Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

17 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

पथ दुर्घटना में युवक की मौत

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के निभा सिनेमा के पास अज्ञात वाहन की चपेट आ युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश माझी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि मृतक सङक पार कर रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने पीएम सीएच स्थानांतरण किया लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना के आलोक में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

मिर्जापुर में 50 से अधिक को तेज डेंगू

नवादा : नगर के मिर्जापुर मुहल्ले में डेंगू तेजी से अपना पैर पसार रहा है।कुछ का इलाज पटना में तो कई का शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। हालांकि डेंगू पाॅजिटिव पाए गए मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण नहीं दिख रहें हैं। इसके चलते बुखार से मुहल्ले के लोग दहशत में हैं।

मरीजों के परिजन बताते हैं कि एक बार तेज बुखार के आने के बाद बुखार धीमा हो जाता है । इसके बाद प्लेटलेट्स काउंट घटने लगता है। जांच कराने पर डेंगू पाॅजिटिव मिलता है। कुछ लोगों का बुखार तीन-चार दिनों में ठीक हो गया है। पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी ने बताया कि पिछले 10 दिन से लोग लगातार तेज बुखार से बीमार हो गए हैं। प्लेटलेट कम होने के बाद डेंगू की जांच करा रहे हैं इसमें कई लोगों का पाॅजिटिव बताया जा रहा है। डेंगू जांच के बाद लोग सदर अस्पताल और पटना मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसमें पूर्व जिला अध्यक्ष ललन कुशवाहा, सरोजनी देवी रिटायर्ड शिक्षिका पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती है।

एक घर में सात-सात मरीज| बताया जाता है कि एक-एक घर में पांच-पांच लोग बुखार से पीड़ित हैं। गया साव के घर में सात लोगों को तेज बुखार है। इसके अलावा जर्नादन प्रसाद, रितेश कुमार आदि के घरों में भी दो-दो, तीन-तीन मरीज हैं।

पिछले एक सप्ताह में मृदला वर्मा, ललन कुशवाहा, रितेश कुमार, जनार्दन प्रसाद , बब्लू कुमार, अंजनी कुमार, आशीष, गोरे कुमार, गोरी की , रिशु कुमार, प्रहलाद कुमार, ममता देवी आदि 11 मरीजों के ब्लड टेस्ट डेंगू पाॅजिटिव पाए गए हैं।

मुहल्ले वासियों ने बताया कि मरीजों को एक बार तेज बुखार आता है और फिर सामान्य हो जाता है। लेकिन प्लेटलेट कम होने से लोगों की चिंता बढ़ जाती है। हालांकि दवा देने के बाद 3-4 दिन में स्थिति समान हो जाती है जबकि डेंगू से पीड़ित मरीजों का पूर्ण रूप से ठीक होने में 8 से 10 दिन लग जाते हैं। आशंका है कि मुहल्ले मे कोई दूसरी बीमारी फैलने से अचानक इतनी संख्या मे लोग बीमार पड़ रहे है।

कराई जा रही फागिंग, डाले जा रहे ब्लीचिंग पाउडर :

वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि राजेश कुमार मुरारी ने बताया कि छठ के बाद से ही लगातार मच्छर मारने के लिए छिड़काव किया जा रहा है। पिछले दो दिनों से वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। इसके बाद भी वार्ड में काफी लोग बीमार हैं। ऐसे में बीमारी का सही आकलन करने के लिए स्वास्थ विभाग को कदम उठाना चाहिए।

कराई जाएगी जांच :

मामले की सूचना नहीं मिली है। अगर इस तरह की स्थिति है तो इसकी जानकारी मुझे या सदर अस्पताल को होनी चाहिए। जानकारी मिली है तो इसकी जांच कराई जाएगी। बुखार डेंगू है या कुछ और यह जांच के बाद पता चलेता। जांच में बीमारी का पता चलने के बाद एक्शन प्लान तैयार कर तुरंत रोक-थाम के लिए प्रयास किए जाएंगे। डाॅ. श्रीनाथ प्रसाद, सीएस नवादा।

कस्तूरबा विद्यालय की खिड़की से कूद छात्रा फरार

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड परिसर के कस्तूरबा विद्यालय से छठी कक्षा की एक छात्रा फरार हो गई. घटना 11 नवंबर की है. वह विद्यालय की खिड़की से निकल कर स्कूल के पिछले हिस्से से भाग निकली।

इसकी जानकारी मिलते ही विद्यालय के वार्डन ने छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी. काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा का अता-पता नहीं चला. 13 नवंबर को लड़की के पिता और विद्यालय के वार्डन ने थाना पहुंचकर घटना के बाबत आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस छात्रा का पता लगाने में जुट गई.है।

पुत्र ने पिता को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर किया घायल

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मोहगाई गांव में शनिवार की देर शाम एक कलियुगी पुत्र ने अपने हीं पिता क़ो पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। बताया जाता है कि मोहन प्रसाद के अपने ही पुत्र डीसी यादव ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल पिता को जख्मी स्थिति में देखकर ग्रामीणों ने गोविंदपुर थाने को फोन कर सूचना दिया।

सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मोहन प्रसाद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच स्थानांतरित किया है।

बताया जाता है कि मोहन प्रसाद को उनके बेटे डीसी यादव ने जमीन बंटवारे को लेकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि घायल मोहन प्रसाद को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है और मामले की जांच किया जा रहा है।

रहमानी ३० का आनलाइन निबंधन आरंभ

नवादा : रहमानी 30 एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है जिस की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2019 तक थी जिसे बढ़ाकर 20 नवम्बर  2019 कर दी गई है । अतः इसके इच्छुक जो है जल्द रजिसटरेशन करा लें।

यह टेस्ट मजलिसुल उलामा वल उम्मत के देखरेख में 1 दिसंबर 2019 को शताब्दी पब्लिक स्कूल न्यू अंसार नगर नवादा में आयोजित होगा। इस परीक्षा में वही  छात्र छात्राएं उपस्थित हो सकेंगे जो 2020 में मैट्रिक का परीक्षा दे रहे होंगे।

रहमानी 30 में IIT,JEE,AIIMS,NEET,NIIT,JIPMER,AMFC,CA,CS,CLAT,MBA की तैयारी कराई जाती है इस एंट्रेंस टेस्ट में स्टेट बोर्ड ,सीबीएसई बोर्ड तथा सी आई सी एस ई सिलेबस के आधारित पर प्रश्न पूछे जाते हैं मैथ, फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी तथा इस्लामिक जानकारी एवं रिजनिंग एप्टिट्यूड के प्रश्न पूछे जाते हैं इस इन टेंस टेंस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप rahmani30 के वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं जो www. rahmani mission.org है।

मजलिस उल उलेमा उम्मत के अध्यक्ष प्रोफेसर इलियास उद्दीन तथा महासचिव मौलाना नौशाद आलम कासमी ने बताया परीक्षा का समय सुबह 9:30 से 12:30 तक होगा पर परीक्षा त्रि को सुबह 8:30 बजे सेंटर पर पहुंच जाना होगा ।सफल छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार रहमानी रीजनल सेंटर पटना में होगा इस वर्ष रहमानी थर्टी का इंट्रेंस टेस्ट पूरे भारत में 300 सेंटर पर होगा ।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सचिव इनायतुल्लाह कासमी  के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जो निम्न है:_

9006481810

एसपी ने किया किक्रेट टूरनामेट का उद्घाटन

नवादा : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नवादा पुलिस द्वारा प्रखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया।जिसका उद्घाटन नवादा के पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस के द्वारा किया गया।

सुबह में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत किया गया। जिसमें प्रत्येक दिन दो मैच खेला जाएगा पहला मैच लौंध क्रिकेट क्लब एवं मिर्जापुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।इस टूर्नामेंट में जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा सहयोग कर रही है।

मैच के दौरान रजौली एसडीपीओ संजय कुमार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद, लौंध पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार मुरारी, सुरेश यादव, मनीष, गोविंद, सिरदला थाना प्रभारी आशीष कुमार, एस आई जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अवधेश कुशवाहा, विनोद प्रसाद, राजेश कुमार यादव, अनुज कुमार, पूर्व मुखिया सरपंच सतीश प्रसाद, दिलीप रविदास, सुनील चौधरी, आदि मौजूद थे।

मुख्य अतिथि  पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने खिलाड़ियों को खेल भावना से टूर्नामेंट को खेलने की सलाह दी और जिला क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद दिया, उनके सहयोग  एवं नवादा क्रिकेट में मदद का भरोसा दिलाया एवं इसी तरह का और टूर्नामेंट कराने की बात कही। आज के दिन दूसरा मैच हिसुआ क्रिकेट क्लब और कादिरगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

बढ़ रही नगर में बाईक चोरी की घटना

नवादा : नगर के घर, दुकान से लेकर बाईक चोरी की घटनाएं थमने का नहीं ले रही है। पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लें रही है। ऐसे में घटनाओं में कमी आने के बजाय दिनों दिन इजाफा हो रहा है।

ताज़ा मामला न्यू एरिया राजेंद्र नगर मुहल्ले का है जहां घर के बाहर लगे बुलेट मोटरसाइकिल नम्बर बी आर २१ एस ४५६५ की चोरी कर ली गई। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

टेट स्टेट उर्तीण नियोजित शिक्षक संध के प्रखंड अध्यक्ष बने महेन्द्र

नवादा : जिले के नारदीगंज टेट स्टेट उर्तीण नियोजित शिक्षक संध के प्रखंडस्तरीय कार्यकारिणी गठन के लिए शनिवार को शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई।

कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में किया गया। इस मौके पर शिक्षक संध के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार व जिलामहासचिव नीरज कुमार के देखरेख मेंं शिक्षक संध प्रखंड कार्यकारिणी का गठन किया  गया।

उपस्थित शिक्षकों ने सर्व सम्मति से शिक्षक संध के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर महेन्द्र प्रसाद राव को चयन किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर आशी कुमार,पल्लवी लिशा,नेहा शर्मा,ओम प्रकाश को,सचिव पद पर मुहम्मद अहमद हुसैन,अमित कुमार,सोनी कुमारी को,उपसचिव पद पर पन्नालाल का चयन किया गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर अरूण कुमार को,उपकोाध्यक्ष पद पर मोहम्मद जाहिद हुसैन को,मीडिया प्रभारी के पद पर मोहम्मद सवा को,संयोजक के पद पर पर जयशंकर प्रसाद को चयनित किया गया।

मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संध के जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा शिक्षको के समस्याओं के समाधान के प्रति जिला शिक्षा विभाग उदासीन है। शिक्षक एकत्रित होगें,तभी शिक्षकों को शोषण से मुक्ति होगी।

जिला महासचिव श्री कुमार ने कहा संध सरकार को आनेबाले चुनाव में करार जबाब देने के लिए शिक्षकों को एकजूट करने का हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार ने  शिक्षकों को जायज मांग समान काम,समान वेतन को जिस प्रकार से ठुकराया है। वह सरकार को भविय में घातक सिद्ध होगी।

जिला उपाध्यक्ष संतो कुमार ने नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधियों को शिक्षक हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वही जिला सचिव शशि कुमार ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दिया।

इस दौरान शिक्षक गोपाल कुमार,चरित्र पासवान,सोनी कुमारी,सुनील कुमार,मोहम्मद साहवाज हुसैन,मोहम्मद मेराज,अकरम खान,मोहम्मद साबिर खान,पुरूोतम कुमार,अकरम खान,प्रकाश वर्मा,आतीफ हुसैन समेत जिला इकाई के सभी पदाधिकारी व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

बाल मेले का बच्चों ने उठाया लुत्फ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली संत जोसेफ विद्यालय रजौली में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर उसकी प्रदर्शनी की।

मुख्य अतिथि रजौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया रेणु सिंह एव मुखिया प्रतिनिधि संदीप सिंह उर्फ भोली सिंह ने संयुक्त रूप फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मौके पर सर्वप्रथम स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर लिसी ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में भी बढ़चढ़कर आगे आना चाहिए। इसके बाद उन्होंने स्टॉलों का निरीक्षण किया।

कोडिनेटर अजय सिंह के द्वारा बच्चों के लगाये स्टॉलों का देख रेख किया जा रहा था।प्रिंसिपल लिसी ने विद्यालय की प्रगित के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर बच्चों के अभिभावकों के अलावे स्कूल परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

रजौली के तीन पंचायत के किसान कर रहे आंदोलन की तैयारी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के रजौली पूर्वी व पश्चिमी पंचायत एवं टकुआटांड़ पंचायत के किसान हरेक सरकारी लाभ से वंचित है। कारण स्पष्ट है इन तीनों पंचायत को मिलाकर भले ही अबतक नगर पंचायत न बना हो लेकिन इन्हें पंचायत की सुविधा से वंचित कर दिया गया है।

किसान अनुग्रह सिंह,चंद्रशेखर सिंह, शर्मा पंडित, पवन पंडित आदि किसानो का कहना है कि न हम लोग नर्क में हैं न हीं स्वर्ग में। हमलोगों को सरकार के हरेक लाभ के साथ जीवन मरण के प्रमाण पत्रों से भी वंचित रहना पड़ रहा है।

सरकार कहती है कि हरेक किसानों को बराबर लाभ मिलेगा। लेकिन यहां के अधिकारियों के अनदेखी के कारण किसान दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।

उक्त तीनों पंचायतों को नगर पंचायत बनाये जाने के पेंच में फंसा कर अधिकारियों के द्वारा लाभ से वंचित रखा जा रहा है।उपर से जमीन की जमा बंदी व रशीद कटाई नगर पंचायत का लिया जा रहा है।

किसानों ने कहा कि सुखाड़ का दंश झेल रहे किसानों को सरकार अनुदान के रूप में राशि देने की घोषणा की है।लेकिन इन पंचायत के किसानों का रजिस्ट्रेशन हीं ऑनलाइन नहीं होता है।जिसके कारण यहां के किसान हरेक सरकारी लाभ से वंचित रह जाते हैं। जबकि इन पंचायतों के अधिकांशत लोग कृषि पर निर्भर करते हैं।उसके बाद भी उन्हें सरकारी लाभ से वंचित रखा जा रहा है।

किसानों ने कहा कि अधिकारियों के पास कई वर्षों से इसका निराकरण करने का गुहार लगा रहे हैं। लेकिन यहां के अधिकारियों के कानों पर आज तक जूं नहीं रेंगा।जिसके कारण यहां के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने कहा कि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जल्द हीं अपने अधिकार प्राप्ति के लिए आंदोलन किया जायेगा।

वर्षों से बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उनका ना तो आधार बन पा रहा है।और न ही उन्हें शिक्षा के लिए स्कूलों में एडमिशन हो पा रहा है।ना हीं इन पंचायत में मृत्यु प्रमाणपत्र मिल रहा है जिसके कारण यहां के लोग इंश्योरेंस के साथ ना हीं अन्य प्रकार का लाभ ले पा रहे हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बनाये जाने को लेकर उक्त पंचायतों का नाम भेजा गया था। लेकिन किसी कारण वश नगर पंचायत नहीं बन सका है और इन्हें सरकारी लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इन पंचायत को नगर से हटा कर फिर पुनः पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए जिलापदाधिकारी महोदय एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को लिखा गया है।पंचायत का दर्जा प्राप्त होते हीं इन्हें सरकारी लाभ प्राप्त होने लगेगा।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने मनाया 7वां स्थापना दिवस

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार की रात 7वां स्थापना दिवस मनाया। डेवढ़ी रोड स्थित मनोहर भवन में कंपनी द्वारा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीओ चंद्रशेखर आजाद व रजिस्ट्री ऑफिस के अवर निबंधक अदिति कुमारी को विद्युत कार्यपालक अभियंता यासिर हयात ने गुलदस्ता व गिफ्ट देकर स्वागत किया। एसडीओ ने कंपनी के 7 वर्ष पूरा करने पर विद्युत अधिकारियों व कर्मियों को  बधाई दी।

एसडीओ ने कहा कि रजौलीवासी उनसे बेहतर विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति में होने वाले गड़बड़ियों का समय पर निष्पादन की उम्मीद करते हैं। कंपनी लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। समय पर सुविधाओं को बहाल कराए। यही कामना है। मौके पर जेई भगीरथ झा, संजय कुमार व कई विद्युत कर्मियों समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बिजली चोरी के विरूद्ध किया छापामारी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में शनिवार को थाना क्षेत्र के  मंझौली एवम् बलुआ तरी गांव में बिजली विभाग के जेई आलोक कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी किया गया।

इस दौरान मंझौली गांव निवासी को बिजली चोरी के आरोप में श्याम सुन्दर साव, सुरेश प्रसाद यादव, इश्वरी मिस्त्री,राम सारूफ यादव, गोरेलाल प्रसाद, बीरेंद्र साव एवम् अनिल प्रसाद के विरूद्ध 20200 का जुर्माना एवम् बलुआ तरी गांव से शिव बालक यादव, सुनील प्रसाद यादव अनिल प्रसाद शर्मा के विरूद्ध 21654 रुपया का जुर्माना के साथ सिरदला थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जेई ने बताया कि अभियान के तहत हर गांव में बिजली चोरी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना वसूली कार्य वाई किया जाएगा।

मिशन इन्द्रधनुष 02 की सफलता में जुटे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी : डीएम

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 कार्यक्रम चार चक्रों में पूरा किया जायेगा। प्रथम चक्र 02 दिसम्बर 2019, दूसरा चक्र 06 जनवरी 2020, तीसरा चक्र 03 फरवरी 2020 एवं चौथा चक्र 02 मार्च 2020 को चलाया जायेगा। उन्होंने आईएमआई 2.0 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारी एवं एमओआईसी को कुशलता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। फूल इमुनाइजेशन शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। कोई भी बच्चा छुटे नहीं इसका पूरा ख्याल रखन का भी निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए डीआईओ अशोक कुमार को निर्देश दिया गया।

बैठक में आयुष्मान भारत अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण पर भी विशेष चर्चा हुई, जिसमें कहा गया कि आयुष्मान भारत को सफल बनाने के लिए सभी बीसीएम एवं सभी हेल्थ मैनेजर अपनी पूरी टीम के साथ एक माह तक प्रतिदिन पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर पूरा करेंगे।

बैठक में तम्बाकू निषेघ से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई, जिसके अन्तर्गत कोपटा एक्ट जो 2003 से लागू हुआ है, जिला स्तर पर समिति बनाकर उसे सफल किया जायेगा। 18 र्वा से कम उम्र के बच्चे सिगरेट, खैनी, गुटखा आदि बिक्री नहीं करेंगे न ही उन्हें सेवन करने दिया जायेगा। छोटे बच्चे में इसके दुपरिणाम, आदत, लत न लगे, प्रचार-प्रसार के माध्यम से तम्बाकू निषेध कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा।

तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा आदि एक स्वस्थ्य समाज के लिए घातक है। लोगों में जागरूकता लाने के लिए वाल पेंटिंग, होर्डिंग/फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया गया। खासकर माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा ऐसे घातक चीजों के सेवन पर रोक लगाने के लिए प्रयास करें। इसे रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा आर्थिक दंड भी लगाए जायेंगे।

बैठक में परिवार नियोजन से संबंधित चर्चा की गयी। जिसके तहत पुरूों के नसबंदी के कार्यां में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं, जिसका लाभ आम लोगों को मिले। गरीब लोगों को फायदा पहुंचायी जाय।

बैठक में सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ, एसीएमओ डॉ0 अविनाश चन्द्रा, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी हेल्थ मैनेजर आदि मौजूद थे।

बीस हजार का लालच दे बुजुर्ग महिला से ठगे 45 सौ रुपए

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के कुमहरुआ गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला विद्या देवी ठगी का शिकार हो गई।

बीस हजार रुपये का लालच देकर बुजुर्ग महिला से 45 सौ रुपये ठग लिए गए। इस बाबत महिला ने शनिवार को थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि 14 नवंबर को उनके सेलफोन पर 7260911920 मोबाइल नंबर से कॉल आई।

उधर से कहा गया कि कृषि विभाग से बोल रहा हूं। कागज में गड़बड़ी के चलते आपको 20 हजार रुपये नहीं भेजा जा सका है। इसे सुधारने के लिए 45 सौ रुपये बैंक में जमा कराना होगा। उन्हें बेबी कुमारी के नाम पंजाब नेशनल बैंक का खाता संख्या 271100010033220 उपलब्ध कराया गया। 20 हजार रुपये के फेर में महिला ने आसपास के लोगों से रुपये लेकर उसी दिन दिए गए खाता नंबर पर पैसा जमा कर दिया।

बुजुर्ग महिला अपने खाते में 20 हजार रुपये आने के इंतजार में देर शाम तक बैंक में बैठी रही। लेकिन पैसा नहीं आया और फोन करने वाला युवक के फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका। अगले दिन महिला ने पुन: फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन निराशा हाथ लगी।

फिर बैंक जाकर अधिकारियों से बात की, तब धोखाधड़ी की बात सामने आई। महिला ने कृषि विभाग के दफ्तर में जाकर अधिकारियों से भी संपर्क किया। जहां बताया गया कि इस तरह के किसी काम के लिए पैसा नहीं लिया जाता है। जिसके बाद न्याय के लिए बुजुर्ग महिला थाने पहुंची।

मारपीट में दो घायल

नवादा : रजौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा गांव में शनिवार की दोपहर बच्चे के विवाद में अभिभावक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। इसमें फुलवा देवी व गुना राजवंशी घायल हो गए। दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। घायल महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के अशोक चौधरी, अखिलेश चौधरी, रोहित कुमार, विपिन कुमार, राहुल चौधरी, सुनीता देवी के विरुद्ध मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।