Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

17 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

नलजल योजना कार्य में कोताही बरतने वाले मुखिया व वार्ड सदस्यों पर होगी प्राथमिकी

  • समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को स्वच्छ पेयजल देना योजना का मुख्य उद्देश्य

चंपारण : बेतिया, बिहार के मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनान्तर्गत ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का उदेश्य समाज के प्रत्येक वर्ग के नागरिक को स्वच्छ पेयजल देकर गरीमापूर्ण जीवन से आच्छादित करना है। इस अति महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। इनके विरूद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार मंगलवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में क्रियान्वित नल-जल योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं की जिलास्तर से दल का गठन करते हुए वृहत रूप से जांच करायी गयी तथा प्रतिवेदन के आलोक में विभिन्न कार्रवाई की गयी है। इसके बावजूद कई जगहों से गैर मानक सामग्री का प्रयोग, ठेकेदारी/बिचैलियों के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन, कमजोर गुणवता आदि अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हो रही है।

जिला पदाधिकारी ने मंगलवार को लौरिया प्रख्ंाड के सिंहपुर सतवरिया पंचायत के वार्ड संख्या04 एवं 10, नरकटियागंज प्रखंड के गोखुला पंचायत के वार्ड नंबर-01 एवं शिकारपुर पंचायत के वार्ड नंबर-01 में नल जल योजना का कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण संबंधित मुखिया, वार्ड सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने का निदेश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि अनियमितता एवं कोताही बरतने वाले जनप्रतिनिधियों, कर्मियों के विरूद्ध न केवल एफआईआर की जायेगी बल्कि नीलाम पत्र वाद दायर कर राशि की रिकवरी भी की जायेगी। उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीओ को नल-जल योजना अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में नल-जल एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में सिर्फ पेवर ब्लाॅक का उपयोग ही करना है, पीसीसी या अन्य माध्यमों का उपयोग नहीं करना है। इसका उल्लंघन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि नल-जल योजना अंतर्गत कराये गये कार्यों का शत-प्रतिशत एमबी इस महीना के अंत तक पूर्ण हो जाना चाहिए। इस कार्य में तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्राप्त शिकायतों के आलोक में जांच कर त्वरित निराकरण भी कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। उपर्युक्त बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सभी एसडीएम, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी शामिल हुए।

अवधेश कुमार शर्मा

असंतोषजनक कार्य करने वाले सात ग्रामीण आवास सहायकों से कारण पृच्छा

चंपारण : बेतिया, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि आवास योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत लंबित कार्यों को अविलंब पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संबंधित ग्रामीण आवास सहायकों एवं अन्य कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा असंतोषजनक कार्य करने वाले 07 ग्रामीण आवास सहायक अजय कुमार, चेतनारायण पटवारी, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, संजीव तिवारी, संदीप सुमन, नितेश कुमार, जयदेव पासवान से शोकाॅज किया गया है। साथ ही लंबित मामलों आवास निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने का निदेश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने सभी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों को एक सप्ताह के अंदर सभी अस्थायी पलायन एवं भूमिहीन लाभुकों की जांच करते हुए लाभुकवार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को स्वीकृत, लंबित किस्तों का भुगतान एवं आवास पूर्ण में कम प्रगति वाले ग्रामीण आवास सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही आवास पूर्ण में अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले ग्रामीण आवास सहायकों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का भी निदेश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया है। समीक्षा के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि प्रथम किस्त भुगतान के एक वर्ष उपरांत भी कई लाभुकों द्वारा अबतक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। ऐसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए इनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा प्रथम किस्त भुगतान के 12 माह के उपरांत भी 100 से अधिक आवास अपूर्ण रखने वाले ग्रामीण आवास सहायकों को एक सप्ताह में 25 आवास पूर्ण कराने, 100-50 के बीच आवास अपूर्ण रखने वाले को 20 आवास पूर्ण कराने, 50-25 के बीच आवास अपूर्ण रखने वाले को 10 एवं 25 से कम आवास अपूर्ण रखने वाले को 05 आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है।

अवधेश कुमार शर्मा

मोतिहारी में दोस्त को बिजली का शाॅक देकर मौत की निंद सुलाया

  • पुलिस ने हत्या आरोपित को किया गिरफ़्तार

चंपारण : मोतिहारी के बरियारपुर हवाई अड्डा मोहल्ले में एक कलयुगी दोस्त ने अपने ही दोस्त को बिजली का शॉक देकर कर उसे मौत की निंद सुला दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वही पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बिजली तार को बरामद कर लिया है। वहीं इसके अलावे घटना में संलिप्त होने की आशंका पर एक होमगार्ड के जवान से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक कोटवा थाने के जसौली गाव का अर्जुन कुमार उर्फ सुग्रीव बताया गया है। वही गिरफ्तार उसका दोस्त कल्याणपुर का ही शमीम आलम है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हवाई अड्डा मोहल्ले में वह मकान अर्जुन का ही है जिसमें दोनो रहते थे। सोमवार की रात अर्जुन को नशा देकर उसके हाथ व पैर के अंगूठा में बिजली का करंट दे कर उसकी हत्या कर दी गई। बिजली के तार को पुलिस ने घर के छज्जा से बरामद किया है। इसके साथ ही हत्यारे ने अपना व अर्जुन का मोबाइल फोन शौचालय की टंकी में फेंक दिया । मामले में शमीम का सहयोग करने को लेकर नगर थाने में तैनात एक होमगार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। दोनो पकड़े गए आरोपियों से डीएसपी सदर अरुण कुमार गुप्ता पूछताछ कर रहे है।

राजन दत्त द्विवेदी

महासंपर्क अभियान को लेकर विधायक ने किया बैठक

  • प्रधानमंत्री की उपलब्धि पर की चर्चा, कार्यकर्ताओं में वितरित किये गए पत्रक

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के प्रखंड बगहा-1 अंतर्गत परसौनी चौक पर मंटू सिंह मार्केट परिसर में भारतीय प्रशासनिक सेवा से निवृत, बगहा विधायक राघव शरण पांडेय ने महासंपर्क अभियान को लेकर बैठक किया। जिसमें बगहा विधायक राघव शरण पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के दिये पत्र का वितरण बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच किया गया। इसके साथ ही मोदी 2 की उपलब्धि की चर्चा भी की गई। उपर्युक्त पत्र के सम्बंध में लोगों को विधायक ने जानकारी दी। इस बैठक का संचालन नन्हे मिश्रा ने किया, जबकि अध्यक्ष बृजेश साह, बच्चा पांडे, दिनेश राव, बब्लू मिश्रा एवं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

साईबर फ्राॅड ने एटीएम से 47,700 रुपए उड़ाए

  • पुलिस मामले में कर रही छापेमारी, खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

चंपारण : तुरकौलिया, इन दिनों साईबर फ्राॅड का रघुनाथपुर ओपी थानाक्षेत्र में चांदी कट रही है । और पुलिस प्रशासन के लोगों में कुंभकर्णी नींद गुंज रही है। बताते चलें कि रघुनाथपुर ओपी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआई एटीएम केंद्र में सोमवार को साईबर फ्राॅड के सदस्य ने भलुआ गांव निवासी सुमेर पासवान का एटीएम कार्ड हेराफेरी कर आसानी से निकल गया और उसी एटीएम कार्ड के द्वारा अन्य एटीएम केंद्र से 47 हजार,700 सौ रुपए उड़ा लिए। मामले को लेकर भलुआ गांव निवासी सुमेर पासवान रघुनाथपुर ओपी थाने में अज्ञात साईबर फ्राॅड के खिलाफ एक आवेदन दिया है। आवेदन में बताया कि रघुनाथपुर पीपल चौक के नजदीक एसबीआई एटीएम केंद्र में रुपए निकालने गया था।

जहां पूर्व से एटीएम केंद्र में एक युवक रुपया निकालने के बहाने खड़ा था । वही उस युवक से रुपए निकालने में सहयोग कराया । तत्पश्चात उस समय मेरे एटीएम कार्ड से रुपए नही निकल सका । और उसी दौरान फ्राॅड ने एटीएम कार्ड वापस किया और आसानी से निकल गया। बाद में देखें तो एटीएम कार्ड मेरा नहीं बल्कि श्रृषभ राठौर के नाम का एटीएम कार्ड था ।

वही हो-हल्ला किया जब तक फ्राॅड ने दूसरे जगह पहुंच मेरे एटीएम कार्ड के द्वारा खाते से 47 हजार,700 सौ उड़ा लिया । मोबाइल पर मैसेज आने के बाद मेरा बेचैनी बढ़ गई। इस बाबत ओपी प्रभारी कंचन भास्कर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर त्वरित कारवाई करते हुए एटीएम केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला गया है। जिसके आधार पर साईबर फ्राॅड के सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

ओमप्रकाश मिश्र

जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर अमल कर प्रशासन करे शीघ्र कार्रवाई : मंत्री

  • बैठक में जिला प्रशासन के कार्यों की हुई सराहना

चंपारण : मोतिहारी, राधाकृष्णन भवन में आज प्रभारी जिला मंत्री विनोद नारायण झा की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी संबंधी समीक्षा बैठक हुई । मंत्री ने कोविद 19 के कारण उप्तन्न आपातकालीन परिस्थितियों से प्रभावकारी ढ़ंग से निपटने में जिला प्रशासन की भूमिका की सराहना की। कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारी क्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर जिला प्रशासन अवश्य गौर करेगा एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर डीएम एस के अशोक ने बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बाइस बाढ़ प्रवण अंचलों में संभावित संकटग्रस्त समूह का आकलन कर लिया गया है।वर्तमान में उपलब्ध सरकारी नाव की संख्या 54 एवम् इकरारनामा किए गए निजी नाव की संख्या 153 है।संसाधन मानचित्रण कर लिया गया है एवम् शरण स्थली के रूप में अंचलबार समेकित रूप से 347 उच्चे स्थलों की पहचान की गई है।पीएचईडी,विभाग के सौजन्य से हैंडपंप का संधारण कार्य प्रगति पर है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु मोबाइल मेडिकल टीम का गठन कर लिया गया है।बाढ़ पूर्व तैयारी क्रम में सभी संबधित विभागों को आपदा प्रबंधन की सभी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

तटबंधों की सतत निगरानी की जा रही है। तटबंध के प्रत्येक किलोमीटर पर गृह रक्षको की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बैठक में सांसद संजय जायसवाल, विधायक राजेन्द्र कुमार, रामचन्द्र सहनी, विधायक शचींद्र प्रसाद सिंह, विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, विधान परिषद सदस्य राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता आदि ने बाढ़ पूर्व तैयारी क्रम में अपने विचार व सुझाव से जिला प्रशासन को अवगत कराया।

जिला प्रशासन से किए कार्यों की ली जानकारी

बैठक में कोविद 19 से निपटने में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वर्तमान में कोविद 19 से प्रभावित व्यक्तियों की सं. तीस है। एक सौ बीस व्यक्ति कोविद 19 से मुक्त हो चुके हैं एवं उसकेे कारण मृत व्यक्ति की संख्या एक है। स्क्रीनिंग की कुल संख्या 696903 है। कोरोना से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति साफ सफाई का ध्यान रखे व मास्क पहने।तदनुसार पंचायत राज विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में ग्राम पंचायत में प्रतेयक परिवारों के बीच मास्क/साबुन का वितरण कार्य प्रगति पर है।

प्रवासी श्रमिको में 34007 को किया जॉब कार्ड निर्गत

कोरोना के कारण जिला में आगंतुक श्रमिको की स्किल मैपिंग कर ली गई है। संग रोधी केंद्रो पर आवासित श्रमिको में से 34007 को जॉब कार्ड निर्गत किया गया है एवं वर्तमान में सत्रह हजार नौ सौ सोलह आगंतुक श्रमिक मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न कार्यों में संलग्न है।

मौके पर सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मनरेगा योजना से प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार तो चेहरे पर लौटी रौनक

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण के डीएम ने सभी पँचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मियों को निर्देशित किया है कि सभी अपने क्षेत्र में रोजगार सृजन करें। जिसमें प्रवासी श्रमिकों को उनके स्कील के अनुरूप कार्य देकर रोजगार उपलब्ध कराएं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर राज्य सरकार की पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से जिल में व्यापक पैमाने पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत नहर, पईन की सफाई कराये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय बेतिया स्थित बेतिया प्रखण्ड के बरवत सेना पंचायत में इसकी बानगी परिलक्षित होती नजर आई है।

प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिल सके, इसके लिए बेतिया प्रखंड अंतर्गत बरवात सेना के मुखिया नवनीत कुमार रंजन ने बताया कि दादा बाबू की चिमनी से मछली लोक तक जाने पईन में काम होने से करीब दो सौ मजदूरों को काम दिया जा रहा है। जिसमें पांच दर्जन प्रवासी मजदूरों को रोजगार का लाभ मिला।

इस पईन से दर्जनों टोला की जल निकासी होती है। जिसमें रूपडीह, डीहा टोला, सरवत लच्छू, बाभन टोला लच्छू मुख्य है। जिससे इस पईन की सफाई से क्षेत्र में जल-जमाव की समास्या दूर होगी। श्री रंजन ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों में दीपू कुमार, दिलीप कुमार, गोपालजी राउत, विनोद राउत, नन्दू राम, बडेलाल कूमार, जगनरायन राम, कृष्ण कुमार ने बताया कि रोजगार मिलने उनकी बेरोजगारी दूर हुई है। इसके लिए प्रवासी श्रमिकों ने मुखिया नवनीत कुमार रंजन को साधुवाद दिया है। इस कार्य की सतत निगरानी विनय कुमार सिन्हा कनीय अभियंता मनरेगा, अरविन्द कुमार भारती, बीएफटी राजेंद्र बैठा कर रहे हैं।

अवधेश कुमार शर्मा

सरकार भवन निर्माण कार्य के लिए किया लेआउट और भूमि पूजन

  • एक करोड़ 24 लाख 23 हजार रूपये से होगा निर्माण पूरा

चंपारण : पताही, पूर्वी पंचायत के वार्ड नं.02 विन टोला के बगल में एक करोड़ 24 लाख 23 हजार रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास आज मुखिया कृष्ण मोहन कुमार ने भूमि पूजन कर किया। जिसके बाद बीडीओ मनोज कुमार ,सीओ रोहित कुमार ,एईओ विभाग के एसडीओ मुरारी कुमार एवं जेई अमित पासवान द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण का लेआउट ईट डाल कर किया।

बीडीओ ने बताया की में 1 करोड़, 24 लाख 23 हजार के लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण का शिलान्यास एवं विभाग से आये अभियंताओं द्वारा लेआउट किया गया है। इसके बाद विधिवत कार्य को शुरू कर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ । साथ ही बीडीओ ने बताया की भवन कार्य पूरा होने के बाद पंचायत के सभी कार्य पंचायत सरकार भवन से ही संचालित होंगे।

बीडीओ ने उपस्थित लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करने और मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया । मौके पर आचार्य विकास नारायण शर्मा,उप मुखिया राजकिशोर साह, चन्द्रभूषण सिंह,जयनारायण गुप्ता, संतोष पाठक,अरविंद कुमार सिंह, कुमोद रंजन, पिंटू तिवारी, विकास कुमार,अर्जुन मंडल, रबींद्र दुबे, श्याम जी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

मुरारी