114 बोतल विदेशी शराब बरामद
वैशाली : जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गोशाला में छिपाकर रखी गयी 114 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। जंदाहा थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि सलहा निवासी बृज किशोर राय का पुत्र सुरबिद राय शराब का कारोबार करता है। उन्होंने अवर निरीक्षक विनय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मो० हकीमुद्दीन खान एवं अवधेश प्रसाद सिंह को बल के साथ सुरविद राय के घर के समीप स्थित गोशाला में छापेमारी करने का निर्देश दिया। इस छापेमारी के दौरान गोशाला में प्लास्टिक के बोरी में छिपाकर रखी गयी 114 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस को देखते ही सुरबिद राय भाग निकला तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
भूमि विवाद में मारपीट दो महिला समेत दस घायल
वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ ब्रह्म स्थान मुहल्ला में मारपीट की घटना में दो महिला समेत दस लोग घायल हो गए। यह मारपीट एक भूमि विवाद की वजह से हुआ तथा इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जढ़ुआ ब्रह्म स्थान निवासी राकेश कुमार तथा भागवत साह के बीच पहले से ही भूमि को लेकर विवाद चल रहा था तथा इसी विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना को लेकर एक पक्ष के राकेश कुमार ने भागवत साह, उसकी पत्नी करण देवी, साला, उसके दो पुत्रों मेघन साह तथा अजीत कुमार उर्फ राजेश कुमार के विरुद्ध घर में संचालित सोने-चांदी की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने, सोने-चांदी के आभूषण, मां के गले से सोने की जितिया तथा 40-50 हजार रुपए लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में उसने अपने साथ अपनी मां नागेश्वरी देवी, भाई राकेश कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार तथा अपने बहनोई को मारपीट कर घायल कर दिए जाने का आरोप भी लगाया है।दूसरे पक्ष के भागवत साह ने रामेश्वर साह, उसके पुत्र राकेश कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, पुत्री अनिता देवी, पत्नी नागेश्वरी देवी तथा उसके दामाद द्वारा घर पर आकर गाली-गलौज कर उसके एवं उसके पुत्र मेघन साह, अजीत कुमार, पत्नी करण देवी को मारपीट कर जख्मी करके गले से सोने का चेन छीन लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
दिव्यांग पुत्रवधू को पीटकर बेहोश किया, गहने छीनकर घर से निकाला
वैशाली : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी पंचायत में ससुराल वालों ने अपनी दिव्यांग पुत्रवधू को पीटकर बेहोश कर दिया तथा गहने छीनकर घर से निकाल दिया। इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना में पीड़ित महिला ने सास, ससुर तथा ननद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता अनिता देवी ने शनिवार को बताया कि सास सुनीता देवी, ससुर राजकुमार राय तथा ननद शर्मिला कुमारी ने उसके साथ मारपीट की तथा सोने का ढोलना, बाली, टीका, मंगलसूत्र तथा जितिया छीन कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने बताया कि सास का कहना है कि वह दिव्यांग है इसीलिए वह अपने बेटे की दूसरी शादी करेगी। अनिता देवी ने बताया कि उसका पति गनौर राय बाहर मजदूरी करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वैशाली में भी चमकी बुखार से दो बच्चियों की हुई मौत
मुजफ्फरपुर/पटेढ़ी, बेलसर : वैशाली जिले से पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में एईएस बीमारी ने अपना जर जमाना शुरू कर दिया है। प्रखण्ड के साइन पंचायत के पटेढ़ी भाई खां गांव में दो बच्चियों की मौत की कहानी तो यहीं कह रहा है। बीते एक सप्ताह के अंदर पंचायत में चमकी बुखार से दो बच्चे की मौत हो गयी है एवं एक बच्ची इलाजरत है। वहीं स्वास्थ्य महकमा इस बात से पूरी तरह बेखबर है। दरअसल पटेढ़ी भाई खां गांव के मुसहरी टोला के दो भाइयों की बच्चियां रमिया एवं मुनिया की मौत का कारण जो समाने आयी है। जिससे बिल्कुल साफ है कि दोनों बच्चें चमकी बुखार से ही और इलाज की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर नहीं होने के कारण ही हुयी है। मुसहरी टोला निवासी शिवलाल मांझी की पत्नी बबिता देवी ने बताया कि बीते शनिवार दोपहर में अचानक मेरी पांच वर्षीय बेटी रमिया कुमारी बेहोश होकर गिर गयी। जब उठाया तो पूरा शरीर गर्म था। घर वाले लेकर लालगंज एक निजी अस्पताल लेकर गये, लेकिन वहां पर इलाज नहीं हो पाया। फिर सदर अस्पताल ले गए वहां पर सिर्फ पानी चढ़ाकर छोड़ दिया गया। फिर बच्चा को लेकर केजरीवाल अस्पताल मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे ही रमिया ने दम तोड़ दिया। एक सप्ताह पहले शिवलाल के भाई लालू मांझी की चार वर्षीय बेटी मुनिया भी इस बीमारी की शिकार बन चुकी थी। लेकिन जागरूकता की कमी के कारण घरवाले इस बीमारी से वाकिफ नहीं थे। जिसके कारण उसकी मौत भी तुरंत हो गयी। चाची सरिता देवी ने बताया कि सुबह मुनिया उठी। उठने के कुछ ही देर बाद पूरा शरीर चमकने एवं तेज बुखार से कंपने लगा। केजरीवाल लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे ही मौत हो गयी। इस तरह पटेढ़ी भाई खां के इस मुसहरी टोला में एक ही परिवार के दो बच्चे इस भयावह बीमारी के शिकार हो गए। घरवालों ने बताया कि बच्चा सब लीची के बगीचा में ही रहता था तथा लीची भी खाता था। इधर स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई भी जागरूकता अभियान नहीं चलाए जाने से ऐसे बस्तियों में इस बीमारी के फैलने की आशंका काफी बढ़ गयी है। प्रखंड में इस बीमारी के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों में काफी नाराजगी हैं। जिस तरह साइन पंचायत के पटेढ़ी गांव के इस मुसहर टोली में दो बच्चियों की मौत की बाते सामने आ रहीं है तथा साइन गांव के गणेश राम की 3 वर्षीय बेटी का इलाज बाहर हो रहा है तो उससे तो यहीं लग रहा है कि अगर स्थानीय पीएचसी बेलसर में यथाशीध्र कोई कारगर व्यवस्था नहीं कि गयी तो क्षेत्र में भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित आनंद, साइन मुखिया अरुण कुमार साह, पूर्व उप प्रमुख मुकेश सिंह, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजदेव पासवान, स्थानीय नेता रामहरे पासवान, पटेढ़ी के रमेश सिंह, विनय कुमार सिंह, मनोज सिंह, पवन सिंह, राजेंद्र मांझी आदि ने जिलाधिकारी से बच्चों के इस खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए पीएचसी बेलसर में कारगर उपाय कराने की मांग की है।
(सुजीत सुमन/ दिलीप सिंह)