Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

17 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों के पत्र के साथ मास्क व साबुन का किया वितरण

सारण : भारतीय जनता पाटी के नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मिश्रा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा शैलेंद्र शेंगर के सहयोग से प्रधानमंत्री 2.0 कार्य काल के पत्र के साथ मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम मौना महाबीर स्थान, मौना चौक, पत्थर बाजार, एवं अशोक नगर लगभग सैकड़ों घरों मे संदेश दिया गया। तथा साथ ही सभी लोगों से लकडाउन मेघरों से न निकले बहुत जरूरी कार्य पडने पर ही घरों से निकले जबकि इस अभियान मे ममता मिश्रा के साथ कुम कुम सिन्हा, अन्जू देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी,कंचन देवी सहित कई अन्य सदस्य सामिल रहे।

जिले में कोरोना संक्रमण से हुई आठवीं मौत

सारण : जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज पिछले कई दिनों से चल रहा था जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत व्यक्ति शहर के बाजार निवासी बताया जा रहा है। मृतक पेशे से किराना व्यवसाई था बताया जाता है कि कई दिनों से पीड़ित का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था। स्थिति में सुधार नहीं होने पर रुबान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन करोना महामारी से बचाया नहीं जा सका। जिसके साथ ही जिले का यह आठवां व्यक्ति है। जिसकी करोना संक्रमण से मौत हुई है।

पुरुष नसबंदी से नहीं होती किसी तरह की शारीरिक व मर्दानगी कमजोरी

सारण : पुरुष नसबंदी का नाम सुनते ही पुरुषों में तरह-तरह की भ्रंतिया सामने आने लगती है। नसबंदी कराने से शारीरिक कमजोरी तथा मर्दानगी में कमी जैसी कई भ्रांतियां पुरुष नसबंदी में बड़ी बाधक भी साबित हो रही है। लेकिन इन भ्रांतियों को दरकिनार करते हुए राजदेव महत्व अहमद मुन्ना ने पुरुष नसबंदी में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। रिविलगंज प्रखंड के मुकरेरा पंचायत के जलालपुर गांव निवासी मोहम्मद मुन्ना तथा राजदेव महतो ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए गुरुवार को दोनों ने नसबंदी कराई तथा समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।

रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूर्या हॉस्पिटल के डॉ डीएनपी सिन्हा ने दोनों की नसबंदी की। नसबंदी के कुछ ही घंटों बाद दोनों व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दोनों व्यक्ति अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। दोनों ने बताया भी नसबंदी के बाद उन्हें किसी भी तरह की कमजोरी नहीं महसूस हो रही है। साथ ही उनका वैवाहिक जीवन में भी कोई अंतर नहीं आया है।

आशा की जागरूकता लाई रंग:

जनसंख्या स्थिरता पखवारा को लेकर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक कर रही हैं। इसी कड़ी में जलालपुर की आशा मंजू देवी अपने रोज के दिनचर्या की तरह लोगों को जागरूक करने घर -घर जा रही थी। इस दौरान आशा मंजू देवी ने गांव के राजदेव महतो और मोहम्मद मुन्ना को पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी दी और दोनों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। आशा की बातों पर अमल करते हुए दोनों पुरुषों ने इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। दोनों को मोबिलाइज करने में जननी सुरक्षा योजना के जिला प्रबंधक अर्जुन कुमार ने आशा को सपोर्ट किया। जिससे दोनों लोगों को पुरुष नसबंदी के लिए तैयार करने में आशा को कामयाबी मिली।

जिले में चल रहा है जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा:

जिले में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस दौरान आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी परिवार नियोजन के साधनों को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ हीं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के साधनों का निशुल्क वितरण भी किया जा रहा है तथा इच्छुक लाभार्थियों की काउंसलिंग भी की जा रही है।

पुरुष नसबंदी कराने वालों को प्रोत्साहन राशि देने का है प्रावधान:

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि पुरुष नसबंदी कराने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। साथ ही पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाले उत्प्रेरक को 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बताया जिन दोनों व्यक्तियों ने अभी नसबंदी करायी है, उन्हें 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही आशा को दोनों व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए प्रति व्यक्ति 400 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

भाजपा नेता की पुत्री ने खुद को मारी गोली, स्थिति गंभीर

सारण : शहर में भाजपा नेता सह स्टडी प्वाइंट कोचिंग संचालक एमके सिंह की पुत्री ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने आप को गोली मार ली। गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए शीघ्र ही पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

जख्मी शहर के नगर थाना अंतर्गत सलेमपुर मोहल्ला निवासी एमके सिंह की 16 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी बताई गई है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। इस मामले में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राकेश कुमार राय ने बताया कि गोली उसके सिर में लगी है प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी कुमारी अपने पिता की लाइसेंस रिवाल्वर लेकर घर के तीसरे मंजिल पर पहुंची थी, जहां उसके द्वारा अपने सिर में गोली मारी गई है। गंभीर स्थिति में उसको पीएमसीएच रेफर किया गया।