17 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

डॉ सीएन गुप्ता ने विधानसभा में उठाया छपरा-हाजीपुर सड़क का मुद्दा

सारण : छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने विधानसभा के कार्रवाई के दौरान अधूरे छपरा हाजीपुर पथ का मुद्दा उठाया। विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री से ये प्रश्न पूछा। विधायक ने कहा की आए दिन सड़क पर धूल होने से दैनिक यात्रियों के साथ-साथ, स्थानीय लोगों को और उस अधूरे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है। विधायक ने अपने पूछे गए तारांकित प्रश्न में कहा की सारण जिलान्तर्गत छपरा हाजीपुर फोरलने का निर्माण विगत 2010 से हो रहा है लेकिन वो कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ। जिससे क्षेत्र का विकास कार्य बाधित है, उस सड़क का निर्माण सरकार कबतक पूरा कराने का लक्ष्य रखती है। विधायक डॉ गुप्ता के इस जनहित मे उठाए गए सवाल का जबाब देते हुए पथ निर्माण मंत्री ने इस कार्य को बहुत जल्दी 2020 तक पूर्ण कराने की बात कही।

जिले में शुरू होगी दवा की होम डिलेवरी सेवा

सारण : छपरा ऑनलाइन मेडिसिन साल्यूशन मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत को लेकर नेहाल अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 21 जुलाई 2019 को रात 8:00 बजे शहर के स्थानीय एकता भवन से इसकी विधिवत शुरुआत की जाएगी जिसको लेकर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के नाम कवी डॉक्टर कमल कैसर, जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, सुनील कुमार तंगा डॉक्टर चारु शिला सिंह मुख्य रूप से हिस्सा लेंगी। वही व्यवस्थापक नेहाल अहमद ने बताया कि इंडि बिहार मेडीकेयर लोगों को सस्ती तथा होम डिलीवरी दवाएं उपलब्ध कराएंगे, जो कि बिहार में सबसे पहले शुरू की जा रही है। जिससे लोगों को सहूलियत और फायदा होगा।

swatva

7 वर्षीया बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म पर जाप ने निकला आक्रोश मार्च

सारण : छपरा जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष शेख नौशाद के नेतृत्व में मांझी थाना क्षेत्र के महुई गांव में 7 वर्षीया लड़की के साथ हुए बलात्कार की घटना के विरोध में आक्रोश मार्च नगरपालिका चौक से नगर थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक तक किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिवार के न्याय के लिए आक्रोश मार्च में भाग लिया। वहीं छात्र नेता शेख नौशाद ने कहा है कि जिस तरह 7 वर्षीया लड़की के साथ 55 वर्ष के दरिंदा ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जिससे सारण की धरती शर्मसार हुई है। मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि इस केस को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से केस की सुनवाई हो और सरकार से भी मांग करता हूं कि गरीब पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद करें। अन्यथा मेरे आंदोलन और तेज होंगे। वही एक सवर में इंडियन यूथ ग्रुप के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता मुजफ्फर इलियास, आसिफ खान और जाप के उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार कि सरकार में अब मां, बहन, बेटी सुरक्षित नहीं है। लगतार इस सरकार में बलात्कार, अपराध की घटनाएं हो रही है और सरकार सोई हुई है।

आक्रोश मार्च में उपस्थित तनवीर खान, अभास यादव, राजकुमार, शेख दिलशाद, एजाज अली, राजनंदनी गुप्ता, अभिषेक कुमार, कमाल असरफ, नाशिर राजा खान, अजित पासवान, नसीम अहमद, ऐजाज आलम, अनिल यादव, आनंद यादव, मंजित कुमार, आरती सहनी, मुकेश कुमार यादव, राजा राईन, तौकीर आलम, तनवीर आलम, इत्यादि सैकड़ों लोग शामील थे।

मालगाड़ी से काटकर युवती ने की ख़ुदकुशी

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा सिवान रेलखंड पर एकमा पश्चिमी ढाला के समीप मालगाड़ी से कटकर एक युवती ने खुदकुशी कर ली। वहीं सूचना मिलते ही जीआरपी ने घटनास्थल का दौरा किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए जीआरपी ने शव को सुरक्षित रखा है। जिसकी सूचना जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद ने दी।

छपरा मुख्य डाकघर में प्रवर अधीक्षक ने पदभार की ग्रहण

सारण : छपरा प्रवर अधीक्षक ललित कुमार सिन्हा के स्थानांतरण के बाद छपरा मुख्य डाकघर के नए प्रवर अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह को नए अधीक्षक का पदभार मिला। साथ ही ललित कुमार सिन्हा को एक समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। वही बताया जाता है कि छपरा डाकघर के यह पहले प्रवर अधीक्षक हैं जिन्होंने आईएस एलाइड परीक्षा के द्वारा आवर अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है।

बरसात के पानी में डूबा युवक, मौत

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के कबीर पार गांव निवासी जगलाल शाह के पुत्र अजीत कुमार बरसात के पानी में अपने दोस्तों के साथ केला के थम से पानी में खेल रहा था। इसी क्रम में युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि खेलने के क्रम में युवक डूब गया। इस बात की पता चलते ही आस-पास के लोग व परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी मशकत के बाद युवक मिला जिसे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माझी लाया जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सीओ ने परिवार की दयनीय स्थिति देखकर सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि देने की घोषणा की।

बजरंग दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अन्य को मिली जमानत

सारण : छपरा जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम के न्यायालय में कोपा थाना कांड संख्या 85/19 सांप्रदायिक हिंसा, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने मामले में गिरफ्तार बजरंग दल के पूर्व प्रदेश संयोजक राहुल मेहता एवं कार्यकर्ता राधेश्याम पांडे तथा मनोज ठाकुर, रंजीत कुमार साह उर्फ रणधीर कुमार की नियमित जमानत याचिका की सुनवाई हुई। सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने चारो अभियुक्तो की नियमित जमानत स्वीकृत कर दिया औऱ 10 हजार के दो जमानतदार देने का आदेश दिया। सरकार की ओर से लोक अभियोजक सुरेंद्र सिंह ने पक्ष रखा और बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रमेश तिवारी, दुर्गेश प्रकाश बिहारी, पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश रंजन श्रीवास्तव ने न्यायालय में पक्ष रखा बताते चलें कि 11 जून 2019 को जलालपुर के अंचल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसको लेकर इन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने 11 जून को इन अभियुक्तो की गिरफतारी हुई थी।

सिविल सर्जन ने चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सारण : छपरा सदर अस्पताल सभागार में सिविल सर्जन तथा चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में  प्रमंडल स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तय किए गए मापदंडों के बारे में जानकारी दी गई। वही सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने के कई उपाय बताए गए। प्रमंडलीय अवर चिकित्सा पदाधिकारी ने तीनों जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को लक्ष्य कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। जिसमें अस्पताल की साफ-सफाई, स्टाफ की व्यवस्था, लेबर रूम का सुसज्जित तथा संसाधन पूर्ण होना। उन्होंने बताया कि मापदंड के तक लक्ष्य पूरा करने वाले अस्पतालों को 5 लाख का इनाम दिया जाएगा। जिसको लेकर 8 मापदंड है जिसका त्रीस्तरीय रैंकिंग होनी है। जहां पहले रैंकिंग में जिला स्तर पर उसके बाद राज्य स्तर पर तथा आखरी रैंकिंग राष्ट्रीय स्तर पर की जाएगी। वही इस अवसर पर एसीएमओ डॉ सरोज सिंह, डीपीएम धीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विषाक्त मिड डे मील हादसे की छठी बरसी पर श्रध्दांजलि सभा का हुआ आयोजन

सारण : छपरा प्रखंड के धर्मासत्ती डामन में मंगलवार को विषाक्त मीड डे मील हादसे के छठी बरसी पर हवन पूजन और श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौत के नींद सोए 23 मासुम बच्चों के परिजन ग्रामीणों के साथ हवन पूजा कर मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। सुबह होते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश सिंह के साथ युवकों की टोली ने बच्चों के स्मारक के आसपास की साफ सफाई में लग गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी छपरा अजय कुमार सिंह, मढौरा एसडीओ विनोद तिवारी, मशरक बीडीओ रनजीत कुमार सिंह, सीओ ललित कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी अनंतनारायण कश्यप भाजपा नेता उपेन्द्र कुमार सिंह, जिला पार्षद पुष्पा सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति गंडामन पहुँचे और ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे हवन पूजन और प्रार्थना सभा में शामिल हुए। फिर परिजनों से बातचीत कर स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कैंडिल जलाया गया। हालांकि इस दौरान ग्रामीण डीएम एवं एसपी सारण के वाहन की राह देखते रहे तभी स्थानीय प्रशासन द्वारा बताया गया कि आवश्यक प्रशासनिक कार्य में व्यस्त होने के कारण डीएम सारण नही पहुँच पाएंगे। मौके पर  मुखिया शशि सिंह, शिक्षा विभाग के साकेश सिंह, उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय के विपिन कुमार, मध्य विद्यालय के प्रधान संजीव कुमार, धीरेन्द्र ठाकुर, अनिमेष मोहन, रहमत अली मंसूरी के अलावे स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। फिर बच्चो ने एक एक कर स्मारक पर कैंडिल जला कर अपने साथियों को याद किया। जानकारी हो कि आज ही के दिन 16 जूलाई, 2013 को विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से नवसृजित विद्यालय गंडामन के 23 बच्चों की मौत हो गयी थी। जबकि 25 बच्चे महीनों अस्पताल में मौत से जंग जीत कर घर वापस आए थे। जो आज भी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य नहीं हुए हैं। घटना के बाद सरकार ने गांव को गोद लिया। गांव के विकास में करोड़ों खर्च हुए। बावजूद अब भी बहुत कुछ करना शेष है।

रोटरी क्लब ने कैदियों के बीच किया चश्मे का वितरण

सारण : छपरा मंडलकारा में बंद 50 कैदियों के बीच आज रोटरी क्लब ने चश्मा का वितरण किया। इन 50 कैदियों की जांच पूर्व में रोटरी क्लब द्वारा ही की गई थी। जिसमें इन कैदियों में दृष्टि दोष पाया गया था। जिसके बाद रोटरी क्लब ने इन कैदियों को जांच के पश्चात आज चश्मा प्रदान किया। चश्मा मिलने के बाद इन कैदियों में खुशी देखी गई। क्योंकि अधिकांश कैदी ठीक से देख नहीं पाते थे और चश्मा मिलने के बाद उनकी आंखों की रोशनी वापस लौट आई। जहां समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुलताना मौजूद रही। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की और कहा कि रोटरी क्लब मानवता की सेवा करने वाला अग्रणी संस्थान है और कैदियों को चश्मा देकर रोटरी क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. बीके सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह के साथ रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ. एपी गौड़, सुमेश कुमार, सुनील कुमार, एडवोकेट पूर्णेन्दु रंजन, एडवोकेट मनोज कुमार मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत जेल के उपाधीक्षक अजय कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here