राज्य स्तरीय कबड्डी के लिए चयन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सारण : छपरा शहर के शिशु पार्क स्थित कबड्डी मैदान में 46वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण जिला कबड्डी टीम का चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां जिले भर के दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें सोनपुर, मशरख, बनियापुर, नयागांव, दिघवारा जैसी टीमों के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया। जिसमें ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन हुआ वहीं आयोजन में सबसे पहले खिलाड़ियों से जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, मोहित कुमार सेन, सुशील कुमार सिंह, रवि सिंह, टिंकू कुमार, दीपू कुमार, रंजीत कुमार, सनी कुमार, मुकेश कुमार जैसे पदाधिकारियों खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त किया।
मौके पर डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आए हुए टीमों से 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिसमें से 20 खिलाड़ी हैं खेल पाएंगे जो कि जिले के बनियापुर प्रखंड के लोहा गांव में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होना है। जिसके मुख्य अतिथि बिहार कबड्डी संघ के संरक्षक इंजीनियर सच्चिदानंद राय होंगे वहीं उन्होंने यह भी बताया कि चयनित खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो कि आवासीय होगा जिसको लेकर यह आयोजन किया गया जहां पंकज कश्यप राकेश कुमार सिंह संघ के जिला कोषाध्यक्ष सभापति बैठा सहित कई अतिथि खिलाड़ी खेल प्रेमियों पदाधिकारी मौजूद रहे।
छपरा सिटी ने दोस्ताना क्रिकेट मैच जीता
सारण : छपरा राजेंद्र स्टेडियम में रोटरेक्ट छपरा सिटी और लियो क्लब छपरा के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के कप पर कब्जा जमा लिया। रोटरी क्लब के मोनू ने सर्वाधिक 74 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।
उधर लियो क्लब के कबीर अहमद के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनके तमाम खिलाड़ी एक के बाद एक आउट हो गए जिसके कारण लियो क्लब को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा ।जबकि रोटरेक्ट क्लब छपरा के सदस्यों ने 174 रन बनाकर 75 रन से विजयी रहे। मैच के दौरान रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी के तरफ से कप्तानी पारी खेलते हुए रोट्रेक्टर आजाद ने 29 रन बनाए वहीं सेमल ने 12 गेंद में 42 रन बनाकर सबसे तेज रन बनाने का श्रेय हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को मृदुल शरण ने और उपविजेता को रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र सिंह ने कप देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेश सिंह,किशन कुमार, मोनू कुमार, रोटरेक्ट प्रेसिडेंट अभिषेक जयसवाल , सेक्रेटरी सन्नी प्रकाश, मकसूद आलम, शहजाद, विशाल पांडे, सुमित कुमार अभिषेक सिंह , लियो अध्यक्ष अली अहमद, सचिव सन्नी प्रकाश, उपाध्यक्ष विकास ,समर आंनद, आदित्य, गोविंद, राहुल, शुभम, अमन आदि सदस्य उपस्थित थे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
सारण : छपरा युवा कांति रोटी बैंक और रेलवे चाइल्ड लाइन छपरा जक्शन के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन छपरा जक्शन परिसर में किया गया जिसमें दो सौ के करीब लोगो ने चिकित्सा जाँच कराया , इस चिकित्सा शिविर में डॉ प्रियंका रानी गियनोलजिस्ट नई दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल , डॉ अमित कुमार , डॉ राजेश कुमार के निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया , आचार्य हरेराम शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ चिकित्सा शिविर का दीप प्रजलन कराया दीप प्रज्वलित में युवा क्रांति रोटी बैंक की अध्यक्ष आकृति रचना , रेलवे चाइल्ड लाइन छपरा जक्शन के सी पी ओ शिशिर पांडेय , छपरा स्टेशन डायरेक्टर एस के शर्मा , स्टेशन सुपरिटेंडेंट आर के राम , जी आर पी एस आई नागेंद्र कुमार और घनश्याम भगत ने किया
युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज ने कहा कि प्रति दिन जक्शन पर खाना खिलाते हुए ये अनुभव हुआ कि कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हें चिकित्सा की जरूरत है वो असहाय असमर्थ है जो अच्छी चिकित्सा का परामर्श नही ले सकते उन्ही को ध्यान में रखते हुए आज जक्शन परिसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन रेलवे चाइल्ड लाइन छपरा जक्शन के सहयोग से किया गया है और आगे भी विभिन जगहों पर किया जाएगा
चिकित्सा जाँच शिविर में इनकी भी थी मुख्य भूमिका:- अरुण पुरोहित, वरुण प्रकाश, सुधाकर प्रसाद,अरुण कुमार,रिंकी सिंह,मोनी कुमारी,अमित कुमार,मनीष मनी, विवेक चौहान,रंजन गुप्ता, मुकेश कुमार,हरेंद्र राय , राजेश कुमार गुड्डू, यश कुमार,समुंतला देवी ,विकाश बैठा, विनोद यादव सुषमा देवी और सभी सदस्य उपस्थित रहे।
लक्ष्मीबाई के जयंती पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण का होगा समापन
सारण : छपरा शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा बीते 9 नवम्बर से ‘मिशन साहसी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा की कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में एबीभीपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रो• डॉ• पूनम सिंह ने बताया कि यह दस दिनो तक चलेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षित छात्राओं के द्वारा सामूहिक प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर की सड़क दुर्घटना में मौत
सारण : छपरा हिन्दी विभाग के प्रोफेसर दिलीप श्रीवास्तव जगदम महाविद्यालय छपरा में कार्यरत थे। निजी काम से छपरा से बाहर जा रहे थे। रास्ते में ही डोरीगंज मोहिनिया के पास सड़क हादसा में उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी छपरा सदर अस्पताल पहुचे तो उनकी मृतयु हो गई थी।
जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा दिलिप श्रीवास्तव बहुत मिरदुल सभाव के थे। उनके अचानक मृत्यु से महाविद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई हैं। जन अधिकार छात्र परिषद उनके दुःख की घड़ी में उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता है। औऱ सरकार से माँग करता है कि उनके परिवार को उचित मुआवजा दे, छपरा से डोरीगंज जाने वाला मुख्य मार्ग की ऐसी स्थिति है। जैसे कि सड़क पर गढ़ा नहीं गढ़े में ही सड़क हैं। परिवहन विभाग मोटर व्हील एक्ट जरिये मोटे रकम वसूल कर रहा है। लेकिन जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। जिसपर आये दिन लगातार दुर्घटनाये होती है। लोगों की जान गवानी पड़ती है।
शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में खिचड़ी का हुआ वितरण
सारण : छपरा बलराम सेना के तत्वधान में बाबा मयंकेश्वर नाथ शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में मौना सांढा रोड छपरा के खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम को सुरुवात की गयी। जिसमे बाबा मयंकेश्वर नाथ मंदिर कमिटी के सहयोग से मंदिर परिसर में प्रसाद की तैयारी मंदिर कमिटी के देखरेख में की गयी।
जिसमे मुख्य अतिथि सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम को विधिवत प्रसाद को मंदिर में भगवान् को भोग लगाकर पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण की शुरुवात की गयी।
जिसमे सभी टीम मेंबर ने तन मन धन से लगकर वितरण कार्य को अंजाम दिया।
(1)बलराम सेना ABVKM इकाई छपरा
(2)बाबा मयंकेश्वर नाथ मंदिर कमिटी मौना सांढा रोड छपरा
(3) सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा
यह कार्यक्रम पुरे वर्ष् चलेगी।इस शुभ पे उपस्थित मुख्य श्रद्धालु एक्टिव कार्यकर्त्ता बलराम सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता प्रदेश अध्यक्ष् संतोष कुमार जिला महामन्त्री श्री गिरधारी प्रसाद जिला निर्वाचन अधिकारी मुरारी प्रसाद प्रदेश मार्गदर्शक व संरक्षक श्री गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता जिला कोषाध्यक्स् गोविन्द जी वीरेंदर साह मुखिया धर्मेंदर कुमार साह छटिलाल प्रसाद डॉ0 हरी ॐ प्रसाद आदित्य अग्रवाल सुपन प्रसाद बिहारी वीरेंदर प्रसाद रामनारायण प्रसाद जयचंद प्रसाद रमेश प्रसाद राजेश कुमार बम जी कृष्ण कुमार वैष्णवी श्री कान्त प्रसाद बनटी जी जितेंदर कुमार कुस्वाहा शम्भू जी मास्टर साहेब मुन्ना कुमार शंकर प्रसाद
जितेंदर कुमार संजय कुमार संकर, शिवनारायण प्रसाद, नारायण, विनोद, अनिल कुमार, अरुण कुमार, कन्हैया कुमार, अभिषेक कुमार, संदीप कुमार व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस भंडारे के कार्यक्रम के आयोजन में जिन-जिन लोगो ने सामग्री का दान /शारीरिक और आर्थिक रूप से सहयोग किया उन लोगो को प्रति कृतज्ञता ज्ञापन बलराम सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता व सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष् श्री वीरेंदर साह मुखिया ने दिया उक्त अवसर पर उपस्थित धर्मेंदर कुमार साह ने कहा की अन्न दान महादान है अतः हम सभी लोगो को समय समय पर इस तरह के भंडारे का आयोजन जन समुदाय के सहयोग से अवश्य करना चाहिए।
समाजसेवी ने बिलीचिंग पाउडर और दवा का किया छिड़काव
सारण : छपरा न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरिसी ने जागरूकता फैलाने और बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे स्वम श्रमदान कर के रूपगंज करिमचक इमली महल्ला करिमचक कोरार और राहतरोड में बिलीचिंग और दवा का छिड़काव किया।
खुद से छिड़काव करते हुए संस्थापक महासचिव ने कहा कि बीमारियों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ रहा और लोग बीमार हो रहे इसमे कहीं न कही हम भी दोषी है हम खुद अपने आस पास की छोटी छोटी सफाई नही करते। हम अगर खुद सिर्फ अपने आस पास की नित्य सफाई करें तो हम कई प्रकार की बीमारियों से बचेंगे।
नगर निगम अपने दायित्व का निर्वाहन नही कर रही जिससे लोग बीमार हो रहे सिर्फ कमीशनखोरी के लिए मशीनरी की खरीदारी की जाती है जो कार्य करने के लायक भी नहीं होता।
24 नवंबर से जिला क्रिकेट लीग का होगा आगाज
सारण : छपरा बीसीए के तत्वधान में जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आगामी 24 नवंबर से शुरू होगा उक्त निर्णय आज स्थानीय सर्किट हाउस में जिला क्रिकेट संघ की बैठक में लिया गया। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में क्रिकेट के हितों के लिए कई कदम उठाए गए।
जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में 31 टीम भाग ले रही है जिसमें 9 टीमें जूनियर की होगी और 22 टीमें सीनियर की होगी जूनियर की प्रतियोगिता 1 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे इस प्रतियोगिता को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष संदीप कुमार ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसको सभी सदस्यों ने संपुष्टि कर दिया बैठक में सारण के दो होनहार खिलाड़ी को बिहार टीम में जगह मिलने पर खुशी व्यक्त की गई तथा सारण के ही दो युवा को बिहार सलेक्शन टीम में जगह मिलने पर सदस्यों ने खुशी जाहिर की विदित हो कि संजय कुमार राहुल एवं संदीप कुमार को बिहार सिलेक्शन टीम में जगह दी गई है।
सभी मैच स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में खेले जाएंगे बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक वरीय अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, सुनील कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, प्रोफेसर अशोक मिश्रा, श्याम देव सिंह, धनंजय सिंह, कैसर अनवर, विभूति नारायण शर्मा, केदारनाथ सिंह, किशोर कुमार, दिनेश पर्वत, पॉल इस्माइल, चंदन शर्मा, कुंदन शर्मा, विश्वास गौरव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।