17 अक्टूबर : सारण की प्रमुख ख़बरें

0
chhapra news

आम आदमी पार्टी ने दिया धरना

सारण : छपरा आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि  की अध्यक्षता में शहर के नगरपालिका चौक पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया . जहां सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी करो या मरो किनारे पर काम कर रही है . जिसमें जिले के किसानों को रूपये 10000 प्रति माह पेंशन की मांग की वही साथ में किसानों के लिए बीमा हो शहर के जलजमाव से मुक्ति मिले जन समस्या अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत मुहैया कराने डोडा कंपनी द्वारा बनाए गए सड़क और नाली की जांच सदर अस्पताल सहित प्रखंड के चिकित्सा केंद्रों पर डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था व दवाइयां उपलब्ध हो . जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर भी गड़बड़ी की जांच हो जैसे मांगे रखें वही धरना प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजने का आग्रह किया जबकि इस धरना प्रदर्शन में गौतम मिश्र वीरेंद्र कुमार यादव अमित भारती गौतम ठाकुर डॉक्टर धना देवी शंकर ठाकुर सुपन भगत राजेंद्र शर्मा राजीव प्रताप सिंह वृंदा राय विनोद पांडे मुनेश्वर सिंह देवी देवी केदारनाथ सिंह चंदन कुमार नागेंद्र कुमार सुभाष राय हजरत अली राजीव कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मेयर ने किया निरीक्षण

सारण : छपरा अगामी 20 अक्टूबर को मनाये जाने वाले पर्व चेहल्लूम को लेकर छोटा तेलपा स्थिति कब्रिस्तान  में हुए जलजमाव चार दिनों से वार्ड पार्षद के द्वारा निकला जा रहा है जहां छपरा नगर निगम मेयर प्रिया स्थल निरीक्षण किया जाता के बाद नगर निगम के कर्मचारियों को पानी जल्दी निकालने की निर्देश दिया है . इस इलाके का मुस्लिम समुदाय के लोग इसी कब्रिस्तान में आकर चेहल्लम मनाते हैं।

swatva

अफवाह को मुद्दा नहीं बनायें

सारण:  छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के सोंधी नदी पर स्विस गेट नहीं खोलने का अफवाह लोगों के बीच फैलाया जा रहा है। वहीं रिविलगंज के वीडियो और सीओ पर बेबुनियाद लोग फाटक नहीं खोलने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि बी.डी.ओ  और सीओ का कहना है कि यह मामला गंडक विभाग के अंतर्गत आता है। उसमें हम लोग हस्तक्षेप करने वाले कौन हैं ।हकीकत तो यह है कि स्विस फाटक खुला हुआ है। लेकिन, सीजन के लास्ट समय में पानी आया है और खेतों में काफी हद तक भर गया है. जिसे निकलने में समय लग रहा है। 15 नवंबर से गेहूं की खेती किसान करने लगते हैं। जिसको लेकर किसानों के बीच खलबली मची हुई है। जब वीडियो और सीओ साहब अस्थल पर पहुंचे तो देखा कि फाटक खुला हुआ है। जिसके कारण दोनों तरफ के बांध तेजी से कट रहा है। वहीं इनई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह के कहना है कि इंजीनियर स्विस फाटक की चौड़ाई नदी के चौलाई से ज्यादा कर दिया है और दोनों तरफ पत्थर नहीं डलवाया है। जिसके कारण दोनों बांध की कटाई तेजी से हो रहा है। अगर यह दोनों बांध कट जाता है तो पूरा इलाका जलमग्न हो जाएगा। यह फाटक खुला हुआ है, लोगों के बीच अफवाह फैलाया जा रहा है।

भाकपा का आक्रोश मार्च

सारण : छपरा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सारण जिला इकाई ने शहर के नगरपालिका मैदान से एक आक्रोश मार्च निकाली जो कई चौक चौराहे से घूमते हुए नगरपालिका चौक पर पहुंची तथा सभा के रूप में जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद के अध्यक्षता में सभा कर अहमद अली ने कहा कि देश में आर्थिक संकट में है . जनता की बदहाली के खिलाफ हमारी पार्टी रोड पर आक्रोश मार्च निकाली है . वहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में आर्थिक मंदी आई है बेरोजगारी चरम पर है लोग परेशान हैं . किसान आत्महत्या कर रहे हैं जिसको लेकर हमारी पार्टी जन जागरण अभियान के तहत आर्थिक संकट से निपटने के लिए मार्क्स द्वारा की गई आर्थिक नीति से लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही इस अवसर पर राहुल कुमार सिंह सुभाष माझी जगनारायण राय शंभू चौहान गोपाल प्रसाद यादव श्यामसुंदर राय पप्पू कुमार ललन यादव अरुण कुमार राम जन्म राय जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

डीडीसी का औचक निरीक्षण

सारण : छपरा मशरख थाना क्षेत्र के बीते दिन जिलाधिकारी तथा डीडीसी के औचक निरीक्षण मे जिला परिषद निरीक्षण कार्यालय में अवैध तरीके से कब्जा किए जाने को लेकर अधिकारियों के आदेश पर स्वर्गीय मोहन प्रसाद रस्तोगी के पुत्र अभिमन्यु कुमार रस्तोगी तथा पन्ना पुर थाना क्षेत्र के भोरा हो गांव निवासी सीताराम प्रसाद रस्तोगी के पुत्र पंकज कुमार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र के पटेरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बालक का इलाज के दौरान मौत हो गया मृतक पटेरा गांव निवासी अनु राय का पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है वहीं घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर ली तथा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

डरबन में गांधी का स्वाभिमान का मंचन

सारण : छपरा यदुनंदन महाविद्यालय दिघवारा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 1,2 एवं 3 के तत्वाधान में महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह( 1 जुलाई, 2019–2अक्टूबर ,2020) की श्रृंखला में “डरबन मेंगांधी का स्वाभिमान “विषय पर नाटक का मंचन, डॉ.अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में गांधी के सिध्दांतोंकी चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति मे हमे अपने स्वाभिमान से समझौता नही करना चाहिए। डॉ. सतेंद्र प्रसाद द्वारा निर्देशित नाटक में गांधी की भूमिका में केशव प्रसाद एवं जज की भूमिका पंकज कुमार ने बखूबी से अभिनीत किया । दादा अब्दुल्ला के रूप में राकेश रंजन, पेशकार रंजन तिवारी ने जीवंत अभिनय द्वारा सभी का मन सम्मोहित किया। इसके अतिरिक्त गुलनार खातून मेघना कुमारी ज्योति कुमारी पिंटू गुप्ता मोहित कुमार दीपक कुमार ने भी प्रशंसनीय अभिनय किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं भारी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अरविंद राम ने किया।

जितेन्द्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here