बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, मौत
सारण : छपरा जिले के गङखा थाना क्षेत्र के जासो सती पोखङा के पास छपरा मुजफ्फरपुर एनएच पर अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार एक व्यवसाई को दिन दहाड़े गोली मारकर सोमवार को हत्या कर दी। घटना दिन के करीब 2:00 बजे की है। मृतक सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर सिसवा गांव निवासी 45 वर्षीय इश्तेयाक अली खान बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर मौके पर मुफस्सिल तथा गङखा थाना की पुलिस पहुंच गई है और इसकी जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि व्यवसायी अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने जासो सती पोखरा के पास रोक कर सिर में गोली मार दी और फरार हो गये। गोली लगने के बाद व्यवसाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि व्यवसायी इश्तेयाक अली खान अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। हत्या के कारणों तथा हत्यारों का पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। मौके पर गड़खा थाना की पुलिस भी पहुंच गई है। घटना के बाद से उसकी पत्नी बदहवास स्थिति में है और रो-रो कर उसका हाल बेहाल है। पुलिस उसकी पत्नी से घटना के बारे में जानकारी लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
अस्पताल प्रशासन चमकी बुखार के लिए तैयार
सारण : छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी मेघनाथ बिन के 5 वर्षीय पुत्र छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने काफी गंभीरता से जांच व इलाज प्रारंभ की हालांकि परिजनों के अनुसार बताया जा रहा लक्षणों को देखकर जापानी इंसेफेलाइटिस या चमकी बुखार प्रतीत होता है। सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविशंकर प्रसाद सिंह ने बच्चे का इलाज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी जहां डॉक्टर ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। भीषण गर्मी के कारण बुखार व कमजोरी दस्त डायरिया वोमिटिंग के शिकार बच्चे अधिक आ रहे हैं वही मौके पर डॉक्टरों ने बताया कि अब तक छपरा में दिमागी बुखार का कोई केस नहीं आया है। अस्पताल प्रशासन दिमागी बुखार के लिए अलग से वार्ड तथा संबंधित दवाएं के साथ तैयार है।
शादी के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से किया इंकार
सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाड़ी गांव में एक बारात आई थी। बताया जाता है कि दुल्हन किसी कारण से शादी के बाद ससुराल जाने से इनकार कर दिया। परिजनों ने लाख मनाया पर भी दुल्हन जाने को तैयार नहीं है। दुल्हन ने जब जाने से इंकार कर दिया तब इस स्थिति में बारातियों को बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले जाना पड़ा। यह घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के खातिर मठिया की बताई जाती है। पिछले दिन कृष्ण राय के यहां से बारात आई थी जहां सभी मांगलिक कार्य पूर्ण होने के बाद रात को शादी हुई और सुबह में जब दुल्हन की विदाई का समय आया तो दुल्हन ने दूल्हे पर मंदबुद्धि का आरोप लगाते हुए ससुराल जाने से इंकार कर दी।
सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत
सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा ढाला ओवरब्रिज के समीप देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाने को सूचना दी। वही पुलिस के आने में विलंब देखते हुए लोगों ने नगर थाने को सूचना दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को पहचान के लिए रखा गया है। वहीं परिजनों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
विजिलेंस की टीम ने दो टिकट दलालों को दबोचा
सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के समीप रेलवे विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर राहुल कम्युनिकेशन दुकान से दो दलालों को दबोच लिया है। बताया जाता है कि यहाँ रेलवे के तत्काल टिकट का गोरखधंधा चल रहा था। गिरफ्तार दोनों भाई ब्रह्मपुर निवासी शेषनाथ प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार एवं राहुल कुमार बताए जाते हैं। सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में अनाधिकृत रूप से बुकिंग किए गए टिकट का 21247 के 11 टिकट 34677 रुपए नगद 6 मोबाइल दो लैपटॉप एक प्रिंटर जब्त किया गया। वहीं जांच के दौरान पूछताछ में पाया गया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अब तक आठ लाख 97 हजार का टिकट बेचा है। जहां प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
सास, ससुर और साली पर लगाया चोरी का आरोप, प्राथमिकी
सारण : छपरा दिलवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव निवासी चंदन कुमार शर्मा ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई कि उनके घर पर आए छपरा कटहरी बाग मोहल्ले निवासी ससुर संजय शर्मा, सास पूनम देवी तथा साली अंजनी और नंदन साथ ही पत्नी सोनम शर्मा को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई कि सारे रिश्तेदार मेरे घर आए थे जहां मुझे खाने में नशीले पदार्थ खिलाकर घर में रखे 30,000 हजार नगद सहित लाखों के गहने लेकर फरार हो गए वहीं जब नशा टूटा तो पीड़ित ने घर में बिखरे सामान को देखते हुए काफी खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
जिले में प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट, चार की मौत
सारण : छपरा जिले में लू का प्रकोप देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिले में चार व्यक्तियों की लू लगने से मौत हो गई है। साढा ढाला के समीप पैदल जा रहे यात्री को लू लगने से तबीयत बिगड़ गई जहां लोगों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कय दी दिघवारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकड़िया गांव निवासी बटुकेश्वर सिंह की भी लू लगने से मौत हो गई लही एकमा थाना क्षेत्र के रामपुर बिंदा लाल मठिया गांव निवासी रामाशंकर राय की मौत लू लगने से हो गई। छपरा जंक्शन पर भी लू लगने से एक यात्री की मौत होने की खबर प्राप्त हुई है।
यक्ष्मा पदाधिकारी को पिस्टन के बट से मार किया घायल
सारण : छपरा शहर के नगरपालिका चौक के समीप हरिमोहन गली में सदर अस्पताल की जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद को सोनपुर सदर अस्पताल के सीनियर टीवी लैब सुपरवाइजर दिलीप कुमार चौधरी ने पिस्टन के बट से मारकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद घायल डॉक्टर ने भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सदर अस्पताल में इलाज कराई। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को एक आवेदन देकर घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय से बात करने के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना के बारे में बताया जाता है कि कर्मचारी दिलीप कुमार बार-बार स्पष्टीकरण मांगने से परेशान होकर इस तरह का घटना का अंजाम दिया।