वज्रपात से एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी
नवादा : जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुई वज्रपात की घटना में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत की शेखपुरा निवासी धनेशवर प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र अर्जुन प्रसाद की मगलबार देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि अर्जुन घर से थोड़ी दूर तार के पेड़ के पास खडा़ था .उसी दौरान बारिश होने लगी .बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे बचने के लिए चला गया. उसी दौरान हुई वज्रपात की चपेट में वह आ गया।
बताया जाता है कि गांव के कई लोग मुग तोड़ रहे थे.।उस दौरान दूसरे पेड़ के पास खड़े थे। वज्रपात के बाद सभी वहां पहुंचे तबतक अर्जुन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दूसरी तरफ वहादुरपुर गांव में हुई वज्रपात की घटना में आधा दर्जन जख्मी हो गए । जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
डीएम के निर्देशों का अनुपालन नहीं, सिरदला बीडीओ पर कार्रवाई तय
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार पर गाज गिरना तय है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया है कि नवादा जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ को प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर का संचालन, वहां की व्यवस्था एवं सावधानियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
सिरदला बीडीओ पर आरोप है कि उन्होंने विभागीय निर्देशों का अनुपालन नहीं किया। साथ ही प्रेस, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अनधिकृत एवं अनावश्यक बयानबाजी की गई। इस मामले को डीएम यशपाल मीणा ने गंभीरता से लेते हुए बीडीओ के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं बिहार एपीडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के प्रावधानों के अनुसार अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम के पत्र के आलोक में सिरदला बीडीओ पर आपदा के कार्यों में अभिरुचि नहीं लेने, प्रेस में अनधिकृत बयान देने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है। साथ ही सिरदला में सुयोग्य को प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि सिरदला के क्वारंटाइन सेंटर से कई प्रवासी लापरवाही का आरोप लगाते हुए फरार हो गए थे। उसके बाद बीडीओ ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पानी की समस्या के लिए पीएचईडी विभाग पर ठिकरा फोड़ा था।
21 जून को लगेगा सूर्य ग्रहण,19 वर्षों बाद आ रहा अद्भुत संयोग
नवादा : इस सप्ताह के आखिरी दिन 21 जून दिन रविवार को सूर्य ग्रहण लगेगा। यह ग्रहण बहुत दुर्लभ माना जा रहा है। इसका विशेष महत्व है। यह इस महीने का दूसरा ग्रहण होगा। इससे पहले 5 जून को उपच्छाया चंद्र ग्रहण लगा था। जहां खगोलीय घटना के रूप में ग्रहण का विशेष महत्व है वहीं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण घटना माना जा रहा है।
इस ग्रहण का असर विभिन्न राशियों पर पड़ेगा। ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण पर सूतक काल का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यह सूर्य ग्रहण देश के कुछ भागों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा।
21 जून को सूर्य ग्रहण दिन में 9:16 बजे शुरू होगा। इसका चरम दोपहर 12:10 बजे होगा। मोक्ष दोपहर में 3:04 बजे होगा। सूतक काल 20 जून शनिवार रात 9:15 बजे से शुरू हो जाएगा। इसी के साथ मठ-मंदिर के पट भी बंद हो जाएंगे। आपको बता देें कि ज्योतिष शास्त्री ग्रहण के 12 घंटे पहले और 12 घंटे बाद तक के समय को सूतक काल मानते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो सूर्यग्रहण में ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही भोजन कर लेना चाहिए। बूढ़े, बालक, रोगी और गर्भवती महिलाएं डेढ़ प्रहर चार घंटे पहले तक खा सकते हैं।
21 जून इसलिए भी है खास :
- 21 जून को सूर्य ग्रहण के दिन सूर्य कर्क रेखा के एकदम ठीक ऊपर आएगा।
- 21 जून का दिन साल का सबसे बड़ा दिन माना जाता है। ऐसा संयोग दूसरी बार बना है जब साल के सबसे बड़े दिन पर सूर्य ग्रहण लग रहा है। इससे पहले 19 साल पहले 2001 में 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था।
- 21 जून को सूर्य ग्रहण के दिन रविवार का पड़ रहा है और शास्त्रों में रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है।
- सूर्य ग्रहण के दिन सभी 9 ग्रहों में से 6 ग्रह वक्री चाल में रहेंगे। वक्री चाल को उल्टी चाल कहा जाता है इसमें ग्रह उल्टी दिशा में चलते हैं।
ग्रहण के बाद करें:
ग्रहण के बाद नया भोजन बना लेना चाहिए । सम्भव हो तो ग्रहण के पश्चात् घर में रखा सारा पानी बदल दें। कहा जाता है ग्रहण के बाद पानी दूषित हो जाता है। ग्रहण के कुप्रभाव से खाने-पीने की वस्तुएँ दूषित न हों इसलिए सभी खाद्य पदार्थों एवं पीने के जल में तुलसी का पत्ता अथवा कुश डाल दें।
ग्रहण के समय पहने हुए एवं स्पर्श किए गए वस्त्र आदि अशुद्ध माने जाते हैं। अतः ग्रहण पूरा होते ही पहने हुए कपड़ों सहित स्नान कर लेना चाहिए। ग्रहण से 30 मिनट पूर्व गंगाजल छिड़क कर शुद्ध कर लेना चाहिए ।
दम फूलने से महिला की संदेहास्पद मौत
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के विक्कु गांव में महिला की संदिग्ध मौत हो गयी । मौत चर्चा का विषय बना हुआ है । मिली जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से अपने गांव विक्कू पुरे परिवार के साथ आयी थी। ग्रामीणों के मुताविक नुकल सिंह पुरे परिवार कही भी कोरोना संक्रमण का जांच नही करवाया था। दिल्ली से ही पत्नी की तबीयत खराब थी। कल देर शाम अचानक दम फूलने लगा जिसके कारण देहांत मौत हो गयी। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी को मौत की सूचना दी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसकी चर्चा का बाजार गर्म है।
एटीएम हैकरों ने किया पुलिस बल पर हमला, थानाध्यक्ष जख्मी
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के थालपोश गांव में एटीएम हैकरों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया । हमले में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम का सर फट गया । पुलिसकर्मियो ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । बताया जाता है कि एटीएम हैकरों के थालपोश में होने की सूचना पर वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार करने गये थे।
इस क्रम में अपराधियों ने ईंट- पत्थर चलाना आरंभ कर दिया । थानाध्यक्ष को ईंट का टुकड़ा सर में लगते ही फट गया । जख्मी होते ही उनके साथ रहे अन्य कर्मियों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज कर फिलहाल आराम करने की सलाह दी है । विशेष विवरण की प्रतीक्षा है।