहार में पहला परिषद होगा जो हरा और नीला डब्बा के अलावा एक पीला डब्बा भी देने जा रही है जिसमें मेडिकल वेस्टेज रखा जायेगा।

श्री सिंह ने मोतिहारी नगर वासियों से अपील किया है कि शहरवासी सहयोग करें एवं गांधी और मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए सक्रिय भूमिका निभायें।बता दें कि उक्त सेग्रिगेशन प्लांट की स्थापना वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना के प्रयास से हुआ था।जिसका उद्घटान आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जमला ,मोतिहारी स्थित सेग्रिगेशन प्लांट पर बिहार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना,मुख्य पार्षद अंजू देवी, उप मुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव, नगर पार्षद अमरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक सहित नगर परिषदकर्मीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने निकाला मशाल जुलूस, किया विरोध प्रदर्शन

चंपारण : मोतिहारी, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सदस्यों ने पूर्व सांसद व साहित्यकार आनंद मोहन के रिहाई के लिए पताही प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत सिंह मोहबिया ने किया व मशाल जुलूस का नेतृत्व अभय सिंह ने कर रहे थे। यह मशाल जुलूस बखरी हाई स्कूल से बखरी बाजार तक निकाली गई। इस दौरान फ्रेंड्स ऑफ आनंद सैनिकों ने जमकर नारेबाजी की।आनंद मोहन निर्दोष है, सारा सिस्टम का दोष है जैसे नारे लगाए गए एवं फ्रेंड्स ऑफ आनंद सेना शशिकांत सिंह मोहबिया ने कहा कि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार जल्द हस्तक्षेप कर बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व आनंद मोहन की रिहाई करें। अन्यथा फ्रेंड्स ऑफ आनंद सेना पूरे बिहार में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल विरोध और चुनाव में वोट का बहिष्कार करेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी। मौके पर युवाओं के पवन कुमार बंसल, अभि सिंह राजू, मनी सिंह, मोहबिया, रौनक सिंह येवाम, रौनक राज सिंह, राजा साहू, रौशन कुमार, रिसव राज, सुमित राज, अमरजीत सिंह, दीपक राजपूत, गोलु राजपूत, राजन कुमार समेत दर्जनों करनी सैनिक मौजूद रहे।