17 अक्टूबर : नवादा के प्रमुख समाचार

0

110 लीटर देशी शराब बरामद, मकान सील

नवादा : पकरीबरावां पुलिस ने इंटर विद्यालय के पास एक मकान से 110 लीटर देशी शराब बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इंटर विद्यालय पकरीबरावां के पास उस्मान मियां के घर से शराब का कारोबार संचालित हो रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान मकान से 110 लीटर देशी शराब के साथ डेढ़ मीटर रैपर बरामद किया। पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गया।

बड़ी मात्रा में शराब मिलने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम व सीओ सुक्रान्त राहुल की देखरेख में उक्त घर को सील कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामलें में उस्मान मियां सहित अन्य को आरोपित किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ की गयी है।

swatva

लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर बन अजय ने नरहट का नाम किया रौशन

नवादा : नरहट प्रखण्ड के गोवासा गांव निवासी स्व रघुनंदन प्रसाद एवं माता रुक्मिणी देवी के छोटे पुत्र अजय कुमार वर्मा ने बीपीएससी में 258 वां रैंक लाकर नरहट प्रखण्ड का नाम रौशन किया है। अजय कुमार वर्मा को लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर का पद मिला है। श्री वर्मा वर्तमान में ओएनजीसी अगरतल्ला में अधिकारी के पोस्ट पर कार्यरत हैं। बीपीएससी में उतीर्ण होने की जानकारी के बाद गोवासा गांव में खुशी का माहौल है।

श्री वर्मा के परम् मित्र गोवासा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि अजय कुमार वर्मा का प्रारंभिक शिक्षा 8 वी तक गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय गोवासा में हुआ था। श्री वर्मा कुशाग्र बुद्धि के थे। प्रारम्भिक शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई इन्होंने पटना एवं धनबाद में किया और इंजीनियर बन अगरतल्ला में नॉकरी कर रहे हैं।

श्री वर्मा तीन भाई एक बहन है। बड़ा भाई संजय कुमार सिंह रेलवे में गुड्स गार्ड है। मंझले भाई डॉ राम रणविजय भारती एनएमसीएच पटना में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

पिता स्व रघुनंदन प्रसाद शिक्षक से रिटायर्ड किए थे। बहन का नाम मंजू देवी है। अपने बेटे की इस उपलब्धि पर मां रुक्मिणी देवी बहन मंजू देवी एवं जीजा विनोद प्रसाद, समाजसेवी रामनंदन सिंह एवं गांव के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने श्री वर्मा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

विद्यालय में लगे वृक्षों की कराई जा रही कटाई

नवादा : एक तरफ सरकार वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा दे रही है। स्लोगन और नुक्कड़ नाटक पर लाखों रुपये खर्च कर वृक्ष लगाने और उसे बचाने का जनजागृति किया जा रहा है। दूसरी ओर अधिकारी लोग ही इसे मानने से इनकार कर रहे हैं।इसका ताजा मामला नारदीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय नंदपुर में देखने को मिल रहा है।
विद्यालय के प्रांगण में लगे वृक्षों की कटाई प्रधानाध्यापक के द्वारा करवाया जा रहा है।विद्यालय के प्रांगण में दर्जनों वृक्ष लगा हुआ है।समय समय पर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा उसका बिक्री किया जाता रहा है ।आज भी वही क्रम जारी है।

इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमार विमल प्रकाश ने बताया कि विद्यालय में पेड़ काटने की अनुमति हम नहीं दिए है।इसकी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है।
प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के विकास के लिए वृक्ष कटवा रहे हैं।इसकेलिए किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।यदि आवश्यक हुआ तो हम कभी भी अंचल कार्यालय से इसकी अनुमति ले लेंगे।

जिप सदस्य को बालू माफिया दे रहे जान मारने की धमकी

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडावर पंचायत की बलिया गांव निवासी जिला परिषद सदस्य मंजू देवी ने थाने में आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से बालू माफियाओं से बचाने की गुहार लगाई है।
जिला पार्षद ने बताया कि 13 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि पक्का चालान से अपने निजी कार्य के लिए 1 ट्रैक्टर बालू नदी से गिरवाई थी।

अगले दिन सुबह चौथा गांव निवासी पप्पू यादव पिता केदार यादव मेरे घर पर आया और बोला कि बालू कौन गिराया है। तो उसे बोली कि बालू मैं गिराई हूं।तभी वह बोलने लगा बड़का नेताईन बन गई हो। तुम तुमको इतना औकात है कि बाहर से चालान पर बालू गिराएगी। तुमको पता नहीं है कि मेरे डर से सिरोडाबर, बलिया में कोई बालू नहीं गिराता है। तुम एक हरिजन तुरिया मुसहर के जात अपनी औकात में रहना। जिला परिषद सदस्य का पावर कम लगाओ नहीं तो इसका बुरा परिणाम होगा। तुमको पता नहीं कि बालू के चलते हम ने पुलिस को मारा, बालू के चलते विजय यादव और उसके आदमी लोग की पिटाई किया। सिरोडबर, बलिया में सिर्फ और सिर्फ मैं बालू गिराऊंगा।

जिला परिषद सदस्य ने बताया कि पप्पू यादव प्रतिदिन 5-ट्रैक्टरोंं से गांव के धनार्जय नदी से बालू प्रतिदिन 10 गाड़ी 15 गाड़ी बालू चोरी कर बेच रहा है। वह किसी से 2 हजार तो किसी से 25 सौ रूपया प्रति ट्रैक्टर बालू किमत वसूली करता है। वह शोहदा, फुलवरिया, चौथा, सिरोडाबर, बलिया के गांव में धनार्जय नदी से बालू चोरी कर बेचता है।जब अपने काम के लिए अपने ट्रैक्टर से चालान से बालू गिराई, तो वह मारने पीटने के अलावे गोली मारने की धमकी दे रहा है। बोलता है तुम जिला परिषद बनी है तो पावर दिखाती है हम लोग पूरे परिवार ऐसे ही पावरफुल हैं। हमारे नाम से थाना ब्लाक कांपता है। जिला परिषद सदस्य मंजू देवी ने थाने को आवेदन देकर अपने जान-माल के साथ इज्जत आबरू की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है।

गाय चोरी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस काे सौंपा

नवादा : रजौली अनुमंडल मुख्यालय के डाक बंगला चौराहा के समीप से गाय को चोरी कर ले जाने वाले चोर को गृह स्वामी ने किया पुलिस के हवाले कर दिया।

गृह स्वामी नरेश यादव के पुत्र मुनिश्वर यादव ने कहा कि डाक बंगला के समीप अपने घर में बने गौशाला में गाय बंधा हुआ था। जिसे अकबरपुर थाना क्षेत्र के अलखडिहा गांव निवासी कैदी प्रसाद यादव के पुत्र नरेश यादव के द्वारा गाय खोलकर ले जाया जा रहा था।

गाय को पहचान कर ग्रामीणों ने गाय समेत पकड़ लिया एवं मेरे पास लाया। अपनी गाय पहचान कर जब से पूछा तो कहा कि रजत गांव निवासी पप्पू कसाई ने कहा था।गाय खोलने के लिए जो की पहले वह वहां से भाग गया था।पकड़े गए गाय चोर को गृहस्वामी ने थानाध्यक्ष को सौंपा दिया। साथ ही लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

करंट लगने से किशोरी की मौत

नवादा : रोह थाना बाजार निवासी शंकर साव के 14 वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। परिजनों ने बताया कि दीपावली की तैयारी को लेकर घर की साफ-सफाई कर रही थी। उसी समय उसे करंट लग गई। आनंद फानन में उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रोह में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
हर कोई उसकी असमय मौत पर दुख प्रकट कर रहे हैं। स्थानीय लोग परिजन को सांत्वना देने में लगे हैं।

नवादा की बेटी संजना का छोटे पर्दे पर धमाल

नवादा : नरहट प्रखंड के सैदापुर गोवासा पंचायत की मुखिया ममता देवी एवं विनय सिंह की बड़ी बेटी संजना सिंह ने कल छोटे पर्दे पर कदम रख कर जिले का नाम रोशन किया। प्रसिद्ध टीवी चैनल स्टार प्लस के ये जादू है जिन्न का नामक टीवी सीरियल में वो अदा नामक किरदार निभा रही है।

यह सीरियल सोमवार से शनिवार हर रात 8:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगाी। संजना 2013 की मिस बिहार भी रह चुकी है। संजना कई ब्रांड को एंडॉर्स कर चुकी हैं। संजना ने बताया की ये उनका पहला सीरियल है। इससे पहले वो कई पंजाबी हिट एल्बम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जल्द ही तेलगु मूवी आने वाली है। उन्होंने कहा की फिल्म की शूटिग समाप्त हो गई है और अभी पोस्ट-प्रोडक्शन अवस्था में है।

संजना ने अपनी स्कूली पढ़ाई एमजीएम बोकारो से की है। उन्होंने सीमबाइओसीस पुणे से बीबीए की पढ़ाई की है। उपलब्धि पर माता पिता काफी प्रसन्न हैं। हिसुआ विधायक अनिल सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह जमुआरा पंचायत की मुखिया निर्मला कुमारी, संजय सिंह समेत अन्य समाजसेवी एवं वुद्धिजीवियों ने संजना की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मेहमानों की विदाई के साथ मङही पूजा संपन्न

नवादा : वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाली व कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पांडेयगंगौट में आयोजित दो दिवसीय मङही पूजा का मेहमानों की विदाई के साथ समापन किया गया। इसके साथ ही आये लोगों की सलामति के लिये प्रार्थना की गयी। न धर्म न जाति का भेद, पंगत में 15 हजार लाेगाें ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया

जिले के शाहपुर ओपी अंतर्गत प्रेम सौहार्द तथा भाईचारा का प्रतीक मड़ही पूजा बाली गांव में कार्तिक द्वितीया मंगलवार व बुधवार को उत्साह व धूमधाम से की गई। उक्त पूजा में हिन्दू मुसलमान दोनों समुदाय के लोगो ने सौहार्द प्रेम के साथ पूजा कर मिसाल कायम किया । करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा व चादरपोशी किया। इसके साथ बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया ।

सौहार्द एवं भाईचारे का नजारा उस वक्त देखने को मिला जब हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर वारिस पिया के परम शिष्य बाबा पंचवदन के गद्दी पर मिलकर चादरपोशी किया।

व्यवस्थापक देवाश्रय कुमार चंचल ने बताया कि महान सूफी संत पंचवदन सिंह की याद में चादरपोशी की जाती है। श्रद्धालु चादरपोशी कर देश और समाज की सलामती की दुआ करते हैं । कार्तिक महीना के द्वितीया के दिन पूजा की जाती रही है। इस दिन यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है।

दो दिनों के मड़ही उत्सव में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। पंचायत की मुखिया नीलम देवी ने कहा बाली मड़ही पूजा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के ठहरने तथा खाने की व्यवस्था ग्रामीणों के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दिन रात भजन कीर्तन चलता रहा जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। वही रात्रि में गया के मशहूर शाहरुख खान उर्फ खान भारती तथा बनारस की मशहूर कव्वाल रुखसाना बानो ने कव्वाली व सूफी संगीत से लोगो को मंत्रमुग्ध कर झूमने को विवश कर दिया।

भूमि विवाद में भीङे दो पक्ष, आठ जख्मी

नवादा : नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के भदौर गांव में भूमि विवाद को ले दो पक्ष आपस में भीङ गये। अहले सुबह दोनों के बीच हुई मारपीट की घटना में आठ लोग जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया गया है । पुलिस मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि सूबेलाल यादव व कपिल यादव के बीच निजी भूमि में दरवाज़ा खोलने को लेकर विवाद चल रहा है । अहले सुबह दोनों पक्ष आपस में भीङ गये जिसमें जमकर मारपीट हो गयी । मारपीट की घटना में सूबेलाल पक्ष के छह व कपिल के दो कुल आठ लोग जख्मी हो गए । तत्काल इलाज के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।

पोषाक और छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने पर प्रधान शिक्षक क़ो पीटा

नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड अन्तर्गत बांधी पंचायत स्थित चपरी प्राथमिक विद्यालय में घुसकर गुरुवार क़ो एक अभिभावक द्वारा प्रधान शिक्षक की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय चपरी में प्रधानाध्यापक अपने बच्चों के क्लास रूम में शिक्षा दे रहे थे।

इसी बीच गाली देते हुए गांव के सरयू प्रसाद यादव क्लास रूम में प्रवेश कर गया औऱ पोशाक, छात्रवृत्ति एवं एमडीएम की राशि डकारने का आरोप लगाते हुए शिक्षक को उठाकर जमीन पर पटक दिया। जमीन पर पटककर लात एवं घूसों से जमकर शिक्षक की पिटाई कर दिया। घटना कि सूचना के बाद स्थानीय अन्य बच्चों के अभिभावक विद्यालय पहुंचकर बीच बचाव किया।

इस घटना पर कुशाहन संकुल समन्वयक त्रिलोकी कुमार ने काफी अफसोस जाहिर करते कहा कि सरकार के नियमों में बंधे शिक्षक अभिभावक के हाथों पिट रहे हैं।

इस संबंध में प्रधान शिक्षक ने कहा नाम सरकारी विद्यालय में है और शिक्षा ग्रहण निजी विद्यालय में करते हैं। नाम हटाने पर जान से मारने की धमकी मिलती है। पोशाक एवं छात्रवृत्ति का लाभ वैसे नामंकित छात्र -छात्रा को दिया जाना है जो 70 प्रतिशत उपस्थिति दिखाते हैं। मामले की सूचना थाने तक नहीं पहुंची है इसीलिए घटना की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने नहीं किया है। लेकिन विद्यालय में मारपीट की घटना के बाद शिक्षा विभाग अन्य शिक्षको में हड़कंप देखा जा रहा है।

बच्चों के विवाद में गोलीबारी, दर्जनभर जख्मी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर मोहल्ले में बच्चों के विवाद में दो पक्ष के बीच जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी की घटना में एक दर्जन लोग घायल जख्मी हो गए।
जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे एएसपी अभियान कुमार आलोक ने मामले की जांच आरंभ की है। बताया जाता है कि क्रिकेट खेलने को ले बच्चों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते देखते बच्चों के विवाद में बङे भी शामिल हो गये। इस क्रम में दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया । फिलहाल पुलिस कैम्प कर शांति बहाल करने में जुट गयी है । दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

225 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक जब्त

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच केंद्र पर उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस क्रम में ट्रक को जब्त किया है जबकी चालक फरार होने में सफल रहा है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि समेकित जांच केंद्र पर वाहनों की जा रही जांच को देख चालक सङक किनारे वाहन लगा चला गया । संदेह के आधार पर वाहन की जांच के क्रम में 225 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद होते ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here