17 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

कृषि विभाग ने आयोजित की खरीफ महोत्सव

सारण : छपरा स्थानी एकता भवन में कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रमंडलीय सह जिला स्तरीय खरीफ महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमंडलीय कमिश्नर लोकेश कुमार सिंह ने दीप जलाकर उद्धघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अधिक से अधिक किसानों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुलझाएं। सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों को मिले, लकी योजना का लाभ उठा सकें वही सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की प्रक्रिया को सरल बनाने की बातें कही। ताकि किसानों को चक्कर नहीं काटना पड़े। वही इस अवसर पर अन्य अधिकारियों द्वारा कृषि से संबंधित जानकारियां दी गई तथा राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक फसल एवं प्रक्षेत्र पटना संयुक्त निदेशक सारण प्रमंडल जिला कृषि पदाधिकारी संयुक्त निबंधक सहयोग समिति के प्रमंडलीय पदाधिकारी कृषि समन्वयक कृषि सलाहकार सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मतगणना स्थल का डीएम ने लिया जायजा

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 23 मई को लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज में की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं उन्होंने मौके पर बिजली की व्यवस्था साफ सफाई मतगणना के लगाए जाने वाले टेबल की ऊंचाई आकार मतगणना के दिन नेटवर्क को लेकर बीएसएनएल के अधिकारी को बुलाकर संबंधित जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया जबकी अलग अलग मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति तथा डाक मतपत्र की गणना के लिए कालेज परिसर में प्रथम तल पर व्यवस्था किए जाने की बात कही जबकि लोकसभा 19 महाराजगंज का मतगणना भूतल पर व्यवस्था की गई है तथा 20 सारण का प्रथम तल पर की गई व्यवस्थाओं को भी देखा।  इस अवसर पर अपर समाहर्ता सह विशेष चुनाव पदाधिकारी अरुण कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच भरत भूषण प्रसाद, निर्देशक डीआरडीए, डीडीसी सुहार्ष भगत, सदर डीसीएलआर संजीव कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

swatva

कुलपति ने की दीक्षांत समारोह को ले बैठक

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय प्रकोष्ठ में विश्वविद्यालय के चौथी   दीक्षांत समारोह को लेकर हुई बैठक में विश्वविद्यालय के नए सीनेट सदस्यों का स्वागत कुलपति के द्वारा किया गया। जहां प्रोफ़ेसर बिपिन बिहारी, सदस्य इंद्रदेव सिंह पटेल, मनजीत कुमार सिंह, संगीता देवी, प्रोफेसर चंद्रमा सिह तथा अन्य अतिथि मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि  राज्यपाल सह कुलाधिपति होंगे। समाज विज्ञान संकाय में जयप्रकाश नारायण एवं प्रभावती जी के नाम पर सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विशेष पदक से सम्मानित करने की बात हुई, वही प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। जबकि मानक पदक डॉक्टरेट की उपाधि पाने वाले जगमोहन सिंह राजपूत, पूर्व संस्थापक निर्देशक एनसीईआरटी नई दिल्ली, शिवकीर्ति सिंह पूर्वी न्यायधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, एनके सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, अर्थशास्त्री अतिदेव आनंद महाराज रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव प्रोफेसर सुनैना सिंह,  कुलपति नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिहार के नामों का चयन किया गया वही इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण विकास हो तथा छात्र हित मे कार्य हो जैसा निर्णय लिया गया।

देशी कट्टे व लोडेड पिस्टल के साथ छह गिरफ्तार

सारण : छपरा लोडेड पिस्टल तथा देसी कट्टे के साथ अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप ईट भट्ठा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर ली। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने कार्यालय प्रकोष्ठ में दी। उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक से 500000 की लूट की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं पकड़े गए अपराधियों मे दिघवारा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी राजा कुमार, रिवीलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी धीरज कुमार, अमनौर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी प्रदीप मांझी, मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी रतन कुमार तथा मढौरा थाना क्षेत्र के चंदन कुमार शामिल है। जहां अपराधियों ने कई घटना को अंजाम देने की बात कबूली जिसमें डिलीवरी ब्वॉय को लूटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुलेट की लूट, बनियापुर थाना क्षेत्र में लूट की बात कबूली वहीं अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल देसी कट्टा कई मोबाइल है, घटना में प्रयोग करने वाले चाकू मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

जल संकट पर विधायक ने प्रशासन को चेताया

सारण : छपरा मढौरा प्रशासन की नाकामियों के कारण मढौरा नगरा के लोग जल संकट की गम्भीर समस्याओं से जूझ रहे है। चारो तरफ पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है प्रशासन की व्यवस्था परेशानी से निपटने में पर्याप्त नहीं है। राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त बाते कही। उन्होने कहा कि तेजपुरवा, मिर्जापुर, अगहरा, गौरा माधोपुर, ओल्हन्पुर, मुबारकपुर, बरदहिया, तुजारपुर, नगरा अफौर, खैरा, शिल्हौरी सहित दर्जनों पंचायते जल संकट से जूझ रहे है। लोगों को पानी पीने के लिए नहीं है। मवेसी पानी के लिये तरस रहे हैं अधिकांश चापाकल सूख चुके है। तालाब और पोखर में पानी नहीं है। नहरों में पानी की समस्या के लिये कई आन्दोलन भी हमलोग कर चुके है। अगर हमारी आन्दोलनो से जिला प्रशासन सचेत होता तो ये हालात आज नहीं होते। विधायक राय ने जिला प्रशासन से माँग किया कि अविलम्ब सभी पंचायतों में खराब चापाकालों की मरमत कराए। सभी पंचायतों में पानी टैंकर की व्यवस्था की जाए। जिले के सभी नहरों में पानी छोरने की व्यवस्था की जाए। उन्होने जिला प्रशासन चेताते हुए कहा की अगर समय रहते इसकी व्यवस्था नही किया गया तो बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जायेगा।

नशा खिला युवक को लूटा

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर दूसरे राज्य से आ रहे दो युवकों को नशा खुरानी गिरोह ने नशा खिलाकर उनसे पैसे व सामान लूट लिए। सामान लूट लेने के बाद गिरोह ने उन दोनों युवको को बेहोशी की हालत में छपरा जंक्शन पर उतारा दिया। जीआरपी की मदद से दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों युवको का इलाज चल रहा है।

डेंगू दिवस पर आयोजित हुई जागरूकता कार्यक्रम

सारण : छपरा सदर अस्पताल के मलेरिया विभाग में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. दिलीप सिंह ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को डेंगू के विषय में जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि मच्छरों के द्वारा फैलने वाले रोगों में डेंगू सबसे गंभीर बीमारी है। उन्होंने यह भी बताया कि एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी होती है। एडीज मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, जो जानलेवा होते हैं। वही मौके पर डेंगू से होने वाली बीमारियों के लक्षण भी बताया गया तथा बचाव के उपाय भी बताए गए। जिसमें साफ सफाई रखना वाटर कूलर व नल के पास पानी नहीं जमने देना, घर, गली में व आसपास पानी जमा नहीं होने दे, इससे डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ता है। वही इस अवसर पर विभाग के दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।

संपति विवाद में भिड़े सौतेले भाई

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र अंतर्ग बसंत रोड निवासी स्वर्गीय देव कुमार प्रसाद की मृत्यु के बाद उनके पुत्र रामधार साह तथा दूसरे सौतेल मां के चार पुत्रों के बीच अचल संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच उनमे जमकर मारपीट हुई जिसमे चाकूबाजी भी हुई जिसमे कई लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। आरोप प्रत्यारोप के बीच प्राथमिकी दर्ज की।

मुखिया द्वारा एएनएम के साथ अभद्र व्यवहार पर प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा 11 मई को डुमरी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मुखिया के द्वारा एएनएम आभा कुमारी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने व जान से मारने की धमकी देने के बाद एएनएम द्वारा टीकाकरण कार्य को प्रभावित करते हुए हड़ताल के दूसरे दिन प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकारियों का जमावड़ा देखा गया। जहां समझाने के बाद कर्मचारियों के पक्ष में अधिकारियों ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों की एक और मांग जिसमें मुखिया को स्वच्छता समिति से बाहर करने का था।  जिस पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस हड़ताल में आभा कुमारी, ललिता कुमारी, माधुरी कुमारी, सीता कुमारी, संध्या कुमारी, मीना कुमारी, सुलेखा कुमारी, सुमन प्रकाश, संजू कुमारी, कांति कुमारी, पूनम सिंह, स्वर्ण लता, स्नेह लता सहित कई दर्जन स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुई।

युवक के अपहरण का मामला दर्ज

सारण : छपरा रिवीलगंज प्रखंड के गोदना मोड़ के पास सीताराम वेद वेदांत संस्कृत विद्यालय के छात्र व संजय तिवारी के पुत्र अभिषेक कुमार का अपहरण का मामला संजय तिवारी के द्वारा दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। बताया जाता है कि 29 अप्रैल को छात्र विद्यालय गया और अब तक घर नहीं लौटा है। परिजनों द्वारा सभी जगहों पर तलाशी व संबंधियों से पता करने के बाद पिता ने पुत्र का अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई।

क्षेत्रीय निर्देशक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर में अपर क्षेत्रीय निर्देशक डॉ एके गुप्ता ने कई विभागों का औचक निरीक्षण किया।  जहां महिला प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण करने के बाद बदतर स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया। वहीं लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने पर भी निर्देश जारी करते हुए सुधार लाने की बात कही। ओपीडी तथा आपातकालीन कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। जहां संबंधित कर्मियों को देखते हुए सुधार लाने का निर्देश दी गई। वही इस अवसर पर सिविल सर्जन माधवेश्वर झा, उपाधीक्षक दीपक, कुमार रमेश, चंद्र कुमार, राजेश्वर प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here