Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

17 जनवरी : वैशाली की मुख्य ख़बरें

टैलेंटेड हंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वैशाली : बच्चों के सर्वागीण विकास एवं अपने अंदर छुपे हुए प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय द्वारा एक अच्छा प्लेटफार्म दिया गया है। जिसमें छात्र-छात्राएं अपने अंदर छिपे हुए प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। उक्त बाते सराय स्थित संत जोसेप पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय दिवसीय टैलेंटेड हंट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी दीपू कुमार ने कही।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के प्रतियोगिता के दूसरे दिन समाजसेवी दीपू कुमार भाजपा युवा मोर्चा के कुणाल कुमार गुप्ता विद्यालय के संस्थापक राजेश कुमार सुकेश कुमार प्राचार्य राजीव मेहता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुणाल कुमार गुप्ता ने कहा की विद्यालय द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है और इस प्रतियोगिता से बच्चे एक-दूसरे से आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं इनके द्वारा बच्चे मैंने खोजों को विकसित करते हैं जिससे उनके मानसिक विकास के साथ-साथ कुछ करने की ललक होती है

कार्यक्रम को विद्यालय के संस्थापक राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक विकास के कर्म का अनूठा प्रयोग है जिसमें जिसमें पूरे विद्यालय के कर्मियों का सहयोग है इसका मूल उद्देश है कि बच्चों में प्रत्येक क्षेत्रों में छुपे हुए प्रतिभा को उजागर कर उसे उनके जीवन के पहलुओं को उजागर करना है।

आज के कार्यक्रम में आर्ट, डांस,बाद विबाद,टाइपिंग टेस्ट,रंगोली आर्ट, लेख प्रतियोगिता, म्यूजिकल यंत्र बजाने की प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्रायों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के कोडिनेटर क्रमशः रेफेल मुर्म, प्रबिन पांडेय, इजिकेल संगमा, संतोष टुडू, बैनाड़ मुर्मू, विक्रम कुमार, आदर्श कुमार, अर्चना कुमारी, रौनक जहाँ,सलिनी कुमारी, अभिनाश कुमार,दीनानाथ कुमार,सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

विजेता छात्र छात्रायों में बाध्य यंत्र में अभषेक राज, विरजु प्रकाश,जिसु प्रकाश,खुशी, शमभी, को प्रथम पुरस्कार स्वर्ण पदक प्राप्त किया। द्वीतीय पुरस्कार आकाश,यश राज सहित एवं आलिशा को रजत पदक दिया गया,तृतीय पुरस्कार अभय एवम विशाल को कांस्य पदक दिए गए।

दिलीप कुमार सिंह