Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

17 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

आवेदिका को मिल रही धमकी, सनहा दर्ज

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड बलिया बुजुर्ग पंचायत वार्ड संख्या 15 कन्नौज गांव के दबंग अजुर्न प्रजापति द्वारा आंगनबाड़ी आवेदिका प्रियंका कुमारी एवं उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। डरी सहमी आवेदिका ने थाने में सनहा दर्ज करवाया है।

पीङिता ने बताया कि आरोपी मुबंई में बिहार से मजदूर ले जाकर तेल कंपनियों में कार्य करवाता है। बलिया बुजुर्ग वार्ड संख्या 15 कन्नौज गांव में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली होनी थी। रुपये के बल पर दबंग अजुर्न प्रजापति द्वारा सीडीपीओ की मिलीभगत से पिछड़ा जाति की सीट को बदलकर अतिपिछड़ा जाति का सीट  करवा दिया गया। इसके बाद अजुर्न प्रजापति के द्वारा रुपये के बल पर अपनी चचेरी पतोहू की अवैध रुप से बहाली करवाने की कोशिश की गई लेकिन इसका विरोध किया गया।

अंत में डीडीसी ने वरीय पदाधिकारियों से जांच करवाकर रोस्टर को बदलने का आदेश दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही दबंग अजुर्न प्रजापति द्वारा बार बार आवेदिका को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी जबकि उसके पति और ससुर को झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही गई।। धमकी के बाद आवेदिका ने थाने में आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सनहा दर्ज कर  उचित कार्रवाई की जायेगी।

डीएम से की नल-जल योजना में अनियमित्ता की शिकायत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड में नल-जल योजना का हाल काफी बुरा है। योजना का सही लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा हैं। वार्ड सदस्य और सचिव की मिलीभगत से जहां सरकार को चूना लगाया जा रहा है वही पदाधिकारियों द्वारा पंचायतों में जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही हैं। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा हैं।

सबसे बुरा हाल पीएचईडी विभाग का है। फतेहपुर, पचरुखी, बरेव, बलिया बुजुर्ग पंचायतों में नल-जल के तहत पानी पहुंचाने का जिम्मा पीएचईडी को सौंपा गया लेकिन इन पंचायतों के वार्ड में पड़ने वाले आधे घरों में पानी पहुंचा तो आधे घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ हैं। शिकायत के बाद भी इन विभागों के जेई से लेकर पदाधिकारी तक नहीं सुनते।

अकबरपुर में कार्यरत पीएचईडी विभाग के जेई सुमित कुमार बताते हैं कि हम अभी नये हैं इसलिए कौन सा पंचायत में पीएचईडी से कार्य हो रहा हैं हमें नहीं पता। जबकि हककीकत यह हैं कि जेई सुमित कुमार को अकबरपुर में योगदान किये दो माह से अधिक समय बीत चुका हैं। जेई के इस बयान से आमलोग हतप्रभ हैं।

अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा पंचायत की खनपुरा वार्ड संख्या 07 में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा 80 फीट बोरिंग कराया गया। जहां एक घंटे में एक बाल्टी पानी भर पाता हैं। ग्रामीण छोटू यादव ने बताया कि वार्ड सदस्य और सचिव ने मिलीभगत कर उस जगह बोरिंग कर दिया जहां पानी बहुत कम था। मात्र 80 फीट बोरिंग किया गया हैं। जो काफी कम हैं। ऐसे में हर घर  नल का जल घरों तक पहुंचेगा कहना मुश्किल है। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड सदस्य अपने खेत में पटवन को लेकर उस जगह पर बोरिंग किया हैं। इससे वार्ड के लोगों को फायदा नहीं हैं। वार्ड सदस्य अब जेई से मिलकर मापी पुस्तिका भरवाने में लगे हुए हैं। इस बावत छोटू यादव ने डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों के पास आवेदन देकर जांच की मांग की है।

कृषि भवन में किसान चौपाल का आयोजन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय सह पंचायत के कृषि भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया अफरोजा खातुन ने की। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसानों को कृषि के नई तकनीक की जानकारी उपलब्ध करायी।

पशुपालन पदाधिकारी डॉ शिवम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पशुपालन के लिए सरकार द्वारा अनुदान उपलब्ध करायी जा रही है। इसके साथ ही बैंकों से ॠण व बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। कृषि से ही पशुपालन जुङे रहने के कारण किसान इससे अतिरिक्त आमदनी करने के साथ कंपोस्ट खाद देकर  खेतों की उर्वरा शक्ति को बढा सकते हैं। कृषि के साथ पशुपालन पुरानी परंपरा रही है। दूध को अमृत माना गया है और इसकी प्राप्ति तभी संभव है जब पशु पालन किया जाये। उन्होंने बरसात के पूर्व पशुओं का टीका करण कराने पर बल दिया।

कृषि समन्वयक आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि फिलहाल बारिश नहीं होने से खेतों में धान का बिचङा गिराने का काम ठप है। बरसात होते ही बिचङा की मांग में तेजी आएगी। उन्होंने कम समय में उपज देने वाले बिचङे के उपयोग पर बल दिया।

एटीएम महताब आलम ने सभी किसानों से निबंधन कराने पर बल देते हुए कहा कि अब जल्द ही वैसे किसानों को जिनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है केन्द्र सरकार पेंशन योजना आरंभ करने जा रही है  और यह तभी संभव है जब उनका निबंधन होगा। इसके साथ ही डीजल अनुदान से लेकर खाद-बीज आदि के लिए भी निबंधन अनिवार्य है। अबतक निबंधन न कराने वाले किसानों से उन्होंने निबंधन अनिवार्य रूप से कराने की अपील की।

किसान सलाहकार प्रदीप कुमार ने फसल लगाने के पूर्व मिट्टी जांच पर बल देते हुए इससे होने वाली खूबियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर पंचायत के भारी संख्या में मौजूद किसानों के प्रश्नों का समाधान किया गया।

सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत, जाम

नवादा : जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के पेश मोड़ के पास एक पांच वर्षीय छात्र की मौत सड़क दुर्घटना में सोमवार को हो गयी।मृतक सत्यजीत राज पेश निवासी अमीरक राजवंशी का इकलौता पुत्र था।

वह गया जिले के अतरी थानाक्षेत्र के कचहरा गांव से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। पेश मोड़ पर टेम्पो से उतरकर घर जाने के लिए सड़क किनारे जा रहा था। उसी समय तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने बच्चे को बुरी तरह से कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने खदेड़कर ट्रैक्टर और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बच्चे की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर राजगीर जेठीयन मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ कुमार विमल प्रकाश, हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार, इंस्पेक्टर सूर्यमणि राम, डीएसपी विजय कुमार झा घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर लोगों को शांत किया। बीडीओ राजीव रंजन ने मृतक के पिता को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये का चेक दिया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि अजित कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के पिता को तीन हजार रुपये दिया। तब कहीं जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।

आपदा के समाने बौना पड़ता गया कृत्रिम साधन

नवादा : जिले के सदर अस्पताल नवादा में शाम से ही अफरातफरी का आलम था। एक-एक कर जिदगी-मौत से जूझते मरीज पहुंच रहे थे। मरीजों के साथ आने वाले परिजन इसे लू का शिकार बता रहे थे। चिकित्सक मरीजों का इलाज शुरू कर रहे थे। कुछ देर बाद मरीजों की मौत और शवों का अस्पताल के आपातकालीन कक्ष से बाहर निकलने का सिलसिला आरंभ हो गया। कुछ की मौत हीट स्ट्रोक तो कुछ की अन्य कारणों से होना अस्पताल प्रबंधन बता रहा था। चंद घंटे में इतनी संख्या में मौत की खबर के बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आया।

पहले एएसपी अभियान के साथ एसडीएम सदर अनु कुमार पहुंचते हैं। वार्ड के अंदर गर्मी की स्थिति देख दोनों अधिकारी सकते में आ जाते हैं। कूलर की व्यवस्था के लिए फोन घुमाने का दौर शुरू हो जाता है। कई एजेंसी वालों से संपर्क किया जाता है, लेकिन कहीं से भी बेहतर रिस्पांस नहीं मिलता है। तब टेंट दुकान से संपर्क कर किराए पर कूलर मंगाने का प्रयास किया जाता है। इस बीच डीएम कौशल कुमार का भी आगमन होता है। वार्डों का निरीक्षण करने के बाद डीएम सिविल सर्जन कक्ष में आपात बैठक कर स्थिति से निपटने पर मंथन शुरू करते हैं। तय होता है कि जितने भी गंभीर मरीज हैं सभी को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाए। एंबुलेंस की खोज शुरू हो जाती है। एंबुलेंस कम पड़ने लगे तो सड़क पर से निजी चारपहिया वाहनों को पकड़ कर मंगाया जाता है।

इस बीच भाड़े के दर्जन भर बड़े-बड़े कूलर अलग-अलग वार्डों में लगा दिए जाते हैं। मरीजों के लिए जार का ठंडा पानी भी मंगाया जाता है। एंबुलेंस व अन्य वाहनों का जुगाड़ हो जाने के बाद मरीजों को भेजने का काम शुरू किया जाता है। कुल 13 मरीजों व उनके परिजनों को एंबुलेंस व विशेष वाहन से पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है। पीछे से डीएम, सिविल सर्जन व अन्य अधिकारी भी पावापुरी के लिए कूच कर जाते हैं। जाते-जाते डीएम तीन की लू से मौत की पुष्टि करते हैं। शेष की मौत की वजह दूसरा रोग बताते हैं।

हालांकि सुबह होते-होत मृतकों की संख्या अधिकारिक रूप से 7 बताई जाती है। 10 बजे से 01 बजे रात तक करीब 4 घंटे के प्रशासनिक जद्दोजहद के बीच सदर अस्पताल में उपलब्ध साधन-संसाधन प्राकृतिक आपदा के समक्ष बौना दिखाई पड़ता है। इस दौरान कुछ समाजसेवी भी प्रशासन का हाथ बंटाते दिखे।

नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार, आरपी साहू, पवन कुमार, महेंद्र कुमार आदि ने कूलर व ठंडा पानी की व्यवस्था कराई।

नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती होंगे लू के मरीज

नवादा : सदर अस्पताल में जगह की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने वहां की व्यवस्था का हाल जाना। डीएम कौशल कुमार ने अस्पताल पहुंचकर खाली जगह की तलाश में नशा मुक्ति वार्ड में खाली पड़े 10 बेड को इसके लिए तैयार रखने को कहा। इस वार्ड का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि यहां एक एसी व तीन पंखा लगा हुआ है। दो कुलर का और इंतजाम कर लिया जाए। ताकि जरूरत के हिसाब से आए मरीजों को यहां सुरक्षित भर्ती किया जाए।

उन्होंने सीएस को निर्देश दिया कि लू लगे मरीज के वार्ड या चेंबर में तापमान नियंत्रित करने की पूरी व्यवस्था की जाए। साथ ही हर जगह पानी की भी व्यवस्था करने को कहा।

सदर अस्पताल में 10 कुलर लगाया गया, ठंडा पानी भी दिया जा रहा

सदर अस्पताल में गर्मी को देखते हुए 10 कूलर लगाया गया है। जिला प्रशासन के स्तर से ये सारे कुलर उपलब्ध कराए गए हैं। सर्जिकल वार्ड से लेकर इमरजेंसी वार्ड, डाक्टर रूम में इन कुलर को लगाया गया है। इससे यहां भर्ती मरीजों को काफी लाभ मिला है। बड़े कुलर में ठंडा पानी भरा जा रहा है। इसके साथ ही ठंडे शीतल पेयजल की भी व्यवस्था वार्डों में की गई है। ताकि लोग वार्ड से ही पानी पी सकें।

सीएस ने रविवार को सभी मरीजों की वेड पर ओआरएस का 2-2 पैकेट दिलवाया। मरीज के अभिभावक से कहा गया कि वे अपने-अपने मरीज को ठंडे पानी में ओआरएस का घोल घंटा-दो घंटा पर जरूर पिलाएं। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।

युवक ने की आत्महत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव में सुरेंद्र राजवंशी(35वर्ष) ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। चुकी पति और पत्नी के बीच मे मनमुटाव की बात सामने आ रही है। ऐसे में गंभीरता से जांच किया जा रहा है। यह घटना माधोपुर में हुई है नीम का पेड़ गांव के फरक्का पर है।

आश्चर्य तो यह कि जिस ट्रैक्टर से शव नवादा भेजा जा रहा था चालक वाहन को थाना गेट पर छोड़ फरार होने में सफल रहा। बाद में दूसरे चालक की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा जा सका।

वृध्दा पेंशन की आस में लाचार वृध्दा ने दम तोड़ा

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत में वृध्दा पेंशन की आस में एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका बृध्दा पेंशन पाने की चाहत में पिछले 24 महीना से गरीबी औऱ लाचारी का दंश झेल रही थी। हिसुआ नगर के वार्ड नम्बर 17 की 80 वर्षीया महिला केशरी देवी महिला का पेंशन विगत दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण वह भुखमरी के कगार पर आ गयी थी। जीवन की अंतिम क्षणों के दिन गिन-गिन कर गुजारा करने वाली महिला केसरी देवी का इस तपती धूप में मौत हो गई। वह पेंशन की आस लगाए बैठी थी परंतु बैंक में जब से खाता गया तब से उनको पेंशन नहीं मिला था।

वह अक्सर पेंशन का पता करते रहती थी। जब वह जीवित थी तो ब्लॉक औऱ बैंक का काफी चक्कर लगाया। वार्ड पार्षदों से भी बार-बार गुहार लगाती थी पर जब उनकी सेहत खराब हुई तो वह काल के गाल में समा गयी। वार्ड पार्षद माधवी देवी ने उनकी मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ हीं उस वार्ड के पूर्व वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता घर जाकर परिवार वालों को सांत्वना देते हुए शोक प्रकट किया है।

आंगन ऐप का नहीं हो रहा उपयोग

नवादा : जिले में विभाग की लापरवाही व पदाधिकारियों का खुद को बचाने के कारणों से आंगन ऐप का उपयोग नहीं हो पा रहा है। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों की लच्चर व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है।

इस ऐप के जरिए प्रतिदिन सुपरवाइजर को केन्द्रों की जांच कर सीडीपीओ इसकी रिपोर्ट देनी है और सीडीपीओ आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच और निरीक्षण रिपोर्ट आंगन ऐप के जरिए अपडेट करेगी। इसमें बच्चों के साथ खुद की तस्वीर भी भेजनी है। जिससे साबित हो सकेगा कि जांच अधिकारी ने केन्द्र पर पहुंच कर जांच किया है। आंगनबाड़ी केंद्रों के सही तरीक़े से संचालन के लिए यह जांच आवश्यक किया गया है। इसके तहत सीडीपीओ को मात्र पांच विंदुओं पर ही जांच करनी है। ऐप से आंगनबाड़ी केन्द्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी मिलती है। जिसके आधार पर केंद्र के संचालन में गुणात्मक सुधार व मानिटरिंग होती है।

सीडीपीओ द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जिला स्तर पर प्रतिवेदन की समीक्षा भी की जाती है। मुख्य रूप से स्थलीय स्थिति पर नजर रखने के लिए ही इस आंगन ऐप की शुरुआत किया गया है। ऐप के प्रयोग का लक्ष्य था कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के कामकाज की निगरानी भी की जा सके। आंगनवाड़ी केंद्र खुली है या नहीं, केंद्र पर उपस्थित बच्चों की संख्या कितनी है, बच्चों को सुबह का नास्ता दिया जाता है या नहीं, मेनू के अनुसार भोजन बन रहा है या नहीं तथा केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं का स्तर क्या है। पर विभाग की लापरवाही के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।

इसी का नतीजा है कि आज भी आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिति में संतोष जनक सुधार नहीं हो पा रहा है। तथा अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति इन दिनों बद से भी बदतर होकर रह गई है। न तो वे नियमित खुलते हैं और न ही केन्द्रों पर बच्चे ही रहते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो यह विभाग सिर्फ पदाधिकारियों व आंगनवाड़ी केंद्र की संचालिकाओं के लिये  खाओ-पकाओ विभाग बनकर  रह गया है

गली में नाली की पानी का जमाव होने से महामारी की आशंका

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल  थाना क्षेत्र के ओखरिया गांव में दबंगों द्वारा कुछ कमजोर तबके के ग्रामीणों की घर से निकलने वाली सरकारी नाली की पानी को बीच गली में ही रोक दिया गया है। जिससे इस महल्ले के लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। साथ ही गली में जमे नाली की गंदी पानी से उत्पन्न हो रहे सङांध से मुहल्ले में महामारी फैलने की संभावना भी बनने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा अपने ही बगलगीर जितेन्द्र सिंह की जमीन को जबरन हङपने के मकशद से ऐसा षड्यंत्र रचने का काम किया गया है। ताकि तंग व तवाह होकर उस पीङित व्यक्ति द्वारा उस दबंग को अपनी जमीन देने को मजबूर होना पङे। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दबंग व्यक्ति द्वारा कई माह पूर्व भी गांव के करीब आधा दर्जन लोगों की घरों से निकलने वाली सरकारी नाली की पानी को रोक दिया गया है।

पीङित जितेन्द्र सिंह व विजय सिंह सहित अन्य पीङितों द्वारा इस.संबंध में स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार भी लगाया गया। पर किसी भी पदाधिकारी ने इस मामले में न्याय देना उचित नहीं समझा। नतीजन करीब छ: माह से उस दबंग व्यक्ति द्वारा इन गरीब व कमजोर  तबके के लोगों की घरों निकलने वाले नाली को रोक रखा गया है। जिसका खामियाजा गांव के पूरे ग्रामीणों को भुगतना पङ रहा है। तथा गांव में महामारी फैलने की आशंका बन गई है। पीङितों ने इस समस्या के प्रति डीएम तथा एसपी नवादा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।

बिजली की चपेट में आये गया के युवक का पीएचसी में चल रहा ईलाज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाने के पास ट्रक से गिट्टी खाली करने के क्रम में ट्रक का खलासी बिजली की चपेट में आकर जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उसका प्राथमिक  उपचार चल रहा है। जख्मी युवक विनय कुमार गया जिले के ढोलकविगहा गांव का रहने वाला है। तथा ट्रक पर रहकर खलासी का काम करता है।

बताया जाता है कि गिट्टी खाली करने के लिए जैसे ही उस युवक ने ट्रक के उपर चढ़ा कि उपर से गुजर रही प्रवाहित हो रहे बिजली की तार के सम्पर्क में आ गया। तथा बिजली के झटके के कारण वहां से नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयोग अच्छा था कि पूरे ट्रक में बिजली प्रवाहित नहीं हुई,अन्यथा उसकी मौत भी हो सकती थी। फिलहाल पीएचसी के चिकित्सकों द्वारा जख्मी युवक की स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।

सेन्टिंग से दबकर गृहस्वामी की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में नवनिर्मित मकान की ढलाई के बाद सेन्टिंग खोलने के क्रम में गृहस्वामी रघु मरांडी की मौत उससे दबकर हो गई।

बताया जाता है कि रघु मरांडी अपनी मकान की ढलाई करने के पश्चात रविवार को छत का सेन्टिंग खोलने का काम कर रहा था।इसी बीच अचानक पूरा सेन्टिंग उसके उपर  ही आ गिरा। जिससे दब जाने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर महुडर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामवालक यादव ने गायघाट पहुंच कर मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत् मिलने वाला सरकारी राशि उपलब्ध कराया।

स्कूली बच्चों संग लोगों ने निकाली शिक्षा की प्रभातफेरी

नवादा : बुद्धिजीवि विचार मंच की ओर से सदर प्रखंड नवादा के झिटकौरा गांव में शिक्षा जागरुकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में गांव के छोटे-छोटे बच्चों के संग बड़े लोगों ने भी हिस्सेदारी दी।

इस गांव में अनेकों बार यह कार्यक्रम पहले भी किया जा चुका है। झिटकौरा अनेक टोलों में बंटा एक बड़ा गांव है। इस प्रभातफेरी में सभी टोलों के बच्चे शरीक हुए। सुबह में हुआ शिक्षा जागरूकता का यह कार्यक्रम अच्छा नजारा दिखाई दे रहा था। इस कार्यक्रम के जरिए गांव वालों से अपने सभी बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की गई। लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. सुनीती कुमार के अलावा नवादा से प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, बिपलेन्द्र यादव, शिक्षक अवधेश कुमार, रामविलास प्रसाद, राजू रंजन कुमार, अरूण कुमार पुष्कर, पवन कुमार, ए.के.गुरू और समाजसेवी रूमी ने भाग लिया राजू कुमार के शिक्षा जागरूकता गीतों ने ग्रामीणों को खासा प्रभावित किया।

पानी के लिए लोगो ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है। प्रतिदिन पानी की मांग को ले आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कहीं न कहीं पथ को घंटों जाम किया जा रहा है। ताजा मामला वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अपसङ पंचायत की जमुआंवा गांव की है जहां के ग्रामीणों ने वारिसलीगंज- बरबीघा पथ को जामकर दिया । इसके साथ ही प्रशासन न विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पथ जाम के कारण नवादा, वारिसलीगंज, बरबीघा, शेखपुरा आदि स्थानों के लिये आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है। आरोप है कि नल-जल योजना से कराये गये बोरिंग के फ़ेल होने से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझने को मजबूर होना पङ रहा है ।

छह बजे से जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही। शाहपुर ओपी थानाध्यक्ष व वारिसलीगंज बीडीओ द्वारा जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन व समस्या का समाधान कराने का आश्वासन के छह घंटे बाद जाम को वापस लिया गया।