वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव ने एकजुटता को ले किया बैठक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय में सो मवार को मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग परिसर में सांढ़ पंचायत के वार्ड नम्बर 11 के सचिव राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में पन्द्रह पंचायत के 207 वार्ड के सभी वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव ने आवश्यक बैठक किया।
बैठक में वार्ड सदस्य की मनमानी का विरोध करने का निर्णय लिया गया। एक सचिव ने दबे जुबान से कहा कि मुख्यमंत्री नल जल योजना एवम पक्की नली गली योजना में वार्ड सदस्य एकजुट होकर सचिव से चेक काटने के बाद की जा रही मनमानी अब नही चलेगी। इसके लिए सभी सचिवों ने एकजुट होकर संगठन का निर्माण कर लिया है।
योजना में मनमाने तरीके से राशि कटौती का अब एक जुट होकर बिरोध करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर सभी 207 वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव उपस्थित थे।
दुर्व्यवहार को ले वकील गये दो दिनों के हङताल पर
नवादा : व्यवहार न्यायालय में समय पर गेट नहीं खुलने व खोलने की मांग पर किये गये दुर्व्यवहार से क्षुब्ध वकील हङताल पर चले गए। वकीलों के हङताल पर जाने से न्यायालय का कार्य बाधित रहा। अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को भी हङताल पर रहने की सूचना जिला सत्र न्यायाधीश को दी है।
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा के अनुसार जब समय पर अधिवक्ता पहुंच गेट खोलने को कहा तो उनके साथ गेट मैन ने दुर्व्यवहार किया। इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी है। ऐसे में न्यायालय का कार्य समय पर पूरा करना अधिवक्ताओ के लिए मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में संघ के सदस्यों ने दो दिनों तक न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया तथा वापस हो गये। इसके बावजूद भी सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चित काल के लिए हङताल किया जाएगा। वकीलों के हङताल पर जाने से उपस्थिति के लिए आये लोगों को भी बैरंग वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा।
28 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा
नवादा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन सोमवार को 28 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई।परीक्षा के पहले दिन 653 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
डीएम कौशल कुमार, प्रभारी एसपी प्राणतोष दास, एएसपी मुख्यालय महेन्द्र कुमार बसंत्री, सदर एसडीओ अनु कुमार और सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जांच करते देखे गये।परीक्षा हाॅल में परीक्षार्थियों को गहनता से जांच कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कराया जा रहा था। सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर उमड़ पड़ी। इस दौरान परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा था।
बोर्ड के द्वारा परीक्षार्थियों को जूता मौजा पहनकर आने की मनाही के बाद भी कई परीक्षार्थी सेंटर पर जूता मौजा पहनकर पहुंचे, जिन्हे परीक्षा केन्द्र के गेट पर ही खोलवाकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कराया गया।
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अपर समाहर्ता ओमप्रकाश के नेतृत्व में समाहरणालय में बना कंट्रोल रुम सक्रियता के साथ काम करता दिखाई दिया।
जदयू कार्यकर्ता क़ो दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत ककोलत डाक बंगला परिसर में सोमवार को गोविंदपुर विधानसभा जनता दल यूनाइटेड के सबल पंचायत सक्रिय बुथ अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 11:00 बजे दिन में की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अध्यक्षता जयशंकर चंद्रवंशी गोविंदपुर विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक विपिन कुमार यादव , प्रदेश महासचिव जदयू बिहार, जिला संगठन प्रभारी मुनेश्वर सिंह , सुवेन्द्र राजवंशी, गोविंदपुर विधानसभा प्रभारी , सिया शरण ठाकुर नवादा विधानसभा प्रभारी ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. विपिन कुमार यादव ने कहा ग्रुप 1 के अंतर्गत पार्टी के विचारधारा, संगठन नेतृत्व विकास, कानून का राज, लोक सेवा आयोग शिकायत उसी बिहार विकास एवं बिहार गौरव तथा सात निश्चय के विषयों पर विस्तार पूर्वक सभी बूथ अध्यक्ष सचिव पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के नेताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
मुनेश्वर सिंह जिला संगठन प्रभारी ने सामाजिक सद्भाव अल्पसंख्यक कल्याण सामाजिक सरोकार जैसे शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या शिशु सुरक्षा, जल जीवन हरियाली, सोशल मीडिया प्रचार प्रसार एवं दुरुपयोग में रोकथाम विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण दिए। सुवेन्द्र राजवंशी विधानसभा प्रभारी में दलित शसक्रिरय, महादलित सशक्तिकरण पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। सिया शरण ठाकुर नवादा विधानसभा प्रभारी ने अति पिछड़ा सशक्तिकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई कार्यों का विस्तार पूर्वक चर्चा किए।
सलमान रागीव विधान परिषद सह जिला अध्यक्ष जदयू नवादा ने छात्र सशक्तिकरण युवा सशक्तिकरण महिला सशक्तिकरण पर सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री कौशल यादव नवादा विधानसभा सदस्य सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने कहा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा न्याय के साथ विकास समावेशी विकास , लालू यादव का 15 साल बुरा हाल तथा नीतीश कुमार का 15 साल बेमिसाल पर गहराई से सभी कार्यकर्ताओं को बताया।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अथक प्रयास कर बिहार एवं बिहारियों को सम्मान दिलाया है। इनके कुशल नेतृत्व में गांव एवं शहर का दूरी मिट चुकी है। माननीय मुख्यमंत्री जी के कथनी और करनी समानता है। सभी वर्गों के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव 20 20 में अजेय बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे।
मौके पर नारायण स्वामी मोहन जिला परिषद कौवाकोल नवादा विधानसभा प्रभारी, श्री विनय यादव जिला उपाध्यक्ष, चंद्रिका यादव, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, रामाश्रय सिंह, शैलेंद्र महतो, धीरेंद्र यादव, पारसनाथ यादव, उमेश यादव आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
टेम्पो पलटने से 8 जख्मी, दो की हालत गम्भीर
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 70 पर परनाडावर तीखी मोड़ के पर गया फतेहपुर से सिरदला के लिए आ रही टेम्पो चालक के नियंत्रण खो जाने से पलटी मार दिया। इस दौरान टेंपो पर सवार सुरेश राम, चन्देश्वर राम, समेत आठ लोग जख्मी हो गये।
घटना के बाद सुरेश और चन्देश्वर राम नामक दो घायल क़ो सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जा सका जिसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर डॉ. संतन कुमार ने बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया।
शेष घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद जबतक पुलिस पहुंचती तबतक टेम्पो चालक वाहन को लेकर फरार हो चुका था। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने घटना से इनकार किया है, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है।
52 पीस बीयर समेत मोटरसाइकिल जब्त, करोबारी फरार
नवादा : जिले के गोविन्दपुर थाना के एएसआई प्रमोद पासवान एवं अन्य पुलिस बल के द्वारा संध्या समय गश्ती के दौरान अबनैया पुल के पास दो पहिया वाहन से ले जा रहे शराब बरामद किया है । बतायाजाता है कि संध्या गश्ती के दौरान दोपहिया वाहन बजाज डिस्कवर वाहन संख्या जेएच 01 बीपी 4111 पर लदे 500 एमएल का किंगफिशर बीयर के 52 पीस जिसकी कुल मात्रा 26 लीटर बियर को बरामद कर लिया। घटनास्थल से मौके का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल रहा ।
दो पहिया वाहन एवं बियर को जप्त कर पुलिस द्वारा थाने लाया गया। वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस द्वारा जल्द ही शराब कारोबारी को गिरफ्त में ले लिए जाने कि बात कही गई है।
दुसरी तरफ गोविंदपुर चौक से सोरहा निवासी गुड्डू राजवंशी को नशे कि हालात में गिरफ्तार कर नवादा जेल भेज दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र प्रसाद ने दिया।
पत्नी के साथ मारपीट को ले पति गिरफ्तार
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी कैलाश प्रसाद सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार (32वर्ष) अपनी पत्नी के साथ देर रात करीब 10 बजे मारपीट करते हुए हसूली से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी बौरी भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज हेतु नवादा सदर रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान पर काशीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
छह कार्टन शराब लदी कार जब्त, दो गिरफ्तार
नवादा : पटना-रांची राजमार्ग-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित जांच चौकी पर देर रात उत्पाद विभाग के द्वारा वाहन जांच के क्रम में एक लग्जरी कार से 6 कार्टन शराब जब्त की। मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के एसआइ रंजीत कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में रात दो बजे के करीब पहुंची इनोवा कार को रोका गया।
जांच में वाहन से रॉयल चैलेंज के 180 एमएल का 6 कार्टन शराब बरामद हुई। शराब बरामद होते हीं वाहन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए लोगों में झारखंड के सरायकेला जिले के एसआइटी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर निवासी सावन कुमार झा एवं दिनेश यादव शामिल हैं। 6 कार्टन में 190 एमएल की 288 बोतल शराब मिली।
25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे माध्यमिक शिक्षक
नवादा : नगर के न्यू एरिया स्थित शिक्षक संघ कार्यालय में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता परशुराम सिंह ने की। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों के प्रति सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
शिक्षकों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसके लिए शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। बैठक के दौरान जिले के तमाम राजकीयकृत, प्रोजेक्ट एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष देने का निर्णय लिया गया।
मौके पर संघ के जिला सचिव चंदेश्वर प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद, ब्रजभूषण पांडेय, प्रमोद कुमार, राजीव गौरव, पंकज कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार चंचल, श्यामसुंदर प्रसाद, अमिताभ बच्चन, शंभू प्रसाद, जितेंद्र कुमार, विनीता प्रिया, यमुना प्रसाद समेत कई प्रधानाध्यापक व शिक्षक शामिल थे।
पंडपा में गोलीबारी, शस्त्र व जिन्दा कारतूस बरामद
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंडपा गांव में देर रात भूविवाद को ले घर पर चढकर कई राउंड फायरिंग की गयी। घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर छापामारी कर शस्त्र व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। इस बावत थाने में अलग अलग प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गयी है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बीपीन सिंह व आलोक कुमार के बीच पूर्व से भूविवाद चला आ रहा था। उक्त मामले को ले आलोक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ब
विपिन के घर पर गोलीबारी आरंभ कर दी। गोलीबारी शुरू होते देख सभी परिवार घर छोङ फरार हो गये।
सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपी आलोक के घर घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में एक देशी रायफल व पिस्टल के साथ छह खाली खोखा तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी फरार होने में सफल रहा है।
इस बावत विपीन के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आलोक कुमार समेत नौ को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जबकि शस्त्र बरामदगी के मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
टेम्पो-वाइक की टक्कर में चालक जख्मी
नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के स्टेट हाइवे-70 गया-रजौली मुख्य मार्ग में सुखनर बाजार में सुबह टेम्पो और वाइक की टक्कर हो गयी। इस दौरान वाइक चालक सोमार मांझी के पुत्र अरविंद मांझी चौकिया पंचायत की केनुयाटांड़ गांव के सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया।
सूचना के बाद सिरदला पुलिस जबतक घटना स्थल पर पहुंचती तब तक टेम्पो को लेकर चालक फरार हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगो ने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
प्रशासनिक मिलीभगत से गोविंदपुर पहाड़ों का अवैध खनन जारी
- बेखौफ माफियाओं द्वारा खुलेआम किया जा रहा अवैध खनन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अवैध खनन माफियाओं का इन दिनों चांदी कट रहा है। प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम पहाड़ों का अवैध खनन कर गिट्टी, मोरम औऱ पत्थर गाड़ी भर -भर कर बेचा जा रहा है। गौरतलब हो कि गोविंदपुर प्रखंड के बकसोती के जेपीनगर और गाजोडीह पहाड़ के पास पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध रुप से पहाड़ का खनन कर मोरंग पत्थर और गिट्टी बेचा जा रहा है। जिसपर प्रसाशन व वन विभाग पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण अवैध खनन करने वाले माफियाओं का हौसले बुलंद हैं।
स्थानीय ग्रामीण उमेश प्रसाद के साथ कई लोगों का कहना है कि गजोडीह गांव के पास माफियाओं द्वारा पहाड़ का खनन जेसीबी मशीन से कराकर निकाले गए मोरंग पत्थर और मिट्टी को रामपुर से रहिम बिगहा गांव तक बनने वाले सम्पर्क सड़क निर्माण में लगाया जा रहा है। वहीं जेपीनगर गांव के पास पहाड़ को खनन कर गिट्टी बनाकर उसे ऊंचे दामों पर पत्थर माफियाओं द्वारा बेचा जा रहा है। अवैध खनन से सरकार के राजस्व का माफियाओं द्वारा लाखों का चूना लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ का अवैध खनन की सूचना खनन पदाधिकारी को बार -बार दिया जाता है बावजूद वन विभाग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एक बार भी अवैध खनन को रोकने का प्रयास नहीं किये । जिससे प्रतीत होता है कि पहाड़ के अवैध खनन में खनन पदाधिकारी व कर्मचारी की भी मिली भगत से किया जा रहा है।
बताया जाता है कि सड़क निर्माण ठेकेदार नरेश यादव और गाजोडीह निवासी , गार्ड श्री महतो तथा खनन विभाग अधिकारी की मिलीभगत से पहाड़ का अवैध खनन किया जा रहा है।
बताया जाता है कि गाजोडीह गांव के पास जेसीबी मशीन से रात्रि में पहाड़ का खुदाई कर पत्थर व मिट्टी को सड़क निर्माण में लगाया जा रहा है।
खनन विभाग पदाधिकारी से फोन पर बात करने पर बताया गया कि हमें किसी तरह कि जानकारी नहीं है, जानकारी मिली है तो मामले की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन की जानकारी वन विभाग के पदाधिकारी और खनन विभाग को दिया गया बावजूद पदाधिकारी मौन है।