अब पंचायतों में लगेगा वर्षा मापी यंत्र
बक्सर : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब जिले के पंचायतों में वर्षा मापी यंत्र लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी और सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर यथा शीघ्र सभी पंचायतों में वर्षामापी यंत्र लगाने को निर्देशित किया। सूचना के मुताबिक इसे जिले के कुल 142 पंचायतो में अधिष्ठापित करने का लक्ष्य दिया गया है।
बताया जाता है कि अभी तक 13 पंचायतों में ही वर्षापात मशीन अधिष्ठापित की गई है। गति में तेजी लाने के लिए प्रतिसप्ताह 30 जगहों पर वर्षापात मापी मशीन लगाने का लक्ष्य दिया गया। डीएम अमन समीर टिड्डी दल के संभावित आगमन को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी, वैज्ञानिक एवं कर्मीयो को सचेत रहने की बात कहा। टिड्डी दल से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से करवाने का भी दिशानिर्देश दिया। इससे बचाव हेतु किसानों को प्रशिक्षण के जरिए बचाव की जानकारी दी जायेगी।जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ने बताया कि अभी तक 44% धान के बिछड़े का आच्छादन हुआ है। आच्छादित बीचड़े के लिये समुचित सिंचाई की ब्यवस्था करने की भी हिदायत दिया गया।
डीडीसी अरबिन्द कुमार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जैविक खेती हेतु किसानों को पौधे उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दिया गया है।अब देखना यह है कि जिलाधिकारी ने सोमवार की बैठक में किसान हित में जितना भी दिशानिर्देश दिया है,वह धरातल पर कितना उतारते हैं ये गठित कृषि टास्क फोर्स।बैठक में डीडीसी, सांख्यिकी पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,कृषि वैज्ञानिकों के अलावे अन्य कृषि कर्मी मौजूद रहे।
चन्द्रकेतु पाण्डेय
वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत
बक्सर : आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को युवक की मौत हो गई। यह दुखद हादसा मुफस्सिल थाना के नरबतपुर गांव में शाम के वक्त हुई। ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम तक जब ओमप्रकाश राम का बीस वर्षिय पुत्र मुकेश कुमार राम घर वापस नहीं आया। घर वाले उसकी तलाश में बाधार गए। जहां मवेशियों को लेकर चराने गया था। गांव के बधार में तलाश शुरू हुई। एक जगह वह घायल अवस्था में पाया गया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । मौत बात सुनकर परिवार के लोगों में रोना धोना मच गया।
चन्द्रकेतु पाण्डेय
आपसी झगड़े में पति ने की पत्नी की गोली मार हत्या
बक्सर : पहले प्यार हुआ और फिर शादी। उसी ने गोली मार शारदा की हत्या कर दी। घटना मंगलवार को सिकरौल थाना के गोपपुर गांव में हुई। हत्या पति लालू यादव उर्फ चन्द्रराज द्वारा किए जाने की सूचना है। परिवार वालों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस पहुंची तबतक घर से सभी फरार हो गए। पूछने पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि एक साल पहले इनकी शादी हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। बाद में घर वालों की सहमती से वे साथ रहने लगे। दोनों परिवार एक ही समुदाय के हैं। इसलिए कोई पारिवारिक अनबन नहीं थी।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में अनबन होने लगी थी। और मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे के लगभग शारदा को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके मायके वालों को इसकी सूचना दी है। वह रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत बिशनपुरा गांव की निवासी भुवर यादव की पुत्री थी। खबर लिखे जाने तक शिकायतकर्ता के नहीं होने के कारण अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
चन्द्रकेतु पाण्डेय