लस्सी पिला कराया क्षात्रों का अनशन ख़त्म
दरभंगा : आज संयुक्त छात्र संगठन के बैनरतले विश्वविद्यालय छात्र जदयू, एनएसयूआई, छात्र जन अधिकार परिषद् तथा आइसा के छात्रों एवं उनके समर्थन में एआइएसएफ तथा छात्र राजद तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे। इन सभी क्षात्रों के साथ कुलसचिव कार्यालय में अध्यक्ष छात्र कल्याण, कुलानुशासक एवं कुलसचिव के साथ वार्ता हुई। छात्रो नें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्षा सुश्री मधुमाला कुमारी के नामॉंकन एवं छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर चुनाव को रद्द करने की मॉंग कर रहे थे। विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव नें इस दिशा में अब तक की गई कारवाई की जानकारी दी। तथा आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय बिना किसी दबाब के निष्पक्ष निर्णय लेने के लिये कृतसंकल्पित है। उन्होंनें बताया कि छात्र संघ चुनाव स्टैट्यूट्स में शिकायत निवारण कोषॉंग से ऐसे मामले को हल करनें का प्रवधान है। शिकायत निवारण कोषांग की कल एक बैठक इस मामले पर बिचार करनें हेतु हुई तथा लिये गये निर्णयों का क्रियान्वयन भी हुआ। दिनांक 20 मई, 2019 यानी सोमबार को पुन: शिकायत निवारण कोषांग की बैठक होगी जिसमें निर्णय लिया जायगा। कुलसचिव, कुलानुशासक एवं अध्यक्ष नें वार्ता के बाद अनशनकारियों को लस्सी पिलाकर अनशन ख़त्म करवाया।
मुरारी ठाकुर