17 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की हुई बैठक

सारण : अखिल भारतीय साहित्य परिषद छपरा इकाई की बैठक आज शुक्रवार को छपरा विद्यापीठ सलेमपुर में अध्यक्ष माननीय रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में आगामी 21 एवं 22 मार्च को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रस्तावित राष्ट्रीय संगोष्ठी  के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय साहित्य में औपनिवेशित होगा। इस संदर्भ में बिहार प्रदेश अखिल भारतीय साहित्य परिषद के महासचिव डॉ जनार्धन प्रसाद यादव ने कार्यक्रम के स्वरूप आयोजन के आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।

swatva

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बिहार के प्रतिनिधि सदस्य डॉक्टर प्रोफेसर रविन्द्र शाहाबादी ने छपरा में होने वाले राष्ट्रीय संगोष्ठी को ऐतिहासिक बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर अपना सुझाव दिया। उन्होंने कहा के आजकल भारतीय संस्कृति एवं साहित्य पर विदेशी आक्रांता के शब्द और शब्दावली का प्रभाव हमारे संस्कृति के लिए बहुत ही घातक है। बैठक में साहित्य परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।

जिसमें आवागमन समिति प्रमुख शंकर शरण शिशिर  आवासन समिति प्रमुख सुशांत सिंह मोहित भोजन एवं जलपान समिति डॉ उमाशंकर साहू कार्यक्रम समिति श्याम बिहारी अग्रवाल सूचना समिति निकुंज कुमार वित्त समिति प्रमुख अमरेन्द्र सिंह बुल्लेट, प्रोफेसर ललन प्रसाद यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, सभापति बैठा को जिम्मेवारी सौंपी गई।

बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक कामेश्वर सिंह संगठन के महासचिव डॉ उमाशंकर साहू सोनू कुमार द्विवेदी, डॉ कमला प्रसाद सिंह अमौर्या सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। आगामी बैठक 23 जनवरी 2020 को बुलाई गई है।

यूजीसी नेट की परीक्षा में निधि को मिली सफलता

सारण : यूजीसी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित नेट परीक्षा 2019 में सारण की बहू सफलता पाकर जिले का नाम रोशन किया है। शहर के मुख्यालय स्थित राम जयपाल महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर राम प्रसाद यादव की बहू निधि यादव ने सफलता हासिल की है।

निधि की शिक्षा-दीक्षा मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से की है, साथ ही उन्होंने वाणिज्य संकाय की पढ़ाई पूरी करने के साथ नेट जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास की। वहीं निधि ने इस सफलता को लेकर अपने पति व्योमकेश किशोर तथा सास ससुर के साथ उनके पिता राकेश यादव को इस परीक्षा का श्रेय दिया है।

उनका मानना है कि पिता और सास-ससुर की प्रेरणा से ही परीक्षा में सफलता मिली है। उन्होंने इस सफलता के बाद पीएचडी कर महाविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में जाने का मन बनाया है। इस सफलता के बाद पूर्व प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह, प्रचार्य डॉक्टर कपिल देव सिंह, डॉक्टर शकील अहमद, डॉक्टर इरफान अली, डॉ नागेंद्र शर्मा, डॉ राजू प्रसाद ने सफलता पर बधाईयां दी तथा उज्वल भविष्य की कामना की।

गुप्त सूचना पर देशी कट्टे व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा जिले के मांझी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरा गांव से छापेमारी कर एक अपराधी को दो जिंदा कारतूस तथा एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी गौतम यादव का पुत्र मंतोष कुमार बताया जाता है। जबकि दूसरा अपराधी आदित्य कुमार उर्फ मिथुन भागने में सफल रहा जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

छपरा में 726 किलोमीटर लंबी होगी मानव श्रृंखला

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला की तैयारी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। जिसमे उन्होंने बताया कि जिले में 726 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।

मानव श्रृंखला की लंबाई की दृष्टिकोण से सारण पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर है। इस व्यवस्था को लेकर हर 10 किलोमीटर पर एक एंबुलेंस, आँब्जवर, माइक्रो ऑब्जर्वर, स्वयंसेवी संस्थाएं, एनसीसी कैडेट, भोलेन्टीर लगाये गये है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस जिलों को जोड़ने वाली सीमावर्ती जिला पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान जैसे सीमाओं को छूते हुए राजधानी को तक श्रृंखला लगेगी जिसको लेकर स्वच्छता की भी व्यवस्था की जा चुकी है। वहीं उन्होंने इस नेक काम के लिए जिले के तमाम जनता से अपील की कि 11:30 बजे से 12:30 बजे तक बनने वाली मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने में सरकार का सहयोग करें।

भविष्य में होने वाले संकट हो पर्यावरण जल संरक्षण बाल विवाह नशा मुक्ति जैसे कुरीतियों पर प्रहार कर राज्य के विकास में सहयोग करें वही इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्कूली शिक्षको तथा बच्चों का भरपूर सहयोग मिलने कि बात बताई साथ ही इस मानव श्रृंखला को लेकर शहर में कुल 7 सेल्फी सेंटर भी बनाए गए हैं जिसकी जानकारी दी गई जबकि इस अवसर पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

19 जनवरी को चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

सारण : छपरा इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन और युवा क्रांति रोटी बैंक के सौजन्य से आगामी 19 जनवरी को स्थानीय प्रकाश औरनामेंट्स में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की भागीदारी सुनिश्चित है।

इसके लिए स्थानीय श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स में एक बैठक की गई इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सारण प्रेसिडेंट वरुण प्रकाश ने कहा कि आजकल हर इंसान के जीवन मे एक चैलेंज है कि वो अपने आप को कैसे स्वस्थ रखे।  बहुत से लोग चिकित्सीय सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।  उन सबके लिए ऐसा शिविर काफ़ी मायने रखेगा।  शिविर सबके लिए है कोई भी इसमें शामिल हो सकता है।

युवा क्रांति रोटी बैंक की महासचिव राखी गुप्ता ने कहा कि  ऐसे आयोजनों की ज़रूरत हमारे शहर की है क्योंकि स्वास्थ्य सबसे ऊपर है,  इससे बढ़कर कुछ भी नहीं। इस शिविर में शहर के जाने माने चिकित्सक शामिल हो रहे हैं।  जिनसे कोई भी आकर निःशुल्क जाँच करवा सकता है। इस चिकित्सा शिविर को निशुल्क रखा गया है।  इसलिए, इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है।

बैठक में युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ईं विजय राज, डॉ सुनील शर्मा, साकेत सिंह, सुधाकर प्रसाद और रेडियो मयूर की ओर से अभिषेक अरुण शामिल हुए।

रोटरी क्लब ने किया कंबल का वितरण

सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा द्वारा बुधवार को अमनौर के बसतपुर बंगला गांव में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। ठंड को देखते हुए रोटरी क्लब छपरा और आशा अंजनी फाउंडेशन ने कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था।

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब लगातार गरीबों की सेवा करती रही है और ठंड में भी रोटरी क्लब द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, सचिव अमरेन्द्र सिंह और रोट्रैक्टर आजाद खान,रोट्रेक्टर सुरेन्द्र ,रोट्रेक्टर मशाउद्दीन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने ठंड को लेकर बीमार मरीजों का उपचार भी किया जिसमें बड़ी संख्या में चर्म रोग के मरीज शामिल थे। रोटरी क्लब ने इस गांव में अन्य योजनाओं को चलाने का भी आश्वासन दिया। इस गांव में रोटरी क्लब द्वारा पूर्व से ही निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है जहां मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है।

पत्रकार के निधन पर शोकसभा का आयोजन

सारण : ईटीवी भारत के संवाददाता कुणाल सिंह के असामयिक निधन पर वेब जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु संघ के सदस्यों द्वारा प्रार्थना की गई।

डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव ने कहा है कि डब्ल्यूजेएआई का एक शिष्टमंडल सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार से मिल कर कुणाल के आश्रितों के लिए आर्थिक मदद और उनकी पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग करेगा। ज्ञातव्य है कि कुणाल सिंह का मंगलवार को पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। वे बिहार पत्रकारिता जगत के एक शांत एवं मृदुभाषी पत्रकार थे। स्वभाव से हरदिल अजीज कुणाल ने काफी समय तक ईटीवी बिहार में कार्य किया था।

वर्तमान में वे वेब पोर्टल, ईटीवी भारत में पत्रकार थे। काफी दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित होने के वाबजूद कुणाल पत्रकारिता से दिन रात जुड़े रहे थे। WJAI की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष आंनद कौशल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमिताभ ओझा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माधो सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीश कांत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ऋषि, राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने कुणाल सिंह के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।

WJAI के पटना कार्यालय में आयोजित शोक सभा में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, राष्ट्रीय उपसचिव मधुप मणि पिक्कू, पटना चैप्टर के अध्यक्ष बालकृष्ण, पारस नाथ तथा सुजीत गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here