17 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने स्कूली छात्रों को किया सम्मानित

सारण : छपरा शहर से सटे मुकरेरा में विवेकानंद नेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर की। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष राम दयाल शर्मा भी मौजूद थे। विद्यालय के निर्देशक राहुल सिंह, स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझ, जनक सिंह, लालबाबू राय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, अशोक सिंह और रमेश प्रसाद सहित कई अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। सभी ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां दर्जनों बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। विद्यालय द्वारा आगत अतिथियों व कई अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के हेम नारायण सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, प्रोफेसर अरुण सिंह, विवेक सिंह, शांतनु सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

swatva

रोट्रेक्ट क्लब के कार्यक्रम में एसपी ने किया पुरस्कृत

सारण : रोट्रेक्ट क्लब छपरा सीटी के द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को एकता भवन में आयोजित कार्यक्रम में आज पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सारण के एसपी हरकिशोर राय और सिविल सर्जन माधवेश्वर झा ने प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र और मोमेंटे देकर पुरस्कृत किया।

पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों में आईजा फिरदौस,खुशी कुमारी,स्नेहा रानी और नितिश प्रसाद की पेंटिंग को पहला पुरस्कार मिला। समारोह को संबोधित करते हुए एसपी हरकिशोर राय ने बच्चों द्वारा बनायी चित्रकला की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की उर्जा को सकारात्मक दिशा मिलती है। उन्होने कहा कि इस आयोजन में छोटे विधालयों को तरजीह देना एक सकारात्मक पहल है जिससे उन बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाना मौका मिला जो वंचित थे।

इस मौके पर सिविल सर्जन माधवेश्वर झा ने कहा कि रोटरी और रोट्रेक्ट सिर्फ समाजिक कार्यों को ही नहीं करता है बल्कि यूवाओं के लिए उनके प्रतिभा को निखारने का काम भी करता है। अतिथियों का स्वागत रो.सुरेश प्रसाद सिंह ने किया।समारोह को रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, सचिव अमरेंद्र सिंह,रो.मृदूल शरण,रो.आशा शरण, ने भी संबोधित किया। पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों के नामों की घोषणा रोट्रेक्ट क्लब छपरा सीटी के अध्यक्ष रोट्रेक्टर आजाद खान ने किया जिसके अनुसार,ग्रुप ए में आईजा प्रवीण,खुश्तर इमाम,फराह अफसा
अली,स्वाती कुमारी,आदित्य शर्मा,रवि पटेल,आयुष राज,रागीनी कुमारी,महिमा गुप्ता,प्रिंस कुमार,श्रेया गुप्ता,देव कुमार,सफा प्रवीण,कहकशां, याशिका गुप्ता,काव्या शर्मा,दिप्ति रंजन ,ग्रुप बी में खुशी कुमारी,मिष्टी,मुनमुन कुमारी,मो.आसिफ,सना खातून,प्रिंस कुमार ,मुस्कान गुप्ता,श्रेया कुमारी,आदर्श कुमार,खुशी राज,श्वेखा,प्रिया राज,संजना राय,गुंजन कुमारी,आदर्श,ग्रुप सी में स्नेहा रानी,अमन कुमार यादव,श्रेया सोनी,पूजा कुमारी, शाह फसब्बे हसन,नेहा कुमारी,अनिफा फैमा खान,अमिशा कुमारी राजकिशन,अमितेश रंजन और ग्रुप डी मे नितिश प्रसाद,खुशी प्रसाद,पवन कुमार,प्रिया राज,श्वेता राज,प्रथम कुमार,प्रिति कुमारी,अंकित कुमार,प्रिया राय को सफल घोषित किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रोट्रेक्टर आजाद खान,नदीम
,मो.शहजाद,मसूद आलम ,फैज मतीन,मो.इरफान,राजा कुमार,अमृता राज,सोनम सिंह,रितिका कुमारी को भी सम्मानित किया गया। रोटरी द्वारा कटे हुए हाथ वाले लोगों के लिए कृत्रिम हाथ देने के लिए 25 मार्च को एक कैंप लगाया जा रहा है जिसके लिए लोग क्लब के पदाधिकारियों और मोबाईल नंबर 8541019556 से संपर्क कर सकते हैं।

सात दिवसीय कैंप में निःशुल्क इलाज व परामर्श दिया गया

सारण : रामकृष्ण मिशन आश्रम में आज दूसरे दिन आयुर्वेदाचार्य डॉ राजेश रंजन व उनकी टीम के द्वारा सैकड़ों रोगियों का निःशुल्क ईलाज व परामर्श दिया गया। रोगियों को मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। बताते चलेगी कल आश्रम के सचिव अति देवानंद महाराज सीएस माधेश्वर झा जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदय कुमार उपाध्याय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नूर सुल्ताना, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सामाजिक न्याय व मानव अधिकार के अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, विश्वामित्र पांडे, रोटेरियन अमरेंद्र सिंह सहित कई अतिथियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया था।

इस अवसर पर दर्जनों डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों रोगियों को परामर्श दिया गया तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। वही इस अवसर पर आश्रम के सचिव अति देवानंद महाराज ने इस अवसर पर कहा कि मानव सेवा ही परम सेवा है। जहां डॉक्टर राजेश रंजन और उनके टीम के द्वारा इस तरह का सेवा दिया जा रहा है। बहुत ही नेक काम है इस कार्य में सहयोग के लिए मिशन आश्रम हमेशा साथ रहेगा।

वही ग्रामीण क्षेत्र से आए डॉक्टरों को भी धन्यवाद दिया गया। जिन्होंने बहुमूल्य समय देकर आश्रम में लगे कैंप मे मुफ्त में रोगियों का इलाज करना तथा दवाइयां देना मानवता का परिचय देता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मंच संचालन डॉक्टर बाल्मीकि ने की। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वागत आयुर्वेदाचार्य डॉ राजेश रंजन के द्वारा शॉल भेंट कर किया गया। सैकड़ों रोगियों का इलाज भी किया गया तथा मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। वही 7 दिन तक चलने वाली इस कैंप में हजारों रोगियों का इलाज किया जाएगा तथा मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएंगी। इसकी जानकारी डॉक्टरों रंजन ने दी।

छापेमारी कर पुलिस ने पांच दर्जन भट्ठियों को किया ध्वस्त

सारण : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं शहर के गंगा-गंडक के दियारा क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने 5 दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। सारण एसपी ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों शहर के गंगा-गंडक तटीय क्षेत्रों में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 5 दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर 5 हजार लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को तहस-नहस किया है। इस दौरान कई मन जावा-महुआ के साथ शराब बनाने के उपकरण को आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस द्वारा एक साथ अनेक क्षेत्रों में की गई छापेमारी के कारण शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। विदित हो कि विगत 11 फरवरी को भी ट्रेनी एसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष एवं भगवान बाजार थानाध्यक्ष के द्वारा टीम बनाकर शहर के तटीय इलाका रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर के द्वारा क्षेत्रों में छापेमारी की गई थी। उस दौरान 30 से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर हजारों लीटर अवैध शराब को बर्बाद किया गया था। वहीं दो धंधेबाजो को गिरफ्तार भी किया था।

दो विकेट से छपरा की टीम ने जीता महिला T-20 मैच

सारण : छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम खेल मैदान में रविवार को पटना और छपरा के बीच महिला T20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का संचालन प्रमोद सिंह द्वारा किया गया। मैच देखने आए दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला।  जनकल्याण वाहिनी के तत्वधान में खेले गए इस मैच में पटना ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में छपरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद शेष रहते हुए यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। पटना की ओर से शिखा 16 रन पिंकी 17 राजलक्ष्मी 13 रन बना पाई वहीं छपरा की श्रेया ने दो विकेट पिंकी दो विकेट अनन्या सोनी और मीनाक्षी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

छपरा की ओर से निधि ने सर्वाधिक 34 रन का योगदान दिया, को वूमैन मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अंपायर की भूमिका कुंदन शर्मा एवं तौफीक आलम ने निभाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभूति नारायण शर्मा, आदित्य अग्रवाल, राजीव रंजन, सुनील कुमार सिंह, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, संतोष कुमार, चंदन शर्मा, डॉ राजेश डाबर, विनय कुमार, प्रियंका कुमारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

योग से सभी बीमारियों का इलाज़ संभव : सिग्रीवाल

सारण : एकमा नगर पंचायत के नरहनी गांव स्थित गौरीशंकर गिरजा योग नेचुरोपैथी ट्रस्ट का उद्घाटन महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया।

सांसद ने कहा कि योग से सभी प्रकार के बीमारियों से निजात मिल जाएगी। बीमारी से पीडि़त लोगों को महंगी दवाइयों से छुटकारा मिल जाएगी। इस मौके पर योग शिविर के सचिव पंकज मिश्रा आलोक मिश्रा, कमलेश कुमार राय, प्रेम सिंह, चौतेन्दर नाथ सिंह, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे।

11वीं सात दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ के लिए निकली भव्य शोभा यात्रा

सारण : जलालपुर प्रखंड के किशुनपुर पंचायत के हरपुर शिवालय मंदिर परिसर में आयोजित 11वां सात दिवसीय श्रीरूद्र महायज्ञ के लिए रविवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई तथा जलभरी की गई। कलशयात्रा के सैकड़ों महिला एवं पुरूष श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।

कलशयात्रा हाथी घोड़ा बैंड बाजे के साथ शिवमंदिर से शुरू होकर जूरन छपरा होते हुए बेलकुंडा पोखरा पर पहुंची ।जहां पूजा अर्चना के बाद जलभरी की गई। वहां से विशुनपुरा, किशुनपुर होते हुए यज्ञस्थल तक कलश यात्रा पहुंची। कलश यात्रा में  दामोदर दास उदासीन बाबा, पूर्व मुखिया तारकेश्वर सिंह, विनोद पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, जगत पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, मुखिया श्रीराम राय व अन्य थे।  21 फरवरी को महारुद्राभिषेक एवं 22 फरवरी को भंडारा के साथ महायज्ञ का समापन किया जाएगा।महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रवचन का कार्यक्रम भी होगा।मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल है।

कार व ट्रक से 336 कार्टन शराब बरामद, चार गिरफ्तार

सारण : छपरा मांझी स्थानीय थाना ने जयप्रभा सेतु के बलिया मोड़ पर 336 कार्टन शराब के साथ एक ट्रक और एक कार को जब्त कर लिया। और चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के सोनीपत से शराब लोडेड ट्रक को सीवान जिले के भगवानपुर हाट ले जाया जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस सतर्क होकर यूपी की ओर से आ रहे वाहनों पर नजर रख रही थी। तभी एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसके साथ ही एक प्रेटा कार भी चल रही थी। जब ट्रक को रोका गया तो चालक घबड़ा गया। उससे पहले पूछा गया तो ठीक से जवाब नही दिया। उसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें हरियाणा निर्मित शराब के कार्टन दिखाई पड़े। उसके बाद ट्रक को जप्त कर लिया गया।

ट्रक की तलाशी के दौरान ही प्रेटा कार चालक धंधेबाज तेजी से अपने वाहन के साथ भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस ने कार समेत दबोच लिया। गिरफ्तार लोगों में  हरियाणा के हीं सतीश सिंह व सीवान जिले का शत्रुघ्न राय शामिल है। बरामद शराब की मात्रा 2953 लीटर बताई जा रही है। बाजार में जिसकी कीमत करीब 18 लाख रूपये है।

ग्रामीण चिकित्सकों के लिए विशेष प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

सारण : शहर के नगरपालिका चौक के समीप उपहार मेडिकल रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड छपरा के सौजन्य से एनआईओएस के ग्रामीण चिकित्सकों को एक विशेष ट्रेनिंग हाई तकनीक एंडोस्कोपी के द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया तथा आज के इस समय में नए-नए बीमारियों एवं नए-नए दवाओं से संबंधित जानकारियां दी गई।

छपरा के प्रसिद्ध गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह एवं डॉ विजया रानी सिंह ने प्रमुख बीमारियों जैसे गैस्ट्रिक,  हार्ट स्ट्रोक, पैरालाइसिस, डायबिटीज के बारे में ग्रामीण चिकित्सकों को नई-नई जानकारियां दी। एनआईओएस द्वारा चिकित्सीय प्रशिक्षण अभियान समाज में एक बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है। यह प्रशिक्षित चिकित्सकों की सेना तैयार हो रही है जिससे हमारे समाज में बहुत बड़ा बदलाव  होने वाला है ये उक्त बातें चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी सिंह ने कहीं।

न्याय फाइटिंग फॉर द पीपल की हुई महत्वपूर्ण बैठक

सारण : छपरा करिमचक राहत रोड स्थित साधु निवास में न्याय फाइटिंग फॉर द पीपल की महत्वपूर्ण बैठक की गई।  बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि संगठन लगातार 8 साल से समाज में जन समस्याओं पर काम कर बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर उतरवाकर जनता को लाभ दिलाने का कार्य करता रहा है।

संगठन की भ्रष्टाचार एवं जन समस्याओं से लड़ने का अपना इतिहास रहा है। जिससे संगठन ने कभी समझौता नहीं किया और ना ही कभी करेगा। संगठन के कार्यो की विस्तार से समीक्षा किया गया और उससे संतुष्टि जाहिर की गई। इस बैठक में संगठन का सर्व सहमति से विस्तार किया गया और नए क्रांतिकारी साथियों को शामिल किया गया।

संरक्षक-प्रोफेसर रंजीत कुमार, ऐनुल बरौलवी, जाकिर अली, रमाकांत सिंह डब्लू, नदीम अहमद, राजेश प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष-जिलानी मोबिन, महासचिव-मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीसी, उपाध्यक्ष-आरती सहनी, इम्तियाज अहमद, राहुल कुमार यादव,नसीमुद्दीन राजू, नसीम अंसारी संगठन, सचिव-सत्येंद्र कुमार, सचिव-सुनील राय झोझा, कुंदन कुमार, परवेज आलम, राजेंद्र राय, आसिफ आयात, कमरार अंसारी, ललन कुमार गुप्ता, तनवीर खान, संयोजक नदीम अख्तर अंसारी, सह संयोजक-परवेज आलम कानूनी सलाहकार शिशिर कुमार अधिवक्ता और जोहर अली अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष-सोहेल अहमद हाशमी मीडिया प्रभारी:- कमाल अशरफ. इरफान अंसारी

संगठन के 20 कार्यकारणी सदस्य बनाए गए – मोहम्मद सिराज अली आजाद अंसारी. मोहम्मद मुन्ना .मोहम्मद आसिफ अली. मोहम्मद साकिब अख्तर . अर्सलान खुर्शीद .जावेद अंसारी. मोहम्मद जमील अख्तर.मोहम्मद नसीम अंसारी. मोहम्मद नौशाद आलम. मोहम्मद जफर आलम.मोहम्मद मिस्टर.रंजीत राज .डबलू चौधरी. शहजाद आलम.जावेद आलम. मोहम्मद रेयाज अली. वजीर आलम . विकास गिरी. मोहम्मद राजा. को बनाया गया सभी सदस्यों को संगठन के संस्थापक महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीसी ने बधाई दी  और कहा कि संगठन के इस विस्तार से मजबूती मिली है साथ ही संगठन नई ऊर्जा के साथ भ्रष्टाचार एवं जन समस्याओं के खिलाफ सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी जिससे आम जनता तक उनका हक पहुंचे सभी संगठन के पदाधिकारियों ने पूरे निष्ठा एवं विश्वास के साथ संगठन के सामाजिक उद्देश्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया..संगठन के अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने संगठन को मजबूत करने और जिले के जनसमश्याओ के निराकरण के लिए संगठन को हर समय वक़्त और साथ देने की बात कही।

भाकियूलो ने किसानों से कहा अधिकारियों को न दे रिश्वत

सारण : भाकियूलो ने किसानों से अपील किया कि वह किसान किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार से सरकारी मुलाजिमो को किसी तरह का रिश्वत व प्रलोभन देकर अपना अपना काम कराने के चक्कर मे न पड़े क्योंकि किसान को दी जाने वाली सभी योजनाओ के आप वास्तविक हकदार है और अब इसमे संलिप्त किसी भी पद पर बैठे सरकारी ऑफिसरों से भी अपील करता हूं कि अन्नदाताओं के साथ ऐसी भ्रष्टाचार करने की हिमाकत न करें अन्यथा भाकियूलो के माध्यम से आप सभी भ्रष्टाचार मे संलिप्त अधिकारीयों को नापने में विलंब न करिए।

KCC के सबंध में राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन ‘लोकशक्ति’ की हैसियत से कहा कि बैंक प्रबंधन भी किसी बिचौलियों व दलालों के माध्यम से संचालित अपनी ये केसीसी रुपी दुकान को बंद करें अन्यथा इसके परिणाम बहुत गंभीर हो सकते है। बैंक प्रबंधन के इस प्रकार चल केसीसी दुकान का दुष्परिणाम ये हो रहा है कि यदि किसी किसान को ये लाभ मिल भी रहा है तो कुल राशि का 50% ही रकम ही गरीब किसान के हाथ जाता है और बैंक प्रबंधन को उस किसान से दी रकम की रिकवरी करने असफलता के साथ कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड रहा है तो बंद करो ये भष्टाचार की दुकान।

रही बात तो मै डा. शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता, अमित चंद्र प्रकाश  बिहार प्रदेश मुख्य सचिव , पवन कुमार सिंह जिलाध्यक्ष छपरा और जिला महामंत्री ई. कुमार शिवम पूरी तत्परता से इन समस्याओ के समाधान के लिए अपने राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. शैलेश कुमार गिरि जी को सारण प्रमंडल के सघन दौरा के कार्यक्रम की भी अधिकारीक सूचना भी चार-पांच दिनों के भीतर दे सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here