Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट

16 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

रेलकर्मियों को बंचिग बेनिफिट का लाभ शीघ्र मिले : दिलीप कुमार

चंपारण : ईसीआरकेयू मोतीहारी शाखा का सहायक मंडल अभियंता के साथ अनौपचारिक बैठक सोशल डिस्टेन्शिग मेन्टेन के बीच हुई। सहायक मंडल ईन्जिनियर अर्जुन सिंह के लंबे समय के लिए ट्रेनिंग में बाहर होने के कारण मीटिंग देरी से होने के कारण कई समस्याएं लंबित थीं। जिनको शाखा मंत्री दिलीप कुमार ने सिलसिलेवार ढंग से रखा। काफी सौहार्द्रपूर्ण माहौल में वार्ता हुयी। जिन रेलकर्मियों को बंचिग बेनिफिट का लाभ नहीं मिला है और देय है उसे तुरंत देने का आदेश। फाटक सं 2 सी, 184, , 158 आदि पर 8 घंटे का रोस्टर पर सहमति बनी। कर्मचारियों को बरसाती उपलब्ध कराने के लिए अविलंब प्रक्रिया करने की बात हुई। टीए पेमेंट में देरी होने से कर्मचारियों में उपजे रोष की भी चर्चा हुई। समई ने बताया कि प्रत्येक गेट पर शौचालय के समस्या का समाधान हो गया है । जिसके लिए यूनियन ने धन्यवाद दिया।

पानी की कुछ जगहों पर समस्या है जिसे दूर किया जाएगा, इसका आश्वासन मिला। सगौली में भू पू सैनिकों के पद स्थापना से आनेवाली कठिनाइयों पर भी चर्चा हुई। लेकिन समई ने कहा कि यह मंडल स्तर का, मामला है समाधान के लिए वहीं प्रयास करना होगा। रात्रि भत्ता के कम भुगतान का भी मामला उठा जिसे देखकर ठीक करने का आदेश समय पाल को दिया गया। कालोनी में छत चूने की समस्या का निराकरण करने के लिए शाखा मंत्री और सिसेई कार्य सर्वे कर जोन वर्क में काम कराने पर सहमति बनाऐंगे। कुल मिलाकर मीटिंग काफी सफल रहा कोरोना काल में मास्क सैनेटाईजर वितरण की भी मांग हुई। जिसपर समई ने आज से ही अमल करने का वादा किया।

राजन दत्त द्विवेदी

पांच बच्चों सहित छह सदस्यीय परिवार को लिया गोद

  • करेंगे 1.25 लाख रुपए की आर्थिक मदद : सर्वेश

चंपारण : अरेराज, कोरोना महामारी के कारण क्षेत्र के आमजन के साथ ही मजदूर, गरीब और असहाय लोग जहां काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं वहीं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी परवाह किए बिना इन लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं और उनका सहारा बन रहे हैं। इसी क्रम में, विपदा में देवदूत की भांति सेवा कार्यों में लगे समाजसेवी सर्वेश तिवारी ने करंट लगने से जान गंवाने वाले विशुनपुर मटियरवा के मुसहरी टोला निवासी रामप्रीत मांझी के छह सदस्यीय परिवार को गोद लेकर एक बार फिर मानवता की मिशल पेश की है। समाजसेवी सर्वेश तिवारी ने दिवंगत की पत्नी और पांच बच्चों के भरण-पोषण का जिम्मा उठाया है और अगले 5 वर्षों में परिवार को 1.25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की शुरुआत की है। मालूम हो कि, मुसहरी टोला निवासी दिवंगत रामप्रीत मांझी अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला था।

दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घर में ही मोबाइल चार्ज में लगाते समय करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई वहीं, उसे बचाने के क्रम में पत्नी का हाथ भी बुरी तरह से झुलस गया है। इस घटना से पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया। पांच बच्चों समेत छह सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करने वाला कोई नहीं था। सबसे बड़ा बेटा भी अभी महज 7 वर्ष का है, इसलिए दिवंगत की पत्नी के लिए घर चलाने की समस्या आ गई। यह पता चलने पर समाजसेवी सर्वेश तिवारी दिवंगत के घर गए और उसके परिवार को गोद लेकर तत्काल आर्थिक मदद और आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई साथ ही अगले 5 वर्षों और जरूरत पड़ने पर उससे आगे भी मदद का भरोसा दिया। इस पहल से समाज को संदेश दिया कि यह समय खुद को बीमारी से बचाए रखने के साथ-साथ अपने अंदर छिपे मसीहा को जगाने का भी है।

मदद मिलने पर दिवंगत की पत्नी ने कहा कि, “सर्वेश बाबू हमरा ला भगवान बनकर आइल बानी। हमार लइका सब के आसरा मिल गईल। हम इ एहसान कबो ना भुलाएम।” ( सर्वेश बाबू हमारे लिए भगवान बनकर आए हैं। मेरे बच्चों को सहारा मिल गया है। हम उनका यह एहसान कभी नहीं भूलेंगे)। वहीं, वर्षों से समाजसेवा को अपना मिशन बनाने वाले सर्वेश तिवारी ने कहा कि, ”यह समय मानवता के लिए चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में सक्षम लोगों का कर्तव्य बनता है कि वो बेघर के सिर की छत और बेसहारा का सहारा बने। मैंने दिवंगत रामप्रीत मांझी के परिवार को अगले 5 वर्षों में 1.25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है। इसमें से एक तय धनराशि प्रत्येक माह की 27 तारीख को दिवंगत की पत्नी के बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे। पांच वर्षों के बाद भी अगर परिवार को मदद देने की जरूरत लगेगी तो मासिक आर्थिक मदद को आगे कई वर्षों तक बढ़ाया जाएगा।

कोरोना वायरस से जंग की इस विकट घड़ी में मिल-जुलकर ही जिंदगी बचाया जा सकता है।“कोरोना महामारी के समय में मुसीबत में फंसे परिवारों के लिए समाजसेवी सर्वेश तिवारी लगातार मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। इस से पूर्व भी वह गोविंदगंज क्षेत्र के पांच परिवारों के मुखिया के असमय निधन के बाद 20 बच्चों सहित पूरे परिवारों को गोद ले चुके हैं और हर परिवार की कम से कम पांच से सात साल तक पढ़ाई और मासिक खर्चे की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने साल 2016 में उरी अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवार को भी गोद लिया है और बच्चों की शिक्षा और परिवार चलाने के लिए 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद कर चुके हैं। यही नहीं, कोरोना महामारी के दौरान देश भर में फंसे चंपारण के हजारों मजदूरों को राशन और आर्थिक मदद मुहैया करा रहे हैं। समाजसेवी सर्वेश तिवारी के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहा जा रहा है। भारत को एशियन मैराथन में पहला गोल्ड मैडल दिलाने वाली खिलाड़ी व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहीं सुनीता गोदारा ने कहा कि, यह बिहार का सौभाग्य है कि ऐसा होनहार नौजवान उनके राज्य में है। सर्वेश के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

मसूरी में अभिनव आकर्ष ने लहराया चम्पारण की मेधा का परचम

बेतिया : पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज देवी स्थान निवासी स्व. रामदयाल प्रसाद के पौत्र व अखिलेश्वर कुमार-वीणा कुमारी के पुत्र अभिनव आकर्ष ने मसूरी में चम्पारण के मेधा का परचम लहराया है। मसूरी के ओकग्रोव विद्यालय में सीबीएसई 10 वीं परीक्षा में 98.20% अंक प्राप्त कर मसूरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अभिनव के अनुसार वह भारतीय अभियंत्रण सेवा में जाना चाहता है।

अभिनव आकर्ष की माता शिक्षक व पिता भारतीय रेल में स्टेशन मास्टर पद पर कार्यरत हैं। अभिनव ने 500 में 491अंक प्राप कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, विद्यालय, माता-पिता, गुरुजन व बिहार का मान बढ़ाया है।

अवधेश कुमार शर्मा

बस स्टैंड में चाकू मार कर टेंपो चालक की हत्या

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित बस स्टैंड में अज्ञात अपराधियों ने एक टेंपो (ऑटो रिक्शा) चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी । घटना बीती रात 12 बजे के आसपास की है। सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान बंगाली कॉलोनी निवासी मनोज दास के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मनोज मंगलवार की शाम में टेंपो चलाने के लिए घर से निकला।

बस स्टैंड के समीप अज्ञात लोगों ने टेंपो रोक कर लूटपाट की कोशिश की, विरोध करने पर उन्होंने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हत्यारों की गिरफ्तारी उपरांत वस्तु स्थिति का खुलासा किया जा सकेगा, की किस परिस्थिति मे मनोज दास की हत्या की गई।

अवधेश कुमार शर्मा

लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कं पर उतरे मोतिहारी डीएम और एसपी

  • बगैर मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला, दुकानें रही बंद

चंपारण : मोतिहारी जिले में बढ़ रहे कोविड 19 की संक्रमण को देखते हुए लाक डाउन को प्रभावी ढंग से लागू कराने एवं मास्क तथा सोशल डिसटेंसिंग को मेंनटेन कराने के लिए मोतिहारी के डीएम एसके अशोक और एसपी एनके मिश्रा आज स्वयं सड़क पर उतर पड़े। इस क्रम में वे दोनों शहर के मीना बाजार, गांजा गद्दी, राजा बाजार, बलुआ चौक सहित शहर के मेन रोड में अधिकारियों के साथ घूमते नजर आए।

सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को नसीहत दी तथा अनावश्यक नहीं घूमने की चेतावनी भी। इन अधिकारियों के एक्शन को देख कर जिला के अन्य प्रखंड एवं अनुमंडल के अधिकारी भी सक्रिय हो गए और अपने अपने क्षेत्रों में घूम – घूम कर लोगों से लाक डॉउन के निर्देश के पालन करने की अपील की। अनेक जगहों पर बगैर मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। वैसे शहर की अधिकांश दुकानें बंद दिखी तथा सड़कों पर आवाजाही कम रही। वाहनों का परिचालन भी अपेक्षा कृत कम देखी गई। हालांकि सुदूर गांवों की गलियों में स्थित दुकानें खुली दिखी जिसपर निगरानी की आवश्यकता है।

दहेज लोभियों ने ली एक मासूम सहित विवाहिता की जान

  • मामले पुलिस एफआइआर दर्ज कर एक को किया गिरफ्तार

चंपारण : हरसिद्धि, थाना क्षेत्र के उज्जैनलोहियार पंचायत के सिंगहां बलुआ गांव वार्ड नंबर 5 में बुधवार की रात दहेज लोभियों ने एक मासूम बच्ची सहित उसकी मां की जान ले ली और शव को घर में ही छोड़ घर वाले फरार हो गए। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका विभा देवी ( 26 वर्ष ) एवं उसकी 2 वर्षीया पुत्री उषा कुमारी के शव को घर से बरामद किया और जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।

बताया कि मृतका के भाई संग्रामपुर थाना के पचभिड़वा गांव निवासी जुगेश महतो ने लिखित आवेदन में बताया है कि उसकी बहन की शादी धूमधाम से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उज्जैन लोहियार पंचायत के सिंगाहा बलुआ गांव निवासी शंभू महतो के पुत्र अर्जुन महतो के साथ की गई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले उसकी बहन को एक मोटरसाइकिल, भैंस और एक लाख रुपये के लिए मारपीट और प्रताड़ित करते रहते थे। इधर बुधवार की रात में उसकी बहन विभा देवी और उसकी पुत्री उषा कुमारी की गला दबाकर जीवन लीला समाप्त कर दी ।

ग्रामीणों ने सूचना दी तो वह बहन की ससुराल पहुंचा। घर वाले फरार हो गए थे, सिर्फ लाशें पड़ी हुई थी। आवेदन में उन्होंने मृतका के पति अर्जुन महतो, ससुर शंभू महतो सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भाई जुगेश महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके ससुर शंभू महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है । मृतिका के दो छोटे-छोटे बेटे गोलू कुमार ( 5 वर्ष ).तथा बिट्टू कुमार (3 वर्ष ) घर पर हैं। अनुसंधान जारी है।

मनोज कुमार

प्रो. अरुण कुमार भगत हुए बीपीएससी के सदस्य नियुक्त, कुलपति ने दी बधाई

  • भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा पांच वर्षों की सदस्यता के लिए भी हैं नामित

चंपारण : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के ‘संगणक विज्ञान और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी’ संकाय के अधिष्ठाता एवं मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार भगत को बिहार के राज्यपाल ने छह वर्षों के लिए सदस्य नियुक्त किया है। मृदुभाषी, प्रखर वक्ता एवं राष्ट्रीय चिंतक प्रो. भगत पत्रकारिता एवं मीडिया के विशेषज्ञ हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार अकादमिक एवं क्षेत्र अध्ययन में देश के प्रसिद्ध लेखकों में इनकी विशिष्ट पहचान है। आपातकालीन पत्रकारिता के विशेषज्ञ प्रो. अरुण कुमार द्वारा लिखित और संपादित कुल 24 पुस्तकें प्रकशित हो चुकी हैं। अभी हाल ही में इन्हें राष्ट्रीय पुस्तक न्यास , दिल्ली (नेशनल बुक ट्रस्ट) का न्यासी सदस्य नामित किया गया है।

भारत की सर्वोच्च एवं स्वायत्तशासी साहित्यिक संस्था साहित्य अकादमी, दिल्ली के लिए भी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा पांच वर्षों की सदस्यता के लिए नामित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रो. भगत को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोयडा के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य के रूप में नामित किया हैं। वैसे अनेक विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद, विद्यापरिषद एवं शोध समितियों में भी ये नामित सदस्य के रूप में हैं।

प्रो. भगत को बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य नियुक्त होने पर एमजीसीवयूबी के मा. कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने बधाई दी है । कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों ने भी बधाई दी है।

राजन दत्त द्विवेदी

जदयू ने 13 करोड़ रुपये के आयुष्मान भारत कार्ड का किया वितरण

  • गांधी नगर रमना और मिस्कौट स्थित श्री साईं मंदिर में मेगा कैंप का हुआ आयोजन

चंपारण : मोतिहारी, बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार चला रही जदयू के जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को लाभुकों के बीच 13 करोड़ रूपये के आयुष्मान भारत कार्ड बांटे। शहर का दिल कहे जाने वाले ज्ञानबाबू चौक से सटे सत्याग्रह पार्क में सुबह 7 बजे आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए बड़ी संख्या में आम जनता ने हिस्सा लिया।

बता दें कि आयुष्मान भारत के पात्रों की सूची में नाम होने के बाद भी बड़ी संख्या में गरीबों के कार्ड नहीं बने थे। बीमार होने पर गरीबों को जेब से पैसे चुकाने पड़ रहे थे। इसे देखते हुए डिजिटल इंडिया की एजेंसी मिस्कौट स्थित काॅमन सर्विस सेंटर के निदेशक ओम वर्मा को मेगा कैंप लगाने के लिए आमंत्रित किया। ओम वर्मा ने अपनी टीम के साथ कुछ दिन पहले वार्ड संख्या-2 के तहत आने वाले गांधी नगर रमना और मिस्कौट स्थित श्री साईं मंदिर में मेगा कैंप का आयोजन किया। जदयू के जिला उपाध्यक्ष व वार्ड संख्या-2 के पार्षद अमरेंद्र सिंह ने 250 लाभुकों के बीच करीब 13 करोड़ रूपये के कार्ड का वितरण किया। कार्ड पाकर लाभुकों की खुशी देखते ही बन रही थी। सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्ड वितरित करने वाले अमरेंद्र सिंह का आभार जता रहे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले गरीब किसी बीमारी की चपेट में आ जाता था तो उसे भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। आर्थिक तौर पर वह कमजोर हो जाता था। उसे साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था। वह कर्ज के मकड़जाल में फंस कर रह जाता था। कई बार तो उसे जमीन बेच देनी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेेंद्र भाई मोदी ने जनआरोग्य के तहत गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना लांच की। इसमें प्रत्येक गरीब को प्रति वर्ष पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। अगर किसी वर्ष ढाई लाख का इलाज कराया है तो अगले वर्ष फिर यह राशि पांच लाख रूपये तक की हो जाएगी। यानी प्रति वर्ष लाभुक का पांच लाख रूपये का निश्चिित इलाज होगा। जदयू नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों के हित के बारे में सोचते हैं क्योंकि उन्होंने गरीबी देखी है। यही वजह से कि उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना को हाथोंहाथ लिया और प्राथमिकता से प्रदेश में लागू किया।

ग्रीन एंड क्लीन के पदाधिकारी संजय कुमार उर्फ टुन्ना और श्री साईं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित सेन ने बताया कि हमारी संस्थाओं का उद्देश्य है कि जिले में अधिक से अधिक सेवा कार्य किए जाएं। गरीबों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए। केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार के कई शिविर और सेवा कार्य आम जनता के लिए किए जाएंगे।

कार्यक्रम में वार्ड संख्या-5 की पार्षद प्रतिनिधि हरीश कुमार, विवेक कुमार वर्मा, कौशल सिंह, अजय कुमार वर्मा, आथ नारायण सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, आलोक रंजन, आदित्य कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

गौनाहा में मिलें 11 कोरोना पॉजिटिव, ग्रामीणों में दहशत

  • जीविका कार्यालय के कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव

चंपारण : गौनाहा, पश्चिम चम्पारण जिला के गौनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौनाहा बाजार में 11 कोरोना पॉजिटिव पाये के बाद गौनाहा बाजार सहित अगल बगल के गांवो में सनसनी फैल गई है। जीविका कार्यालय के कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव है, जबकि छह लोग गौनाहा बाजार व गौनाहा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव है। उल्लेखनीय है कि 11 व 12 जुलाई 2020 को क्क्रमशः 15 तथा 16 सैंपल कोरोना जांच को भेजा गया। जिसकी जांच रिपोर्ट 15 जुलाई 2020 को आई। जिसमें कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव है। एक ग्राहक सेवा केंद्र तथा एक गौनाहा अस्पताल का स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव है। सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जीविका कार्यालय गौनाहा को सील कर दिया गया है। शेष कोरोना पॉजिटिव को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है।