17 जुलाई : गया की मुख्य ख़बरें

0
5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें

सावन शुरू होते ही बोल बम के नारों से गूंज उठी बाबा नगरी

गया : शिवजी का प्रिय माह सावन आज से शुरू हो गया है। सावन के शुरू होते ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटनी भी शुरू हो गई है।

समाज सेवी सनु पंडा ने कहा कि सावन महिने में आने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस साल सावन में चार सोमवारी का संयोग बन रहा है। 22 जुलाई, 29 जुलाई, 4 अगस्त और 11 अगस्त को सोमवार है। माना जाता है कि जो भक्त इस पावन माह में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। उनके ऊपर भोले बाबा की हमेशा कृपा बनी रहती है।

swatva

बोलबम के नारे से गूंज उठा बाबानगरी देवघर

सावन माह में बाबानगरी देवघर जाने का अलग ही महत्व है। दूर-दूर से लोग बिहार के भागलपुर से जल उठाकर पैदल बाबानगरी जाते हैं और भगवान शिव को जल अर्पन करते है। इस साल भी बाबाधाम में श्रावणी मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है। आज से वणी मेला शुरू हो गया। इसके साथ ही बाबानगरी में हर तरफ बोल बम के गुंज सुनाई देने लगे हैं।

18 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति

गया : बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ इकाई नबीनगर की बैठक स्थानीय बीआरसी प्रागण में प्रखण्ड उप सचिव संजय यादव एवं संचालन प्रखण्ड सचिव सुधीर ने किया। बैठक के दौरान प्रदेश सचिव धनंजय सिंह और जिला मीडिया प्रभारी अशोक पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि आगामी 18 जुलाई को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में हम सभी शिक्षक बिधानसभा का घेराव करेंगे। सरकार की दमनकारी नीति को हम सभी शिक्षक एकजुटता का परिचय देते हुए धवस्त कर देंगे। प्रखण्ड के सभी शिक्षक/शिक्षिका से अपील करते हुए निर्णय लिया गया कि यह हमारी अपनी मांग है इसमें हम सभी शिक्षको की सहभागिता बढ़ चढ़कर होनी चाहिए ताकि हम सभी अपनी मांगो को सरकार से पूरा करवा सके।

बैठक में शिक्षको ने समग्र रूप से कहा कि हम सभी शिक्षक/शिक्षिका हजारो हजारो के संख्या में विधानसभा घेराव करेंगें। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि नबीनगर गायत्री मंदिर थाना के समीप से दिनांक 18 जुलाई को सुबह साढ़े चार बजे पटना के लिए रवाना होगा। बैठक में प्रखंड कोषाध्यक्ष लाल मोहन राम, प्रखंड मीडिया प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह, शत्रुधन पांडे, मंटू कुमार, धीरज कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, श्रीमती पूनम कुमारी, सुमन कुमारी, विभा कुमारी, उपेंद्र यादव, सुनील कुमार, अरविंद तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, मुकेश सिंह, संतोष सिंह, श्याम सुंदर सिंह, इंदल कुमार सिंह, विजय कुमार, विनोद यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह, केदार सिंह, उपेंद्र मिश्रा, कमलेश सिंह, अक्षय कुमार पाठक, सुशील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह मौजूद थे।

राजीव प्रकश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here