Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

17 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

फरार कैदी का अबतक नहीं मिला सुराग

नवादा : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान फरार हुए कैदी सोनू राजवंशी का अबतक सुराग नहीं मिल सका है। नगर थाना की पुलिस उसे खोज निकालने में नाकाम है। महज प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इतिश्री समझ रही है। जबकि उसके फरार हुए करीब एक माह पूरे होने वाले हैं। पुलिस उसे खोजने में दिलचस्पी भी नहीं दिखा रही है। ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई सवालों के घेरे में है।

गौरतलब है कि मंडल कारा में बंद सोनू राजवंशी को लू लगने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया था। 20 जून की अहले अस्पताल स्थित शौचालय की खिड़की को तोड़ कर वह भाग निकला था। इस बाबत जेल प्रशासन की तरफ से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए अबतक सार्थक प्रयास नहीं किया जा सका है। फलस्वरुप वह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

कैदी पर है संगीन आरोप

फरार हुए कैदी सोनू के विरुद्ध हिसुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज है। उसपर सुप्तावस्था में नाबालिग को अगवा के बाद दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप है। घटना को अंजाम देने के बाद उसने शव को गांव के ही श्मशान में दफन कर दिया था। इसमें उसके दोस्त गोरेलाल राजवंशी की भी सहभागिता थी। 20 मई को दोनों को हिसुआ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यहां बता दें कि 21 मई को भी सोनू हिसुआ थाने के शौचालय से फरार हो गया था। हालांकि तब 12 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

चार सुरक्षाकर्मी हुए थे निलंबित

सदर अस्पताल से कैदी के फरार होने के मामले में जेल प्रशासन ने इसे लापरवाही मानते हुए चार सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया था। कक्षपाल महेंद्र कुमार, अरविद भगत, रविद्र कुमार और होमगार्ड जवान रामधनी प्रसाद को निलंबित किया गया था।

क्या कहते हैं अधिकारी?

फरार हुए कैदी की गिरफ्तारी के लिए एसपी से अनुरोध किया गया है,रामविलास दास, जेलर, मंडल कारा।

मवेशिओं के टीकाकरण का शुभारंभ

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में पशु टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू किया गया। पशु चिकित्सक डॉ जितेन्द्र कुमार ने नारदीगंज स्थित पशु अस्पताल मेंमवेशियों को टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होने बताया कि मवेशियो को गलाधोंटू, लगड़ी रोगसें वचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण से सभी प्रकार के मवेशिओं को काफी फायदा होगा। खासकर इस टीकाकरण से बरसात के समय मवेशिओं में होने वाले जानलेवा बीमारी लगड़ी, गलाघोंटु रोग से बचाया जा सकता है। यह टीकाकरण मवेशी को बीमारी होने से पहले दिया जाता है। जब मवेशी बीमारी हो जाता है, तब दवा का असर कम होता है। इस रोग में मवेशियों को बुखार होना, गला फूलना, खाना कम खाना व श्वास लेने में परेशानी होना शुरू हो जाता है।

अभियान के तहत 17 से 31 जुलाई 2019 तक पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। प्रखण्ड में 19 हजार मवेशिओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने पशुपालको से अनुरोध किया है कि अपने अपने मवेशी को रोग से वचाव के लिए यह टीका अवश्य लगाये। टीकाकरण मे टीकाकर्मी अरविन्द कुमार, रंजीत कुमार रौशन, देवनंदन कुमार, मनोज कुमार, विश्वजीत कुमार, राहुल कुमार को पशु टीकाकरण करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।

पुलिस ने मंजौर से बालू लदे पांच ट्रैक्टर किया जब्त

नवादा : जिले केऋ वारिसलीगंज थाना क्षेत्र मंजोर गांव में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह छापेमारी कर पांच अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि गांव स्थित तालाब के पास बालू का अवैध भंडारण कर कालाबाजारी करने की जानकारी पर छापेमारी की गई। इस दौरान तीन ट्रैक्टर का इंजन तथा दो टेलर में लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। अवैध रूप से बालू का धंधा कर रहे लोग पुलिस की वाहन देख भागने में सफल रहा।

इस बाबत जिला खनन निदेशक लाल बिहारी प्रसाद के आवेदन पर वाहन मालिकों के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार दो ट्रैक्टर का इंजन करोबारी लेकर भागने में सफल हो गए।

यहां बता दे कि सरकार द्वारा नदी से 1 जुलाई से तीन माह तक बालू उठाव पर रोक लगाने के बाद वारिसलीगंज के मंजौर गांव में पास रहे नहर से बालू उठाव कर भंडारण कर उसे उचे कीमत पर महीनों से बेचने का काम किया जा रहा था। हालांकि वारिसलीगंज पुलिस कई बार उस अड्डा पर छापेमारी कर कई बालू लदा ट्रक को जब्त करते हुए कारोबारी पर प्राथमिकी भी दर्ज कर चुकी है। बावजूद अधिक धन अर्जित करने की मंशा पालने वाले लोग धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं।

मकान का छज्जा गिरा, आधा दर्जन लोग जख्मी

नवादा : जिले के कौआकोल बाजार में मंगलवार की देर शाम एक पुराना मकान का छज्जा अचानक गिर जाने से उसके नीचे दबकर आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर लाल के पुरानी मकान को तोड़कर नवनिर्माण कराया जा रहा था, इस बीच मकान में अवस्थित समोसा की एक दुकान के ऊपर का छज्जा अचानक गिर गया। जिससे दुकानदार कौआकोल निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटे, वहां मौजूद ग्राहक सरिता देवी, उमेश सिंह, तरौन निवासी राजेश मिस्त्री समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

नुक्कड़ नाटक से चमकी के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक

नवादा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

यह बैठक मुख्य रूप से मस्तिष्क ज्वर (एईएस), जापानी इन्सेफलाइटिस (जेई), मियादी बुखार एवं चमकी बिमारी से बचाव के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मगध प्रमंडल में नवादा भी इस महामारी से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जेईएक खतरनाक बीमारी है, इस बीमारी को ग्राम स्तर पर एवं टोला स्तर पर चिन्हित करके प्राथमिकता के आधार पर प्राथमिक उपचार करना बहुत जरूरी है।

यह बीमारी जानलेवा के साथ-साथ संक्रमण भी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एईएस एवं जेई से निपटने के लिए सभी पीएचसी स्तर पर पर्याप्त मेडिसीन एवं ओआरएस उपलब्ध हैं। इस बीमारी का पहचान कर एवं लक्षण के अनुसार प्रथम चरण में ही ठीक किया जा सकता है। इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बीमारी से बचने के उपायों को बताया गया। आशा और एएनएम को जिम्मेवारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए जागरूकता फैलाना बहुत ही आवश्यक है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसंपर्क विभाग लोगों को करेगा जागरूक

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा हार्डिंग/फ्लैक्स एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चिन्हित महादलित टोलों में लोगों को इस बीमारी से बचने का उपाय बताया जायेगा। भोला विगहा में जेई का एक मरीज पाया गया है।

इस बीमारी से निजात के लिए टीकाकरण इस महीने के अंत तक जो छुटे बच्चे हैं उनको दिया जायेगा। ग्राम स्तर पर जो बच्चे छूटे हैं, उनका टीकाकरण निश्चित रूप से होगा। इस बीमारी से बचने के लिए शुद्ध पानी का उपयोग करना, जल जमाव से दूर रखना, खाने से पूर्व एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोना, मच्छरदानी का उपयोग करने से बहुत हद तक इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है।

जलीय पक्षी सारस, बगुला, बत्तख के कारण भी मस्तिष्क ज्वर होता है। पक्षी का जूठा फल खाने से भी यह बीमारी होता है। सुअरों का मच्छरों से बचाव, सुअरबारों मे सुधार एवं बस्तियों से दूर रखने का निर्देश दिया।

यह बीमारी होने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़े

जिन बच्चों को यह बीमारी हो जाती है, उसे झाड़-फूंक, अंधविश्वास के चक्कर में न पड़ें। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार केन्द्र में ले जायं। इसके लिए आम लोगों में जागरूकता, सास बहु में चर्चा, मुखिया से वार्तालाप, सामान्य बातचीत इसका बचाव का मुख्य कारण है।

अकबरपुर, हिसुआ, मेसकौर, वारिसलीगंज प्रखंडों में दवा का फॉगिंग कराया जा रहा है। बरसाती मच्छर के काटने से यह बीमारी तेजी से फैलता है। इस बीमारी को जिले में फैलने से रोकना है।

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी रखने का दिया निर्देश

डीएम श्री कौशल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निचले स्तर तक स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आशा को मिलने वाली प्रोत्साहन राषि देने में देरी न करें। इस कार्यशाला में डेंगू जैसे बीमारी पर भी विशेष चर्चा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गए। डेंगू रोग एडीज मच्छर के काटने से होता है, जिसे टाइगर मच्छर भी कहा जाता है। इससे प्रभावित एक मरीज भी पाया गया है। बाहर से आने वाले लोग भी ऐसे घातक बीमारी ला सकते हैं। उनका जांच आवश्यक है ।

डीएम ने आपूर्ति विभाग के कार्यो का किया समीक्षा

नवादा : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन वितरण के दुकानदार गणेश मंडल पर कार्रवाई करते हुए उसके दुकान को रद्द करने का निर्देश दिया गया है। उसके द्वारा खाद्यान वितरण में गड़बड़ी पायी गयी थी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के अनुमति के बिना कोई एमओ मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने नये राशन कार्ड के आवेदन पत्रों के निष्पादन से संबंधित प्रगति, आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त आवेदन को निष्पादित करने संबंधी प्रगति की समीक्षा की। प्रखंडवार अन्त्योदय लॉक की प्रगति पर भी समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि अन्त्योदय कार्ड का वितरण पंचायतवार रोस्टर बनाकर करें एवं लाभुक के हाथ में ही कार्ड पहुंचायें। जल्द ही पौश मशीन फिंगर प्रिंट से खाद्यान राशन वितरण किया जायेगा। उन्होंनें आरसी वन को आधार नम्बर से जोड़ने का निर्देष दिया एवं मृत, माइग्रेटेड की सूची शीघ्र बनाने का आदेष दिया गया। फर्जी कार्ड, मिसमैच, डुप्लीकेट जैसे कार्ड को तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने अनुमंडल पदाघिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में आरटीपीएस आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने खाद्यान उठाव एवं वितरण की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। खाद्यान दिवस समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीएम एसएफसी सुनील सिंह के साथ-साथ सभी एमओ उपस्थित थे।

54 लीटर महुआ शराब के साथ 11 गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने अवग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 54 लीटर महुआ शराब के साथ कुल 11 शराबी व बिक्रेता को गिरफ्तार किया है। इस बावत ब्रेथ एनालाइजर मशीन जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

थानाध्यक्ष ज्योति पुंज के अनुसार  विनायक गांव मे साधु राजवंशी के शराब अड्डे पर छापामारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में शराब पी रहे सिकन्दर राजवंशो व रोह थाना क्षेत्र के कुंभरांवा गांव के परवेज मलिक को गिरफ्तार कर लिया।

डेलवा गांव में लल्लू मांझी के शराब अड्डे पर छापामारी कर 04 लीटर महुआ शराब के गिरफ्तार कर लिया। शराब पी रहे गया जिला बुनियादगंज के सुनील पाण्डेय व गया मुफ्फसिल थाना जगदीशपुर के कुमार सौरभ के साथ डेलवा के कारू मांझी, रामबृक्ष राम, रामजीवन चौधरी व सोनेलाल राम को गिरफ्तार कर लिया।

बेलरूआ गांव में पप्पु राजवंशी के शराब अड्डे पर छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। शराब पी रहे राजो राम व विजय राम को ब्रेथ एनालाइजर मशीन जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पहली बार इतनी व्यापक पैमाने पर की गयी कार्रवाइ से शराब कारोबारियों में दहशत देखा जा रहा है।